>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
जिस ट्रक से हुआ हादसा, वह पुलिस के सामने से ही निकला Sunday 29 August 2021 04:12 PM UTC+00 ![]() भरतपुर. तीन दिन पहले हाईवे पर बंसल पेट्रोल पंप के सामने जिस ट्रक की टक्कर से दो युवकों की मौत हुई थी, उसका चालक ट्रक को आसानी से उसी दिन आगरा ले जाने में सफल हो गया। पुलिस ने नाकाबंदी का दावा कर इतिश्री करती रही। अब मामला सामने आया है कि जिस ट्रक को पुलिस उसी दिन से तलाश करना बता रही है, वह पुलिस के सामने से ही आसानी से निकलने में सफल हो गया। ऐसे में पुलिस की सजगता व कार्यशैली पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। उल्लेखनीय है कि 26 अगस्त को आगरा रोड पर बंसल पेट्रोल पंप के सामने रात्रि को एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें पंजाब नेशनल बैंक के सीनियर मैनेजर टीपी श्रीवास्तव (45) एवं गोपालगढ़ निवासी बीमा कंपनी के रिलेशनशिप मैनेजर प्रदीप मित्तल की मौत हो गई। दोनों बाइक पर सवार होकर एक ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे। टीपी श्रीवास्तव की पत्नी दूसरी बाइक पर बैठी थी। हादसे के दौरान वह भी चोटिल हो गईं थी। कब कहां से निकला ट्रक 26 अगस्त को नौ बजकर 34 मिनट पर कौरई टोल प्लाजा से यह ट्रक निकला था। परिजनों ने बताया कि बंसल पेट्रोल पंप पर एक्सीडेंट करने के बाद लुधावई व कौरई टोल प्लाजा क्रॉस किए बिना वह किसी अन्य रास्ते से आगरा पहुंच गया। इसके बाद 28 अगस्त को दुबारा से कौरई टोल प्लाजा रात सात बजकर 54 मिनट 32 सेकंड पर जयपुर की ओर निकला। आमोली टोल प्लाजा से नौ बजकर छह मिनट 57 सेकंड पर निकला। आश्चर्य की बात यह है कि पुलिस की नजर इस ट्रक पर नहीं पड़ी। ऐसे में अभी तक ट्रक को बरामद कर चालक को गिरफ्तार तक नहीं किया जा सका है। इनका कहना है -हादसा बहुत दुखद है। दो युवाओं की जान चली गई। ऐसे में परिवार का दर्द समझ सकते हैं। एसएचओ को ट्रक बरामद कर चालक को पकडऩे के लिए निर्देशित कर दिया था। परिजनों ने पुलिस की लापरवाही के बारे में बताया है। अगर जल्द कार्रवाई नहीं होती है तो संबंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डॉ. सुभाष गर्ग |
हाइवे पर भिड़े तीन वाहन, कार सवार दंपती बची Sunday 29 August 2021 04:21 PM UTC+00 ![]() भरतपुर. जयपुर-आगरा हाइवे-21 स्थित गांव हन्तरा के पास आवारा जानवरों के बचाव में एक साथ तीन वापस आपस में भिड़ गए। हादसे में कार सवार एक दंपती बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद चल रहे वाहन को लेकर चालक मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार सांय करीब 4 बजे तेज गति से जाते हुए ट्रेलर के सामने गायों का झुंड आने से अचानक उनको बचाने के प्रयास में ट्रेलर के पीछे से आ रही कार ट्रेलर में घुस गई। पीछे से डंपर ने कार में टक्कर मार दी। जिसमें कार व डंपर क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं ट्रेलर का चालक वाहन को लेकर फरार हो गया। डहरा मोड चौकी पुलिस मौके पर पहुचंी औ क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया। वही ग्रामीणों की सूचना पर एनएचएआई की सुरक्षा टीम घटना के दो घन्टे बाद भी नहीं पहुंची। जिसको लेकर वाहन के चालक एवं ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। पुलिस के अनुसार जयपुर हाइवे के गांव हन्तरा के पास हादसे की सूचना मिली। जिस पर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची जहां दो वाहन क्षतिग्रस्त मिले। हादसा आवारा जानवर के बचाव में हुआ और एक साथ तीन वाहन टकराए। सबसे आगे चल रहे अज्ञात वाहन को उसका चालक लेकर भाग गया। हादसे में कार सवार एक दम्पती बाल-बाल बच गई। पुलिस ने बताया कि भरतपुर की ओर से मथुरा जिले के कस्बा मांट निवासी तथा बांसवाडा जिले के कस्बा कुशलगढ़ स्थित एसबीआई शाखा के वरिष्ठ प्रबन्धक वीरपाल एवं उनकी पत्नी आशा कुमारी कार से जा रहे थे।
|
ब्रजवासी पर्वतों को खनन मुक्त कराने की लेंगे सामूहिक प्रतीज्ञा Sunday 29 August 2021 04:33 PM UTC+00 ![]() भरतपुर. आदिबद्री और कंकाचल पर्वत पर हो रहे खनन के विरोध में गांव पसोपा में जारी धरने के 226 दिन रविवार को 21वे दिन बृषभान शरण बाबा, परशुराम बाबा, बंगाली बाबा, रघुनाथ दास बाबा एवं चन्नी भगत क्रमिक अनशन पर बैठे। साधु-संतों ने आंदोलन के कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सक्रिय सदस्यता अभियान के तहत रविवार को डीग क्षेत्र के बडेसरा, नरैना, मबई, पांन्होरी आदि गांवों में जाकर संपर्क कर लोगों को सदस्यता दिलाई। गांव बरौली डहर में संरक्षण समिति के संरक्षक गोपी गुर्जर के नेतृत्व में सभा का आयोजन किया। यहां लोगों को ब्रजभूमि, ब्रज की पौराणिक संपदा, पर्वतों और संस्कृति की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने की शपथ दिलाई गई। पृर्व विधायक गुर्जर ने ब्रज के हर वर्ग के लोगों से जब तक ब्रज की पौराणिक संपदा एवं ब्रज के दोनों आराध्य पर्वत पूर्ण तरह सुरक्षित नहीं हो जाते हैं तब तक सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का बहिष्कार कर अपना विरोध प्रदर्शित करें। उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री व उनके सचिवों से निर्णायक बैठक की प्रतीक्षा कर रहे हैं। लेकिन यदि शीघ्र ही बैठक संपन्न होकर दोनों पर्वतों के संरक्षण का मार्ग प्रशस्त नहीं होता है तो आंदोलन को उग्र करने के साथ-साथ एक व्यापक असहयोग आंदोलन भी चलाया जाएगा। पूर्व विधायक मोतीलाल ने भी अपना समर्थन व्यक्त किया। मान मंदिर के कार्यकर्ताओं की टोली ने वृंदावन व गोकुल के निकटवर्ती गांवों में जनसंपर्क किया। मारपीट के दो अलग-अलग मामले दर्ज
|
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |