>>: हूपर रोके, सीवरेज की समस्या बढ़ी, अब पुलिस की निगरानी में उठेगा कचरा

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण के विरोध में सफाईकर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से सफाई व्यवस्था चौपट हो गई है। दो दिन में ही शहर में 1000 से अधिक कचरा डिपो बन गए हैं। किशनपोल बाजार, जौहरी बाजार, चौड़ा रास्ता से लेकर वैशाली नगर और मानसरोवर की मुख्य सडक़ों पर कचरे के ढेर लग गए हैं। सडक़ पर दो दिन में 1500 टन से अधिक कचरा एकत्र हो गया। कई जगह तो हूपरों को कचरा नहीं उठाने रोका गया। सीवरेज की समस्याएं भी बढकऱ 500 के पार हो गई हैं।
हैरिटेज निगम की महापौर मुनेश गुर्जर ने मुख्यालय में बैठक के दौरान कहा कि सफाई के काम में व्यवधान पैदा करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करवाएं। ग्रेटर निगम के दो जोन में घर-घर कचरा संग्रहण का काम करने वाली कम्पनी ने आयुक्त को पत्र लिखकर सुरक्षा मांगी है।


सुरक्षाकर्मियों के सहयोग से उठवाएं कचरा
-हैरिटेज महापौर ने बुधवार को निगम मुख्यालय में हड़ताल से उत्पन्न हुई स्थिति की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने कहा कि जायज मांगों को लेकर हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन यदि सफाई कार्य से जुड़े कर्मचारियों के कार्य में व्यवधान डाला तो थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाएं। महापौर ने कहा कि कचरा उठवाने के लिए सतर्कता शाखा के उप निरीक्षक, मुख्य आरक्षी और होमगार्ड को भेजा जाए।
-ग्रेटर नगर निगम महापौर सौम्या गुर्जर ने सीवरेज की समस्याओं के निस्तारण के लिए संवेदकों के साथ बैठक की। अतिरिक्त लेबर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही महापौर ने नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल को पत्र लिखकर हड़ताल का समाधान करने के लिए कहा है। पत्र में लिखा है कि आईपीएल मैच चल रहे हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में लोग शहर आ रहे हैं।

यहां लोगों की आदत में सफाई---फोटो के साथ---
ग्रेटर नगर निगम के वार्ड 26 में हड़ताल का कोई असर नहीं है। यहां टीम 9 श्रमदान क रही है। ये टीम 3168 दिन से श्रमदान कर रही है। पार्षद दिनेश कांवट ने बताया कि हड़ताल की घोषणा के बाद जो लोग पेड़ पौधों को दुरुस्त करने के लिए श्रमदान करते थे, उन्होंने झाड़ू उठा ली और मुख्य सडक़ों को साफ करना शुरू कर दिया। जो हूपर आ रहे हैं, उसमें कचरा डाल दिया।

मांगें पूरी होने के बाद ही लौटेंगे काम पर
मालवीय नगर मुख्यालय में प्रदर्शन के दौरान संयुक्त वाल्मीकि एवं सफाई श्रमिक संघ के अध्यक्ष नंदकिशोर डंडोरिया ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक धरना जारी रहेगा। बुधवार को सफाईकर्मियों ने जगह-जगह प्रदर्शन किया।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.