भरतपुर. ग्यारह सूत्री लम्बित मांगों को लेकर राजस्थान अधीनस्थ कम्प्यूटर कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिले के समस्त सूचना सहायक एवं सहायक प्रोग्रामर गुरुवार को चौथे दिन भी सामूहिक अवकाश पर रहे। आईटी कर्मियों ने गुरुवार को बाइक रैली निकाली कर विरोध प्रदर्शन किया।
राजस्थान आई टी के सोशल मीडिया एवं संभाग प्रभारी देवेंद्र सिनसिनी ने बताया कि सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए गुरुवार को जिला इकाई भरतपुर के आईटी कार्मिकों ने 3600 ग्रेड पे की मांग पूर्ति के लिए बाइक रैली निकाली। कुम्हेर गेट से शुरू की गई रैली लक्ष्मण मंदिर, चौबुर्जा, बिजलीघर होती हुई कलेक्ट्रेट तक निकाली गई। इस दौरान वीरेंद्र बंसल, हेमंत, अंकित, सतीश, महेंद्र, चंद्रपाल, देवेंद्र सिनसिनी, नवीन सिंह, मानवेन्द्र सिंह, हितेश, अमित कौशलेंद्र, अमित गुप्ता, मनमोहन, दुष्यंत, शक्ति, सदेश, धनेश, पुष्पेंद्र सैनी, निकिता जैन, रज्जो, दीप्ति, विकास एवं आईं टी यूनियन के अन्य कार्मिक उपस्थित थे।
धरना-प्रदर्शन आज
आईटी यूनियन के जिला अध्यक्ष नवीन सिंह ने बताया कि शुक्रवार को आईटी यूनियन के बैनर तले जिले से समस्त आईटी कार्मिक कलेक्ट्रेट के बाहर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे। 03 मई से समस्त आईटी कार्मिक जयपुर महापड़ाव में शामिल होंगे।
ये कार्य हो रहे प्रभावित
जिले में आईटी के 180 कार्मिक कार्यरत हैं। इनके द्वारा समस्त आईटी के कार्य सूचना सहायक एवं सहायक प्रोग्रामर की ओर से सम्पादित किए जाते हैं। 24 अप्रेल से 2 मई तक कार्मिकों के सामूहिक अवकाश एवं 3 मई से महापड़ाव जयपुर पर जाने से राज्य सरकार की समस्त ई-गवर्मेंट योजनाओं के कार्य, महंगाई राहत कैंपों में रेजिस्ट्रेशन जैसे महत्वपूर्ण कार्य बाधित हो रहे।
इससे पूर्व, मंगलवार को सद्बुद्धि यज्ञ किया गया था। सिनसिनी बताया कि सरकार की सद्बुद्धि के लिए मंगलवार को जिला इकाई भरतपुर के आईटी कार्मिकों ने 3600 ग्रेड पे की मांग पूर्ति के लिए गायत्री मंदिर में सद्बुद्धि यज्ञ किया, जिसमें सभी कार्मिकों की ओर से 3600 आहुतियां दी गईं।