>>: मिसाल : वीरांगना निशा ने नहीं हारी हिम्मत, सेना में पाया बड़ा ओहदा

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

झुंझुनूं. वर्ष 2007 में शादी हुई। शादी को महज पांच वर्ष हुए थे कि पति मेजर सुरेन्द्र सिंह आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए। पति के शहीद होने के बाद भले ही वह मानसिक रूप से टूटने लगी लेकिन हिम्मत नहीं हारी। अपनी पढ़ाई जारी रखी। आज वह देश की नॉन मेडिकल व नॉन टेक्निकल ब्रांच की पहली कर्नल और देश की पहली महिला कमांडिंग ऑफिसरों में शामिल हैं।

हम बात कर रहे हैं झुंझुनूं जिले के सांगासी गांव निवासी राजेन्द्र पाल कुल्हरी की बेटी निशा कुल्हरी की। निशा चीन की सरहद पर पूरी कमांड की कमांडिंग ऑफिसर है। निशा के साथ हालांकि अन्य युवतियों को भी यह पद मिला है। लेकिन देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब कर्नल महिला को पूरे कमांड की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पति के सपनों को भी मैं ही पूरा करूंगी
निशा की 2007 में सीकर के कूदन गांव निवासी मेजर सुरेन्द्र सिंह से शादी हुई। सब कुछ सही चल रहा था लेकिन जून 2012 में कुपवाड़ा में आतंकियों ने पीछे से वार कर दिया। इस वार में मेजर सुरेन्द्र सिंह शहीद हो गए, उन्होंने भी दुश्मनों को मार गिराया था। बहादुरी के कारण उनको सेना पदक से सम्मानित किया गया। पति की शहादत के बाद पिता व मां त्रिवेणी देवी ने उसे हिम्मत दी। ऐसे में उसे मानसिक रूप से मजबूती मिली। कहती थी, अब नौकरी छोड़ूंगी नहीं, बल्कि पति के सपनों को भी मैं ही पूरा करूंगी। निशा ने पति की शहादत के बाद मिल्ट्री इंजीनियरिंग कॉलेज हैदराबाद से स्वर्ण पदक के साथ एमटेक किया।

यह भी पढ़ें : विधायकों के बाद अब हारे हुए प्रत्याशियों से होगा वन टू वन संवाद, जानेंगे जमीनी हकीकत

पहली पोस्टिंग करगिल में
निशा के पिता का गुजरात के वापी में कारोबार है। इसलिए बचपन की पढ़ाई भी गुजरात में हुई। वह पहली क्लास से लेकर कॉलेज तक टॉपर रही। निशा के दादा हरिसिंह फौज में सूबेदार थे। फौजी दादा के पद चिह्नों पर चलते हुए निशा 2002 में सेना में लेफ्टिनेंट बनी। पहली पोस्टिंग करगिल में मिली। फिर कुपवाड़ा व अन्य जगह सरहद की रक्षा करती रही। अब देश में पहली बार नॉन मेडिकल व नॉन टेक्निकल ब्रांच में वर्ष 2023 में महिलाओं को कर्नल बनाया गया तो पहले बैच की अधिकारी बनी। इनमें निशा को सेना के कमांडिंग ऑफिसर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह भी पढ़ें : Gehlot सरकार को बीजेपी ने घेरा, यूजर्स ने कर दी बोलती बंद !

मैं भी दादा की तरह बनूंगी
राजेन्द्र पाल ने बताया, निशा जब छोटी थी तब अपने दादा की बड़ी वर्दी पहन लेती थी। वह उसके काफी ढीली आती थी, फिर कहती थी आज नहीं तो एक दिन वह भी दादा की तरफ वर्दी जरूर पहनेगी। दुश्मनों को धूल चटाएगी। सेना की वर्दी पहनना उसका बचपन से सपना बन गया। निशा अपनी प्रारंभिक शिक्षा के दौरान एथलीट रही है। इसके बाद वह हॉकी की भी खिलाड़ी रह चुकी। अब प्रमोशन होने पर सब कुछ सही रहा तो नॉन टेक्निकल व नॉन मेडिकल में पहली महिला ब्रिगेडियर बनने वाली महिलाओं में उसका भी नाम आ सकता है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.