>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
देखें वीडियो...खड़े ट्रेलर से टकराई कार, नाना-दोहिती व चालक की मौत Monday 22 May 2023 07:18 PM UTC+00 अजमेर-श्रीनगर. श्रीनगर के निकट राजमार्ग स्थित बावड़ी बालाजी मंदिर के पास रविवार रात को जयपुर से टांटोटी (बांदनवाड़ा) लौट रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार चालक समेत नाना व उसकी 6 साल की दोहिती की मौत हो गई जबकि परिवार के 8 जने जख्मी हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया है। श्रीनगर थाना पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। पुलिस के अनुसार टांटोटी निवासी ज्ञानचन्द जैन( 62) जयपुर से अपने परिवार के साथ घर लौट रहे थे। रात करीब 11 बजे किशनगढ़ से नसीराबाद के बीच श्रीनगर थाना क्षेत्र में बावड़ी के पास होटल गोल्ड गेट के सामने तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रेलर से पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के सामने के परखच्चे उड़ गए। हादसे में टांटोटी निवासी कार चालक भागचन्द दर्जी, कार सवार ज्ञानचन्द व उनकी 6 साल की दोहिती हृदया की मौत हो गई जबकि ज्ञानचन्द की पत्नी मंजू (60), बेटी रसना (34), रेखा (36), राखी (31) पुत्री ज्ञानचन्द, अंजना (12) व लक्ष्मी दोनों पुत्री विमल, आरोही (6) व अनन्या (3) दोनों पुत्री गौरव जैन घायल हो गए। हादसे की सूचना पर श्रीनगर थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा, एएसआई हनुमानलाल जाप्ता घटनास्थल पहुंचे। घायलों को श्रीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने मृतक ज्ञानचंद के भाई पूनमचंद जैन की रिपोर्ट पर अज्ञात ट्रेलर चालक के खिलाफ सड़क दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान की कार्रवाई शुरू कर दी है। ो जगह हुआ पोस्टमार्टम |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
