>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
राजस्थान के किसानों की मांगों पर 'सरकार' की अनदेखी, तो सांसद हनुमान बेनीवाल पहुंचे पंजाब सीएम के पास, निकला ये समाधान! Monday 22 May 2023 05:49 AM UTC+00 ![]() जयपुर/ हनुमानगढ़/ बठिंडा,पंजाब। राजस्थान के हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले के किसानों का सरहिंद फीडर से पानी दिलवाने की मांग ( Rajasthan Farmers Demand for Water Supply ) को लेकर आंदोलन पिछले कुछ दिनों से जारी रहा। आंदोलनरत किसान राज्य की सरकार से इस समस्या का समाधान करने की मांग कर रहे थे। लेकिन किसानों की सुध लेने में सरकारी कवायद की ढिलाई के बीच आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल की ना सिर्फ एंट्री हुई, बल्कि उन्होंने पंजाब सरकार से बातचीत कर समस्या का हल निकालने में सहमति भी बनाई।
सांसद हनुमान बेनीवाल ने किसानों की पानी की मांग और इसे लेकर राजस्थान के किसानों के आंदोलन के मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाक़ात की। इस दौरान बेनीवाल के साथ किसानों का प्रतिनिधिमंडल, तो सीएम मान के साथ पंजाब सरकार का प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहा। दोनों पक्षों ने इस वार्ता को सकारात्मक बताया।
एक-एक बिंदु पर विस्तृत चर्चा, जल्द होगा समाधान
कांग्रेस-भाजपा नहीं, आरएलपी दे रही किसानों का साथ
आज बीकानेर के किसानों के बीच सांसद |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |