>>: Digest for May 27, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

जयपुर। राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जाएगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने या संशोधन के लिए बीएलओ का गुरूवार से घर-घर सर्वे शुरू किया है जो 23 जून तक चलेगा और सभी पात्र व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाना सुनिश्चित करेंगे।

अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 4 अक्टूबर को

गुप्ता ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची 4 अक्टूबर को प्रकाशित की जाएगी। इससे पूर्व 24 जून से 24 जुलाई तक एक महीने में मतदान केंद्रों का सुव्यवस्थीकरण, मतदाता सूची एवं वोटर आईडी से विसंगतियों को हटाना, वोटर आईडी में धुंधली या खराब क्वालिटी की फोटो की बजाय अच्छी क्वालिटी की फोटो लगाना, नए मतदान केंद्रों की स्वीकृति के काम किए जाएंगे। पूरक एवं एकीकृत प्रारूप मतदाता सूची की तैयारी 25 जुलाई से 31 जुलाई तक की जाएगी।

गुप्ता ने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची 2 अगस्त को प्रकाशित की जाएगी। इसमें दावे एवं आपत्तियां 2 अगस्त से 31 अगस्त तक प्राप्त की जाएंगी। मतदान केंद्रों पर 12 एवं 13 अगस्त तथा 26 एवं 27 अगस्त को विशेष अभियान चलाया जाएगा। प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 22 सितंबर तक किया जाएगा।

Government Jobs : ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (Broadcast Engineering Consultants India Limited) (बेसिल) (BECIL) ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (Delhi Development Authority) (डीडीए) (DDA), नई दिल्ली के लिए कार्यालय सहायक और डेटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) पदों के लिए अधिसूचना जारी की है। बेसिल की इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 26 पदों को भरा जाएगा। इनमें से 16 पद कार्यालय सहायक, जबकि 10 पद डीईओ के लिए हैं। पदों की संख्या टेंटेटिव हैं, जिन्हें घटाया या बढ़ाया जा सकता है। जिन अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए पहले आवेदन किया था और चयन प्रक्रिया में शामिल हुए थे, उन्हें फिर से आवेदन करने की जरूरत नहीं है।

पात्रता मापदंड
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों की आयु 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा में छूट के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें। कार्यालय सहायक पदों के लिए किसी भी स्ट्रीम में स्नातक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जबकि डीईओ पदों के लिए 12वीं पास/किसी भी स्ट्रीम में स्नातक डिग्रीधारक आवेदन कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया
दोनों पदों के लिए चयन प्रक्रिया अलग-अलग है। कार्यालय सहायक पदों के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा, कंप्यूटर टेस्ट, टाईपिंग टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। वहीं, डीईओ पदों के लिए अभ्यर्थियों को टाईपिंग टेस्ट प्रक्रिया से गुजरना होगा।

ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थी बेसिल की ऑफिशियल वेबसाइट www.becil.com पर लॉगिन कर 26 मई तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले, आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 मई थी।

Tags:
  • jobs

RSRTC Fare Concession for Women :मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महिलाओं के लिए बड़ा एलान किया है। अब महिलाओं को रोडवेज बस में यात्रा करने पर आधा किराया ही देना होगा। राजस्थान रोडवेज किसी भी बस से यात्रा करने पर अगर महिला यात्री से पहले किराया 500 रुपए लिया जाता था तो अब उन्हें 250 रुपए लिया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसका एलान बजट में भी किया था।

बजट के एलान के मुताबिक यह सुविधा महिलाओं को अब तक सिर्फ साधारण बसों में मिल रही थी लेकिन अब यह सुविधा राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की हर बस में मिलेगी। फिर चाहे वह साधारण सेवा हो या एक्सप्रेस सेवा। लग्जरी सेवा हो या फिर वोल्वो की सेवा। शर्त बस यह है कि यह सेवा राजस्थान की सीमा में ही दी जाएगी।

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक नथमल डिडेल ने बताया कि राजस्थान सरकार ने बजट में महिलाओं के लिए सफर आसान करने की घोषणा की थी। उस आदेश के अनुसार वोल्वो में महिलाओं को सिर्फ 30 फीसदी दी जा रही थी। अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नए आदेश के मुताबिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। महिलाओं को अब सभी बसों में 50 फीसदी छूट दी जाएगी।

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 466% वृद्धि दर्ज की गई। एलआईसी के इस शानदार प्रदर्शन पर सांसद व भाजपा नेता राजवर्धन सिंह राठौड़ ने विपक्ष का आईना दिखा दिया। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, करीब 3 महीने पहले विपक्षी पार्टियां बेतुके दावे कर रही थीं कि मोदी सरकार LIC को दिवालियापन की ओर ले जा रही है. हालाँकि, उनकी विश्वसनीयता एक बार फिर से उजागर हो गई है क्योंकि LIC के 4Q4परिणामों ने लाभ में 447% की आश्चर्यजनक वृद्धि दर्ज की है!

एलआईसी ने लिस्टिंग के एक साल बाद अपने निवेशकों को 35% का निगेटिव रिटर्न दिया। 17 मई 2022 को शेयर बाजार में एंट्री करने वाली सरकारी बीमा कंपनी के निवेशकों को बीते एक साल में इस शेयर से करीब 2 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। वहीं आज कंपनी ने अपने तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए। इंश्योरेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी को बंपर मुनाफा हुआ है। वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 466% बढ़कर 13428 करोड़ रुपये रहा।

बाजार बंद होने के बाद एलआईसी ने तिमाही के नतीजे (LIC Q4 Results) घोषित किए गए। चौथी तिमाही में एलआईसी का मुनाफा 466 फीसदी बढ़कर 13428 करोड़ रुपये रहा है।
एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 2371 करोड़ रुपये था। बीमा कंपनी ने मुनाफे से खुश होकर 3 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है। एलआईसी का नेट प्रीमियम आय मार्च तिमाही में 8 फीसदी गिरकर 1.31 लाख करोड़ रुपये रहा। जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1.43 लाख करोड़ रुपये था । एलआईसी के पहले साल की प्रीमियम आय 12 फीसदी घटकर 12811 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। जबकि एक साल पहले ये 14614 करोड़ रुपये था। एलआईसी का पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के लिए शुद्ध लाभ कई गुना बढ़कर 35,997 करोड़ रुपये हो गया, जो 2021-22 में मात्र 4,125 करोड़ रुपये था।

आपके सवालों के जवाब फैमिली एस्ट्रो स्पेशल पर
ज्योतिषाचार्य: पं. मुकेश भारद्वाज के साथ

यहां पाएं चार तरह की एस्ट्रो विधाओं के टिप्स
1). अंकगणित
2). टैरो कार्ड
3). वैदिक ज्योतिष (सनसाइन-मूनसाइन)
4). वास्तु शास्‍त्र
यह कॉलम उन पाठकों के लिए है जो ज्योतिष शास्त्र के माध्यम से भविष्य के पूर्वानुमानों में भी रुचि रखते हैं। भविष्य के पूर्वानुमान लगाने की लगभग सभी लोकप्रिय विधाओं को समाहित कर इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले पाठकों के लिए यह देश में एक नए तरह की पहल है। जिसमें पाठक ना केवल दिन से जुड़ी सम्भावनाओं की जानकारी लें सकेगें साथ ही भविष्य से जुड़े प्रश्न भेज पूर्वानुमान प्राप्त कर सकेगें।
इस कॉलम में अंकगणित टैरो कार्ड, सनसाइन, वैदिक ज्योतिष एवं मून साइन के अनुसार ग्रह नक्षत्र के समग्र प्रभाव का पूर्वानुमान और संभावना पर लगातार जानकारियों को साझा करेंगे।

Aaj Ka Rashifal 26 May : क्या कहता है आपका भाग्य बता रहे हैं तीन ज्योतिषाचार्य

ज्योतिषाचार्य: पं. मुकेश भारद्वाज

अंकगणित के अनुसार आज का मूलांक 7 है। यह दो और पांच के सहयोग से बना है। आज का भाग्य अंक एक है। इसके मायने यह है कि आज के दिन में चंद्रमा की भावनात्मक ऊर्जा बुद्ध की व्यवसायिकता और सूर्य की दृढ़ता और साहस विद्यमान है। ऐसे में जो लोग अपनी दृढ़ता और साहस के साथ व्यवसायिक गतिविधियों के अंदर थोड़ी इमोशनल एनर्जी यूज करेंगे वे आज के दिन का अच्छा उपयोग कर पाएंगे। मूलांक 1, 2, 3, 5, 7 वालों के लिए आज का दिन सफलता देने वाला रहे ऐसी संभावना है। वहीं कला साहित्य ज्ञान और पर्यटन के लिहाज से आज के दिन में विशेष धन अर्जन की संभावना है।

टैरो कार्ड में आज का कार्ड द स्ट्रैंथ के साथ किंग ऑफ वेंडस हैं। इसके मायने हैं कि आज के दिन में भरपूर ऊर्जा के साथ अपने लक्ष्यों के प्रति पूरी दृढ़ता, कंपैशन, सेल्फ कंट्रोल और पेशेंस भी होगा। आज के दिन जो आप हासिल करना चाहते हैं उसके लिए जरूरी अनुभव और नियंत्रण का प्रभावी प्रदर्शन करते हुए अपने आसपास के लोगों को न केवल प्रभावित करेंगे बल्कि उन्हें प्रेरित भी करेंगे और आज आपके कार्य करने का तरीका कुछ इस तरह का रहेगा कि जिससे आने वाले समय में लोग प्रेरणा ले सकें। बहुत ही सधे हुए विश्वास से भरे हुए और अपने कार्यों के प्रति दृढ़ रहते हुए एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करेंगे।

सनसाइन के अनुसार आज का दिन कार्यस्थल पर बेहद तेज गतिविधियां वाला रह सकता है। बहुत सारे लोग अपने अपने विचार और कार्य दक्षता के अनुरूप अपनी पूरी क्षमता के साथ अपने कार्यों को पूरा करने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे। आज के दिन की विशेषता यह रहेगी कि हर प्रकृति के लोग चाहेंगे कि उनके कार्य समय से पूरे हो और उनके परिणाम निकलें। आज के दिन की ऊर्जा इसलिए भी खास है कि वे लोग भी जो कभी-कभी काम करते हैं वह भी आज चाहेंगे कि उनके कार्य समय से पूरे हों। जैमिनी, कैंसिरियन, वर्गो, सैजीट्टेरियस और पाइसेज भी पूरी ऊर्जा के साथ अपने कार्यों में धन प्रतिष्ठा सम्मान और विश्वसनीयता पाने के लिए जूझ रहे होंगे और आज के दिन की विशेषता यह भी रहेगी कि पूरा ना सही लेकिन थोड़ा-थोड़ा सबको कुछ न कुछ मिलेगा।

मूनसाइन में आज के दिन भावनात्मक रूप से बहुत ही श्रेष्ठ दिन है। वे लोग जो अपने साथी को भावनात्मक रूप से प्रभावित करना चाहते हैं वे सभी लोग आज सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद रख सकते हैं। साथ ही वे लोग भी जिनके साथ ही किसी कारणवश उनसे नाराज या भावनात्मक दूरी बनाए हुए हैं उसे भी ठीक करने का आज एक अच्छा दिन हो सकता है। सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर आज का दिन न केवल नए संबंधों की मजबूत नींव रखने में सहायक हो सकता है। वहीं पुराने संबंधों में आई कड़वाहट को दूर करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। विनम्रता, कोमलता और त्याग की भावना से किए गए सभी कार्यों को आज सफलता मिलने के योग हैं।

आपका सवाल

प्रश्न: घर में शिवलिंग की स्थापना क्यों नहीं की जाती?
उत्तर: शिवलिंग की स्थापना घर में क्यों नहीं की जा सकती है अगर इस बात की हम समीक्षा करें तो पाते हैं की शिवलिंग कोई मूर्ति नहीं है। यह कोई देवता नहीं है, एक शक्ति है, ऊर्जा है। यह परब्रह्म का एक प्रतीक पूरे ब्रह्मांड की ऊर्जा जो कण-कण में समाहित है। उसका प्रतिरूप है यानी यह कोई व्यक्तिगत वस्तु नहीं हो सकती है। हम देवताओं के चित्र जब अपने पूजा के स्थान पर लगाते हैं तो प्राय हम उसे मंदिर कहते हैं। घर में मंदिर का स्थान हमारे प्राचीन सनातन संस्कृति में पूजा का आला होता था। यानी छोटी प्रतीकात्मक जगह जहां पर हम देवताओं को स्थान देते हैं। मूर्ति घर में होना कोई सही बात नहीं लेकिन फिर भी आस्थावान लोगों ने भक्ति भावना के तहत बिना प्राण प्रतिष्ठित की हुई मूर्तियों को घर में स्थान देना आरंभ किया और धीरे-धीरे यह अब एक समस्या बन चुकी है। अगर घर में कोई मंदिर बनवाना चाहता है तो उसे घर के बाहर ऐसे स्थान पर बनाया जा सकता है जिसमें आसपास के सभी लोग या परिवारजन आकर पूजा कर सकें साथ ही ईश्वर की आराधना या मानसिक शांति के लिए उसी स्थान पर आ सकें। जहां तक भगवान के शिवलिंग की स्थापना की बात है तो यह घर में नहीं होना चाहिए क्योंकि इसके बड़े कड़े नियम है और उस स्थान को ताले में बंद नहीं किया जा सकता। हमेशा जल की धारा उस उर्जा के केंद्र पर जिसे हम ज्योतिर्लिंग कहते हैं उस पर निरंतर बहनी चाहिए ऐसी व्यवस्था होना घर में बहुत मुश्किल है। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए शिवलिंग की स्थापना घर में ना की जाए तो बेहतर है। एक और महत्वपूर्ण बात यह है की इतनी ऊर्जा जो उस 1 ज्योतिर्लिंग में से निकलती है उसे एक व्यक्ति या एक परिवार सहनशक्ति से अधिक होती है और अगर हमने सारी व्यवस्था कर भी लें तो भी ज्योतिर्लिंग के ऊपर से जो जल प्रवाहित होकर के आता है उसके सही निस्तारण की व्यवस्था करना भी कोई साधारण कार्य नहीं है। ऐसे में शनि मंदिर भैरव जी के मंदिर या ज्योतिर्लिंग की

Aaj Ka Rashifal 26 May : क्या कहता है आपका भाग्य बता रहे हैं तीन ज्योतिषाचार्य

आज का दैनिक राशिफल ज्यो पं चंदन श्याम नारायाण व्यास पंचांगकर्ता के साथ

मेष- किसी विशेष व्यक्ति का जीवन में प्रवेश आप के तौर तरीके बदल देगा। आकस्मिक धन लाभ होगा। विरोधी आप को नीचा दिखाने के हर संभव प्रयास करेंगे। मन की बात अपनों को बता दें, रास्ता मिल जाएगा।

वृषभ- जरूरत से ज्यादा किसी से घनिष्ठता संबंधो को कमजोर कर देगी। आप सहने की शक्ति रखें। जल्द ही आप क्रोध से भर जाते हैं। स्वयं पर काबू रखें। व्यवसाय स्थल पर विवाद हो सकता है। उधार दिया पैसा न आने से मुश्किलें बढ़ेंगी।

मिथुन- समय के साथ स्वयं को भी बदलें। अपने व्यवहार में नम्रता लाएं। कारोबार विस्तार के लिए धन एकत्रित करने में लगे रहेंगे। भूमि संबंधित विवाद के चलते चिंता रहेगी।

कर्क- अपने विवेक से हर कार्य सफल कर लेंगे। निजी जीवन में दूसरों को प्रवेश न दें। मित्रों के साथ यात्रा आनंदप्रद रहेगी। आजीविका के लिए भटकना पड़ेगा। माता पिता के स्वास्थय में सुधार होगा। किसी विशेष जन से सम्बन्ध बनेंगे।

सिंह- व्यवसाय में नई योजना लाभदायक रहेगी। जीवन साथी का साथ आप को आगे बढ़ने में मदद करेगा। संतान के विवाह सम्बंधित समस्या से परेशान रहेंगे। भवन परिवर्तन के योग हैं। वाहन का प्रयोग सावधानी से करें।

कन्या- अपनों से धोखा मिलेगा। राजनीति से जुड़े लोगों को पद मिल सकता है। पारिवारिक जनो की सहायता करनी होगी। आजीविका के स्त्रोत में वृद्धि होगी। पिता के साथ ताल मेल स्थापित न होने से तनाव हो सकता है।

तुला- भविष्य के प्रति चिंतित होंगे। मन में बुरे विचारों को न आने दें। स्वयं पर नियंत्रण रखें। नकारात्मक सोच के कारण ही आप पीछे हैं। पारिवारिक माहौल सामान्य रहेगा। मित्रों के साथ समय व्यतीत होगा। नौकरी में स्थान परिवर्तन संभव है।

वृश्चिक- कार्य स्थल पर सहकर्मियों से मन मुटाव होगा। क्रोध की अधिकता रहेगी। आय के नए स्त्रोत स्थापित होंगे। अपने कर्मचारियों के कारण परेशान होंगे। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। धार्मिक कार्यों में धन लगेगा।

धनु- स्वास्थय में सुधार होगा। अपने आगामी भविष्य को ले कर चिंतित रहेंगे। मन में कई विचार आएंगे। व्यवसाय में उन्नति होगी। भूमि भवन सम्बंधित मामले पक्ष में हल होंगे। प्रशासन से जुड़े कार्य सहज हो जाएंगे। यात्रा संभव।

मकर- अपनी संतान से विवाद हो सकता है। आजीविका को ले कर आप चिंतित हैं। विवाह योग्य जातकों के लिए समय उपयुक्त है। कारोबार विस्तार करने का मन होगा। वाहन सुख की प्राप्ति संभव है।

कुम्भ- अपने मन की बात हर किसी को बताने से नुक्सान आप का ही है। सुख सुविधा की वस्तुओं पर धन खर्च होगा। आप की उन्नति से विरोधी नाखुश होंगे। अपने वाक् चातुर्य से अधिकारी प्रभावित होंगे। विदेश जाने के योग बन रहे हैं।

मीन- मित्रों के सहयोग से कोई जरूरी कार्य होगा। अपनों से संबंधो में मजबूती आएगी। आलस की अधिकता से कार्य में रूचि नहीं रहेगी। आर्थिक मामले आज पक्ष में हल होंगे। राजीनति से जुड़े लोग सम्मान प्राप्त करेंगे।

Aaj Ka Rashifal 26 May : क्या कहता है आपका भाग्य बता रहे हैं तीन ज्योतिषाचार्य

ग्रह-नक्षत्र ज्योतिर्विद: पंडित घनश्यामलाल स्वर्णकार के साथ

शुभ वि. सं: 2080
संवत्सर का नाम: पिङ्गल
शाके सम्वत: 1945
हिजरी सम्वत: 1444
मु. मास: जिल्काद-5
अयन: उत्तरायण
ऋ तु: ग्रीष्म
मास: ज्येष्ठ
पक्ष: शुक्ल


शुभ मुहूर्त: उपर्युक्त शुभाशुभ समय, तिथि, वार, नक्षत्र व योगानुसार आज आवश्यकता में विवाह का शुभ मुहूर्त है। सप्तमी भद्रा संज्ञक तिथि सम्पूर्ण दिवारात्रि है। सप्तमी तिथि में विवाहादि मांगलिक कार्य, वास्तु, गृहारम्भ, गृह-प्रवेश, यात्रा, सवारी, नाचना, गाना, वस्त्र, अलंकार, वाहन आदि विषयक समस्त कार्य शुभ व सिद्ध होते हैं।

श्रेष्ठ चौघडिय़ा: आज सूर्योदय से पूर्वाह्न 10-42 तक क्रमश: चर, लाभ व अमृत, दोपहर 12-24 से दोपहर बाद 2-05 तक शुभ तथा सायं 5-27 से सूर्यास्त तक चर के श्रेष्ठ चौघडि़ए हैं एवं दोपहर 11-56 से दोपहर 12-50 तक अभिजित नामक श्रेष्ठ मुहूर्त हैं, जो आवश्यक शुभकार्यारम्भ के लिए अत्युत्तम हैं।

दिशाशूल: शुक्रवार को पश्चिम दिशा की यात्रा में दिशाशूल रहता है। चंद्र स्थिति के अनुसार आज रात्रि 8-50 तक उत्तर दिशा की व इसके बाद पूर्व दिशा की यात्रा लाभदायक व शुभप्रद है।

राहुकाल: 10-30 बजे से दोपहर 12-00 बजे तक राहुकाल वेला में शुभकार्यारम्भ यथासंभव वर्जित रखना हितकर है।

चंद्रमा: चंद्रमा कर्क राशि में रात्रि 8-50 तक, तदन्तर सिंह राशि में रहेगा।

नक्षत्र: अश्लेषा ''तीक्ष्ण व अधोमुख'' संज्ञक नक्षत्र रात्रि 8-50 तक, तदन्तर मघा ''उग्र व अधोमुख'' संज्ञक नक्षत्र है। अश्लेषा व मघा दोनों ही गण्डमूल संज्ञक नक्षत्र भी हैं। अश्लेषा नक्षत्र में शत्रुमर्दन, साहस, चौर्य और कू ट-कपट के कार्य सिद्ध होते हैं। मघा नक्षत्र में पैतृक कार्य वृक्ष, बीजादि रोपण और विवाह आदि कार्य करने योग्य हैं।

Aaj Ka Rashifal 26 May : क्या कहता है आपका भाग्य बता रहे हैं तीन ज्योतिषाचार्य

योग: धु्रव नामक नैसर्गिक शुभ योग सायं 7-03 तक, तदन्तर व्याघात नामक नैसर्गिक अशुभ योग है। व्याघात नामक योग की प्रथम नौ घटी शुभकार्यों में त्याज्य हैं।

विशिष्ट योग: रवियोग नामक दोष समूह नाशक शक्तिशाली शुभ योग रात्रि 8-50 तक है।

रवियोग: तिथि, वार, नक्षत्र जन्म कुयोगों की अशुभताओं को नष्ट कर शुभकार्यारम्भ के लिए मार्ग प्रशस्त करता है।

करण: गर नामकरण सायं 6-31 तक, तदन्तर वणिजादिक करण है।

व्रतोत्सव: आज सम्पूर्ण दिवारात्रि गण्डमूल है। महापात प्रात: मात्र 6-28 तक है।


आज जन्म लेने वाले बच्चे
आज जन्म लेने वाले बच्चों के नाम (डू, डे, डो, म, मी) आदि अक्षरों पर रखे जा सकते हैं। रात्रि 8-50 तक जन्मे जातकों की जन्म राशि कर्क व इसके बाद जन्मे जातकों की जन्म राशि सिंह है। कर्क राशि के स्वामी चन्द्रमा व सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव हैं। इनका जन्म रजतपाद से है, जो शुभ है। सामान्यत: ये जातक नेक कामों की नकल करने वाले, सन्तों की सेवा करने वाले, साहसी, औषध का व्यापार करने वाले, स्वार्थी, क्रोधी और व्यसन प्रिय अधिक होते हैं। इनका भाग्योदय 30 वर्ष की आयुतक होता है। कर्क राशि वाले जातक खर्चों से परेशान रहेंगे। विलासप्रियता की वस्तुओं पर व्यय अधिक होगा।

Rajasthan Board Result 2023: आज आरबीएसई ने 12वीं के कला वर्ग का रिजल्ट जारी किया है। राजस्थान के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने सात लाख कला वर्ग के छात्रों को परिणाम जारी किया। इस बार कला वर्ग में परिणाम 92.35 % रहा। हर बार की तरह इस बार भी लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बाजी मारी। इस बार छात्रों का 90.65 % रहा जबकि छात्राओं का 94.06% घोषित किया गया। अब इस के बाद राजस्थान में 10वीं की परीक्षा के रिजल्ट भी जल्द आने की सुचना है|

 


यह भी पढ़ें : राजस्थान की रिद्धम का कमाल, 66 देशों के स्टूडेंट्स को पछाड़ा, अब मिलेगा यह शानदार 'ईनाम'

राजस्थान में 10वीं के रिजल्ट आने के बाद ऑफिशल्स वेबसाइट पर rajedubord.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर देख सकते है। जैसे ही रिजल्ट घोषित हो उस वक्त ही इस लिंक पर क्लिक करे जिसे के बाद न्यू वेब ओपन हो जाएगा उस के बाद उस में रोल नंबर, सेंटर कोड और कैप्चा कोड डालने के बाद सबमिट करने आप का रिजल्ट देख जाएगा।

प्रदेश में गुरुवार को जारी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के 12वीं के कला वर्ग के परीक्षा परिणाम में कुछ विषय ऐसे रहे जहां एक भी विद्यार्थी फेल नहीं हुआ, यानि परिणाम सौ फीसदी रहा है।
शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने गुरुवार को 12वी का रिजल्ट घोषित किया। इसमें गुजराती, फिलोसफी, तबला जैसे विषयों में परिणाम 100 प्रतिशत रहा है। हालांकि इन विषयों में परीक्षार्थियों की उपस्थिति 5 से अधिक नहीं रही। गुजराती और तबला में उपस्थिति 1 रही वहीं फिलोसोफी में परीक्षार्थियों की उपस्थिति 5 रही। गौर करने की बात है कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में गुजराती जैसी क्षेत्रीय भाषा को भी छात्र अपना विषय चुन रहे हैं। अन्य विषयों की बात करें तो आर्ट्स के परिणाम में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन व सोशियोलॉजी जैसे महत्वपूर्ण विषयों में भी परीक्षार्थियों के 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक नहीं आ पाए, वहीं एनवायरमेंट साइंस में रिजल्ट 50.00 प्रतिशत रहा जो कि सबसे कम रहा है।

सबसे कम अंक वाले 5 विषय...
परिणाम में एनवायरमेंट साइंस का रिजल्ट सबसे खराब रहा, वहीं पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, सोशियोलॉजी, सिंधी, इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रोंस जैसे विषयों में भी परीक्षार्थी 90 प्रतिशत से ज्यादा नहीं ला पाए। एनवायरमेंट साइंस में रिजल्ट 50.00 प्रतिशत रहा, वहीं पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में 85.93 प्रतिशत, सोशियोलॉजी में 89.57 प्रतिशत, सिंधी में 90.75 प्रतिशत और इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रोंस में रिजल्ट 90.90 प्रतिशत रहा।

सबसे ज्यादा अंक वाले 5 विषय...
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आर्ट्स) के 12वी के परिणाम में प्लंबर, टेलीकॉम, इंग्लिश लिट्रेचर, राजस्थानी, साइकोलॉजी जैसे विषयों में परीक्षार्थी सबसे ज्यादा अंक लाए हैं। प्लंबर विषय में परीक्षार्थियों का 99.32 प्रतिशत रिजल्ट रहा, वहीं टेलीकॉम में 99.58 प्रतिशत, इंग्लिश लिट्रेचर में 99.05 प्रतिशत, राजस्थानी में 98.84 प्रतिशत व साइकोलॉजी में रिजल्ट 98.59 प्रतिशत रहा।

सौ फीसदी परिणाम
विषय — उपस्थिति — पास
गुजराती 1 100 प्रतिशत
फिलोसोफी 5 100 प्रतिशत
तबला 1 100 प्रतिशत

टॉप फाइव सबजेक्ट रिजल्ट
विषय — उपस्थिति — पास
प्लंबर 149 99.32 प्रतिशत
टेलीकॉम 240 99.58 प्रतिशत
इंग्लिश लिट्रेचर 14139 99.05 प्रतिशत
राजस्थानी 1905 98.84 प्रतिशत
साइकोलॉजी 213 98.59 प्रतिशत

सबसे कम परिणाम
विषय — उपस्थिति — पास
एनवायरमेंट साइंस 2 50.00 प्रतिशत
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन 1059 85.93 प्रतिशत
सोशियोलॉजी 11505 89.57 प्रतिशत
सिंधी 119 90.75 प्रतिशत
इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रोंस 3124 90.90 प्रतिशत

जयपुर। बारां जिले के विशेष न्यायाधीश [पोक्सो प्रकरण] (Baran District Special Judge [POCSO Case]) राजेश गुप्ता ने एक नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म (Rape of minor girl student) और गर्भवती होने के मामले में डांस टीचर धर्मेन्द्र कुशवाह को 20 वर्ष के कठोर कारावास एवं 9 लाख रुपए जुर्माने से दंडित किया। आरोपी एक डांस एकेडमी में डांस टीचर था। 13 वर्षीय पीडि़ता उसके पास डांस सीखने जाती थी।

विशेष लोक अभियोजक रूपचंद सिंगावत ने बताया कि इस मामले में 2 सितम्बर 2021 को परिजनों ने आरोपी टीचर धर्मेन्द्र कुशवाह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। नाबालिग के पेट दर्द होने पर चिकित्सकीय जांच में गर्भवती (minor pregnant) होने की बात सामने आने के बाद बाद परिजनों को वारदात (Rape of minor girl student) का पता लगा था। इस मामले में सुनवाई के बाद न्यायालय ने धर्मेन्द्र को अलग-अलग धाराओं में दोषसिद्ध घोषित कर 20 वर्ष के कठोर कारावास व 9 लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई ।

जयपुर। ज्येष्ठ शुक्ल षष्ठी पर 25 मई को सूर्य देव रात को रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश किया। इसी के साथ नौतपा शुरू हो गया। नौतपा 2 जून तक चलेगा। इस बीच नौ दिन सूर्य की तीव्र किरणें सीधे धरती पर पड़ेंगी, जिससे गर्मी बढ़ेगी।

ज्योतिषाचार्य डॉ. रवि शर्मा ने बताया कि पंचांगीय गणना एवं ग्रह गोचर के गणितीय सिद्धांत के आधार पर रवि योग में चंद्रमा के नक्षत्र रोहिणी में सूर्यदेव के प्रवेश के साथ ही नौतपा शुरू हो गया। नौतपा में त्रिग्रही योग भी रहेगा। मेष राशि में बुध, गुरु व राहू का संयोग रहेगा। मेष का स्वामी मंगल है, जो अग्नि तत्व का कारक है, ऐसे में इसबार नौतपा में धरती तपने के योग बन रहे है। नौतपा मध्यम वृष्टी का योग बनाएगा।

नौतपा के पूर्वानुमान
ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास ने बताया कि नौतपा के दौरान 25 व 26 मई का दिन सामान्य रहेगा। वही 27, 28, 29, 30 मई को तेज हवा के साथ तेज गर्मी के योग रहेंगे। नौतपा के आखिरी तीन दिन 31 मई व 1 और 2 जून को तेज हवा के साथ उमस भरा मौसम रहने की संभावना है।

सूर्यदेव वृष राशि में आएंगे 10 डिग्री पर
कृष्णामूर्ति पद्धति विशेषज्ञ ज्योतिषाचार्य डॉ. लता श्रीमाली ने बताया कि मेदिनी ज्योतिष में मौसम की गणना भी ग्रहों के आधार पर होती है। सूर्य ने वृष राशि में 10 डिग्री पर आने पर चन्द्रमा के नक्षत्र रोहिणी में प्रवेश किया। वृष राशि पृथ्वी तत्व की राशि है, इसलिए पृथ्वी तत्व राशि वृष में अग्नि तत्व के कारक सूर्य के आने पर सूर्य की सीधी किरणें पृथ्वी पर पड़ती है, ऐसे में 9 दिन अधिक गर्मी के माने जाते है।

नौतपा में तपन से मानसून में होती है अच्छी वर्षा
इस साल रोहिणी नक्षत्र का निवास समुद्र के तट पर और वास रजक के यहां है। वहीं वाहन सिचाणु रहेगा। मान्यता है कि सूर्य के रोहणी नक्षत्र में प्रवेश के समय जब समुद्र तट का वास होता है तो इसे मानसून में अच्छी बारिश का संकेत माना जाता है। ऐसे में इस साल नौतपा के तपन से अच्छी वर्षा हो सकती है।

जयपुर। गुरू पुष्य नक्षत्र में गुरुवार को प्रथम पूज्य गणपति का पंचामृत अभिषेक किया गया। इसके बाद अथर्वशीर्ष मंत्रोच्चार से मोदक अर्पित किए गए। गणेशजी महाराज को सिंदूरी चोला धारण कराकर नवीन पोशाक धारण कराई गई। मंदिरों में गणपति अष्टोशतरशत नाम के पाठ किए गए।

मोती डूंगरी गणेशजी मंदिर में गणेशजी महाराज का पुष्याभिषेक किया गया। सर्वप्रथम शुद्ध जल से फिर दूध, दही, घी, बूरा से तैयार पंचामृत से गजानन का अभिषेक किया गया। गंगाजल से स्नान कराकर नवीन पोशाक धारण कराई गई। गणेशजी महाराज को फूल बंगले में विराजमान किया गया।

ब्रह्मपुरी माऊंट रोड स्थित दाहिनी सूूंड वाले श्रीनहर के गणेशजी महाराज मंदिर में महंत पं जय शर्मा के सान्निध्य में सुबह श्री गणपति अथर्वशीर्ष और श्री गणपति अष्टोत्तरशत नामावली से गणेशजी का पंचामृत अभिषेक किया गया। सूरजपोल के श्वेत सिद्धी विनायक गणेश मंदिर में महंत मोहन लाल शर्मा के सान्निध्य में गणेशजी महाराज का दुग्धाभिषेक किया गया। इसके बाद मूंग की दाल से बने लड्डुओं का भोग लगाया गया।

गणपति अथर्वशीर्ष के पाठ
चांदपोल परकोटा गणेश मंदिर में पुष्य नक्षत्र में 101 किलो दूध से गणेशजी महाराज का अभिषेक किया गया। युवाचार्य पंडित अमित शर्मा ने बताया कि नवीन पोशाक धारण करा फूल बंगला झांकी सजाई गई। गणपति अथर्वशीर्ष के पाठ कर गणपति सहस्त्रनामावली से मोदक अर्पित किए गए। श्रद्धालुओं को रक्षा सूत्र बांध हल्दी की गांठ वितरित की गई। गलता गेट स्थित गीता गायत्री मंदिर में पं राजकुमार चतुर्वेदी के सान्निध्य में गणपति का पुष्याभिषेक कर ऋतु पुष्पों से श्रृंगार किया गया।

Rajasthan weather update : जयपुर। पश्चिमी विक्षोभ का असर लगातार दूसरे दिन भी कुछ जिलों में नजर आया। शेखावाटी क्षेत्र में बरसात हुई। वहीं श्रीगंगानगर और बीकानेर में ओले गिरे। प्रदेश में 24 घंटे में धोद, सीकर में 127 मिमी व बीदासर, चूरू में 120 मिमी बरसात हुई। प्रदेश में ज्यादातर स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे ही रहा। मौसम केंद्र के अनुसार अगले 48 घंटे तक प्रदेश के बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, जोधपुर और कोटा संभाग के जिलों में बरसात होने के आसार हैं।

वहीं जयपुर, अलवर, कोटा सहित कई अन्य जिलों में धूप के कारण गर्मी और उमस से लोग बेहाल रहे। हालांकि, तापमान में कुछ विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। बुधवार की तरह गुरुवार को भी जयपुर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री के आस-पास ही बना रहा लेकिन तीखी धूप ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए।

यह भी पढ़ें : सूर्य देव ने किया रोहिणी में प्रवेश, अब 9 दिन ऐसा रहेगा मौसम

पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली, एक किसान की मौत, दो अन्य झुलसे
अजमेर जिले के सावर उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम देवखेड़ी में गुरुवार सुबह बारिश के दौरान पेड़ आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ के नीचे बैठे एक किसान की मौत हो गई। वहीं दो लोग झुलस कर अचेत गए। दो-तीन बकरियों की भी मौत हो गई।

सावर पुलिस के अनुसार ग्राम देवखेड़ी निवासी पोखर लोधा पुत्र मिश्रीलाल अपने परिवार के लोगों के साथ खेत में कपास की फसल की बुवाई कर रहे थे। वहीं ग्राम देवखेड़ी निवासी कैलाश दरोगा पास में ही बकरियां चरा रहा था। इस दौरान बारिश शुरू होने पर भीगने से बचने के लिए खेत पर कृषि कार्य कर रहे किसान व बकरियां चरा रहे चरवाहे एक पेड़ के नीचे आकर बैठ गए।

इसी दौरान अचानक तेज गर्जना के साथ पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। इससे बिजली की चपेट में आने से पेड़ पूरी तरह जल कर क्षतिग्रस्त हो गया तथा पोखर लोधा की मौत हो गई। वहीं पोखर का पुत्र मनीष व चरवाहा कैलाश दरोगा गंभीर रूप से झुलस कर अचेत हो गए।

जयपुर। सालभर के लंबे अंतराल के बाद गुरुवार को जयपुर ग्रेटर नगर निगम की साधारण सभा की बैठक 'पर्ची' पर हंसी—ठिठोली के साथ शुरू हुई, लंच के बाद हंगामा, धक्का—मुक्की व शोर—शराबे में बदल गई। इस बीच महिला पार्षद सदन में रो पड़ी और धरने पर बैठ गई। महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर को सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी। इस बीच सदन में पार्षदों ने मोदी—मोदी और अशोक गहलोत के नारे भी लगे। पूरी बैठक के दौरान महापौर विपक्षी पार्षदों के बजाय 'अपनो' के निशाने पर रही। महापौर सौम्या गुर्जर ने बोर्ड बैठक के एजेंड़ों को जयपुर की दशा और दिशा बदले वाले और विजनरी बताए। करीब सवा 8 घंटे बोर्ड बैठक चलने के बाद रात करीब 8.15 बजे स्थगित कर दी गई। अब साधारण सभा की बैठक अब 27 जून को होगी।

जयपुर ग्रेटर निगम की साधारण सभा की बैठक तय समय से 20 मिनट देरी से सुबह 11.52 बजे शुरू हुई। लंच तक सामुदायिक केन्द्रों में अत्याधुुनिक सुविधाएं विकसित करने, गर्मी में उनहें विश्राम स्थल बनाने, शमशान घाट में नि:शुल्क गौ—काष्ठ उपलब्ध कराने, सर्किल, डिवाइडर, चौराहों को गोद देने, निगम की ओर से खेल अकादमी खोलने, ग्रीन बॉन्ड जारी करने के साथ निगम मुख्यालय में ट्रीपल बेसमेंट पार्किंग विकसित करने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। महापौर सौम्या गुर्जर के निर्देश पर पर्ची पर पार्षदों ने अपने सुझाव रखें। तीन बजे तक 7 प्रस्ताव पारित हो गए।

लंच के बाद फिर से बैठक शुरू हुई तो निर्दलीय पार्षद स्वामी परनामी ने मेयर को घेरते हुए कहा कि पहले जो बैठके हुई उनके प्रस्ताव क्या विजनरी नहीं थे, वार्ड की बात नहीं कर सके तो हम जयपुर शहर की बात क्यों करें। इस पर पार्षद विकास बारेठ ने कहा कि हम यहां सदन में पूरे शहर के विकास की बात कर रहे हैं। इस पर परनामी ने आपत्ति दर्ज करवाई तो दोनों में कहासुनी और तू तू मैं मैं हो गई। दस मिनट तक दोनों के बीच बहस होती रही। अन्य पार्षदों ने बीच बचाव किया तो हंगामा हो गया। वहीं कांग्रेसी पार्षद भी खड़े होकर विकास बारेठ पर कार्रवाई की मांग करने लगे। हंगामे के बीच कांग्रेसी पार्षद वेल में आ गए। वहीं स्वाति परनामी वेल में आकर धरने पर बैठ गई। भाजपा पार्षद जयश्री गर्ग ने भी स्वाति परनामी का समर्थन किया। उनके साथ वैल में आकर बैठ गई। इस बीच पार्षद परनामी के आंखों में आसू आ गए।

नोक—झोंक के बाद धक्का—मुक्की
वेल में आए कांग्रेस और भाजपा के पार्षदों के बीच नोक—झोंक हो गई। आपसी तनाव के बाद दोनों पर आमने—सामने हो गए। इसमें तनातनी और बीच—बचाव के दौरान पार्षदों में आपस में धक्का मुक्की और हाथापाई हो गई। इस पर महापौर ने सदन की कार्रवाई पन्द्रह मिनट के लिए स्थगित कर दी। हालांकि सदन की कार्रवाई के स्थगन के दौरान भी पार्षद परनामी वेल में ही बैठी रही। वहीं भाजपा केे पार्षद विकास बारेठ से समझाइश में लगे रहे। बाद में दोनों को बंद कमरे में लेजाकर समझाइश की गई। सदन की कार्यवाही फिर से शुरू होने से पहले विकास बारेठ पार्षद परनामी को हाथ पकड़कर सदन तक लाए। सदन की बैठक फिर से शुरू हुई तो कांग्रेसी पार्षद ने आपत्ति दर्ज करवाई, इस पर पार्षद स्वामी परनामी ने हंगामे के चलते सदन का समय बर्बाद होने पर माफी मांगी।

दो प्रस्ताव डेफर
साधारण सभा में 18 प्रस्ताव रखे गए। इनमें नगर निगम में किराए पर लिए ट्रेक्टर मय हाईड्रोलिक ट्रोली के अलावा लोडर आपूर्ति कार्य की बकाया राशि के भुगतान के प्रस्ताव पर उपमहापौर पुनीत कर्णावट ने 18 प्रतिशत ब्याज का अनुतेाष बाबत आदेश पारित करने की आशंका पर आपत्ति दर्ज करवाई, वहीं वित्त समिति की चेयरमैन शील धाबाई ने बिना वित्त समिति में रखे ये प्रस्ताव सीधे बोर्ड बैठक में रखने पर आपत्ति दर्ज करवाई। इसके चलते दो प्रस्तावों को डेफर कर दिया गया।

पूर्व मेयर नाहटा व लाहोटी का भी जिक्र
बोर्ड बैठक में पूर्व मेयर निर्मल नाहटा और अशोक लाहोटी का भी जिक्र किया गया। उद्यान समिति की चेयरमैन राखी राठौड़ ने कहा कि बोर्ड बैठक में विकास को लेकर हम ऐसा काम करें, जिसे बाद में भी याद किया जाए। उन्होंने पूर्व मेयर निर्मल नाहटा का नाम लेते हुए कहा कि उन्होंने एलईडी लाइट लाकर बिजली बचत की दिशा में काम किया, वहीं पूर्व मेयर अशोक लाहोटी ने डोर—टू—डोर कचरा संग्रहण का काम शुरू करवाया।

जयपुर। राजधानी में ऐसे स्कूल भी चल रहे हैं, जिनके पास न पर्याप्त भवन हैं न ही शिक्षक है और ना ही कक्षाएं संचालित हो रही हैं। इन स्कूलों के रिकॉर्ड में बच्चे सैक़ड़ों मिल जाएंगे। दरअसल, राजधानी में डमी एडमिशन का चलन बढ़ गया है। ऐसे मेे शहर में ऐसे कई स्कूल शुरू हो गए हैं, जो सिर्फ डमी एडमिशन ले रहे हैं। सत्र शुरू होने के साथ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ऐसे स्कूलों की शिकायतें आना शुरू हो गई हैं।

डमी के लिए दोगुने फीस लेते
इन स्कूलों की फीस भले ही 20 से 25 हजार रुपए है, लेकिन डमी एडमिशन के नाम पर 55 हजार रुपए तक वसूली की जा रही है। इसके एवज में छात्रों को स्कूल न आने की छूट दी जा रही है। बच्चों को सिर्फ परीक्षा के लिए स्कूल बुलाया जा रहा है। दरअसल, ये बच्चे इंजीनियरिंग, मेडिकल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग जाते हैं। ऐसे में से अ धिकतरय समय स्कूल की बजाय कोचिंग में ही निकाल रहे हैं। राजधानी में ऐसे छात्रों की संख्या करीब 20 से 25 हजार हैं।

राजस्थान के बाहरी राज्यों से आ रहे छात्र
स्कूलों की ओर से एडमिशन में हो रहे फर्जीवाड़े को देखते हुए राजस्थान के बाहरी राज्यों के बच्चे भी जयपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने आते हैं। ये स्कूलों में डमी एडमिशन ले रहे हैं। जयपुर में बिहार, गुजरात, यूपी तक के बच्चों ने स्कूलों में डमी एडमिशन ले रखे हैं। ये बच्चे 10वीं कक्षा के बाद ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर देते हैं। कोचिंग संस्थानों में एक से डेढ़ लाख रुपए तक खर्च करते हैं। इस तरह एक बच्चे की पढ़ाई में दो लाख रुपए तक खर्च किए जा रहे हैं।

स्कूल आना जरूरी, 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य
शिक्षा अ धिकारी राजेन्द्र शर्मा हंस के अनुसार किसी भी कक्षा में बच्चों की उपस्थिति 75 फीसदी तक होना अनिवार्य है। इससे कम उपस्थिति होने पर बच्चे को नोटिस दिया जाता है। बोर्ड परीक्षा में बच्चा नहीं बैठ सकता। वहीं, स्कूल में डमी एडमिशन नियमों के खिलाफ है। अगर शहर में डमी एडमिशन हो रहे हैं तो गलत है। शिकायत आने पर विभाग कार्यवाही कर सकता है।

फैक्ट फाइल
- 5 से 6 घंटे की क्लास चल रही कोचिंग में
- 50 से 55 हजार रुपए डमी एडमिशन के लिए जा रहे
- 1 लाख रुपए से अ धिक कोचिंग संस्थान शुल्क वसूल रहे
- 20 से 25 हजार छात्रों ने राजधानी में ले रखा स्कूलों में डमी प्रवेश

इसीलिए बढ़ रहे आत्महत्या के मामले
कोई भी छात्र जब 11 वीं और 12 वीं में आता है तो उसके लिए विषय नए होते हैं। जब तक वह स्कूल जाकर कक्षाएं अटेंड नहीं करेगा। वह विषयों को नहीं समझ पाएगा। यह भ्रम होता है कि कोचिंग में रहकर कक्षा और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी एक साथ हो सकती है। 11 वीं और 12 वीं पढ़ाई अलग होती है और प्रतियोगी परीक्षाओं की अलग। लेकिन छात्र कॉ म्पिटिशन की दौड़ में स्कूल छोड़ देते हैं। अंत में बच्चे स्कूल और कोचिंग के बीच सामंजस्य नहीं बैठा पाते। यही कारण है कि कोचिंग संस्थानों के छात्र आत्महत्या कर रहे हैं। समाज को यह मानसिकता बदलनी चाहिए। अन्यथा आत्महत्या के मामलों में बढ़ोतरी होगी।
प्राे. एसएल शर्मा, समाजशास्त्र विभाग राजस्थान यूनिवर्सिटी

जयपुर। यातायात पुलिस यातायात संचालन के साथ साथ चोरों को भी पकड़ने का काम कर रही है। नन्दपुरी तिराहे पर एएसआई प्रदीप कुमार, कांस्टेबल सियाराम यातायात का संचालन कर रहे थे। तभी एक दुकानदार ने बताया कि शिवम आर्टस की दुकान के सामने एक बाइक खड़ी थी, जिसका लॉक खुला हुआ था। ई-चालान डिवाइस में पता किया तो बाइक रवि नामक व्यक्ति की निकली। पूछताछ में उसने बताया कि एक सप्ताह पहले उसकी बाइक चोरी हो गई थी। चोरी की रिपोर्ट एयरपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी।
गुरुद्वारा मोड पर पकड़ा मोबाइल चोर-
गुरुद्वारा मोड पर कांस्टेबल सुरेश और जयराम यातायात संचालन कर रहे थे। तभी एक लड़का ट्रांसपोर्ट नगर की तरफ से भागता हुआ है। पीछे कुछ व्यक्ति चोर चोर चिल्ला रहे थे। इस पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। यातायात पुलिस ने मोबाइल को ट्रांसपोर्ट नगर थाने के सुपुर्द कर दिया।

सड़क पर मिला मोबाइल लौटायाः
यातायात नियंत्रण कक्ष में तैनात मंहिला कांस्टेबल पिंकी को कलेक्ट्री सर्किल पर सड़क पर चलते वाहनों के बीच लावारिस पड़ा मोबाइल दिखा। महिला पुलिसकर्मी ने सावधानी से वाहन रोककर मोबाइल को कब्जे में लेकर यातायात नियंत्रण कक्ष को सूचित किया। मोबाइल पर आई कॉल के आधार पर बीलवा खेतड़ी निवासी वीरेन्द्र सिंह को बुलाकर मोबाइल लौटा दिया।

गर्वमेंट प्रेस चौराहा- गर्वमेन्ट प्रेस चौराहे पर यातायात संचालन के लिए हैड कांस्टेबल सुशील कुमार, मुरारीलाल और होमकार्ड जाकिर की ड्यूटी लगी हुई थी। इसी दौरान सड़क पर लावारिस मोबाइल पर नजर पड़ी। हैड कांस्टेबल सुशील कुमार ने मोबाइल कब्जे में लेकर मोबाइल मालिक को लौटा दिया। डीसीपी यातायात प्रहलाद कृष्णियां ने सराहनीय कार्य के लिए जाप्ते को शाबासी दी और उन्हें रिवार्ड रोल देने का निर्णय लिया हैं।

जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कला और वरिष्ठ उपाध्याय का परिणाम गुरुवार दोपहरशिक्षा संकुल में शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने घोषित कर दिया। कला वर्ग का कुल परिणाम परिणाम 92.35 रहा। लेकिन गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष परिणाम घट गया। पिछले वर्ष 12 वीं कला वर्ग का परिणाम 96.33 रहा। ऐसे में पिछली साल से 3.98 फीसदी परिणाम घटा है।

वहीं, पिछली वर्ष की तुलना में छात्र और छात्राओं के परिणाम भी गिरावट देखने को मिली है। छात्राओं का 3.15 और छात्रों का 4.79 फीसदी परिणाम कम रहा है। गौरतलब है कि इस साल परीक्षा में वो ही बच्चे शामिल हुए, जो 10वीं कक्षा में कोरोनाकाल में फार्मूले से प्रमोट हुए। इस बार पूर्ण पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षा गई, इसलिए परिणाम प्रतिशत कम हो गया। उल्लेखनीय है कि बोर्ड ने गत 18 मई को 12वीं साइंस व कॉमर्स का परिणाम घोषित कर दिया था। कॉमर्स का परिणाम 96.60 प्रतिशत और साइंस का परिणाम 95.65 प्रतिशत रहा।

इस बार छात्राओं का परिणाम 3.41 फीसदी अ धिक
12 वीं कला वर्ग के इस वर्ष परि णाम पर नजर डालें तो छात्राएं आगे रही हैं। छात्राओं का परिणाम छात्रोें से 3.41 फीसदी अ धिक रहा है। छात्रों का परिणाम जहां 90.65 फीसदी रहा। वहीं, छात्राओं का परिणाम 94.06 फीसदी रहा। इस साल खास बात रही कि प्रथम क्षेणी से उत्तीर्ण होने वालों में छात्राओं की संख्या अ धिक है। प्रथम श्रेणी से 38.58 फीसदी छात्र तो 53.98 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। ऐसे में 15.4 फीसदी छात्राएं अ धिक प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई हैं।

वरिष्ठ उपाध्याय : 84.61 फीसदी रहा परिणाम
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से वरिष्ठ उपाध्याय मुख्य परीक्षा 2023 का परिणाम भी गुरुवार को जारी कर दिया गया। परीक्षा में 5470 परीक्षार्थी बैठे। इनमें से 4628 उत्तीर्ण हुए। प्रतिशत 84.61 रहा। 250 परीक्षार्थियों पूरक घोषित किए गए।

कला वर्ग का परिणाम :
कुल परीक्षा में बैठे : 705415
छात्र : 353203
छात्राएं : 352212

छात्र परिणाम का आंकड़ा

प्रथम श्रेणी : 136267
द्वितीय श्रेणी : 150803
तृतीय श्रेणी : 33087
उत्तीर्ण : 35
कुल : 320192
पूरक : 9638

छात्राओं के परिणाम का आंकड़ा
प्रथम श्रेणी : 190146
द्वितीय श्रेणी : 118351
तृतीय श्रेणी : 22768
उत्तीर्ण : 27
कुल : 331292
पूरक : 7200

कुल परिणाम
प्रथम श्रेणी : 326413
द्वितीय श्रेणी : 269154
तृतीय श्रेणी : 55855
उत्तीर्ण : 62

कुल : 651484
पूरक : 16838

Now RJ 60 Alloted For Jaipur : राजस्थान की राजधानी जयपुर में अब परिवहन विभाग RJ 14 सीरीज का नंबर बंद कर देगी। प्रदेश में एक से दो दिन के अंदर दुपहिया वाहनों के लिए यह सीरीज बंद होगी। इसके बाद फिर धीरे धीरे अन्य वाहनों के लिए भी यह बंद हो जाएगी। इस सीरीज में अब नंबर पूरे हो गए हैं। मानक के अनुसार किसी भी वाहन का नंबर अब दस नंबर तक हो सकते हैं। ऐसे में यह एक समय बाद खत्म हो जाते हैं।

क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय जयपुर इसके इसके स्थान पर RJ 60 सीरीज के नंबर का आरंभ करेगा। प्रदेश में इसी सोमवार से इस सीरीज का शुभारंभ हो सकता है। जयपुर आरटीओ प्रथम दुपहिया वाहनों पर आरजे-60 सीरीज में नंबर देगा। इस संबंध में राजस्थान परिवहन आयुक्त कन्हैया लाल स्वामी ने आदेश जारी कर दिए हैैं।

RJ 45 भी होगी बंद
RJ 45 सीरिज भी कुछ समय में बंद की जाएगी। 5 सीटर कारों पर फिलहाल RJ 45 सीरीज में नंबर दिए जाते हैं। 2017 में ही 5 सीटर कारों के पंजीयन के लिए RJ 14 के स्थान पर RJ 45 सीरीज आवंटित की गई थी। अब जल्द ही यह सीरिज भी खत्म होने वाली है। इसके बाद 5 सीटर कारों के नंबर भी RJ 60 सीरीज में दिए जाएंगे। 5 सीटर से अधिक बड़ी कारों, कमर्शियल सहित अन्य वाहनों के नंबरों की सीरीज खत्म होने पर भी RJ 60 सीरिज के अन्तर्गत ही नंबर दिए जाएंगे।

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने होमगार्ड्स को तोहफा देते हुए गुरुवार को उनकी बरसों पुरानी मांग को पूरा करते हुए अनुबंध नवीनीकरण (कॉन्ट्रेक्ट रिन्यूवल) अवधि को 5 से बढ़ाकर 15 वर्ष करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शुरू से ही होमगार्ड को एक मजबूत और कारगर संगठन बनाने के लिए संकल्पित रही है। कोरोना महामारी के कठिन समय में होमगार्ड्स ने चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जिस तरह कोरोना वारियर्स के रूप में सेवाएं दी वो सराहनीय है। मुख्यमंत्री विद्याधर नगर में गृह रक्षा निदेशालय के नवीन प्रशासनिक भवन के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा होमगार्ड विभाग को मजबूत बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं।

होमगार्ड्स के मानदेय में 15 प्रतिशत की वृद्धि
मुख्यमंत्री गहलोत ने होमगार्ड्स के मानदेय में 15 प्रतिशत की वृद्धि करने के साथ ही राज्य सरकार द्वारा 58 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर सेवा से पृथक हो रहे स्वयंसेवकों को लघु व्यवसाय के लिए कल्याण कोष से अधिकतम 2 लाख रुपए तक की सहायता राशि दी जा रही है।


महंगाई राहत कैम्पों से आमजन को मिल रही राहत
गहलोत ने कहा कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रूपए तक के कैशलेस इलाज, निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना जैसी कल्याणकारी योजनाएं लागू करने वाला राजस्थान अग्रणी राज्य बन गया है। 500 रुपए में गैस सिलेंडर, सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत न्यूनतम 1000 रुपए पेंशन, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना तथा घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 100 व कृषि उपभोक्ताओं के लिए 2000 यूनिट बिजली निःशुल्क देने जैसी योजनाओं को राज्य में लागू किया गया है।

अब तक 1.23 करोड़ से अधिक परिवारों को मिला लाभ
महंगाई राहत कैम्पों के माध्यम से अब तक 1.23 करोड़ से अधिक परिवार को लाभ हुआ है और 5.63 करोड़ से अधिक मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजनलाल जाटव ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत ने भवन के लिए विद्याद्यर नगर जयपुर में 1250 वर्ग मीटर भूमि आवंटित की। 12.83 करोड़ रुपए की लागत से तैयार इस नवीन भवन में अधिकारियों के बैठने के लिए कमरों के अलावा वीसी रूम, ऑडिटोरियम, कम्प्यूटर लैब, योगा कक्ष, लाइब्रेरी आदि सुविधाएं भी हैं। इस अवसर पर विद्याधर नगर विधायक नरपत सिंह राजवी, प्रमुख शासन सचिव गृह रक्षा आनंद कुमार, महानिदेशक गृह रक्षा उत्कल रंजन साहू सहित कई लोग मौजूद थे।

First Time Robbery In Khatushyam JI : भारत के प्रसिद्ध मंदिर खाटूश्याम जी में देर रात बादमाशों ने एक व्यापारी पर फायरिंग कर दी। इस दौरान उन्होंने व्यापारी से 14 लाख रुपए भी लूट लिया। बताया जा रहा है कि एक बाइक पर तीन नकाबपोश आए थे और उन्होंने ही इस घटना का अंजाम दिया। मंदा रोड के पास वार्ड 15 में यह घटना हुई। इसके कारण पूरे इलाके में दहशत फैल गई। व्यापारी को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया और फिर बेहतर उपचार के लिए सीकर रेफर कर दिया गया।

इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी सुभाष चंद यादव ने घायल व्यापारी लोकेश अग्रवाल पुत्र देवेंद्र उम्र 36 वर्ष निवासी खाटूश्यामजी से घटना की ली जानकारी। पीड़ित ने बताया कि उसकी मंढा रोड पर स्थित श्री गुरु ट्रेडिंग कंपनी का दिनभर का केस 14 लाख 37 हजार रुपए से भरा थैला बाइक से घर पर लेकर आ रहा था। घर पर पहुंचने पर बाहर घात लगाकर बैठे तीन नकाबपोश बदमाश पर फायरिंग कर लाखों रुपयों से भरा बैग छीन ले गए।

सबसे बड़ी बात यह है कि इस तरह से कभी भी श्याम नगरी में फायरिंग या लूट की घटना नहीं हुई है। इस फायरिंग में व्यापारी के दाहिने पैर में गोली लगी है और बंदूक से मारने के कारण गंभीर चोट आई है। थाना प्रभारी ने आसपास के सभी थानों में सूचना कर नाकाबंदी करवा दी है। श्याम नगरी में फायरिंग की यह पहली वारदात है। घटना की सूचना पर लोगों में दहशत का माहौल है।

जयपुर. रंगमंच पर आमतौर पर हॉरर प्ले का मंचन कम ही होता है। गुरुवार को जवाहर कला केन्द्र के रंगायन सभागार में रंगजुम्बिश संस्था की ओर से 'बल्लभपुर की रूपकथा' नाटक का मंचन हुआ। बादल सरकार के लिखे इस हॉरर-कॉमेडी नाटक को सुफियान सूफी ने निर्देशित किया था।

लाइव प्ले में मंच पर हॉरर और हास्य की जुगलबंदी आई पसंद

नाटक में दिखाया गया कि रमापति भुइयां के पड़पोते भूपति राय (राजाबाबू) की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह अपने पूर्वजों के बल्लभपुर में बने 400 साल पुराने महल को बेचने के प्रयास में लगा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि महल में रगुदा नाम के किसी व्यक्ति का भूत है, जो डरावनी आवाजें निकालकर लोगों को डराता रहता है।

लाइव प्ले में मंच पर हॉरर और हास्य की जुगलबंदी आई पसंद

महल बेचने में रहा कामयाब
नाटक में रगुदा की डरावनी आवाजों, कविता पाठ और संस्कृत के श्लोकों के बीच जब कहानी आगे बढ़ती है, तो मालूम होता है कि राजाबाबू ने शहर के कई लोगों से उधार ले रखा है। सबका कर्जा चुकाने के लिए वो महल को बेचना चाहता है, लेकिन उसेे कोई खरीदार नहीं मिल रहा है। कई दिनों बाद एक खरीदार आता है, जिसे प्रभावित करने के लिए वह राजा होने का नाटक करता है और अपने लेनदारों को ही नौकर बना लेता है। जब सेठ आता है तो परिस्थितियों के चलते हास्य पैदा होता है। कई प्रयासों के बाद राजाबाबू भूतिया महल बेचने में कामयाब हो जाता है। अंत में राजबाबू उस सेठ की लड़की से शादी कर लेता है।

लाइव प्ले में मंच पर हॉरर और हास्य की जुगलबंदी आई पसंद

23 साल के एक्टर ने 65 वर्षीय बूढ़े का रोल किया
नाटक में 23 साल के द्रविल छावड़ा ने 65 साल के मनोहर का किरदार निभाया। उन्होंने बताया कि इसके लिए पिछले 5 महीने से मेहनत कर रहा हूं। ताकि कमर झुकी हुई लगे।

लाइव प्ले में मंच पर हॉरर और हास्य की जुगलबंदी आई पसंद

जयपुर . जयपुर में ग्रेटर निगम की साधारण सभा की बैठक में गुरुवार को भारी हंगामा हो गया। सभा के दौरान पार्षदों के बीच हाथापाई और धक्का-मुक्की हो गई। इस दौरान एक महिला पार्षद रो पड़ी।

बैठक में जयपुर के विकास के संबंध में प्रस्ताव पारित हो रहे थे। इस दौरान पार्षद स्वाति परनामी ने आपत्ति दर्ज कराई की, हमारे वार्ड की बात नहीं की जाएगी तो हम जयपुर शहर की बात क्यों करें। इस दौरान पार्षद विकास बारेठ ने कहा कि हम यहां सदन में पूरे शहर के विकास की बात कर रहे हैं। इस पर परनामी ने आपत्ति दर्ज करवाई तो दोनों में कहासुनी और तू-तू मैं-मैं हो गई। दस मिनट तक दोनों के बीच बहस होती रही। अन्य पार्षदों ने बीच बचाव किया तो हंगामा हो गया। वहीं कांग्रेसी पार्षद भी खड़े होकर विकास बारेठ पर कार्रवाई की मांग करने लगे। हंगामे के बीच कांग्रेसी पार्षद वैल में आ गए। वहीं स्वाति परनामी वेल में आकर धरने पर बैठ गई। पार्षद जयश्री गर्ग ने भी स्वाति परनामी का समर्थन किया।

नई दिल्ली. बिगब्लॉक कंस्ट्रक्शन लिमिटेड ने मार्च 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 30.14 करोड़ रुपये (शुद्ध लाभ मार्जिन 15.0 फीसदी) का समेकित शुद्ध लाभ दर्ज किया है, जो कि वित्त वर्ष 22 में 16.08 करोड़ रुपए के शुद्ध लाभ की तुलना में वर्ष-दर-वर्ष 87.4 फीसदी की वृद्धि है। वित्त वर्ष 23 के दौरान कुल आय 200.94 करोड़ रुपए दर्ज की गई, वित्त वर्ष 22 में कुल आय 175.78 करोड़ रुपए की तुलना में 14.3 फीसदी की वृद्धि हुई। यह जानकारी बिगब्लॉक के अध्यक्ष नारायण साबू ने दी। वित्त वर्ष 23 के लिए उच्चतम राजस्व, एबिटा और शुद्ध लाभ के साथ वार्षिक आधार पर रिपोर्ट की है। कंपनी राजस्व, मार्जिन और लाभप्रदता में स्वस्थ वृद्धि को बनाए रखते हुए मजबूत परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन प्रदान करते हुए मजबूती के साथ बढ़ रही है। रणनीतिक विकास पहल, परिचालन दक्षता और पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ निर्माण उत्पादों को लॉन्च करने की प्रतिबद्धता मध्यम से लंबी अवधि में सभी हितधारकों के लिए स्वस्थ विकास और अधिकतम मूल्य में योगदान देगी। हम उम्मीद करते हैं कि विकास की गति जारी रहेगी और आने वाले वर्षों में इसमें और तेजी आने की उम्मीद है।

अहमदाबाद. लिंकन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने एक वित्तीय वर्ष में पहली बार 533 करोड़ रुपये के राजस्व और 100 करोड़ रुपये के कर पूर्व लाभ की उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 के दौरान उच्चतम - राजस्व, एबिटा और शुद्ध लाभ के साथ एक वित्तीय वर्ष में अपने सबसे अच्छे परिणामों की सूचना दी है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 10 रुपये प्रति शेयर के अंकित मूल्य पर 15 फीसदी लाभांश, 1.50 रुपये प्रति शेयर की सिफारिश की है। कंपनी के एमडी महेंद्र पटेल ने कहा, हम उम्मीद करते हैं कि विकास की गति जारी रहेगी। पिछले 5 वर्षों में कंपनी ने मुनाफे में 17.35% सीएजीआर और बिक्री में उच्च एकल अंकों की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी वित्त वर्ष 18 में अपने लाभ मार्जिन को लगभग 9.88% से बढ़ाकर वित्त वर्ष 23 में 14.88% से अधिक करने में सफल रही है। कंपनी की तरलता की स्थिति एक मजबूत नींव पर है, जो स्वस्थ नकदी संचय, गैर-अवधि ऋण और स्वस्थ रिटर्न अनुपात द्वारा समर्थित है।

नई दिल्ली. अबान्स होल्डिंग्स लिमिटेड ने चौथी तिमाही और वित्तीय वर्ष 2023 के लिए मजबूत वित्तीय प्रदर्शन की घोषणा की। वित्तीय वर्ष 2023 के लिए कंपनी ने 70.3 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2022 में 61.8 करोड़ रुपए के शुद्ध लाभ की तुलना में साल दर साल 14 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है। वहीं परिचालन लाभ साल दर साल 15 फीसदी बढ़कर 76 करोड़ रुपए हो गया। राजस्व 1,150.97 करोड़ रुपए दर्ज किया गया, जो वित्त वर्ष 2022 में 638.62 करोड़ रुपए था। अबान्स ग्रुप के एमडी अभिषेक बंसल ने कहा कि विभिन्न मैट्रिक्स में हमारी मजबूत वृद्धि हमारे केंद्रित दृष्टिकोण का प्रमाण है। अबान्स होल्डिंग्स लिमिटेड की सफल लिस्टिंग के साथ, कंपनी ने त्वरित विकास गति का अनुभव किया है। प्रबंधन का प्राथमिक फोकस एजेंसी आय और ऋण देने वाले क्षेत्र जैसे व्यवसायों में अपने नेतृत्व की स्थिति को मजबूत करने पर है। अपने एकीकृत प्लेटफॉर्म का लाभ उठाते हुए, जो ऋण, व्यापार और धन प्रबंधन को मूल रूप से जोड़ती है।

जयपुर. यदि आपका बिजली मीटर जल गया और उसके बदलने के लिए पैसे भी जमा करा दिए, लेकिन फिर भी नया मीटर नहीं लगा तो आपके घर में बिजली सप्लाई बंद नहीं होगी। न ही विजिलेंस चैकिंग रिपोर्ट (वीसीआर) के जरिए पेनल्टी वसूली जाएगी। ऐसी स्थिति में संबंधित इंजीनियर को बिना मीटर ही सीधे बिजली सप्लाई शुरू करनी होगी।

जयपुर डिस्काॅम के प्रबंध निदेशक आर.एन.कुमावत ने सभी अफसरों को इसकी पालना करने के निर्देश दे दिए। गौर करने वाली बात यह है कि अभी तक कई अफसरों को इस प्रावधान की जानकारी ही नहीं थी। जयपुर डिस्कॉम के वरिष्ठ अधिकारियों की गुरुवार को बैठक हुई। इसमें साफ किया गया कि प्राथमिकता हो कि राशि जमा होने के बाद 24 घंटे में मीटर बदल दिया जाए। अंत में ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव व डिस्काॅम्स अध्यक्ष भास्कर ए. सावंत ने समीक्षा की।

उपभोक्ता को रिबेट, वसूली कर्मचारियों से होगी

डिफेक्टिव मीटर की वजह से उपभोक्ता को दी जाने वाली रिबेट की वसूली संबंधित डिस्काॅमकर्मी से की जाएगी। इनमें वे मामले होंगे जिनमें कर्मचारियों की लापरवाही के कारण उपभोक्ता को रिबेट देनी पड़ रही है।

9 लाख उपभोक्ता के कनेक्शन कटे, जमा नहीं कराए 1100 करोड़

जयपुर डिस्कॉम के जिलों में 9 लाख उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनकी कनेक्शन कट गए, लेकिन अब भी 1100 करोड़ रुपए जमा नहीं कराए। इसकी वसूली में लापरवाही पर एमडी कुमावत ने अफसरों को आड़े हाथ लिया और इस पेंडेंसी को छह माह में खत्म करने का अल्टीमेटम दे दिया। वहीं, सरकारी एजेंसियों के 540 करोड़ बकाया है। नोटिस के बावजूद राशि जमा नहीं कराने पर कनेक्शन कटेंगे।

राजस्व वसूली में जयपुर सिटी सर्कल पीछे

अब हर माह राजस्व वसूली का होमवर्क चैक हो रहा है। अप्रेल में जयपुर सिटी, दौसा व टोंक सर्किल में बिलिंग के बदले 91 से 93 प्रतिशत ही राशि ली जा सकी। जबकि, पीछे रहने वाले बारां, करौली जैसे सर्कल ने 100 फीसदी वसूली कर ली। प्रबंध निदेशक ने अधीक्षण अभियंताओं को काम सुधारने की चेतावनी दे दी।


weather update : मौसम विभाग ने तूफानी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया। मौसम विभाग ने प्रदेश के 19 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होगी और 80 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से तूफान आएगा। इसके साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है। इससे पहले देर रात जयपुर में तूफानी बारिश हुई। इस दौरान 96 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हवाएं चली। 10 साल में दूसरी बार ऐसा हुआ है जब मई में तापमान 42 डिग्री से नीचे रहा है।

जैसलमेर में बारिश के साथ ओले भी गिरे। प्रदेश में इस तूफानी बारिश के कारण तापमान काफी गिर गया। इससे लोगों को काफी राहत मिली। धोद, सीकर में 127 मिमी व बीदासर, चूरू में 120 मिमी बरसात हुई। इससे पहले 2014 में 23 मिलीमीटर के आसपास बारिश हुई थी। प्रदेश के सभी जिलों का तापमान 40 से नीचे चला गया। राजस्थान की राजधानी में पश्चिमी विक्षोभ ने ऐसी तबाही मचाई की मौसम केंद्र को रेड अलर्ट जारी करना पड़ा।

शहर में गुरुवार रात तूफानी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। करीब 10 बजे मौसम ने पलटा खाया। इसके बाद आसमान में तेज बिजली कड़कना शुरू हो गई। इसके साथ ही हवा ने ऐसी रफ़्तार पकड़ी की गति 96 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंच गई। इसके साथ आई तूफानी बारिश ने जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, करौली, बीकानेर,जैसलमेर, जोधपुर, सीकर, नागौर, झुंझुनू, चूरू, बूंदी, कोटा, बारां, टोंक, अजमेर, सवाईमाधोपुर में जबरदस्त तबाही मचाई।

ak1.jpeg


28 मई को नया विक्षोभ

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार अगले तीन घंटे में जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर, नागौर, बूंदी, कोटा, बारां, टोंक, अजमेर, सवाईमाधोपुर जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश, आकाशीय बिजली, ओलावृष्टि और 60 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से आंधी चलने संभावना जताई है। 28 मई से एक दूसरा पश्चिमी विक्षोभ शुरू हो जाएगा। ऐसे में अब मौसम सुहाना रहेगा।

अब लगातार बारिश का दौर

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ को बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी मिल रही है। इसके कारण यह तूफानी बारिश हो रही है। अगले 48 घंटे यह परिसंचरण तंत्र बन रहेगा। इससे आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा। 26 और 27 मई को भी प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है।

उड़ गए टीन शेड और पेड़

तूफानी बारिश के कारण घरों की छतों पर रखे फाइबर उड़ गए तो दुकानों के आगे लगे टीन शेड क्षतिग्रस्त हो गए। सड़क पर कई पेड़ गिर गए। कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। सिविल लाइंस फाटक स्थित भारत माता मंदिर के पास पेड़ गिरने से बाइक सवार युवक दब गया। युवक पेड़ के नीचे खड़े होकर बरसात रुकने का इंतजार कर रहा था। बाद में युवक को अस्पताल भेजा गया।

चार विमान डायवर्ट

दिल्ली में मौसम की खराबी के कारण जयपुर आए चार विमानों को इंदौर भेज दिया गया। साढ़े दस बजे के करीब यह चारो विमान जयपुर पहुंचे थे। एक के बाद एक तीन विमान आने से जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअडडे पर अफरातफरी मच गई लेकिन जब चौथा विमान डायवर्ट हुआ तो उस समय हवा की गति 96 किलोमीटर प्रतिघंटा पार कर रही थी। ऐसे में इस विमान को इंदौर के लिए डायवर्ट कर दिया गया। इंडिगो की हैदराबाद से जयपुर, इंडिगो की अहमदाबाद से जयपुर और एयर इंडिया की मदीना से जयपुर विमान को होल्ड कर दिया गया।

 

 

 

 

dsa.jpeg

rajasthan politics : राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अब अपनी कड़ियों को दुरूस्त करने में जुट गई है। कनार्टक में चुनावी जीत के बाद राजस्थान विधानसभा चुनाव पर ध्यान केंद्रित हो गया है। कांग्रेस की स्थानीय मुददों को लेकर चुनाव लड़ने की तैयारी है। ऐसे में नई दिल्ली में शुक्रवार शाम बैठक बुलाई गई है। इसमें कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा और सचिन पायलट भी शामिल होंगे।

राजस्थान में परिपाटी बदलने की तैयारी कर रही कांग्रेस चुनाव से पहले सभी समस्याओं को सुलझाना चाहती है। विधानसभा चुनाव नवंबर में संभावित हैं ऐसे में पार्टी फिर से सरकार बनाए। किसी तरह से काम करना चाहिए। इस पर रूपरेखा इस बैठक में तैयार होगी। इस दौरा राजस्थान कांग्रेस की राजनीतिक धूरी में आने वाले सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच दूरियां कराने का प्रयास होगा।

सरकार के फैसले का लाभ
राजस्थान सरकार आमजन के लिए तमाम कार्य कर रही है। आमजन को सीधा योजनाओं का लाभ मिल रहा है। ऐसे में कांग्रेस इसे कैसे अपने पक्ष में लोगों को समझा सके। इस पर भी चर्चा की जाएगी। जनता तक लाभ पहुंचाने और विकास के मुद्दों के साथ ही पार्टी के उम्मीदवारों को लेकर भी शुरूआती विचार विमर्श किया जाएगा। इसके साथ ही एआईसीसी की ओर से राजस्थान में कराए गए सर्वे, फीडबैक पर भी बातचीत की जाएगी ताकि अभी से लिए जाने वाले फैसलों की रूपरेखा बना सके।

Cm AShok Gehlot Big Gift : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्मचारियों को एक और तोहफा दिया है। बारिश की तरह तोहफों की झड़ी लगाने वाले मुख्यमंत्री गहलोत ने अब सभी सरकारी राज्य कर्मचारियों को अग्रिम वेतन भुगतान लेने की सुविधा प्रदान की है। ऐसे में कर्ज के जाल में फंसने वाले छोटे कर्मचारियों को अधिक लाभ मिलेगा और अब उन्हें किसी अग्रिम कार्य के लिए उधार नहीं लेना होगा।

राजस्थान सरकार के अधिकारियों व कर्मचारियों को अब आकस्मिक जरूरी खर्च के लिए इधर-उधर से जुगाड़ करने की जरूरत नहीं है। अधिकारी-कर्मचारी सरकार से अपने वेतन की आधी राशि एडवांस ले सकेंगे और एक बार में बीस हजार रुपए का अधिकतम भुगतान किया जाएगा। यह व्यवस्था एक जून से लागू होने जा रही है।अग्रिम वेतन सुविधा उपलब्ध कराने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है।

अब तक देश में सरकारी क्षेत्र में गोवा की सार्वजनिक क्षेत्र की एक कंपनी ही अपने कार्मिकों को इस तरह का लाभ दे रही है। वित्त विभाग ने इसके लिए एक नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी से एग्रीमेंट कर लिया है। आने वाले दिनों में कुछ अन्य वित्तीय संस्थानों से एग्रीमेंट करने की तैयारी है, जिनमें कुछ बैंक भी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें : दिल्ली में कांग्रेस की बैठक, मुख्यमंत्री गहलोत और पायलट होंगे शामिल

कार्मिकों को लाभ

  1. - अचानक आने वाले छोटे-मोटे जरूरी खर्चों के लिए कहीं से पैसा उधार नहीं लेना होगा
  2. - सरकार एडवांस वेतन पर कोई ब्याज नहीं लेगी, वित्तीय संस्था केवल ट्रांजेक्शन चार्ज ही वसूल करेगी।
  3. - आईएफएमएस पोर्टल पर क्लिक करते ही खाते में आएगा पैसा, अगले वेतन से राशि स्वत: जमा।
  4. - एडवांस के लिए लागू होंगे आरबीआई के दिशा-निर्देश
  5. - एडवांस के लिए आग्रह करने से पहले ही अगले माह के वेतन का बिल जनरेट, तो उससे आगे के माह के वेतन से कटेगी राशि
  6. - एडवांस के लिए कोई कारण बताने की जरूरत नहीं
  7. - दिन हो या रात पोर्टल पर कभी भी किया जा सकेगा एडवांस के लिए आग्रह
  8. - जो पीएसयू (सार्वजनिक उपक्रम) सहमति देंगे उनमें भी हाेगी शुरुआत

जयपुर
Mass wedding in Rajasthan राजस्थान में अब तब का सबसे बड़ा सामूहिक विवाह हो रहा है। यह विवाद राजस्थान का ही नहीं बल्कि देश दुनिया को सबसे बड़ा सामूहिक विवाह माना जा रहा है। इसीलिए आयोजकों ने लंदन से गिनीज बुक और वर्ल्ड रिकॉर्ड्स वालों को भी बुलाया है और वे देर शाम राजस्थान पहुंच भी चुके हैं। इस विवाह की तैयारी करीब एक महीने से की जा रही है और विवाह का आयोजन आज 26 मई को रखा गया है। बांरा शहर में होने वाले इस आयोजन के लिए सात दिन से भट्टियां चल रही हैं और लगातार मिठाईयां और नमकीन बन रही है। इस आयोजन में करीब पांच लाख मेहमानों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसी हिसाब से तैयारियां भी की जा रही है।


आयोजन सर्व धर्म निशुल्क विवाह सम्मलेन के नाम से किया जा रहा है। इस आयोजन में 2200 जोड़ों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सामूहिक विवाह सम्मेलन का काम देख रहे मीडिया प्रभारी मनोज जैन आदिनाथ ने बताया कि पूरी टीम काम पर लगी हुई है। एक महीने से काम चल रहा है। पांच दिन से खाना बन रहा है। आयोजन में आने वाले लोगों के लिए करीब तीन लाख किलो खाद्य सामग्री बन रही है। इसमें इसमें 800 क्विंटल नुक्ती, 800 क्विंटल बेसन की मिठाई बनकर तैयार हो गई है। इसके अलावा 350 क्विंटल नमकीन भी बनकर तैयार हो गए हैं। साथ ही 500 क्विंटल कैरी की लौंजी बन रही है। करीब पंद्रह सौ क्विंटल पूडी और सब्जी बननी है जो आज रात से शाम से बनना शुरु हो जाएगी। 26 तारीख को भोजन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक रखा गया है।

खाने में लोगों को नुक्तीए बेसन मिठाई, नमकीन, कैरी की लौंजी और पूड़ी परोसी जाएगी। ऐसे में प्रति व्यक्ति पर करीब 150 रुपए का खर्चा होगा। शादी के लिए बनी 800 क्विंटल नुक्ती को रखने के लिए ट्रैक्टर की ट्रॉली का उपयोग किया गया है। ट्रॉली में प्लास्टिक कवर लगाकर उनमें नुक्ती को रख दिया गया हैए इसी तरह से बेसन की मिठाई को भी स्टोर करके रखा गया हैए नमकीन को भी इसी तरह से बड़े पॉलिथीन के पैकेट में पैक करके रखा गया है।

बताया गया है कि कोटा बांरा नेशनल हाइवे पर करीब दो हजार बीघा खेत में टैंट और डोम बनाए गए हैं। बारिश की आशंका को देखते हुए सारे डोम वाटरप्रूफ हैं। मेन डोम में 2200 जोड़े एक साथ बैठ सकेंगे। डोम तक जाने के लिए नई सड़कें बनाई गई हैं। इनमें 111 जोड़े मुस्लिम हैं और बाकि हिंदू हैं जो अलग अलग समाज से आते हैं। करीब तीन हजार लेट बाथ बनाए गए हैं। पांच लाख लोगों का खाना बना है। जिसमें करीब चार लाख किलो सामग्री डली है। इसमें करीब साठ हजार किलो तो घी और तेल ही है। एक करोड़ लीटर पानी का बंदोबस्त है। पूरे आयोजन में करीब सौ करोड खर्च होने का अनुमान है। हर जोड़े पर करीब डेढ लाख खर्च हो रहे हैं। शामिल होने वाले जोड़ों के लिए आयोजन निशुल्क है।

Petrol Diesel Price Today : अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 78 डॉलर प्रति बैरल के आसपास चल रही है। हालांकि कुछ दिनों पहले यह कीमतें 70 डॉलर के पास भी पहुंच गई थी। लेकिन, कच्चे तेल की कीमतों में उतार—चढ़ाव के बीच शुक्रवार को भी सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के दाम स्थिर रखे। देश में आखिरी बार पेट्रोल-डीजल के दामों में बदलाव पिछले साल मई में हुआ था। उस समय केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए की एक्साइज ड्यूटी कम की थी। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में राष्ट्रीय स्तर पर बदलाव 21, मई 2022 को किया गया था। तब केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए एक्साइज ड्यूटी घटाई थी। जयपुर में अभी पेट्रोल के दाम 108.48 और डीजल के दाम 93.72 रुपए प्रति लीटर हैं।

यह भी पढ़ें : फर्जी फर्मों ने की करोड़ों की ठगी, प्रदेश के व्यापारी सकते में... जीएसटी अभियान से राहत की उम्मीद

पिछले साल 9.45 रुपए महंगा हुआ था डीजल

पिछले साल सितंबर के बाद पेट्रोल के मुकाबले डीजल का बाजार ज्यादा तेज हुआ था। कारोबारी लिहाज से देखें तोए पेट्रोल के मुकाबले डीजल बनाना महंगा पड़ता हैए लेकिन भारत के खुले बाजार में पेट्रोल महंगा बिकता है और डीजल सस्ता बिकता है। बीते साल 24 सितंबर से यहां जो डीजल में आग लगनी शुरू हुई थी, वह उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद रुकी थी। सितंबर से दिवाली तक डीजल करीब 9.45 रुपए महंगा हो गया था।

यह भी पढ़ें : लीची का स्वाद पड़ेगा महंगा, उत्पादन में आई बड़ी गिरावट...140 रुपए किलो तक पहुंचे दाम

देश के महानगरों में पेट्रोल-डीजल का हाल

दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपए व डीजल के दाम 89.62 रुपए प्रति लीटर, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए व डीजल के दाम 94.27 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 रुपए प्रति लीटर, चेन्नई में पेट्रोल 102.65 रुपए और डीजल के दाम 94.25 रुपए प्रति लीटर पहुंच गए।

आज क्या ख़ास?

- सीएम अशोक गहलोत का आज कोटा-बारां दौरा, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत, दोपहर बाद कोटा से होंगे नई दिल्ली के लिए रवाना

- बारां में आज सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह, 111 मुस्लिम जोड़े सहित कुल 2 हज़ार 222 नव-विवाहित जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में, होगा प्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा सामूहिक विवाह समारोह

- 'इंडिया फार्मा एंड इंडिया मेडिकल डिवाइस 2023' पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आज से नई दिल्ली में, केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया करेंगे उद्घाटन

- केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ आज कानपुर हवाई अड्डे पर नए सिविल एन्क्लेव का करेंगे उद्घाटन, नए टर्मिनल भवन का क्षेत्र मौजूदा टर्मिनल से 16 गुना बड़ा है

- दिल्ली सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

- पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई द्वारा लंबे समय तक की गई पूछताछ के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

- दिल्ली की एक स्थानीय अदालत नेशनल हेराल्ड मामले में आरोपी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नए पासपोर्ट के लिए याचिका पर करेगा सुनवाई

- चीन के विदेश मामलों के उप मंत्री सन वेइदॉन्ग का बांग्लादेश की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा आज से, आपसी हित के मुद्दों पर करेंगे चर्चा

- IPL 2023: आज खेला जाएगा दूसरा क्वालीफायर मैच, गुजरात और मुंबई की टीम आमने-सामने

काम की खबरें
- महिलाओं के लिए सीएम गहलोत की घोषणा, रोडवेज की सभी बसों के किराए में 50% छूट, पहले केवल साधारण श्रेणी की बसों में ही थी छूट

- नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री की जगह राष्ट्रपति से कराने की मांग को लेकर अधिवक्ता जया ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई याचिका, कहा उद्घाटन राष्ट्रपति से न करवाना संविधान के खिलाफ, 28 मई को होना है नए संसद भवन का उद्घाटन

- नए संसद भवन के उद्घाटन पर विपक्षी दलों के विरोध के बीच मोदी सरकार के समर्थन में आईं बसपा सुप्रीमो मायावती, कहा जनहित मुद्दों पर हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर फैसले लेती है बसपा

- दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन गुरुवार सुबह तिहाड़ जेल के वॉशरूम में फिसलकर गिरने से हुए घायल, अस्पताल में भर्ती कर रखा ऑक्सीजन सपोर्ट पर, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद हैं सत्येंद्र

- मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं व 12वीं के नतीजे जारी, 12वीं में 55.28% तो 10वीं में 63.29% छात्र हुए पास

- पटरी पर दौड़ने लगी देहरादून-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन, वर्चुअल उदघाटन में बोले पीएम मोदी, 'ये रेलवे का है स्वर्णिम युग, दुर्गम इलाकों में भी चलाएंगे हाई स्पीड ट्रेनें'

- कर्नाटक सरकार में राज्य मंत्रिमंडल के गठन की कवायद, सीएम सिद्धारमैया ने डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल के साथ की बैठक

- अब एक-दो दवा के लिए नहीं खरीदना होगा दवा का पूरा पत्ता, सरकार और फार्मा उद्योग दवा के पत्ते के दोनों तरफ या हर टैबलेट पर क्यूआर कोड छापने के विकल्प पर कर रहे विचार

- जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से 9 जून तक मांगी एक्शन टेकन रिपोर्ट

- विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सभी देशों को अगली महामारी के लिए तैयार रहने को कहा, कोरोना वायरस से भी 'अधिक घातक' महामारी की चेतावनी

- भारतीय महिला हॉकी टीम को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया 'ए' से 3-2 से हार का सामना करना पड़ा

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने प्रताप नगर स्थित राज आंगन योजना में बंगला आवंटन में नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। वे गुरुवार को यहां पहुंचे और कहा कि पहले मंत्री ने जमीन आवंटन को स्वीकृति नहीं दी और सात दिन बाद ही आवंटन कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस प्रक्रिया में भ्रष्टाचार हुआ है।

सांसद ने कहा कि वर्ष 2020 में राज आंगन योजना में कोटा निवासी अश्विनी को कौशल विकास की शिक्षा देने के नाम पर मात्र सात करोड़ रुपए में तीन बंगले आवंटित कर दिए, जबकि इन बंगलों की कीमत 150 करोड़ रुपए है। अब तक इन बंगलों में कोई सेंटर चालू नहीं हुआ। सांसद ने कहा कि योजना में दर्जनभर से अधिक निर्माण चल रहे हैं। मूल स्वरूप से छेड़छाड़ की जा रही है, लेकिन कोई रोक नहीं रहा। सांसद ने कहा कि मंडल आयुक्त रहते हुए आईएएस नीरज के. पवन एक गेस्ट हाउस में रहते थे, लेकिन उन्होंने अब तक अवैध कब्जा कर रखा है।
यह भी पढ़ें : सीएम गहलोत ने दो हजार के नोट बंद करने के पीछे बताया बड़ा 'खेला'

आवासन मंडल ने रखा पक्ष
सांसद के सवालों पर डिप्टी हाउसिंग कमिश्नर केसी ढाका ने कहा कि जमीन रियायती दर पर आवंटित नहीं की गई। सात वर्ष में निर्माण करने की शर्त शामिल है। वर्तमान में जमीन खाली है। अवैध निर्माण हटाने का काम निगम का है। वर्ष 2010 में यह कॉलोनी निगम को हस्तांतरित की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अतिरिक्त महाधिवक्ता अनिल मेहता की राय के बाद 27 मार्च को आदेश जारी किया था। इसमें लिखा है कि सेटबैक और एफएआर, ऊंचाई को पूर्वानुसार रखते हुए डिजाइन में बदलाव करने की स्वीकृति दी गई है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान की आरक्षण व्यवस्था में होगा बड़ा बदलाव, सीएम अशोक गहलोत ने कर दिया ये एलान

यह एरिया कई वर्ष पहले ही नगर निगम काे ट्रांसफर हो चुका है। यहां होने वाले अवैध निर्माण को रोकने का काम निगम ही कर रहा है। यदि अभी अवैध निर्माण हो रहा है तो उसे रोका जाएगा। जमीन आवंटन का मामला मेरी जानकारी में नहीं है। मंडल ने आवंटन नियमानुसार ही किया होगा।
- शांति धारीवाल, नगरीय विकास मंत्री

जयपुर. Rajasthan Politics: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। गहलोत ने विद्याधर नगर में गुरुवार को गृह रक्षा निदेशालय के नए भवन के कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि कर्नाटक में पूर्व मुख्यमंत्री के बारे में 40 प्रतिशत कमीशन के जो आरोप लगे थे वह इनसे चिपक गए हैं। गहलोत ने कहा कि अब चाहे मोदी आएं या अमित शाह। राजस्थान की जनता कांग्रेस की सरकार दुबारा बनाने का मन बना चुकी है।


गहलोत ने कहा कि भाजपा की ओर से खूब पैसे खर्च किए जाएंगे और बांटे भी जाएंगे। गहलोत ने ये भी कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 31 मई को अजमेर में जनसभा को संबोधित करेंगे तो उन्हें ईआरसीपी के बारे में घोषणा करनी चाहिए। गहलोत ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र शेखावत ने मध्यप्रदेश सरकार को भड़काकर इस प्रोजेक्ट को रुकवाने का काम किया।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में अब एडवांस मिलेगा वेतन, एक जून से व्यवस्था लागू

गहलोत ने कहा कि हम चुनाव में विकास के मुद्दे पर जनता के बीच जाएंगे और बताएंगे कि उनकी सरकार ने क्या-क्या किया है, कैसी सरकार दी है। साथ ही महंगाई, बेरोजगारी, नौकरियों को लेकर हम क्या कर रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि जयपुर बम विस्फोट मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का प्रयास करेंगे और इसके लिए भारत सरकार के अटॉर्नी जनरल को अपना वकील नियुक्त किया है। अलवर के रकबर मॉब लिंचिंग मामले में आए फैसले को लेकर गहलोत ने इस पर कहा कि फैसले की समीक्षा करवाएंगे।

यह भी पढ़ें : डूंगरपुर शहरवासियों के लिए खुशखबर, अब इस बड़ी समस्या से मिलेगा छुटकारा

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने जन्म के समय महिला-पुरुष दोनों के गुण वाले व्यक्ति के सर्जरी से पुरुष बनने के बावजूद सर्विस रिकॉर्ड में जेंडर नहीं बदलने को गंभीरता से लिया। कोर्ट ने मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि ऐसे लोगों की शिकायतों के समाधान और उनके अधिकारों के संरक्षण के लिए वर्ष 2019 के कानून के अंतर्गत जिला स्तर पर शिकायत निवारण तंत्र विकसित किया जाए। सभी जिला कलक्टर को इस कानून की पालना के लिए दिशा-निर्देश जारी कर 4 सितंबर तक पालना रिपोर्ट कोर्ट में पेश की जाए।

 

न्यायाधीश अनूप कुमार ढंड ने छिंदरपाल सिंह की याचिका पर यह आदेश दिया। कोर्ट ने कहा कि पहले हम दो जेंडर मानते थे, लेकिन अब तीसरे जेंडर को भी मान्यता है। प्रार्थी सर्जरी के बाद पुरुष बन गया और उसके दो संतान हैं। सेवा रिकॉर्ड में संशोधन नहीं किए जाने से समाज में अब उसकी पहचान को लेकर मुश्किल हो रही है। उसकी पत्नी व बच्चों को परिलाभ प्राप्त करने में भी दिक्कत होगी। याचिकाकर्ता ने सर्जरी करवाकर पुरुष बनने का विकल्प चुना। ऐसे में वह सेवा रिकॉर्ड में नाम और जेंडर बदलवाने का हकदार है। कोर्ट ने मामले में याचिकाकर्ता से कहा कि वह ट्रांसजेंडर व्यक्तियों के अधिकारों का संरक्षण अधिनियम-2019 के अंतर्गत कलक्टर को आवेदन करे और कलक्टर दो माह में जांच कर उसे प्रमाण पत्र जारी करें। विभाग इस प्रमाण पत्र के आधार पर उसके सेवा रिकॉर्ड में संशोधन करे।

यह भी पढ़ें : सरकार बनाने को लेकर सीएम गहलोत ने कही बड़ी बात, पढ़े पूरी खबर

2013 में महिला वर्ग में बना पीटीआई
याचिका में कहा गया कि प्रार्थी का जन्म महिला के रूप में हुआ और उसमें पुरुष के गुण भी थे। वर्ष 2013 में वह महिला वर्ग में पीटीआई बन गया। बाद में उसने सर्जरी करा ली और अब वह पुरुष के रूप में जीवन जी रहा है। इसके अनुरूप सितंबर 2018 में सेवा रिकॉर्ड में संशोधन के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया, लेकिन राज्य सरकार ने रिकॉर्ड में संशोधन नहीं किया। इस पर याचिका दायर कर राज्य सरकार को निर्देश देने का आग्रह किया।

यह भी पढ़ें : रकबर मॉब लिंचिंग मामले में 4 अभियुक्तों को सजा, एक बरी

उद्योगों के शीर्ष संगठन यूनाइटेड काउंसिल ऑफ राजस्थान इंडस्ट्रीज (यूकोरी) और विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष ताराचंद चौधरी ने कहा कि पड़ोसी राज्यों से बिजली महंगी मिलने के कारण प्रदेश के उद्योगों को चलाना पहले ही मुश्किल हो रहा था। ऐसे में जयपुर,अजमेर व जोधपुर वितरण निगमों ने स्पेशल फ्यूल सरचार्ज के मद में 7 पैसे प्रति यूनिट बिजली का और महंगा करना प्रदेश के उद्योगों के लिए घातक कदम है। सरकार जब तक इन समस्याओं का निराकरण नहीं करेगी विरोध जारी रहेगा और सरकार को चेताने के लिए 28 मई 2023 को एक दिन सांकेतिक उद्योग बंद करने का निर्णय लिया है। इस स्पेशल फ्यूल सरचार्ज के कारण भारी भरकम बिल बन गया है, जो उद्योगों के बिजली खपत से ज्यादा है। उद्यमी इतना बिल जमा कराने की स्थिति में नहीं है।

यह भी पढ़ें : सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए खुशखबरी, 62,000 से नीचे लुढ़का सोना, चांदी भी 73 हजार पर लौटी

पूरा बकाया सरचार्ज बिल में लगाना गलत

चौधरी ने कहा कि निगमों ने फ्यूल सरचार्ज 45 पैसे + स्पेशल फ्यूल सरचार्ज 7 पैसे= 52 पैसे प्रति यूनिट लगाया गया है, अब एक साथ पूरा बकाया सरचार्ज बिल में लगाने के कारण बहुत ज्यादा भारी भरकम बिल बन गया है जो उद्योगों के बिजली खपत से ज्यादा है। उघमी बिल जमा कराने की पोजीशन में नहीं है। नियामक आयोग के निर्णय के अनुसार 45 पैसे प्रति यूनिट फ्यूल सरचार्ज बिलो में लगना चाहिए था। 7 पैसे प्रति यूनिट स्पेशल फ्यूल चार्ज के रूप में विद्युत कंपनियों ने गलत लगाया है।

यह भी पढ़ें : पुराने गहने बेचना बन रहा है परेशानी का सबब... इनका भी हॉलमार्क जरूरी

रीको नहीं दे रहा वेयरहाउस को उद्योगों का दर्जा

वेयरहाउस और गोदाम को नगरीय विकास विभाग ने उद्योगों का दर्जा दे रखा है, लेकिन रीको इसे उद्योगों का दर्जा नहीं दे रही है, इससे उद्योगों के सामने बहुत बड़ी समस्या आ रही है। वेयरहाउस और गोदाम उद्योगों का ही पार्ट है अगर उद्योगों में गोदाम नहीं होंगे तो माल कहां रखेंगे। इसलिए सरकार से निवेदन है कि नगरीय विकास विभाग की तरह रीको को भी वेयरहाउस और गोदाम को इंडस्ट्रीज का दर्जा दिया जाए।

यह भी पढ़ें : ऑनलैंड खनिज तेल उत्पादन में राजस्थान पहले स्थान पर... रोजगार की नई राह खुली

नगरीय विकास शुल्क के नोटिस देना गलत

नगर निगम की ओर से अन्य गतिविधियां मानते हुए उद्योगों को नगरीय विकास शुल्क के नोटिस देकर परेशान करते हैं। नगर निगम ने प्राइवेट ठेकेदारों को रिकवरी का ठेका दे रखा है। ये नाजायज नगरीय विकास शुल्क को बढ़ा चढ़ाकर बिल देकर परेशान करते हैं। रीको औद्योगिक क्षेत्रों में रोड लाइट, रोड सफाई, नाली सफाई आदि सभी कार्य रीको करवाती है और रीको उद्योगों से सालाना सर्विस चार्ज वसूलता है।

CM Gehlot's Big Gift To women: राजस्थान रोडवेज की सभी श्रेणियों की बसों में महिलाओं को किराए में 50% की छूट मिलेगी। अभी तक केवल साधारण श्रेणी की बसों में ही 50% की छूट दी जा रही थी। एक्सप्रेस-वोल्वो आदि में 30 फीसदी छूट ही मिलती थी।

यह भी पढ़ें: बेटियों ने तोड़े रिवाज, पिता की अर्थी को दिया कंधा और आंसुओं के साथ किया अंतिम संस्कार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को सिंधी कैंप बस स्टैंड पर नए टर्मिनल के लोकार्पण कार्यक्रम में दौरान यह घोषणा की। इससे पहले मुख्यमंत्री ने फीता काटकर टर्मिनल का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला, जलदाय मंत्री महेश जोशी, खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया सहित शहर के विधायक व हैरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर मौजूद रहीं। टर्मिनल का लोकार्पण कार्यक्रम वेटिंग में आयोजित करने पर मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताई।

यह भी पढ़ें: IMD RAIN ALERT : जेठ में नौतपा तपाएगा या बदरा भिगोएगा
उन्होंने कहा कि जिन अधिकारियों ने यह कार्यक्रम भीतर आयोजित किया है, उन्हें सोचना चाहिए था कि ये कार्यक्रम आम जनता के लिए है न कि अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए। वेटिंग हॉल में कार्यक्रम हो रहा है और बाहर आम जनता खड़ी होकर देख रही है। यह सही नहीं है। इस पर रोडवेज एमडी नथमल डिडेल ने स्पष्टीकरण दिया कि मौसम की वजह से कार्यक्रम भीतर आयोजित किया है।

गहलोत ने कहा कि 26 लाख युवाओं को रीट के लिए नि:शुल्क ट्रांसपोर्ट दिया मगर जब पेपर आउट हो गया तो वही हाइलाइट हो गया। हमारे यहां मांग की जाती है कि पेपर आउट हो गया तो मुआवजा दो।

यह भी पढ़ें: YELLOW के बाद ORANGE अलर्ट का खतरा, तूफानी बारिश में बिजली की चेतावनी

इसे बुद्धि का दिवालियापन ही कहेंगे। दुनिया में ऐसी मांग किसी ने आज तक नहीं की। ये लोग समझते ही नहीं हैं कि क्या करना है। गौरतलब है कि सचिन पायलट ने जिन मांगों को लेकर सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दे रखा है, उसमें एक मांग यह भी है।सीएम ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने हमारी सरकार के सारे विकास कार्य बंद कर दिए। हाउसिंग बोर्ड और रोडवेज बंद करने की बात हुई और तीन विवि बंद कर दिए। उत्तराखंड त्रासदी में जो मर गए थे, उन्हें अनुकम्पा नियुक्ति दी थी। उनकी नौकरी तक छीन ली। ग्रामीण बस सेवा बंद कर दी।

सांगानेर पुलिस ने गुरुवार को मामले का खुलासा कर दोस्त समेत तीनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार एडवोकेट दिवाकर टांक मारूति नगर सागनेर, वृजभान सिंह चौहान एवं उसका छोटा भाई योगेन्द्र सिंह चौहान श्रीनाथ कॉलोनी सांगनेर के रहने वाले
है।

हत्या के लिए आरोपियों ने मृतक को योगेंद्र के फ्लैट पर बुलाया। यहां आने के बाद मृतक हनुमान मीणा को बंधक बनाकर मुंह पर टेप चिपका दी और तड़पते हुए के फोटो-वीडियो बना लिए।

यह भी पढ़े-जानिए क्यों खास था अलवर में स्थित भगवान शिव का 300 साल पुराना मंदिर

इस दौरान हनुमान की दम घुटने से मौत हो गई | इसके बाद आरोपियों ने शव को पांच -पांच किलो के दो बांट रखकर द्रव्यवती नदी में फेंक दिया और वीडियो भेजकर मृतक के पिता से एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी । पहले इनकी योजना पांच करोड़ रुपए मांगने की थी। हनुमान की मौत के बाद आरोपियों ने फिरौती की रकम कम कर दी।

एडिशनल कमिश्नर कैलाश चन्द्र बिश्नोई ने बतावा कि 22 मई को सांगनेर निवासी जगदीश मीणा ने सांगनेर थाने मे गुमशुदगी की रिपोर्ट दी कि उसका बेटा हनुमान मीणा सुबह से लापता है। अगले दिन उन्होने थाने मे रिपोर्ट दी कि उनके बेटे के मोबाइल से वीडियो भेजकर एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी जा रही है। वीडियो में उनका बेटा बंधक बना हुआ है।

यह भी पढ़े-सीएम गहलोत का बड़ा बयान, बोले - यकीन मानिए कांग्रेस राजस्थान में विजयी होगी, अगर

पूछताछ के बाद उगला सच

एडीसीपी अवनीश शर्मा, एसीपी राम सिंह एवं थानप्रधारी महेन्द्र यादव के नेतृत्व में गठित टीमों ले तकनीकी जांच करके अपह्रत हनुमान के दोस्त दिवाकर को चिन्हित किया। बाद में उसके दो दोस्त ब्रजभान और योगेंद्र को पकड़ लिया। उनसे पूछताछ में सामने आया कि उन्होंर 22 मई को ही हनुमान की हत्या कर दी थी। और शव को नदी में फेंक दिया था। पुलिस ने 24 मई को शव नदी से बाहर निकाला। शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया।

दोस्त दोस्त ना रहा : ऐसे रची साजिश

डीसीपी ईस्ट ज्ञानचंद यादव ने बताया कि आरोपी एडवोकेट दिवाकर टांक हनुमान का बचपन का दोस्त था। वह उसके बारे में पूरी जानकारी रखता था। उसे पता था कि हनुमान के पिता बैंक मैनेजर है और उनके पास काफी रुपए हैं। तब उसने अपने दोस्त बुजभान और योगेन्द के साथ मिलकर साजिश रची और करीब दो माह पहले योगेंद्र ने पड़ोस में किराए का फ्लैट ले लिया। इसके बाद बूजभात ने अलग-अलग कारणों से हनुमान को बुलाने का प्रयास किया, लेकिन वह बार-बार मना करता रहा ।

22 मई को हनुमान मिलने के लिए पहुंचा तो बंधक बना लिया और रस्सी से हाथ-पैर बांधने के बाद मुह पर टैप चिपका दी। बाद में उसके पिता से फिरोती मांगने के लिए वीडियो बना लिया। बदमाश हनुमान को कमरे में बांधकर आ गए, दम घुटने से उसकी मौत हो गई। बदमाश अगले दिन भी उसके पिता को वीडियो भेजकरर फिरौती मांगते रहे।

जयपुर
Rajasthan Weather Report 25 मई से नौतपा शुरु हो गया। नौ तपा यानि साल के सबसे ज्यादा गर्मी वाले नौ दिन....। लेकिन इस बार नौतपा भारी तबाही लेकर आया है। देर शाम से शुरु हुई अंधड और बारिश ने ऐसी तबाही मचाई कि 13 लोगों की जान जा चुकी है। दर्जनों मवेशियों की मौत हो चुकी है। सैंकड़ों पेड़ और बिजली के पोल जमीन पर पड़े हैं। सैंकडों कच्चे मकानों का नुकसान हुआ है। लाइट की हालत तो ये रही कि रात ग्यारह बजे पावर कट हुआ जो देर रात तीन बजे तक जारी रहा। आज सवेरे जब लोग जागे तो तबाही का मंजर देखकर दंग रह गए।


गंगानगर - अजमेर - टोंक जिले में ही 13 की मौत, कोई टीन से कटा तो किसी पर दीवार आ गिरी.....

टोंक जिले में बारिश से सबसे ज्यादा तबाही की खबरें हैं। टोंक जिले में देर रात कुछ ही घंटों में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें बच्चे भी शामिल है। टोंक शहर के धन्ना तलाई में दादा, पोता और पोती की जान चली गई। वे घर में ही छीन के नीचे बैठे थे। टीन अधंड में उड़ी और कटार की तरह तीनों पर जा गिरी, तीनों की जान चली गई। उसके बाद टोंक जिले के निवाई इलाके में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। तीनों पर अलग अलग जगह पर दीवार गिरी और तीनों की जान चली गई। टोंक के ही देवली इलाके में टोकरवास और आंवा गांव में दो की मौत हो गई। इसके अलावा मालपुरा, पचेवर और टोडारायसिंह इलाके में भी तीन मौतें हो गई हैं। टोंक जिले की कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने सभी एसडीएम, एडीएम और प्रशासनिक अफसरों को नुकसान का ब्यौरा बनाने के निर्देश दिए हैं और वे खुद भी मौके पर आ पहुंची है। अजमेर जिले में भी देर रात बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई है। वहीं गंगानगर जिले में भी बिजली गिरने से एक युवती की मौत हुई है।

सैंकड़ों मवेशियों की जान चली गई, कच्चे मकान गिरे, बिजली के पोल और भारी पेड़ टूट गए
लगभग आधे राजस्थान में अंधड़ और बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है। देर शाम बारिश के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं और भारी तबाही मचा दी। अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दोसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, नागौर, श्रीगंगानगर जिले आंधी अंधड़ के कारण करीब दो सौ से भी ज्यादा मवेशी जान गवां बैठे। इनमें बड़ी संख्या में बकरियां हैं। इनके अलावा भैसें एवं गायें भी शामिल हैं। वहीं करीब पांच सौ से भी ज्यादा पेड़ और बिजली के पोल बारिश और अंधड के चलते टूट गए हैं। बिजली पोल को दुरुस्त करने का काम शुरू कर दिया गया है।

जयपुर। अब जयपुरवासी स्वतंत्रता आंदोलन के नायक और दार्शनिक वीर सावरकर के जीवन दर्शन का पाठ पढ़ने जा रहे हैं। वीर सावरकर दर्शन प्रतिष्ठान एवं सनातन वैदिक संस्कार ट्रस्ट के निर्देशन में शनिवार को बिड़ला सभागार में दोपहर तीन बजे से वीर सावरकर की जन्मजयंती की पूर्व संध्या पर विशेष कार्यक्रम 'सावरकर जीवन दर्शन सनातन के संग' होगा। इसकी तैयारियों के संबंध में गुरुवार को बनीपार्क में बैठक हुईं।

यह भी पढ़ें : सर्जरी से महिला बन गई पुरुष, राजस्थान हाई कोर्ट के सामने आया अनूठा मामला, दे डाले यह आदेश

कालपुरूष को होगा
आयोजन समिति की विजय पारीक ने बताया कि एक्टर्स थिएटर एट राजस्थान के सहयोग से होने वाले कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सावरकर दर्शन प्रतिष्ठान के राष्ट्रीय सचिव रवींद्र साठे होंगे। मुख्य आकर्षण बॉलीवुड सिंगर सीए रुद्र होंगे व राष्ट्रवादी विचारक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ मुख्य वक्ता होंगे। साथ ही जयवर्धन द्वारा लिखित और डॉ. चन्द्रदीप हाडा द्वारा निर्देशित नाट्य 'कालपुरुष' का मंचन भी किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में सबसे बड़े विवाह समारोह से लेकर सबसे भयंकर महामारी की आशंका तक, जानें बड़ी और काम की खबरें

कार्यक्रम के पोस्टर का विमाचन
कार्यक्रम संयोजक राघव गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया। कार्यक्रम में सावरकर के सांस्कृतिक राष्ट्रवाद से ओतप्रोत, जीवन दर्शन, चित्रित करने का प्रयास किया जाएगा। देश में पहली बार मल्टीमीडिया के रूप में नाटक का मंचन होगा। सावरकर के दौर में उनके घर के दृश्य को पेंटिंग के माध्यम से दिखाने के साथ ही लंदन में इंडिया हाउस के फ्रंट ऐलिवेशन की झलक भी दिखेगी। विजय पारीक, राघव गर्ग, चन्द्रदीप हाडा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Rajasthan News: एक तरफ जहां सरकार से लेकर विभिन्न समाजसेवी संस्थाएं महिला सुरक्षा को लेकर तरह तरह के प्रयास कर रहे हैं, वहीं अपने ही घर में उनके साथ ऐसा हो जाए तो इससे शर्म की बात दूसरी नहीं हो सकती है। ऐसा ही एक मामला अजमेर से सामने आया है जहां कलयुगी पिता ने अपनी ही बेटी के साथ कुकर्म किया।

यह भी पढ़े: 2000 Rupee का नोट बदलना है तो घबराएं नहीं, यह 10 खास टिप्स नहीं होनें देंगी परेशान

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से रिश्तों को शर्मसार करने का एक मामला सामने आया है। इसमें दस साल की मासूम से नशेड़ी पिता ने बलात्कार किया। रामगंज थाना पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया। पुलिस के अनुसार चन्दरदायी नगर क्षेत्र में रहने वाली परिवादिया ने दस वर्षीय पुत्री के साथ उसके पिता द्वारा बलात्कार किए जाने की रिपोर्ट दी।

यह भी पढ़े: खाटू नरेश के भक्तों को गहलोत सरकार का तोहफा, दर्शन का करने तक सफर हुआ आसान

उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह रात्रिकालीन पारी में काम करती है। वह सुबह घर लौटी तो बेटी ने आपबीती सुनाई। उसका पति शराब पीने का आदि है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाकर बयान दर्ज करवाए। पुलिस पड़ताल में आया कि आरोपित पेशे से ऑटो चालक है। छह साल पहले उसकी पहली पत्नी उसे छोड़ गई। इसके बाद आरोपित ने दूसरा विवाह किया। बालिका आरोपित की पहली पत्नी की संतान है।

जयपुर।

राजस्थान कांग्रेस के दो सीनीयर मोस्ट नेताओं के बीच अदावत खुलकर सामने आई हुई है। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने जहां अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है तो वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पायलट पर बार-बार निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं। इधर कांग्रेस आलाकमान भी दोनों नेताओं के बीच जारी खींचतान में ज़्यादा कुछ करता नहीं दिख रहा है।

 

नाम लिए बगैर फिर निशाना

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान दिए संबोधन में एक बार फिर सचिन पायलट को निशाने पर लिया। हालांकि इस बार उन्होंने नाम लिए बगैर अपनी बात कही और पायलट की ओर से उठाई जा रही एक मांग को 'बुद्धि का दिवालियापन' बता डाला।

 

 

सीएम गहलोत ने कहा कि सरकार ने 26 लाख युवाओं को रीट परीक्षा के लिए नि:शुल्क ट्रांसपोर्ट दिया, मगर जब पेपर आउट हुआ तो वही हाइलाइट हो गया। हमारे यहां मांग की जाती है कि पेपर आउट हो गया तो मुआवजा दो। इसे बुद्धि का दिवालियापन ही कहेंगे। दुनिया में ऐसी मांग किसी ने आज तक नहीं की। ये लोग समझते ही नहीं हैं कि क्या करना है। गौरतलब है कि सचिन पायलट ने जिन मांगों को लेकर सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दे रखा है, उसमें एक मांग यह भी है।

 

 

जारी है 'शब्द बाण' का सिलसिला

सीएम गहलोत के पायलट को लेकर नाराज़गी समय-समय पर झलकती रही है। अब तक वे कई बार ऐसे 'शब्द बाण छोड़ चुके हैं जो सुर्खियां बने रहे। इनमें 'निकम्मा, 'नाकारा', 'वायरस', 'गद्दार' शब्द शामिल हैं।

 

ये भी पढ़ें : सचिन पायलट को लेकर बोले सीएम अशोक गहलोत हम साथ-साथ हैं

 

 

राजे पर भी साधा निशाना

मुख्यमंत्री ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने हमारी तत्कालीन सरकार के सारे विकास कार्य बंद कर दिए। हाउसिंग बोर्ड और रोडवेज बंद करने की बात हुई और तीन विश्वविद्यालय बंद कर दिए। उत्तराखंड त्रासदी में जो मर गए थे, उन्हें हमने अनुकम्पा नियुक्ति दी थी। उनकी नौकरियां तक छीन ली। ग्रामीण बस सेवा बंद कर दी।

 

 

इधर, फिर स्थगित हुई 'सुलह' बैठक

राजस्थान व मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर शुक्रवार व शनिवार को होने वाली कांग्रेस की बैठकें स्थगित कर दी गई हैं। नई तारीखें जल्द ही तय होंगी। दरअसल, कर्नाटक जीत के बाद कांग्रेस अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुट गई है। इसके तहत शुक्रवार को राजस्थान व मध्यप्रदेश तथा शनिवार को छत्तीसगढ़, तेलंगाना व मिजोरम को लेकर यहां बैठकें होने वाली थीं जो स्थगित हो गई है।

 

सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल को 9 साल पूरे हो रहे हैं। कांग्रेस इस पर विरोध व्यक्त करेगी। ऐसे में पार्टी ने अपने अंदरूनी विवादों के बजाय भाजपा पर आक्रमण करने की रणनीति बनाई है। पार्टी के महासचिव जयराम रमेश इसको लेकर पत्रकार वार्ता भी करेंगे।

 

ये भी पढ़ें : सचिन पायलट के अल्टीमेटम पर बोले गहलोत, मीडिया ने फैलाया भ्रम, हम साथ-साथ

 

 

अंदरूनी झगड़ों को हम सब कंट्रोल कर लेंगे

राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने गुरुवार को दावा किया कि कांग्रेस में अंदरूनी झगड़ों को हम कंट्रोल कर लेंगे। रंधावा ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए गहलोत और पायलट के बीच खेमेबाजी को लेकर कहा कि जिस पार्टी और घर में कुछ होता है तो लड़ाई भी वहीं होती है, यदि कहीं कुछ होगा ही नहीं तो वहां लड़ाई क्या होगी।

 

पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट के 15 दिन के अल्टीमेटम पर रंधावा ने जवाब दिया कि उन्होंने कांग्रेस या हाईकमान को कोई अल्टीमेटम नहीं दिया है और जिसे अल्टीमेटम दिया है, इसका जवाब भी वहीं दे सकते हैं। पायलट यदि मुझे या कांग्रेस हाईकमान को अल्टीमेटम देते तो मैं जवाब दे देता। गौरतलब है कि पायलट ने 11 से 15 मई तक अजमेर से जयपुर तक पदयात्रा निकाली थी और समापन पर अपनी तीन मांगों को लेकर 15 दिन का अल्टीमेटम दिया था।

जयपुर। राजस्थान में 8 महीने पहले 1 सितंबर से इलेक्ट्रिक व्हीकल (ई-प्लीकल) पॉलिसी लागू की गई थी, लेकिन आज तक एक भी वाहन मालिक को कोई अनुदान नहीं मिला। दरअसल, पॉलिसी में दुपहिया, चौपहिया वाहन, बस आदि सभी श्रेणी के ईवी वाहनों को वित्तीय अनुदान या छूट दी जानी थी। दुपहिया वाहनों को 2-10 हजार रुपए तक एवं बसों को एक से 5 लाख रुपए तक का अनुदान देना था। पॉलिसी लागू होने के बाद बसों को छोड़कर अन्य सभी श्रेणियों के काफी वाहन बिक चुके है। इसके बावजूद अनुदान का कोई नोटिफिकेशन तक परिवहन विभाग जारी नहीं कर पाया। इतना ही नहीं, पॉलिसी के नियम भी नहीं बन पाए है।

पॉलिसी में पहली 500 इलेक्ट्रिक बसों पर एक से पांच लाख रुपए तक का अनुदान विभाग को देना है। वहीं, पहली 200 बसों को रेट्रोफिटमेंट (डीजल बसों को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट) करने पर उपकरण की कीमत का 15%. या 2.5 तास तक का अनुदान दिया जाएगा। वहीं एसजीएसटी का 100 फीसदी पुनर्भुगतान किया जाएगा।

8 महीनों में खरीदे गए वाहन-
दुपहिया करीब 45,000

यह भी पढ़ें : ब्लड प्रेशर-मोटापे का रामबाण इलाज है राजस्थान की ये खास सब्जी, मार्केट में 2500 रू किलो तक है भाव

वाहन श्रेणी वाहनों की संख्या वित्तीय लाभ
-टू-व्हीलर 1,00,000 स्थाई बेटरी वाले 5-10 हजार व स्वैपिंग बैटरी वाले वाहनों को 2-5 हजार रु
-तिपहिया 50000 ई-रिक्शा, ई-ऑटो और ई-लोडिंग स्थाई बैटरी वाले 10-20 हजार व स्वेपिंग बेटरी वाले वाहनों को 4-10 हजार रुपए
-चौपहिया 1000 निजी, 1000 व्यावसायिक व 2000 मैक्सी कैब या गुड्स प्टीकल (जिनकी एक्स शोरूम कीमत अधिकतम 20 लाख रूपए तो) 30 हजार से 50 हजार रुपए तक
-बस 500 ई-बस 1 से 5 लाख रुपए तक का, यह ताभ 1 सितंबर के बाद खरीदे गए वाहनों पर देय होगा।
-तिपहिया करीब 16,000
-चौपहिया करीब 600

पोलिसी के नियम तैयार किए जा चुके हैं। अनुदान की फाइल वित्त विभाग में है। जल्द ही नियम जरी कर अनुदान दिया जाएगा।
कन्हैया तात स्वामी, आयुक्त, परिवहन विभाग

यह भी पढ़ें : रकबर खान मॉब लिंचिंग: जानिए 20 जुलाई 2018 की उस खौफनाक रात से लेकर आज तक की पूरी केस स्टडी

विभागों में घूम रही फाइल
आधिकारिक जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग आठ महीने से ईवी पॉलिसी के नियम ही जारी नहीं कर पाया। फाइल कभी वित्त विभाग तो कभी सचिवालय में घूम रही है। जब तक नियम तैयार नहीं होंगे, तब तक अनुदान की प्रक्रिया शुरू ही नहीं हो पाएगी। ऐसे में लोगों को अनुदान के लिए अभी कितना इंतजार करना पड़ेगा। इस पर भी संशय बना हुआ है।

जयपुर
भरतपुर जिले के जनाना अस्पताल के पालनागृह में गुरुवार देर रात को अचानक से घंटी बजी, नर्सिंग स्टाफ ने दौड़कर देखा तो एक पत्र के साथ नवजात बच्ची मिली। महिला के पत्र में उसकी बेटी को छोड़ने, उससे अलग होने का दर्द साफ झलक रहा था। महिला ने पत्र में लिखा कि मेरी छह बेटी हो गई हैं। सास परेशान करती है। इसलिए बेटी को छोड़कर जा रही हूं। सूचना पर शिशु रोग विशेषज्ञ पहुंचे और बच्ची की स्वास्थ्य जांच की। बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है और उसे अस्पताल के एनआईसीयू में रखा गया है।


मेरी बेटी को पाल लो, एहसान होगा.....

नवजात बच्ची के साथ पालनागृह में एक पत्र रखा मिला है। पत्र में लिखा था कि मुझ पर छह लड़की हो गई हैं। इसलिए मेरी सास परेशान करती है। इसलिए ये कदम उठाया है, मेरी बेटी को पाल लो एहसान होगा। मुझे माफ कर दों। गुरुवार मध्यरात्रि को जनाना अस्पताल के पालनागृह का घंटी, बजा। नर्सिंग स्टाफ ने दौड़कर देखा तो एक नवजात बालिका मिली। स्टाफ ने तुरंत नवजात को संभाला। चिकित्सकों ने पहुंचकर नवजात की स्वास्थ्य जांच की। पीएमओ डॉ. जिज्ञासा साहनी ने बताया कि बच्ची स्वस्थ है। इसकी सूचना बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों को दे दी गई है।

बाल कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष राजाराम भूतोली ने बताया कि बच्ची को अभी कुछ दिन चिकित्सकों के ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। उसके बाद इसके पालन पोषण के लिए इससे शिशु ग्रह ले जाएंगे। प्रयास करेंगे कि बच्ची के माता - पिता का भी पता चल जाए। सामान्य तौर पर पालना गृह में नवजात बच्चियों को छोड़कर जाते हैं।

Rajasthan New District: आखिरकार तय हो गया कि नए जिले खैरथल का मुख्यालय खैरथल ही होगा। फिलहाल एग्रोटावर परिसर में ही मुख्यालय चलेगा। इसी जगह पर तीन जून तक 15 विभाग काम करने लगेंगे। अलवर जिले में तैनात इन विभागों के दूसरे या तीसरे नंबर के अधिकारियों को खैरथल में बैठाने की तैयारी है ताकि वहां पर विभागों को स्थापित किया जा सके। हालांकि जब नियमित रूप से अधिकारियों की तैनाती वहां हो जाएगी तो भेजे जाने वाले अधिकारी वापस आ सकते हैं। इसी बीच पूरा रेकॉर्ड शिफ्ट हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: CM Gehlot's Big Gift : महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा, सभी रोडवेज बसों में लगेगा आधा किराया

इस तरह हुए निर्णय

प्रदेश सरकार ने मार्च माह में खैरथल जिला बनाया था। कहा था कि लोगों को समस्याओं के निस्तारण के लिए दौड़ नहीं लगानी होगी। जल्द ही नए जिलों का ढांचा खड़ा हो जाएगा। इसी को देखते हुए सरकार ने तेजी दिखाई है। सरकार ने कुछ दिनों पहले यहां विशेषाधिकारी तैनात किए हैं जो तेजी से जिले की स्थापना के लिए महत्वपूर्ण अंगों को फिट करने में जुटे हैं। वीरवार को जिला प्रशासन के अधिकारियों, विशेषाधिकारी व 15 विभागों के अफसरों की महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें यह सभी निर्णय लिए गए। नए जिले खैरथल की स्थापना में सहयोग के लिए अलवर से एडीएम द्वितीय इंद्रजीत सिंह को नोडल अधिकारी लगाया गया है। बैठक के दौरान तय हुआ है कि 15 विभागों के अफसर यह बताएंगे कि नए विभागों की स्थापना के लिए खैरथल में कितने पद सृजित होंगे। किस स्तर के अधिकारियों से फिलहाल नए जिले में काम चलाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: पिता की अर्थी को दिया कंधा और छलकते आंसुओं के साथ किया अंतिम संस्कार

विकास किशनगढ़ तक होगा
अधिकारियों ने बताया कि खैरथल व किशनगढ़बास की दूरी छह से सात किमी है। ऐसे में खैरथल का विस्तार किशनगढ़बास तक होगा। एक तरह से मुख्यालय का परिसीमन वहां तक करने की तैयारी है। एग्रोटावर परिसर में विभागों के संचालन पर सहमति बनी है। साथ ही अन्य विभागों की स्थापना के लिए कितनी जमीन की आवश्यकता होगी? इसका प्रस्ताव यहां के विभागीय अधिकारी बनाएंगे। इसके अलावा जिले का परिसीमन भी जल्द ही तय होगा, इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियां के साथ बैठक होगी। गुरुवार को यहां विशेषाधिकारी खैरथल ओम प्रकाश बैरवा, एडीएम द्वितीय इंद्रजीत सिंह, एडीएम सिटी नवीन यादव आदि अधिकारी रहे।

यह भी पढ़ें: Rajasthan New District के बाद CM गहलोत ने राजस्थान के इस जिले को दिया बड़ा तोहफा

ये विभाग शुरू हो जाएंगे

जिला प्रशासन के अलावा, जलदाय विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग आदि शामिल हैं। जिला प्रशासन व खैरथल के विशेषाधिकारी के साथ विभागीय अधिकारियों की बैठक में किया निर्णय

rbi Crime Alert : आरबीआई की 2000 रुपए के नोट चलन से वापस लेने की घोषणा के बाद 23 मई से नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके पीछे सरकार का उद्देश्य समझ से परे है। सितंबर तक छूट के बावजूद लोग बड़ी तादाद में नोट बदलवाने और जमा कराने बैंकों में पहुंच रहे हैं। रिजर्व बैंक ने नोट को लेकर जारी अपने नोटिफिकेशन में कहा था कि एक व्यक्ति एक बार में 10 नोट यानी 20 हजार रुपए तक की रकम बदलवा सकता है।

आईडी प्रूफ की छूट खत्म करने के बाद लोग इसका फायदा उठा रहे हैं। बैंकों में एक ही व्यक्ति दिन में दस-दस बार नोट बदलवा और जमा करा रहा है। एक ब्रांच मैनेजर का कहना है कि बड़ी संख्या में लोग नोट बदलवा रहे हैं, इससे बैंकों में जल्द ही कैश की शॉर्टेज हो सकती है। बैंकों में अन्य तरह की जमाओं का काम धीमा हो गया है। लोग नोट की अदला-बदली में लगे हैं। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को बड़ी रकम निकासी करनी हैं, तो बैंक दो या तीन दिन का समय लेने लगेंगे।

यह भी पढ़ें : 30 सितंबर से 2000 हजार के नोट बंद, जानिए अब कहां और कैसे जमा होंगे ये नोट

बैंकिंग एक्सपर्ट्स की मानें तो आज हर व्यक्ति के पास बैंक खाता है, जब एक व्यक्ति दिन में दस बार नोट बदलवा रहा है, तो ये पैसा किसी ब्यूरोक्रेट, नेता या गैंगस्टर का भी हो सकता है। बैंकों में पहुंचने वाले लोगों में 60 फीसदी नोट बदलवाने आ रहे हैं।

 


सर्राफा बाजार में दौड़ रहे दो हजार की नोट

जयपुर में जहां एक दिन का औसतन सर्राफा कारोबार पहले 20 से 25 करोड़ का था, वह अब बढ़कर 40 करोड़ से ऊपर पहुंच गया है। ज्वैलरी कारोबार में अचानक उछाल आने के बाद खासकर सोने-चांदी के सिक्केे और बिस्किट की मांग बढ़ी है। सर्राफा कारोबारी प्रति दस ग्राम ग्राम (सोना स्टैंडर्ड) 2000 से 3000 रुपए ज्यादा वसूल रहे हैं, यह काम बिना बिल किया जा रहा है।

नौकरों व कर्मचारियों को लगाया काम पर

जिन लोगों के पास बड़ी संख्या में दो हजार के नोट हैं, उन्होंने अपने नौकरों व कर्मचारियों को नोट बदलवाने के काम पर लगा दिया है। बैंककर्मियों का कहना है कि एक ही व्यक्ति बैंक में नोट बदलवाने के लिए बार-बार टोकन लेता रहता है।

रियल एस्टेट में भी खपा रहे 2000 के नोट

  • रियल एस्टेट बाजार नकदी को खपाने का बड़ा जरिया माना जाता रहा है। डीएलसी दरों के ऊपर की रकम का जो खेल होता है, वो ज्यादा कैश में किया जाता है, ऐसे में दो हजार के नोट जमकर खपाए जा रहे हैं।
  • 2 हजार के नोट पर पाबंदी से इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में दिवाली
  • 2 हजार के नोट पर पाबंदी की घोषणा ने इलेक्ट्रॉनिक मार्केट की दिवाली कर दी। मई-जून के इस ऑफ सीजन में अचानक इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के शोरूम पर ग्राहकों की गहमागहमी बढ़ रही है।

जयपुर।

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने अपनी ही कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। वे गहलोत सरकार से तीन मांगें पूरी करने पर अड़े हुए हैं। इसके लिए उन्होंने 15 मई को जयपुर में हुई एक सभा में 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए आंदोलन तेज़ करने का ऐलान किया था। लेकिन अब पायलट के अल्टीमेटम काल के काउंटडाउन के बीच एक बड़ी खबर आई है।

 

 

राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने गुरुवार को पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के 15 दिन के अल्टीमेटम मामले पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सचिन पायलट ने कांग्रेस या हाईकमान को कोई अल्टीमेटम नहीं दिया है और जिसे अल्टीमेटम दिया है, इसका जवाब भी वही दे सकते हैं।

 

 

रंधावा ने कहा कि पायलट यदि मुझे या कांग्रेस हाईकमान को अल्टीमेटम देते तो मैं जवाब दे देता। गौरतलब है कि पायलट ने 11 से 15 मई तक अजमेर से जयपुर तक पदयात्रा निकाली थी और समापन पर अपनी तीन मांगों को लेकर 15 दिन का अल्टीमेटम दिया था।

 

 

ये भी पढ़ें : 'निकम्मा-नाकारा-वायरस-गद्दार' के बाद अब इस नए शब्द से गहलोत का पायलट पर निशाना

 

'अंदरूनी झगड़ों को हम कंट्रोल कर लेंगे'

राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर रंधावा ने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस में अंदरूनी झगड़ों को हम कंट्रोल कर लेंगे। रंधावा ने सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए गहलोत और पायलट के बीच खेमेबाजी को लेकर कहा कि जिस पार्टी और घर में कुछ होता है तो लड़ाई भी वहीं होती है, यदि कहीं कुछ होगा ही नहीं तो वहां लड़ाई क्या होगी।

 

 

इधर, गहलोत का फिर पायलट पर निशाना

राजस्थान कांग्रेस के दो सीनीयर मोस्ट नेताओं के बीच अदावत खुलकर सामने आई हुई है। पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने जहां अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है तो वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी पायलट पर बार-बार निशाना साधने से नहीं चूक रहे हैं। इधर कांग्रेस आलाकमान भी दोनों नेताओं के बीच जारी खींचतान में ज़्यादा कुछ करता नहीं दिख रहा है।

 

 

ये भी पढ़ें : सचिन पायलट को लेकर बोले सीएम अशोक गहलोत हम साथ-साथ हैं

 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान दिए संबोधन में एक बार फिर सचिन पायलट को निशाने पर लिया। हालांकि इस बार उन्होंने नाम लिए बगैर अपनी बात कही और पायलट की ओर से उठाई जा रही एक मांग को 'बुद्धि का दिवालियापन' बता डाला।

 

 

सीएम गहलोत ने कहा कि सरकार ने 26 लाख युवाओं को रीट परीक्षा के लिए नि:शुल्क ट्रांसपोर्ट दिया, मगर जब पेपर आउट हुआ तो वही हाइलाइट हो गया। हमारे यहां मांग की जाती है कि पेपर आउट हो गया तो मुआवजा दो। इसे बुद्धि का दिवालियापन ही कहेंगे। दुनिया में ऐसी मांग किसी ने आज तक नहीं की। ये लोग समझते ही नहीं हैं कि क्या करना है। गौरतलब है कि सचिन पायलट ने जिन मांगों को लेकर सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दे रखा है, उसमें एक मांग यह भी है।

 

 

जारी है 'शब्द बाण' का सिलसिला

सीएम गहलोत के पायलट को लेकर नाराज़गी समय-समय पर झलकती रही है। अब तक वे कई बार ऐसे 'शब्द बाण छोड़ चुके हैं जो सुर्खियां बने रहे। इनमें 'निकम्मा, 'नाकारा', 'वायरस', 'गद्दार' शब्द शामिल हैं।

 

 

ये हैं सचिन पायलट की तीन मांगे-

- आरपीएससी बोर्ड को भंग किया जाए

- पेपर आउट होने वाली परीक्षाओं के अभ्यर्थियों को मुआवज़ा दिया जाए

- पूर्ववर्ती वसुंधरा राजे सरकार के कथित भ्रष्टाचार मामलों की जांच कर कार्रवाई की जाए

दुनियाभर में सबसे विकसित देशों की जब भी बात होती है, अमरीका (United States Of America) का नाम सबसे ऊपर रखा जाता है। अमरीका दुनिया में सबसे विकसित देश है। दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं पर गौर किया जाए, तो इस मामले में भी अमरीका सबसे आगे है। अमरीकी अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। अमरीका को सुपर पॉवर भी कहा जाता है। पर इस समय अमरीका एक बड़े संकट से जूझ रहा है। और वो संकट है कर्ज़। अमरीका कर्ज़ के बोख तले दबा हुआ है और हर दिन यह कर्ज़ कम होने की जगह बढ़ रहा है।


कितना है क़र्ज़?

अमरीका पर कर्ज़ की बात करें, तो यह कोई मामूली राशि नहीं है। अमरीका पर करीब 31.46 ट्रिलियन डॉलर्स का कर्ज़ है। भारतीय करेंसी में इसकी वैल्यू करीब 260 लाख करोड़ रुपये है। इस कर्ज़ को बढ़ने में कई साल लगे हैं। कोरोना महामारी से पहले अमरीका पर 22.7 ट्रिलियन डॉलर्स का कर्ज़ था, जो 3 साल में ही करीब 10 ट्रिलियन डॉलर्स बढ़ गया।

us_debt_issue.jpg


क्या है अमरीका पर बढ़ रहे कर्ज़ की वजह?

अमरीका जब से एक अलग देश बना है, तब से ही उस पर कर्ज़ की शुरुआत हो चुकी है। 4 जुलाई, 1776 को अमरीका की एक देश के रूप में खोज हुई थी। उसके बाद 1 जनवरी, 1791 को अमरीका पर कर्ज़ की गणना की गई। उस समय अमरीका पर करीब 620 करोड़ रुपये का कर्ज़ था, जो समय के साथ बढ़ता चला गया। इस कर्ज़ के बढ़ने की कई वजहें रही। इनमें महामंदी, सिविल वॉर, वर्ल्ड वॉर 1, वर्ल्ड वॉर 2, अफगानिस्तान, ईरान, रूस-यूक्रेन और इस तरह के दूसरे युद्धों में अमरीका की सैन्य भागीदारी, महंगा हेल्थकेयर, कम टैक्स रेवेन्यू के साथ ही कोरोना महामारी की वजह से भी अमरीका पर कर्ज़ बढ़ा। इसके अलावा भी दूसरी कुछ वजहें ऐसी रही जिनसे अमरीका पर कर्ज़ बढ़ता ही चला गया।

दरअसल दुनियाभर की कई सरकारें खर्चों को पूरा करने के लिए कर्ज़ लेती हैं। ये क़र्ज़ अलग-ा;आग देशों के साथ ही वर्ल्ड बैंक से भी लिया जाता है। पर जब खर्चे देश की कमाई पर भारी पड़ते हैं, तब खर्चों और कमाई के बीच असंतुलन की वजह से कर्ज़ बढ़ता चला जाता है और अमरीका के साथ भी ऐसा ही हुआ।

us_debt_1.jpg


अमरीका पर मंडरा रहा है डिफॉल्ट होने का खतरा

अमरीका पर कर्ज़ इतना ज़्यादा बढ़ गया है कि अब उन पर डिफॉल्ट होने का खतरा मंडरा रहा है। जब किसी देश की सरकार कर्ज़ को चुका पाने में असमर्थ होती है, तब उसे डिफॉल्ट करार दिया जाता है। ऐसे में अमरीका की अर्थव्यवस्था पर बहुत ही बुरा असर पड़ सकता है और देश की जनता पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा।

क्या है डिफॉल्ट से बचने का उपाय?

अमरीका में राष्ट्रपति जो बाइडन की सरकार कर्ज़ के मामले में डिफॉल्ट होने से बचने के लिए सभी ज़रूरी उपायों में लगी हुई है। बाइडन और उनकी पार्टी विपक्षी सांसदों को मनाने की कोशिश में लगे हुए हैं जिससे कर्ज़ की सीमा बढ़ाई जा सके। दरअसल अमरीका में क़र्ज़ की एक तय सीमा है। पर विपक्षी सांसद खर्चों में कटौती की बात पर अड़े हुए हैं। डिफॉल्ट होने से बचने के लिए अमरीका को कर्ज़ की सीमा बढ़ानी होगी और इसके लिए एक कानून पारित करना होगा।

अगर इस बारे में कानून पारित नहीं होता, तो अमरीका के सामने बड़ा आर्थिक संकट आ जाएगा। इससे बचने के लिए अमरीका को 14वां संविधान संशोधन लागू करना होगा, जिसके अनुसार अमरीका के कर्ज़ की वैधता पर सवाल नहीं उठाया जा सकेगा। पर यह भी आसान नहीं होगा, क्योंकि इससे देश में संवैधानिक संकट पैदा हो सकता है।

us_default_risk.jpg


डिफॉल्ट होने की स्थिति में संभव परिणाम

अगर अमरीका डिफॉल्ट होता है, तो देश की अर्थव्यवस्था पर बहुत ही बुरा असर पड़ेगा। सिर्फ अमरीका की ही नहीं, वैश्विक अर्थव्यवस्था पर भी इसका असर पड़ेगा। अमरीका में कई नौकरियों पर तलवार लटक सकती है जिससे बेरोज़गारी बढ़ेगी और मंदी का खतरा पैदा हो सकता है। इतना ही नहीं, अमरीकी स्टॉक मार्केट पर भी इसका बुरा असर पड़ सकता है। आसान शब्दों में कहा जाए, तो डिफॉल्ट होने की स्थिति में अमरीका की अर्थव्यवस्था की कमर टूट जाएगी।

यह भी पढ़ें- ज़िम्बाब्वे है दुनिया का सबसे दुःखी देश, जानिए क्या है भारत की स्थिति

Tags:
  • america

जयपुर. National Institute of Ayurveda: खिलाड़ियों के लिए राहत की खबर है। जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (एनआईए) में उनका इलाज किया जाएगा। इसके लिए यहां मर्मोलोजी एवं स्पोट् र्स मेडिसिन विभाग की ओर से क्लीनिक की शुरुआत की गई है। विभाग की सहआचार्य डॉ. सुमन शर्मा ने बताया कि खिलाड़ी व जिम में एक्सरसाइज के दौरान चोट लगने या गिरने से घायल होकर युवा, बच्चे अस्पताल पहुंच रहे हैं। ओपीडी में रोजाना 10 से 15 केस आ रहे हैं। यह देखते हुए विभाग ने इस क्लीनिक की शुरुआत की, जिसमें स्पोट् र्स मेडिसिन विभाग के चिकित्सकों के साथ फीजियोथैरेपिस्ट भी सेवाएं दे रहे हैं। क्लीनिक में मरीजों को स्पोट् र्स इंजरी के साथ ही मर्म संबंधित समस्याओं का भी इलाज मिलेगा।

यह भी पढ़ें : सर्जरी से महिला बन गई पुरुष, राजस्थान हाई कोर्ट के सामने आया अनूठा मामला, दे डाले यह आदेश

माइनर सर्जरी की सुविधा भी
विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पी. हेमंथा कुमार ने बताया कि यहां सर्जरी की सुविधा भी उपलब्ध है। मरीजों की माइनर सर्जरी की जा सकेगी। जरूरत पड़ने पर एलोपैथिक चिकित्सकों को भी ऑन कॉल बुला सकते हैं। प्रत्येक माह के चौथे मंगलवार को राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में कैंप भी लगाया जाएगा, जिसमें निशुल्क उपचार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : रकबर मॉब लिंचिंग मामले में 4 अभियुक्तों को सजा, एक बरी

अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि

अगले 24 घंटों के दौरान, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में धूल भरी आँधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पश्चिमी हिमालय के ऊपरी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और ऊंची पर्वत चोटियों पर एक या दो जगहों पर बर्फबारी संभव है।

पूर्वानुमान व चेतावनी

एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आज 26 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी भागों (कोटा, उदयपुर व आसपास के जोधपुर, अजमेर संभाग) में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना है।

आंधी बारिश की गतिविधियों में 27 अप्रैल से और बढ़ोतरी होगी तथा जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर, कोटा सम्भाग के कुछ भागों में मेघगर्जन, तेज हवाएं (आंधी) 30-40 91 व हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

यह भी पढ़े-अलवर बार एसोसिएशन चुनाव आज : कई पदों के लिए कड़ा मुकाबला, क्या इस बार टूटेगा 20 साल का रिकॉर्ड

28 से 30 अप्रैल के दौरान तंत्र का सर्वाधिक असर राज्य के अधिकांश भागों में रहने की प्रबल संभावना है। इस दौरान कुछ स्थानों पर मध्यम से तीव्र मेघगर्जन, आंधी (40-50 ॥(09#) व हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश, व कंही-कंही ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है। आंधी बारिश के असर से 28 अप्रैल से तापमान में
2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की प्रबल संभावना है।

विशेष कृषि मौसम सलाह :

उपरोक्त मौसमी तंत्र के मद्देनजर निम्नलिखित विशेष कृषि मौसम सलाह दी जाती है:

- कृषि मंडियों व धान मंडियों में खुले में रखे हुए अनाज व जिंसो को सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें ताकि उन्हें भीगने से बचाया जा सके।

- खुले आसमान में पक कर तैयार फसलों को भी ढककर अथवा सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें ।

- फसलों में सिंचाई तथा किसी भी प्रकार का रासायनिक छिड़काव बारिश की गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए ही करें।

- मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना ले ।

यह भी पढ़े-दोस्त-दोस्त ना रहा, पैसे की खातिर अपने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट, पिता से मांगी फिरौती

सिक्किम, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, तटीय आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंतरिक तमिलनाडु और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। कोंकण और गोवा और मध्य महाराष्ट्र में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।

पूर्वोत्तर भारत और सिक्किम में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है।

एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे पंजाब के हिस्सों पर बना हुआ है। एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र गंगीय पश्चिम बंगाल पर बना हुआ है।

पूर्व-पश्चिम ट्रफ अब उत्तरी पाकिस्तान और पंजाब पर चक्रवाती परिसंचरण से दक्षिण हरियाणा, दक्षिण उत्तर प्रदेश, दक्षिण बिहार और झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल पर बने हुए चक्रवाती परिसंचरण से से गुजरती हुई बांग्लादेश तक जा रही है।

उत्तर दक्षिण ट्रफ दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश से विदर्भ, तेलंगाना और उत्तर आंतरिक कर्नाटक होते हुए तटीय कर्नाटक तक बनी हुई है।

पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में हुई मौसमी हलचल

पिछले 24 घंटों के दौरान, उत्तर पूर्व भारत, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों और उत्तरी राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो भारी बारिश हुई।
पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई।

सिक्किम, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, तटीय ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान, तटीय आंध्र प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंतरिक तमिलनाडु और केरल में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। जब के मध्य महाराष्ट्र और लक्ष्यदीप में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखी गई।

हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और दिल्ली के कई हिस्सों में धूल भरी आंधी चली। दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश में हल्की बारिश हुई।

जयपुर। जयपुर की बेटियां दुनिया में छा गई हैं। चाहे ब्यूटी का फील्ड हो, ब्रेन का फील्ड हो या खेल का फील्ड हो, सभी में बेटियों ने कमाल कर दिखाया है। इसी के तहत अब नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए महिला कबड्डी लीग का आयोजन दुबई में किया जाएगा। 16 जून से 27 जून तक आयोजित होने वाले इस टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग लेंगी, जिनमें राजस्थान की टीम भी शामिल है। लीग को प्रमोट करने के लिए अभिनेता गोविंदा को इसका ब्रांड एम्बैसेडर बनाया गया है। मंगलवार को जयपुर पहुंचे गोविंदा ने प्रोमो शूट में हिस्सा लिया। इस मौके पर गोविंदा ने कहा कि ग्रामीण अंचल में खेलने वाली खिलाड़ियों को इस प्लेटफॉर्म से फायदा मिलेगा। गोविंदा ने बताया कि 'शोला शबनम' में उन्होंने भी महिला के रोल में कबड्डी खेली थी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के आने वाले हैं अच्छे दिन, इस तारीख को होगा तबादलों पर फैसला


फ्रांस में छा गई इति आचार्य
फ्रांस में कान्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 का आयोजन किया जा रहा है। फेस्टिवल में जयपुर की एक्ट्रेस इति आचार्य ने भी रेड कार्पेट पर फैशन ट्रेंड्स को शोकेस किया। इस फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर दुनियाभर के सेलिब्रिटी और डिजाइनर्स वॉक करते हैं। फेस्टिवल में वर्ल्ड सिनेमा में हुए बेहतरीन काम को प्रदर्शित किया जाता है। फेस्टिवल में मानुषी छिल्लर, सारा अली खान, उर्वशी रौतेला, ऐश्वर्या राय बच्चन सहित कई सितारों ने फैशन के ट्रेंड्स शोकेस किए।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में ठगा गए इलेक्ट्रिक व्हीकल लेने वाले, अभी तक किसी को भी नहीं मिली सब्सिडी, जानिए क्यों


भाविका थानवी ने UPSC परीक्षा 2023 में पहले प्रयास में की सफलता प्राप्त
आई.आई.एस. यूनिवर्सिटी, जयपुर की 2020 बैच की छात्रा भाविका थानवी ने भारतीय सिविल सेवा परीक्षा 2023 में पहले प्रयास में सफलता प्राप्त कर परिवार और संस्थान का नाम रोशन किया है। भाविका ने प्रिलिम्स, मेन परीक्षा व इंटरव्यू में अपने पहले प्रयास में सफलता प्राप्त करते हुए 100वीं रैंक हासिल की।


rbi Alert : आरबीआइ की ओर से 2000 के नोट को चलन के बाहर करने के फैसले से लोगों में डर या घबराहट नहीं है। लोकल सर्कल के सर्वे के मुताबिक, देश में 3 में से दो लोग 2000 के नोट वापस लेने के फैसले का समर्थन करते हैं। देशभर के 341 जिलों में 57,000 लोगों पर किए गए इस सर्वे के मुताबिक, देश में 64% लोगों के पास 2000 रुपए का एक भी नोट नहीं है। वहीं 6% के पास एक लाख रुपए से अधिक के ये नोट हैं। हालांकि जिन लोगों के पास ये नोट हैं, उन्हें इसे खर्च करने में परेशानी हो रही है।

यही वजह है ये शक
बैंककर्मियों का कहना है कि कई ऐसे लोग हैं जो एक दिन में दस दस बार पैसा बदलवाने के लिए आ रहे हैं। इससे एक बड़ी बात यह है कि नकदी की कमी पड़ सकती है। दूसरी सबसे बड़ी बात यह है कि जब देश के 64 फीसदी लोगों के पास 2000 नोट हैं ही नहीं तो आखिर किसके पास 2000 रुपए नोट बचे हुए हैं और वह भी थोक में। बैंकिंग एक्सपर्ट्स की मानें तो आज हर व्यक्ति के पास बैंक खाता है, जब एक व्यक्ति दिन में दस बार नोट बदलवा रहा है तो ये पैसा किसी ब्यूरोक्रेट, नेता या गैंगस्टर का भी हो सकता है। बैंकों में पहुंचने वाले लोगों में 60 फीसदी नोट जमा करने के बजाय बदलवाने आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : बिना पहचान गैंगेस्टर, नेता और ब्यूरोक्रेट जमा करा रहे 2000 का नोट !

 

 

2000 के नोट खर्च करने में कहां परेशानी

  • पेट्रोल पंप 06%
  • ज्वैलर्स 04%
  • दवा दुकान 13%
  • खुदरा दुकान 15%
  • अस्पताल 09%
  • सेवा प्रदाता 09%
  • कैश ऑन डिलीवरी 04%
  • अन्य 13%

जयपुर. गर्मी के लिहाज से बेहद गर्म माने जाने वाले नौतपा इस बार ठण्डा ही है। पहले ही दिन कई जगहों पर जमकर बारिश हुई, जिससे अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। राजस्थान के अधिकांश जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे रहा। अब अगले तीन-चार दिन तापमान में 'यादा बढ़ोतरी की संभावना नहीं है। गुरुवार रात आई बारिश से प्रदेश में सैंकड़ों पेड़ टूट गए, कई जगहों पर बिजली गुल हो गई। लोग रातभर बिजली गुल होने से परेशान होते रहे।

ओरेंज अलर्ट किया जारी
मौसम केन्द्र जयपुर ने आंधी बारिश पूर्वानुमान को देखते हुए ओरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी रा'य के उत्तरी भागों गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, अलवर, नागौर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली जिलों में दोपहर बाद तीव्र मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई है। साथ ही 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज अंधड आ सकता है। तेज बारिश तथा कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है।

27 को ये रहेगा मौसम का हाल
बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, कोटा संभाग के जिलों में 27 मई को भी आंधी बारिश का दौर जारी रहेगा।

28 जून से नया पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय
28 जून से एक और नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी बारिश की गतिविधियों में पुन: बढ़ोतरी होगी। इस दौरान तेज अंधड़ आने की संभावना है। 50 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। तेज बारिश, और कहीं-कहीं वज्रपात ओलावृष्टि की भी प्रबल संभावना बनी रहेगी।

रात को शुरू हुआ बारिश का दौर
दिनभर हल्के बादल तो छाए रहे्र लेकिन बारिश नहीं हुई। दिन में कुछ देर के लिए तेज धूप भी हुई। वहीं रात करीब 9 बजे बारिश का दौर शुरू हो गया। जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत मिली। माना जा रहा है कि आज भी अ'छी बारिश की संभावना है।


जयपुर
Delhi Police SI Trap in Kota भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने चलती ट्रेन में कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस की असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथों धर दबोचा है। महिला एएसआई ने परिवादी से दहेज प्रताड़ना के मामले में माता, पिता व अन्य परिजनों के नाम केस में से हटाने और केस को कमजोर करने की एवज में ये रिश्वत ली थी। इस मामले में महिला एएसआई स्वयं ही रिश्वत लेने के लिए दिल्ली से ही कोटा आयी थी। लेकिन वापस दिल्ली जाते समय एसीबी ने उसे चलती ट्रेन में ही ट्रेप कर लिया।

दरअसल कोटा एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि 15 नवंबर 2022 को कोटा के गणेश नगर निवासी आशीष सैनी ने एसीबी कोटा कार्यालय में परिवाद पेश किया था। उसके अनुसार दिल्ली के शाहदरा के मानसरोवर पार्क थाना में दहेज प्रताड़ना और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ। ये मुकदमा उसकी पत्नी सविता शर्मा ने 10 सितंबर 2022 को दर्ज कराया था। इस मामले की जांच एएसआई रेखा सिंह कर रही है, जिसने 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। महिला एएसआई रेखा सिंह ने मुकदमा दर्ज होने के बाद नवम्बर 2022 में ही आशीष सैनी को दिल्ली बुलाया था।

इस दौरान वो अपने ममेरा भाई अभिषेक सुमन के साथ गया था। जहां पर दिल्ली पुलिस की महिला एएसआई रेखा सिंह ने रिश्वत में 50 हजार रुपए की मांगी। अत्यधिक दबाव बनाने पर उसने एटीएम से 14 हजार रुपए निकाल कर रेखा सिंह को तत्काल दे दिए। उसक बाद बाकि रकम के लिए रेखा सिंह कई दिनों से पीडित को परेशान कर रही थी। वह उसके माता पिता और अन्य लोगों को उठाकर ले जाने की धमकियां दे रही थी। इस पर आशीष ने एसीबी की मदद से रेखा सिंह को ट्रेप करने की तैयारी कर ली।

रिश्वत की पहली किश्त लेने के बाद रेखा सिंह ने कहा कि जांच करने के लिए कोटा आएगी और शेष रकम 36 हजार रुपए वहीं पर लेगी। इस मामले में गुरुवार को रेखा सिंह ट्रेन से कोटा पहुंची। जिसके बाद परिवादी की गणेश नगर स्थित मकान पर गई। जहां पर माता, पिता व अन्य परिजनों के नाम केस में से हटाने और केस को कमजोर करने के नाम पर शेष 36 हजार रुपए की मांग की। सौदा बीस हजार में तय हुआ और बाकि रकम बाद में देने की बात हुई। रेखा सिंह ने ट्रेन तक छोड़ने के लिए आशीष को साथ लिया और रात दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बैठ गई।

रेखा के मन में कहीं न कहीं डर था इसलिए ट्रेन चलने तक रेखा ने आशीष से पैसा नहीं लिया। जैसे ही ट्रेन चलना शुरु हुई वह पैसा लेकर अपनी सीट पर बैठ गई। लेकिन वहां पहले से ही एसीबी तैयार थी। पैसा लेने के कुछ देर बाद ही रेखा सिंह को ट्रेप कर लिया गया और उस 3 किलोमीटर दूर गुडला जंक्शन पर ट्रेन रुकते ही नीचे उतार लिया गया। आज उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड लेने की तैयारी है।

जयपुर। प्रदेश में बेमौसम बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। साथ कई लोगों के घर उजड़ गए और कई पशुपालकों के पशु भी मर गए हैं। इसे लेकर भाजपा नेताओं ने समय प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा देने की सरकार से मांग की है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि सरकार तुरंत मौका मुआयना करवाकर पीड़ितों को राहत दे। कई लोगों की मौतें हुई है तो बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं। पशुधन को नुकसान हुआ है तो कई लोग बेघर भी हो गए हैं। ऐसे में सरकार अपने आपदा राहत कोष से बिना किसी देरी के मुआवजा जारी करे। उन्होंने तंज भी कसा कि आपदा राहत कोष के नाम से हजारों करोड़ रुपए हैं तो सरकार उनका सदुपयोग तुरंत क्यों नहीं करती। पहले भी फसल खराबे के मामले में 33 प्रतिशत से ऊपर गिरदावरी नहीं करवाई गई, क्योंकि सरकार जानती थी कि इससे ऊपर के नुकसान पर मुआवजा देना पड़ेगा। राष्ट्रीय आपदा राहत कोष का शत-प्रतिशत पैसा भारत सरकार देती है। साथ राज्य आपदा राहत कोष का भी 75% पैसा भारत सरकार देती है, ऐसे में सरकार मुआवजा देने में लापरवाही नही करे।

 

यह भी पढ़ें:-Rajasthan Assembly Election 2023: जून की गर्मी में गर्माएगी राजस्थान की सियासत, भाजपा ने बनाया ये प्लान

 

पहले भी नहीं करवाई गिरदावरी

भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि मई महीने में बेमौसम हुई बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है। साथ ही लोगों के मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। अगर सरकार संवदेनशील है तो जल्द से जल्द गिरदावरी करवाकर प्रभावितों को मुआवजा जारी करे। उन्होंने कहा कि पहले भी आंधी-तूफान से फसलों को नुकसान हुआ था, लेकिन सरकार ने मुआवजा देने के डर से गिरदावरी ही नहीं करवाई।

रंगमंच पर आमतौर पर हॉरर प्ले का मंचन कम ही होता है। गुरुवार को जवाहर कला केन्द्र के रंगायन सभागार में रंगजुम्बिश संस्था की ओर से 'बल्लभपुर की रूपकथा' नाटक का मंचन हुआ। बादल सरकार के लिखे इस हॉरर-कॉमेडी नाटक को सुफियान सूफी ने निर्देशित किया था।
नाटक में दिखाया गया कि रमापति भुइयां के पड़पोते भूपति राय (राजाबाबू) की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह अपने पूर्वजों के बल्लभपुर में बने 400 साल पुराने महल को बेचने के प्रयास में लगा हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि महल में रगुदा नाम के किसी व्यक्ति का भूत है, जो डरावनी आवाजें निकालकर लोगों को डराता रहता है।

महल बेचने में रहा कामयाब
नाटक में रगुदा की डरावनी आवाजों, कविता पाठ और संस्कृत के श्लोकों के बीच जब कहानी आगे बढ़ती है, तो मालूम होता है कि राजाबाबू ने शहर के कई लोगों से उधार ले रखा है। सबका कर्जा चुकाने के लिए वो महल को बेचना चाहता है, लेकिन उसेे कोई खरीदार नहीं मिल रहा है। कई दिनों बाद एक खरीदार आता है, जिसे प्रभावित करने के लिए वह राजा होने का नाटक करता है और अपने लेनदारों को ही नौकर बना लेता है। जब सेठ आता है तो परिस्थितियों के चलते हास्य पैदा होता है। कई प्रयासों के बाद राजाबाबू भूतिया महल बेचने में कामयाब हो जाता है। अंत में राजबाबू उस सेठ की लड़की से शादी कर लेता है।

२३ साल के एक्टर ने 65 वर्षीय बूढ़े का रोल किया
नाटक में 23 साल के द्रविल छावड़ा ने 65 साल के मनोहर का किरदार निभाया। उन्होंने बताया कि इसके लिए पिछले 5 महीने से मेहनत कर रहा हूं। ताकि कमर झुकी हुई लगे।

अमरीका (United States Of America) और चीन (China) को दुनिया की दो सबसे बड़ी सुपर-पावर्स माना जाता है। दोनों विकसित देशों में लंबे समय से प्रतिद्वंद्विता रही है जो अब प्रतिद्वंद्विता के स्तर से ऊपर जा चुकी है। अमरीका और चीन के संबंधों में पिछले कुछ साल में खटास देखने को मिली है। दोनों ही देश इस बात को सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वो सबसे आगे रहे। ऐसे में एक-दूसरे को पीछे छोड़ने का मौका कोई भी नहीं छोड़ता। हाल ही में चीन ने अमरीका के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाया है। इससे अमरीका को काफी नुकसान हो सकता है।


अमरीका के बुनियादी ढांचे पर चीन का बड़ा साइबर अटैक

हाल ही में अमरीका की खुफिया एजेंसियों और टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने इस बात की जानकारी दी है कि चीन के कुछ हैकर्स ने अमरीका के बुनियादी ढांचे पर बड़ा साइबर अटैक किया है। जानकारी के अनुसार चीन की तरफ से इस साइबर अटैक जो जिन चाइनीज़ हैकर्स ने अंजाम दिया है उन्हें चीन की सरकार से पूरा समर्थन मिला हुआ है।

साइबर अटैक के पीछे है किसका हाथ?

अमरीकी खुफिया एजेंसियों के साथ ही दूसरे कुछ देशों की खुफिया एजेंसियों और माइक्रोसॉफ्ट ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि चीन की तरफ से अमरीका के बुनियादी ढांचे पर साइबर अटैक के लिए वोल्ट टायफून (Volt Typhoon) नाम का हैकिंग ग्रुप ज़िम्मेदार है। यह हैकिंग ग्रुप 2021 के मिड से ही इस तरह की गतिविधियों में एक्टिव है।

volt_typhoon.jpg


यह भी पढ़ें- अमरीका पर है 260 लाख करोड़ का कर्ज़! क्या है वजह, डिफॉल्ट से बचने के उपाय और संभव परिणाम?

किस सेक्टर पर हुआ मुख्य रूप से साइबर अटैक?

जानकारी के अनुसार चीन के हैकिंग ग्रुप वोल्ट टायफून ने अमरीका के कम्युनिकेशंस इंफ्रास्ट्रक्चर पर हमला किया। इन हैकर्स का उद्देश्य मुख्य रूप से अमरीकी जांच एजेंसियों और अमरीकी आर्मी के कार्य को प्रभावित करना और ज़रूरी सूचना चुराना था। साइबर अटैक के ज़रिए वोल्ट टायफून ने अमरीका के कम्युनिकेशंस इंफ्रास्ट्रक्चर पर एक्सेस पाने की कोशिश की। इसमें उन्हें कितनी कामयाबी मिली, इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता, पर सच होने पर यह एक गंभीर मुद्दा हो सकता है।

चीन ने किया इनकार

अमरीका के बुनियादी ढांचे पर साइबर अटैक के दावे को चीन ने बेबुनियाद बताया। चीन ने इस दावे को राजनीतिक प्रोपेगंडा बताते हुए इसका खंडन किया।

यह भी पढ़ें- ज़िम्बाब्वे है दुनिया का सबसे दुःखी देश, जानिए क्या है भारत की स्थिति

Tags:
  • america

Rajasthan Big News: राजस्थान सचिवालय के पीछे योजना भवन के बेसमेंट से कैश और गोल्ड बरामद (DOIT Cash Gold Case) होने के बहुचर्चित मामले में शुक्रवार को निलंबित जॉइंट डायरेक्टर वेद प्रकाश यादव को कोर्ट ने अब 9 जून तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पिछले कुछ दिनों राजनीतिक हलकों में आरोप-प्रत्यारोप का विषय बने हुए डिपार्टमेंट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (DOIT) के कैश-गोल्ड प्रकरण में कोर्ट ने यादव को जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: CM Big Gift : महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा, सभी रोडवेज बसों में लगेगा आधा किराया

गौरतलब है कि डीओआईटी के जॉइंट डायरेक्टर वेदप्रकाश यादव को इस मामले में एसीबी ACB ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद विभाग के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अखिल अरोडा ने आदेश जारी कर यादव को निलंबित कर दिया था। इसके बाद से ही कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी भी अब एसीबी के शक के घेरे में आ गए हैं। इससे पूर्व आरोपी को एसीबी ने गिरफ्तार कर छह दिन पहले रविवार को जज के घर पेश किया था, जहां से उसे 3 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया था।

यह भी पढ़ें: बेटी को पिता के हवाले कर काम पर गई थी मां... लौटी तो बेटी की हालत देखकर सन्न रह गई

इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी में आरोपी जॉइंट डायरेक्टर को वह बैग अलमारी में रखते हुए देखा था इसके बाद उनसे कड़ाई से पूछताछ की थी। एसीबी के एडिशनल एसपी ललित किशोर शर्मा मामले की जांच कर रहे हैं। रिमांड पर कड़ाई से वेद प्रकाश यादव से पूछताछ की जा रही है। एसीबी अब यह पता लगाने में जुटी है कि कब-कब, किस-किस ठेके और टेंडर में कितनी रिश्वत और कमीशन की राशि ली गई और इस भ्रष्टाचार में उसके साथ अन्य कौन-कौन अफसर-कर्मचारी शामिल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: राजस्थान के इस नए जिले का मुख्यालय तय, 15 विभागों में शुरू होंगे काम

सामान खरीद-विक्रय कमेटी में हैं शामिल
मिली जानकारी के हिसाब से वेदप्रकाश यादव परचेज कमेटी का मेंबर था। यह सबकुछ सरकारी विभाग की अलमारी में ही पर्सनल लॉकर की तरह जमा करता था। अलमारी में 2.31 करोड़ से ज्यादा रुपए और सोने की 1 किलो सिल्ली से भरा बैग रखते रखते हुए पुलिस ने आरोपी को देख लिया। इसके बाद झोटवाड़ा स्थित घर पर छापा मारकर आरोपी को गिरफ्तार किया।

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राजस्थान दौर से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फिर से ईआरसीपी का मुद्दा ताजा कर दिया है। उन्होंने गुरुवार को अत्याधुनिक बस टर्मिनल के उद्घाटन समारोह में केन्द्र सरकार पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा, केन्द्र सरकार को जल्द से जल्द पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देना चाहिए। ये परियोजना 13 जिलों में पेयजल एवं सिंचाई जल आपूर्ति के लिए महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री स्वयं ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की बात कह चुके हैं। इसमें की जा रही देरी की वजह से पचपदरा रिफाइनरी की तरह योजना की लागत में अप्रत्याशित वृद्धि की संभावना है। राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा मिलने तक राज्य सरकार अपने सीमित संसाधनों से योजना को आगे बढ़ाती रहेगी। ईआरसीपी के लिए अब तक बजट में 13000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जा चुका है। उधर, अजमेर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 31 मई के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। कायड़ विश्राम स्थली में करीब 150 बीघा क्षेत्र को सभा स्थल के रूप में तैयार किया जा रहा है, वहीं पार्किंग के लिए करीब 600 बीघा क्षेत्र को चिह्नित कर सफाई शुरू कर दी है। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल के नौ साल पूरे होने के बाद पहला कार्यक्रम राजस्थान के अजमेर में किया जा रहा है। इसमें प्रधानमंत्री मोदी की सभा होगी। जिला प्रशासन के निर्देश पर अजमेर विकास प्राधिकरण, सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर निगम की ओर से सभा स्थल, पार्किंग स्थल एवं चारों ओर के रास्तों की सफाई का काम शुरू कर दिया गया है।

 

 

Mehngai Rahat Camp : राजस्थान की गहलोत सरकार की ओर से जारी महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा हर दिन बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में अब महंगाई राहत गारंटी कार्ड जारी होने का आंकड़ा 6 करोड़ के 'जादुई' आंकड़े को पार करने वाला है। गुरुवार शाम तक प्रदेश के 1.25 करोड़ से अधिक परिवार इन कैम्पों में रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं, जबकि 5.70 करोड़ से अधिक गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं।

 

 

सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार गुरुवार शाम तक इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 43.58 लाख, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 73.18 लाख, मुख्यमंत्री निरूशुल्क कृषि बिजली योजना में 8.21 लाख, मुख्यमंत्री निरूशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में 81.32 लाख, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 49.54 लाख एवं इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 3.96 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।

 

इसी प्रकार सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 40.69 लाख, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 71.57 लाख, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 99.29 लाख एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 99.29 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

 

 

 

जयपुर में भी धड़ाधड़ जारी हो रहे गारंटी कार्ड
राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित इन कैंपों को जनता का जबरदस्त रेस्पॉन्स मिल रहा है। तेज गर्मी के बावजूद महंगाई राहत कैंपों में लोगों की कतारें देखने को मिल रही है, वहीं हर कोई राज्य सरकार की 10 बड़ी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करवाने के लिए बेताब नजर आ रह है।

 

 

 

जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि गुरुवार को 74 हजार 30 गारंटी कार्ड जारी किये गए। जिसमें से अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 9 हजार 774, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 13 हजार 384, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 13 हजार 384, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 1 हजार 155, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 11 हजार 505 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।

 

 


वहीं, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 10 हजार 592, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 4 हजार 154, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 5 हजार 520, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 4 हजार 445, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 117 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।

 

 

 

26 मई को यहां आयोजित होंगे प्रशासन गांवों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैप-

 


पंचायत समिति शिविर स्थल पंचायत समिति शिविर स्थल
झोटवाड़ा - हाथोज संगानेर - अजयराजपुरा
चकसू - कादेड़ा कोटखावदा - मंडालियामैदा
मौजमाबाद - खुड़ियाला दूदू - पडासौली
सांभरलेक - नौरंगपुरा किशनगढ़ रेनवाल - डूंगरसी काबास
जोबनेर - ढाणी बोराज गोविन्दगढ़ - खेजरोली
चौमूं - निंदोला आमेर - लबाना
जालसू - नांगल पुरोहित बस्सी - जीतावाला
तूंगा - उगावास
जमवारामगढ़ - ड्योडाडूंगर आंधी - राम्यावाला
शाहपुरा - निठारी विराटनगर - नवरंगपुर
पावटा - प्रेमनगर कोटपूतली - कल्याणपुराकलां

 

 


26 मई को यहां आयोजित होंगे प्रशासन शहरों के संग अभियान एवं महंगाई राहत कैंप-

नगरीय निकाय वार्ड संख्या शिविर स्थल
बगरू 12 सोहन सेठ की धर्मशाला, मांग्यावाली कोठी, बगरू
बस्सी 1,2 नगर पालिका कार्यालय बस्सी
चौमूं 26,27 राज. बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, रावला चौक
किशनगढ़ रेणवाल 14 नगर पालिका कार्यालय
जोबनेर 12 फायर स्टेशन, जोबनेर
फुलेरा 12 रेलवे इंस्ट्यिूट, फुलेरा
सांभरलेक 12 महावीर वाटिका चौबदारों का मोहल्ला, सांभर लेक
नरायणा 12 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सुभाष चौक
पावटा 3,4,5 प्रागपुरा पंचायत भवन, प्रागपुरा
कोटपूतली सुन्दरपुरा पंचायत भवन

चाकसू 21,22 सामुदायिक भवन, चाकसू

आज के इस दौर में सोशल मीडिया दुनिया की एक बड़ी आबादी की ज़िंदगी का एक हिस्सा बन गया है। दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। सोशल मीडिया पर घर बैठे दुनियाभर की जानकारी मिल जाती है। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर अक्सर ही कई तरह के वीडियो देखने को भी मिलते हैं। कुछ वीडियो तो अजीबोगरीब होते हैं, पर कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं जो दिल जीत लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में देखने को मिला जिसमें एक शख्स ने प्यास से तड़प रही चिड़िया के लिए कुछ ऐसा किया जो आपका दिल जीत लेगा।


प्यास से तड़प रही थी चिड़िया

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कुछ दिन पहले ही एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक चिड़िया दिखाई गई है जो ज़मीन पर पड़ी हुई है और तड़प रही है। देखने से लगता है कि वो बहुत ही प्यासी है और पानी नहीं मिलने पर दम तोड़ देगी। पर पानी पीने के लिए उड़कर जाने की शक्ति भी चिड़िया में नज़र नहीं आ रही।

शख्स ने पानी पिलाकर बचाई जान

ज़मीन पर पड़ी चिड़िया को तड़पता देखकर एक शख्स वहाँ आता है और बोतल से उसके मुंह के पास पानी डालता है। जैसे ही थोड़ा पानी चिड़िया के मुंह में जाता है, वैसे ही वो उठ खड़ी होती है। शख्स ज़मीन पर पानी गिराना जारी रखता है जिसे चिड़िया पीती है। कुछ ही देर में चिड़िया पूरी तरह से तरोताज़ा हो जाती है। इतना ही नहीं, जिस शख्स ने चिड़िया को पानी पिलाया, वो उसके हाथ पर भी बैठ जाती है।


यह भी पढ़ें- Optical Illusion: अगर जीनियस हैं तो 6 सेकंड में तस्वीर में छिपे सांप को ढूंढकर बताए

Tags:
  • hot-on-web


जयपुर, नीमकाथाना
नीमकाथाना जिले में तेज बारिश से पहले आए आंधी और अधंड़ ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया। एक घर में तो धमाके के साथ बिजली गिरी। छत पर छेद हो गया। गनीमत रही कि दम्पत्ति कुछ देर पहले ही छत से नीचे गए थे। दोनो मंदिर वाले कमरे में पूजा कर रहे थे इसी दौरान धमाका हुआ। घर की मालकिन कविता बोली मुझे लगा जैसे भूकंप आया हो। किचन से बर्तन गिर गएए खिड़की दरवाजे तेज तेज बजने लगे।

खिड़की के तो शीशे ही टूट गए। हम बिल्कुल डर गए थे। दरअसल महावा गांव में नीम की ढाणी में रहने वाले एक दम्पत्ति के यहां मकान पर बिजली गिरी और उसके बाद पट्टियों में छेद हो गया। कविता बोली किसान परिवार से आते हैंए बारिश देखकर खुशी होती है। लेकिन अब इस हादसे के बाद बारिश का मौसम डराने लगा है। तबियत बिगड़ जाने के कारण दम्पत्ति को कई घंटों के लिए अस्पताल में भर्ती रहना पडा।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में दो दिन से करीब बीस से ज्यादा जिलों में आंधी अंधड़ और बारिश ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। तीन दिन में बारिश जनित हादसों के कारण अब तक पंद्रह से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। करीब दो सौ से भी ज्यादा मवेशियों की मौत हो चुकी है और करोड़ों रुपयों का नुकसान हो चुका है। कल रात भी प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश और अंधड़ रहा। आज भी शाम के समय प्रदेश के बीस से ज्यादा जिलों में बारिश और आंधी को लेकर अलर्ट है।

Good News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को राजकीय गेस्ट हाउस 'नवीन राजस्थान हाउस' का शिलान्यास करेंगे। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। राजस्थान के आवासीय आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने कार्यक्रम स्थल का दौरा कर तैयारी का जायजा लिया।

 

आवासीय आयुक्त ने बताया कि इस नवीन भवन में राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित अन्य वीवीआईपी के लिए एक डेडिकेटेड प्रवेश सहित अलग विंग बनाई जाएगी। निर्माण में राजस्थान शैली के मूल तत्वों और वास्तुकला सामग्री के साथ प्रदेश की भावनाएं, संस्कृति और परंपरा को प्रमुखता से समन्वित किया गया है। इसके साथ ही ग्रीन कॉन्सेप्ट, वॉटर हार्वेस्टिंग, सोलर सिस्टम, वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम का ध्यान रखा गया है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Politics: सांसद किरोड़ी लाल ने मंत्री धारीवाल पर लगाए ये बड़े आरोप

नए भवन की खासियत
- 7050 वर्ग मीटर में फैला है
- राजस्थान की कलात्मक आर्किटक्चर शैली का समन्वय होगा
- दो बेसमेंट, भूतल और 6 फ्लोर
- बेसमेंट में 52 कारों की पार्किंग
- मुख्य भवन में लॉबी/कैफेटेरिया/ वेटिंग एरिया/डाइनिंग एरिया
- बाहरी दीवार पर धौलपुर सेन्ड स्टोन क्लेडिंग
- कॉफ्रेंस कक्ष, पुस्तकालय, जिम
- टैरेस गार्डन पर किचन/पार्टी हॉल/योगा कक्ष/इनडोर गेम्स सुविधा

यह भी पढ़ें : विधायक के बेटे ने शादी में की फायरिंग, सोशल मीडिया पर Video Viral

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों के दौरे के बाद भारत लौट आए हैं। इन तीन देशों में ऑस्ट्रेलिया भी शामिल हैं, जहां के प्रधानमंत्री ने मोदी को 'द बॉस' कहा था। उम्मीद जताई जा रही है कि ऑस्ट्रेलिया के दौरे के बाद दोनों देशों के बीच संबंध और ज्यादा प्रगाढ़ होंगे। अब मोदी के बाद राजस्थान भाजपा के एक बड़े नेता भी ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं। अपने तीन दिवसीय दौरे में नेताजी कई संगठनों के साथ वार्तालाप करेंगे।

भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष 26 से 30 मई तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पूनियां वहां की पार्लियामेंट के साथ—साथ वहां की अर्थव्यवस्था में योगदान देने वाले कुछ व्यावसायिक प्रतिष्ठान, स्वामीनारायण मंदिर, ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड भी जाएंगे। पूनियां का प्रवासी भारतीयों और विभिन्न ऑस्ट्रेलियाई संगठनों के साथ संवाद का भी कार्यक्रम है। इस दौरान दूसरे प्रदेशों के विधायक व अन्य प्रतिनिधि भी ऑस्ट्रेलिया जाएंगे।


यह भी पढ़ें:-भाजपा आलाकमान ने संभाली चुनाव की कमान, सात महीने में मोदी का पांचवां दौरा

पूनियां ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

पूनियां ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी यात्रा की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि यूं तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के परम्परागत संबंध प्रगाढ़ रहे हैं, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाल ही संपन्न दौरे से भारत-आस्ट्रेलिया की मैत्री को और ज़्यादा मज़बूती मिली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की मैत्री का लाभ देश को तो मिलेगा ही, हमारे प्रदेश राजस्थान को भी मिलेगा।

Jaipur Airport Gold Smuggling: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को एक बार फिर सोने की तस्करी का मामला सामने आया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त प्रथम कैलाश चंद्र बिश्नोई की टीम ने स्पाइसजेट की फ्लाइट में दुबई से जयपुर पहुंचे यात्री से करीब 2 किलो 200 ग्राम सोना बरामद किया, जिसका बाजार मूल्य 1 करोड़ 40 लाख रुपए है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त प्रथम कैलाश चंद्र बिश्नोई के निर्देशन में थानाधिकारी एयरपोर्ट दिगपाल सिंह व उनकी टीम ने दुबई की फ्लाइट से आए यात्री से करीब 1.40 करोड़ रुपए का सोना पकड़ा है। दिगपाल सिंह के मुताबिक संदिग्ध लगने पर यात्री को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। एक्सरे मशीन से यात्री की जांच की गई। पूछताछ करने पर यात्री संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद टीम ने सामान की सघनता से जांच की, जिसमें इमरजेंसी लाइट में सोना छुपा हुआ पाया गया।

यह भी पढ़ें : महंगी बिजली से राजस्थान के उद्योग पस्त, 28 को हड़ताल, करोड़ों का होगा नुकसान, राजस्व में भी लगेगी चपत

23 अप्रेल को भी पकड़ा था 47 लाख का सोना

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की टीम ने 23 अप्रेल को भी सोना पकड़ा था। रियाद से शारजाह होते हुए जयपुर आए यात्री से करीब 47 लाख का सोना पकड़ा था। यात्री रियाद से शारजाह होते हुए उड़ान संख्या जी9435 से जयपुर पहुंचा था। यात्री ने 756 ग्राम सोना कार्टन बॉक्स में छुपाकर लाया था। इसकी कीमत 46.64 लाख रुपए बताई जा रही है।


यह भी पढ़ें : पुराने गहने बेचना बन रहा है परेशानी का सबब... इनका भी हॉलमार्क जरूरी

23 जनवरी को भी पकड़ा था सोना

इससे पहले जयपुर एयरपोर्ट पर 23 जनवरी को तस्करी का मामला सामने आया था। इस दिन कस्टम विभाग की टीम ने शारजाह से आए दो यात्रियों से करीब 55 लाख का सोना पकड़ा था। शारजाह से फ्लाइट संख्या जी9435 से जयपुर पहुंचे पहले यात्री से 380 ग्राम सोना पेस्ट के रूप में ट्रैक पैंट के लोअर के निचले हिस्से में बरामद किया गया था। इसकी कीमत 22ण्23 लाख रुपए बताई जा रही है। इसी दिन, दूसरा तस्कर शारजाह होते हुए फ्लाइट संख्या जी9435 से जयपुर पहुंचा था। इसने 576 ग्राम सोना पेस्ट के रूप में सिलिकन रबर के दो कैप्सूल में ढककर अपने अंडरवियर में सोना छुपा रखा था। इसकी कीमत 33.69 लाख रुपए बताई जा रही है।

जयपुर।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाल ही ऑस्ट्रेलिया दौरे से हिंदुस्तान लौटे हैं। ऑस्ट्रेलिया में उनका जलवा पूरी दुनिया ने देखा। वहां के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज तो मोदी से इतने ज़्यादा प्रभावित दिखे कि उन्हें 'बॉस' तक की उपाधि दे डाली। प्रधानमंत्री के दौरे से भारत-ऑस्ट्रेलिया के मधुर और मजबूत हुए संबंधों के बीच अब राजस्थान के एक वरिष्ठ भाजपा नेता भी ऑस्ट्रेलिया प्रवास पर जा रहे हैं। तीन दिन के ऑस्ट्रेलिया प्रवास की जानकारी उन्होंने खुद ने सोशल मीडिया के माध्यम से साझा की है।

 

राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष डॉ सतीश पूनिया तीन दिन के ऑस्ट्रेलिया प्रवास पर जा रहे हैं। इस दौरान वे वहां निवास कर रहे प्रवासी भारतीयों के साथ ही विभिन्न ऑस्ट्रेलियाई संगठनों के साथ संवाद करेंगे। इस दौरान मेरे साथ दूसरे प्रदेशों के विधायक साथियों सहित अन्य प्रतिनिधि भी सहभागिता करेंगे।

 

तीन के ऑस्ट्रेलिया प्रवास पर पूनिया
उपनेता प्रतिपक्ष डॉ सतीश पूनिया ने बताया कि वे 26 मई से 30 मई तक तीन दिन के ऑस्ट्रेलिया प्रवास पर जा रहे हैं। इस दौरान वे वहां की पार्लियामेंट के साथ-साथ वहां की अर्थव्यवस्था में योगदान देने वाले कुछ व्यावसायिक प्रतिष्ठान, स्वामीनारायण मंदिर और ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का अवलोकन करेंगे। इसके अलावा प्रवासी भारतीयों एवं विभिन्न ऑस्ट्रेलियाई संगठनों के साथ संवाद भी करेंगे। इस दौरान पूनिया के अलावा दूसरे प्रदेशों के विधायक सहित अन्य प्रतिनिधि भी साथ होंगे।

 

'सीखना एक सतत प्रक्रिया'
डॉ पूनिया ने बताया कि सीखना जीवन की एक सतत प्रक्रिया है। मैं महसूस करता हूँ आप किसी भी क्षेत्र से जुड़े हों, चाहे वह राजनीति ही क्यों न हो, जमीनी अनुभव के साथ-साथ आधुनिक दौर में देश-दुनिया में तेजी से हो रहे बदलाव को भी जानना हमें एक बेहतर दृष्टि प्रदान करता है और नवाचारों के लिए प्रेरित करता है।

 

'प्रधानमंत्री से प्रभावित होकर दौरा'
डॉ पूनिया ने कहा कि यूं तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के परम्परागत संबंध प्रगाढ़ रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाल ही संपन्न दौरे से भारत-आस्ट्रेलिया की मैत्री को और ज़्यादा मजबूती मिली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की मैत्री का लाभ देश को तो मिलेगा ही, हमारे प्रदेश राजस्थान को भी मिलेगा। नरेंद्र मोदी के उद्बोधन को सुनने के बाद मैं राजस्थान में भी ऑस्ट्रेलिया के साथ मिलकर विकास की कई संभावनाओं को देख रहा हूँ और इस यात्रा में उनकी तलाश भी करूंगा। अपने अनुभवों से एवं मोदी के नेतृत्व में हम सब मिलकर देश और प्रदेश को विकास की नई राह पर ले जाएंगे।

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने विशेष सॉफ्टवेयर के माध्यम से यात्रियों का चयन किया। इस दौरान जिला कलक्टर जयपुर प्रकाश राजपुरोहित एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (तृतीय) शंकरलाल सैनी उपस्थित स्थित रहे।

इस ऑनलाइन लॉटरी के तहत कुल 3,865 तीर्थयात्रियों का चयन किया गया जिन्हें राज्य सरकार की तरफ से निशुल्क तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। लॉटरी के माध्यम से हवाई तीर्थयात्रा के लिए 386 यात्रियों का और ट्रेन से तीर्थयात्रा के लिए 3 हजार 479 यात्रियों का चयन किया गया।

यह भी पढ़े-Weather Forecast : मौसम विभाग ने जारी की विशेष सलाह ,अगले 24 घंटों के दौरान धूल भरी आँधी के साथ होगी भारी बारिश

इन स्थानों की करवाई जाएगी यात्रा : जिला कलक्टर ने बताया कि चयनित 386 तीर्थयात्रियों को पशुपतिनाथ-काठमांडू की यात्रा हवाई जहाज से करवाई जाएगी। इसी प्रकार 3 हजार 479 यात्रियों को रेल के माध्यम से रामेश्वरम-मदुरैई, जगन्नाथपुरी, तिरूपति, द्वारकापुरी-सोमनाथ, वैष्णोदेवी-अमृतसर, प्रयागराज- वाराणसी, मथुरा-वृंदावन- बरसाना, सम्मेदशिखर-पावापुरी, उज्जेन-ओमकारेश्वर-त्रयम्बके श्वर (नासिक), गंगासागर (कोलककत्ता), कामाख्या (गुवाहटी), हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या, बिहार शरीफ एवं वेलनकानी चर्च (तमिलनाडु) की यात्रा करवाई जाएगी।

ऑप्टिकल इल्यूज़न (Optical Illusion) यानी कि आंखों का धोखा। सोशल मीडिया पर अक्सर ही हमें ऑप्टिकल इल्यूज़न वाली तस्वीरें देखने को मिलती हैं। कई बार कुछ वेबसाइट्स पर भी इस तरह की तसवीरें देखने को मिलती हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर ही इस तरह की तस्वीरें ट्रेंड करती हैं। इनमें छिपी पहेली की वजह से ये सोशल मीडिया पर वायरल भी हो जाती हैं। ऑप्टिकल इल्यूज़न वाली तस्वीरों की मज़ेदार बात यह है कि लोगों को इन तस्वीरों में बताई हुई एक चीज़ ढूंढनी होती है। पर ऐसा करना आसान नहीं होता। हालांकि कुछ लोग ऐसा कर भी लेते हैं पर उन्हें भी इसमें समय लगता है। ऑप्टिकल इल्यूज़न का यह खेल मज़े के साथ-साथ दिमागी कसरत के लिए भी अच्छा है। आइए नज़र डालते हैं इसी तरह की एक ऑप्टिकल इल्यूज़न वाली तस्वीर पर, जिसमें आपको एक तस्वीर में छिपे हुए एक हिरण को ढूंढ़ना है।


क्या 7 सेकंड में तस्वीर में छिपे हिरण को ढूंढ सकते हैं आप?

ऊपर दी हुई तस्वीर में एक बर्फीला जंगल दिखाया गया है, जिसमें कई पेड़ भी दिखाई दे रहे हैं। पर इस तस्वीर में एक हिरण भी छिपा हुआ है। अगर आपने इस छिपे हिरण को 7 सेकंड में ढूंढ लिया तो हम मान जाएंगे कि आप जीनियस हैं।

आपकी मदद के लिए आपको देते हैं एक हिंट

अगर आप तस्वीर में दिखाए बर्फीले जंगल में छिपे हिरण को नहीं ढूंढ पा रहे हैं तो हम आपकी मदद के लिए एक हिंट देते हैं। यह हिरण आपकी नज़रों के सामने ही है।

क्या आपको तस्वीर में मिला हिरण?

क्या आपको तस्वीर में छिपा हिरण मिला? और क्या आपको इसमें 7 सेकंड या इससे कम समय लगा? अगर हाँ, तो बहुत ही बढ़िया। अगर नहीं, तो निराश होने की कोई ज़रूरत नहीं। हम आपको बताते हैं कि तस्वीर में हिरण कहाँ छिपा है।

तस्वीर में कहाँ है हिरण? आइए जानते हैं जवाब

तस्वीर में हिरण कहाँ छिपा है, यह दिखाने के लिए हमने नीचे एक और तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में बीच में हिरण दिखाई देगा। आपको इसे देखने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए हमने हिरण पर पीला सर्किल भी बना दिया है।

hidden_deer_found_in_picture.jpg


यह भी पढ़ें- प्यास से तड़प रही चिड़िया की जान बचाने के लिए शख्स ने किया कुछ ऐसा जो आपका दिल जीत लेगा, देखें वीडियो

Tags:
  • hot-on-web

Weather forecast Rain in Rajasthan Today : राजस्थान में मौसम विभाग ने एक बार फिर से 13 जिलों के लिए ORANGE ALERT जारी किया है। जयपुर मौसम केंद्र ने बताया है कि आज भी राज्य के उत्तरी भागों गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, अलवर, नागौर, जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली जिलों में दोपहर बाद तीव्र मेघगर्जन, तेज अंधड़, तेज बारिश तथा कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान 50 से 60 किलोमीटर की गति से हवाएं चलेंगी।

मौसम विभाग जयपुर केंद्र के निदेशक और मौसम वैज्ञानिक राधेश्याम शर्मा ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव जारी है। इसके कारण बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा के 21 जिलों में 27 मई को आंधी और बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान भी 50 से 60 किलोमीर प्रति घंटा की गति से हवाएं चलेंगी। इसके साथ ही वज्रपात के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना बनी हुई है।

यह भी पढ़ें : अगले 3 से 30 घंटे में फिर होगी तूफानी बारिश, 75 किलोमीटर की रफ़्तार से आएगी आंधी, IMD ने जारी किया Red Alert

 

imd.jpg


28 जून को नया विक्षोभ

प्रदेश में 28 जून से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा। इसके कारण एक बार फिर से प्रदेश आंधी और बारिश का दौर देखने को मिलेगा। इस दौरान 50 से 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवाएं चलेंगी। इन जिलों में तेज बारिश, आंधी के साथ कई जगह वज्रपात और ओलावृष्टि की संभावना है। ऐसे में बारिश के मौसम में लोगों को घर से बाहर न जाने के सलाह दी गई है।

ताउते तूफान से ज्यादा थी जयपुर में हवा गति

राजस्थान की राजधानी में आए तूफानी बारिश की गति ताउते तूफान से ज्यादा थी। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि ताउते तूफान की गति 75 किलोमीटर प्रतिघंटा थी तो वहीं जयपुर में गुरुवार शाम 96 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से आया। इसके कारण अब तक प्रदेश में 13 मौत रिपोर्ट हुई हैं। कई लोगों के घर उजड़ गए तो कई जगह बिजली की खंभे टूट गए। फसलों के लिए यूं तो कोई दिक्कत नहीं हुई लेकिन मवेशियों के भी नुकसान की खबर आ रही है।

50 साल में इतना गिरा तापमान

जेठ के महीने में इन दिनों राजस्थान में सावन लगा हुआ है। बुधवार को बारिश के कारण जहां एक बार में 13 डिग्री तापमान में गिरावट आई तो वहीं गुरुवार को तापमान 50 साल के निचले पायदान पर पहुंच गया। मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री दर्ज किया। यह पिछले 50 सालों में मई महीने का सबसे कम तापमान है। इसके साथ ही प्रदेश में कई जगह सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। सीकर में 16.5 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

बीमा नियामक इरडा पॉलिसीधारकों के लिए अगस्त में दो बड़ी सुविधाएं शुरू करने जा रहा है। इसके तहत दो ऑनलाइन प्लैटफार्म- हेल्थ क्लेम्स एक्सचेंज और बीमा सुगम शुरू किए जाएंगे। इनकी मदद से सभी तरह के बीमा खरीदने से लेकर दावा निपटान के मामलों को आसानी से सुलझाया जा सकेगा।

 

हेल्थ एक्सचेंज: इसके जरिए स्वास्थ्य बीमा दावों को दाखिल करने की प्रक्रिया सरल किया जाएगा। पॉलिसीधारक और अस्पताल दावे की स्थिति को ऑनलाइन ट्रैक कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान पुलिस का नया फरमान, सोशल मीडिया यूज करने के लिए जारी की नई पॉलिसी, जानिए क्या है नए नियम

क्या है बीमा सुगम
यह एक आनलाइन पोर्टल है, जहां सभी बीमा कंपनियों के सभी इंश्योरेंस प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे, जिन्हें ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार खरीद सकेंगे। इस प्लेटफॉर्म पर सभी तरह के बीमा खरीदने, दावा निपटान, बीमा और एजेंट पोर्टेबिलिटी जैसी सुविधाएं मिलेंगी। एजेंट के लिए भी पॉलिसी बेचने का भी विकल्प होगा।

यह भी पढ़ें : अब राजस्थान में पुलिस चलाएगी रडार गन, रहिए सावधान नहीं तो हो सकता है ऐसा

ये इनका कहना
जयपुर के राजन ने बताया कि इन बड़ी सुविधाओं से ऑनलाइन पोर्टल पर काम आसान हो जाएंगे और बीमा खरीदने से लेकर दावा निपटान के मामलों को आसानी से सुलझाया जा सकेगा।

जयपुर। राजधानी में इस बार देरी से शुरू हुई नालों की सफाई का काम नगर निगम के लिए बड़ी समस्या बनती जा रही है। मानसून से पहले नालों की सफाई नहीं हुई तो शहर की सड़कें दरीया बन जाएगी। इसे लेकर हैरिटेज नगर निगम ने अगले 20 दिन में चारों जोन क्षेत्र के नालों को साफ करने का निगम अधिकारियों को टारगेट दिया है। वहीं नाला सफाई की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी भी जोन उपायुक्तों को सौंपी है। ग्रेटर नगर निगम में भी नाला सफाई का काम धीमी गति से चल रहा है। सिर्फ मुख्य मार्गों के नालों को साफ करने पर दोनों नगर निगमों की नजर है।

जयपुर ग्रेटर व हैरिटेज नगर निगम ने 1300 से अधिक नाले है, जिनमें अभी आधे भी नाले साफ नहीं हो पाए है। दोनों नगर निगम का मुख्य फोकस अभी तक मुख्य मार्गों व सड़कों के नालों की सफाई पर ही है। ऐसे में अंदरुनी नालों के साथ कॉलोनियों के नालों की अभी तक सफाई का काम शुरू ही नहीं हो पाया है। जबकि जिला प्रशासन ने 15 जून से पहले नाला सफाई का काम पूरा करने का टारगेट दे रखा है।

हैरिटेज निगम ने अब अफसरों को 20 जून तक सभी नाले साफ करने का टारगेट दिया है। हवामहल-आमेर जोन में 193 नाले, सिविल लाइन जोन में 113 नाले, किशनपोल जोन में 45 नाले है, जबकि आदर्श नगर जोन में 84 नाले हैं। इनमें से अभी भी आधे नाले साफ नहीं हुए, ऐसे में महापौर मुनेश गुर्जर ने सभी नालों को 15 जून तक साफ करने के लिए जोन उपायुक्तों को जिम्मेदारी सौंपी है। अब जोन उपायुक्त रोजाना नाला सफाई की मॉनिटरिंग करेंगे। वहीं बड़े नालों की सफाई का काम गैराज शाखा करेगी। इसके साथ नालों से निकलने वाले मलबे को उठाने का काम भी गैराज शाखा करेगी।

बड़े नाले भी होंगे साफ
नागतलाई नाले व एसबीआई बैंक से द्रव्यवती तक बहने वाले बड़े नाले की सफाई का काम भी मानसून से पहले करवाया जाएगा। इसके लिए महापौर मुनेश गुर्जर ने गैराज शाखा के उपायुक्त को जिम्मेदारी सौंपी है।

 

यह भी पढ़ें: 'ग्रेटर' साधारण सभा में मोदी मोदी, गहलोत गहलोत... और रो पड़ी महिला पार्षद

ग्रेटर में भी नहीं हो पाए नाले साफ
ग्रेटर नगर निगम में भी अभी तक आधे भी नाले साफ नहीं हो पाए है। अब 15 जून तक सभी नाले साफ होने की उम्मीद कम ही है। ऐसे में मानसून में बारिश का पानी सड़कों पर ही बहेगा।

SI Arti Singh Tanwar: साइबर अपराध। यह शब्द आते ही दिमाग में कई सवाल उठने लगते हैं। आए दिन हो रही घटनाओं से युवा सहमा नजर आता है। बस थोड़ी से थूक और किसी को ठगी का शिकार बनाया जा सकता है या इमेज या वीडियो को मार्फड करके वसूली की जा सकती है। कभी किसी युवती के साथ तो कभी किसी युवा के साथ साइबर अपराध होता देख जयपुर की एक महिला इंस्पेक्टर ने अपनी नौकरी से इतर युवाओं को बचाने की ठानी और फिर जुट गई जागरूक करने में।

अब तक वह हजारों युवाओं को साइबर जाल के अपराध में बचने से बचा चुकी है। बात कर रहे हैं जयपुर की युवा महिला इंस्पेक्टर आरती सिंह तंवर की। आरती सिंह तंवर केवल जागरूकता ही नहीं फैला रही बल्कि सोशल मीडिया के माध्यम से हजारों बच्चों से जुड़कर उनका कैरियर संवारने में भी जुटी है। आरती सिंह देश और प्रदेश की कई परीक्षाओं के लिए सोशल मीडिया पर टिप्स देती हैं। इसके लिए उन्होंने 'पुलिस फॉर यू' अभियान स्टार्ट किया है।

बेटी मेरी ताकत
अपनी वयस्त दिनचर्या के बीच आरती सिंह अपने परिवार को समय देने के लिए कभी भी कोम्प्रोमाइज़ नहीं करती है। उन्होंने अपने परिवार, नौकरी, और सोशल मीडिया तीनों को बहुत अच्छे से मैनेज कर रखा है। तनाव दूर करने के लिए वे अपनी बेटी के साथ समय बिताती हैं। वह बताती हैं कि बेटी के साथ खेलते हुए उनकी सारी थकान दूर हो जाती है। उनकी बेटी उनकी ताकत हैं। वह उन्हें अपनी सरकार भी कहती हैं।

photo_6307604845560969943_x.jpg

 

सोशल मीडिया और पढ़ाई
पढ़ाई के दौराना सोशल मीडिया यूज करें या नहीं? इस सवाल पर आरती का कहना है कि नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सबसे जरूरी है कि वह बेसिक्स क्लियर करें। तभी इंटरेस्ट बनेगा और फिर पढ़ाई बेहतर होगी। सोशल मीडिया एक समस्या है। युवाओं को चाहिए कि वह पहले कैरियर सेट कर लें फिर चाहे जो करें। पूरी जिंदगी मजे से गुजरेगी। वरना यही सोशल मीडिया डिप्रेशन देगा।

यह भी पढ़ें : बिना शिक्षक सरकारी स्कूल की बेटी बनी टॉपर, बताए सफलता के मूलमंत्र

खूबसूरती और स्टाइल भी पसंद
आरती तंवर अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती है। इनके फैशन सेंस और स्टाइलिंग के लिए लोग इन्हें काफी पंसद करते हैं। वह अपने बिजी समय में से समय निकाल कर लोगों के लिए साइबर ठगी से बचने के टिप्स भी देती हैं। इनकी मोटिवेशनल रील्स भी लोग काफी पसंद करते हैं।

पिता के बताए रास्ते पर चली आरती
आरती सिंह के पिता भी पुलिस में रहे हैं। इसके साथ ही परिवार में कई सदस्य देश के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बचपन से अपने परिवार के लोगों को खाकी वर्दी में देख कर उन्हें भी जुनून चढ़ा, और आज वो अपने इस जुनून को पूरा कर सेवा दे रही हैं।

 

photo_6307604845560969945_x.jpg

 

सोशल मीडिया पर आने का विचार
आरती सिंह ने बताया कि आए दिन लोगों के साथ साइबर ठगी हो रही है। इसके लिए आमजन को कोई जानकारी नहीं है कि एफआईआर कैसे दर्ज होती है, और क्या क्या कदम उठाने चाहिए। इसीलिए मन में ख्याल आया कि एक साथ सभी लोगों को इसकी जानकारी देना जरूरी है और इसके लिए सिर्फ एक माध्यम है- सोशल मीडिया। यही से मैंने सोशल पर आने का सोचा।

यह भी पढ़ें : कोटा ने बनाया रेकॉर्ड, 103 साल के बूढ़े व्यक्ति को लगाया पेसमेकर

RPSC Paper Leak Case: द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में पेपर आउट मामले में जालौर कलक्टर ने पटवारी घमाराम बिश्नोई को राजकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया है। दिसम्बर में उदयपुर पुलिस ने बस में पेपर हल करवाने के मामले में 50 से ज्यादा अभ्यर्थियों के साथ सुरेश बिश्नोई को पकड़ा था। इस प्रकरण में भूपेंद्र सारण को स्पेशल टीम ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया, तो पटवारी घमाराम का नाम सामने आया। 25 फरवरी को उसे उदयपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। कुछ दिन बाद पटवारी को कलक्टर ने निलंबित कर दिया था, अब उसे बर्खास्त कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: राजनीतिक खींचतान के बीच बहुचर्चित कैश-गोल्ड मामले में कोर्ट ने दिया नया आदेश
गौरतलब है कि राजस्थान में वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 के ग्रुप सी के सामान्य ज्ञान परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। इसके बाद परीक्षा में बैठने वाले तीन लाख 74 हजार अभ्यार्थियों को झटका लगा और परीक्षा निरस्त कर दी गई है। यह परीक्षा प्रदेश में 28 जिलों के 1193 परीक्षा केंद्रों पर होनी थी। लेकिन परीक्षा प्रारंभ होने से कुछ देर पहले ही आयोग के अध्यक्ष संजय क्षोत्रिय ने परीक्षा निरस्त करने के आदेश दिए थे। पुलिस ने पर्चा लीक मामले के मुख्य अभियुक्त सुरेश विश्नोई सहित 44 लोगों को गिरफ्तार किया। भूपेंद्र सारण से हुई पूछताछ में पता चला कि लीक किया गया पेपर सरकारी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल शेर सिंह मीणा से एक में खरीदा गया

यह भी पढ़ें: Rajasthan New District: राजस्थान के नए जिले का मुख्यालय तय, 15 विभागों में शुरू काम

मुख्य आरोपी से जुड़ी कड़ियां
उदयपुर में गिरफ्तार किया गया सुरेश विश्नोई जोधपुर का निवासी है। वह जालौर के सरकारी स्कूल में शिक्षक है। उसके साथ पांच लोग इस मामले में शामिल थे। बेकरिया पुलिस थाने के बाहर एक बस को रोका तो उसमें सुरेश सहित 44 लोग सवार थे। सुरेश बस में बैठे अभ्यर्थियों को पर्चा हल करवा रहा था। सभी को हिरासत में लिया गया। इनके पास मूल पर्चे की प्रति थी। इसके अलावा एसओजी की टीम ने आरोपी अनिल मीणा उर्फ शेर सिंह मीणा को ओडिशा से गिरफ्तार किया। लिस आरोपी शेर सिंह को लेकर उदयपुर गई वहां इसके बाद कई बड़े नामों का खुलासा हुआ।

RBSE 12th Arts Result 2023 : नवलगढ़(झुंझुनूं) @ पत्रिका. सरस्वती स्कूल बलवंतपुरा की छात्रा पलक ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की ओर से घोषित 12वीं कला के परीक्षा परिणाम में 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। भोजासर गांव निवासी पलक के पिता राजेंद्र कुमार लुधियाना में पेट्रोल पंप पर सेल्समैन की नौकरी करते हैं। मां संतोष देवी गृहिणी हैं। पलक की मां साक्षर है। गुरुवार दोपहर परीक्षा परिणाम घोषित होते ही पलक के घर में मानो दीपावली आ गई। पलक की मां ने घर में दीपक जलाकर पलक की आरती उतारी। इसके बाद तो पता चलते ही गांव के लोगों का व बाहर के रिश्तेदारों का फोन पर बधाइयों का तांता लग गया।

अभाव को बनाया ताकत
पलक ने बताया कि वह पढ़ाई पूरी कर आईएएस बनना चाहती हैं। परिवार की सीमित आय व अभावों को ही पलक ने अपनी ताकत बनाया। पढ़ाई में पलक की लगन को देखते हुए उसके फूफा महावीरसिंह झाझडिय़ा ने जिम्मा उठाया। बलरिया निवासी महावीरसिंह ने सरस्वती स्कूल के निदेशक बीरबलसिंह से पलक को मिलवाकर प्रवेश दिलवाया। पलक ने बताया कि उसने पूरे साल रोजाना 5 घंटे नियमित पढ़ाई की। पलक का छोटा भाई प्रवेश कुमार ने इस वर्ष 10वीं कक्षा की परीक्षा दी है।

यह भी पढ़ें : RBSE 12th Arts Result 2023: मनरेगा मजदूर के बेटे ने किया टॉप, आए 99 प्रतिशत अंक, जानें सफलता का राज

विषय प्राप्तांक
अर्थशास्त्र 100
भूगोल 100
अंग्रेजी 100
हिंदी साहित्य 93
अनिवार्य हिंदी 98
491/500

 

टेक्नोलॉजी की दुनिया में समय-समय पर कुछ न कुछ नया आता रहता है। कुछ चीज़ें काफी हिट रहती हैं, तो कुछ उम्मीद के अनुसार परफॉर्म नहीं कर पाती। इस समय टेक्नोलॉजी की दुनिया में जो नाम हर तरफ छाया हुआ है, वो है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी कि एआई (Artificial Intelligence - AI)। ओपनएआई के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बेस्ड चैट बॉट चैटजीपीटी के दुनियाभर में पॉपुलर होने से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वैल्यू भी बढ़ गई है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वैल्यू बढ़ने से इसमें बिज़नेस के अवसर भी बढ़े हैं। साथ ही लोगों का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेक्टर में निवेश करने का इंट्रेस्ट भी बढ़ा है। पर एआई की दुनिया अभी भी कई लोगों के लिए पूरी तरह से नई है। ऐसे में निवेश करते समय सावधानी ज़रूरी है।


निवेश करते समय बचे इन गलतियों से

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेक्टर में बिज़नेस का फ्यूचर बहुत ही बेहतरीन है। ऐसे में इसमें निवेश के लिए लोगों का इंट्रेस्ट होना भी स्वाभाविक सी बात है। पर फायदे के चक्कर में नुकसान न हो, इस बात का ध्यान रखना भी ज़रूरी है। आइए नज़र डालते हैं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में निवेश करते समय न करने वाली गलतियों पर।

1) हाइप का न हो शिकार

इस समय आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की हाइप हर तरफ फैली हुई है। ऐसे में कई लोग निवेश करने से पहले बिना सोचे-समझे सिर्फ हाइप का शिकार होकर गलत फैसला ले सकते हैं। ऐसा करने से बचना ज़रूरी है। हाइप में न पढ़कर फैक्ट्स और इन्फॉर्मेशन के आधार पर सोच-समझकर फैसला लेना चाहिए।

2) भरोसेमंद कंपनियों में ही करें निवेश

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पॉपुलैरिटी की वजह से आजकल कई लोग एआई से जुडी कंपनियाँ बनाकर लोगों को मूर्ख बनाने की कोशिश कर रहे हैं। धोखे से बचने के लिए सिर्फ भरोसेमंद कंपनियों में ही निवेश करना चाहिए।

3) जल्दबाज़ी न करें

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस शॉर्ट टर्म के लिए नहीं, लॉन्ग टर्म के लिए चलने वाला बिज़नेस है। ऐसे में जल्दबाजी न करें और सब्र से काम लेते हुए निवेश करें। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अभी भी शुरुआती स्टेज में ही है। ऐसे में निवेश के अवसरों की कोई कमी नहीं होगी। ज़रूरत है जल्दबाजी से बचने की।

ai.jpg


यह भी पढ़ें- अमरीका पर है 260 लाख करोड़ का कर्ज़! क्या है वजह, डिफॉल्ट से बचने के उपाय और संभव परिणाम?

Tags:
  • business

जयपुर। राजस्थान में इस साल के अंत में होने वाली चुनाव की तैयारियां सभी पार्टियों ने शुरू कर दी है। अब जननायक जनता पार्टी ने राजस्थान में एंट्री की है। पार्टी ने संगठन विस्तार करते हुए नए प्रदेशाध्यक्ष सहित कई पदों पर पदाधिकारियों की घोषणा की है।

पार्टी ने गंगानगर के पूर्व जिला प्रमुख पृथ्वी मील को प्रदेशाध्यक्ष बनाया है। फतेहपुर के पूर्व विधायक नंदकिशोर महरिया के भतीजे प्रतीक महरिया को युवा अध्यक्ष, कोटपूतली के रामनिवास यादव को मुख्य महासचिव के साथ मोहम्मद फारुखी को अल्पसंख्यक सेल का अध्यक्ष बनाया है। इसके अलावा सुरेश को प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। सभी को प्रदेश और जिला स्तर पर कार्यकारिणी गठन के निर्देश दिए गए है।

शाह-नड्डा से वार्ता का दावा

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने कहा कि हमारा बीजेपी के साथ गठबंधन है। राजस्थान में गठबंधन को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह से वार्ता हो रही है। उन्होंने दावा किया कि जिन सीटों पर भाजपा कमजोर है, वहां जेजेपी अपने उम्मीदवार उतारेगी। हमने काम शुरू कर दिया है।


यह भी पढ़ें:-Rajasthan Assembly Election 2023: जून की गर्मी में गर्माएगी राजस्थान की सियासत, भाजपा ने बनाया ये प्लान

भाजपा से हमारा पुराना नाता

चौटाला ने कहा कि बीजेपी और हमारा बरसों पुराना रिश्ता है। चौधरी देवीलाल अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में रहे। हरियाणा में पहले हम बड़ी पार्टी होते थे और अब बीजेपी के सहयोगी है। हम बीजेपी, कांग्रेस के बाद तीसरे विकल्प के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने राजस्थान की कुछ ऐसी सीटों के भी नाम बताए, जहां भाजपा कमजोर है।


PM Narendra Modi Security Cover Changed Before Ajmer Tour : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अजमेर दौरे से पहले उनकी सुरक्षा घेरा को बढ़ा दिया गया है। प्रधानमंत्री की बेहतर और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का काम अब अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) स्तर के अधिकारी संभालेंगे। विधान सभा चुनावों से पहले गृह मंत्रालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। पीएम की सुरक्षा संभालने वाले विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) की कमान अब भारतीय पुलिस सेवा के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) स्तर के अधिकारी के पास होगी। इसके अलावा अब कनिष्ठ अधिकारियों की एसपीजी में नियुक्त छह साल के लिए की जाएगी। यह सेवाकाल प्रारंभिक प्रतिनियुक्त के लिए होगा।

पांच राज्यों में आसन्न चुनावों से पहले गृह मंत्रालय की सुरक्षा समीक्षा के बाद ये मानक विशेष सुरक्षा दल अधिनियम, 1988 (1988 का 34) के तहत राजपत्र अधिसूचना के माध्यम से जारी नियमों की नई श्रेणी के माध्यम से तय किए गए। अधिसूचना के अनुसार अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों को एसपीजी में केंद्र सरकार की ओर से प्रतिनियुक्ति पर उन्हीं शर्तों पर नियुक्त किया जाएगा जो केंद्र सरकार में संबंधित रैंक के अधिकारियों के लिए लागू हैं। इसमें कहा कि पहले की तरह एसपीजी का मुख्यालय नई दिल्ली में होगा और निदेशक की नियुक्ति केंद्र सरकार की ओर से भारतीय पुलिस सेवा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक से कम के स्तर पर नहीं की जाएगी।

चुनाव से पहले सुरक्षा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़े नेता और चुनावी चेहरा हैं। ऐसे में चुनावी के दौरान वह कई बार औचक और भौचक फैसला ले लेते हैं। यही वजह है कि चुनाव से पहले उनका सुरक्षा व्यवस्था को संभालने के लिए उच्चीकरण किया गया है। कई खेमों में बंटी भाजपा इस बार राजस्थान में उनके चेहरे पर ही चुनाव लड़ने की तैयारी में है। ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव है।

पांच महीने में चौथी बार आ रहे पीएम मोदी

  1. 28 जनवरी 2023 को प्रधानमंत्री मोदी भीलवाड़ा आए थे और गुर्जर समाज की ओर से आयोजित देवनारायण जयन्ती समारोह में शामिल हुए थे।
  2. 12 फरवरी को दौसा में दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे के दिल्ली दौसा लालसोट मार्ग का शुभारम्भ करने आए थे। उद्घाटन कार्यक्रम के बाद दौसा में पीएम मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित किया था।
  3. 12 मई को सिरोही के आबूरोड आए थे और भगवान श्रीनाथ का दर्शन पूजन करने के उपरांत ब्रम्हाकुमारीज के कार्यक्रम में शामिल हुए थे।
  4. 31 मई को अजमेर आ रहे हैं। इसी दिन प्रधानमंत्री के रूप में उनके शासनकाल के 10वें साल का शुभारंभ होगा।

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में ग्रासलैण्ड एवं वेटलैण्ड विकास के विभिन्न कार्यों के लिए 50 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी है।

इस स्वीकृत राशि में से प्रदेश के 22 वन मण्डलों में 7800 हैक्टेयर क्षेत्रफल में चारागाह विकास एवं वृक्षारोपण कार्यों के लिए 40 करोड़ रुपए, सांभर झील के विकास एवं प्रबंधन के लिए 9 करोड़ रुपए तथा कनवास रेंज (कोटा) के लिए 1 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। यह राशि पर्यावरण प्रबंधन कोष से उपलब्ध करवाई जाएगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री गहलोत ने वर्ष 2023-24 के बजट में इस संबंध में घोषणा की थी।

जैसलमेर और बीकानेर में नहर वितरिकाएं होंगी मजबूत

जैसलमेर में सागरमल गोपा शाखा की मुख्य नहर और बीकानेर की कंवरसेन लिफ्ट प्रणाली की वितरिकाओं में सुधार कार्य होंगे। इनमें 75 करोड़ रुपए की लागत आएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नहरी तंत्र एवं वितरिकाओं के सुदृढ़ीकरण के विभिन्न कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की हैं।

प्रस्ताव के अनुसार, बीकानेर के कंवरसेन लिफ्ट प्रणाली की वैद्य मघाराम वितरिका में 25 करोड़ रुपए की लागत से जीर्णोद्धार कार्य होंगे। इसमें विधानसभा लूणकरणसर और खाजूवाला का 8621 हैक्टेयर सिंचित क्षेत्र है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 10 करोड़ और 2024-25 में 15 करोड़ रुपए व्यय होंगे।

साथ ही, जैसलमेर जिले में सागरमल गोपा शाखा की मुख्य नहर मय स्ट्रक्चर्स में 50 करोड़ रुपए की लागत से सुधार कार्य कराए जाएंगे। इससे मोहनगढ़ और रामगढ़ सहित आसपास क्षेत्र की नहर वितरिकाएं पक्की होने से किसानों को फायदा मिलेगा।

Lab Technician Recruitment 2023: राजस्थान के 12वीं क्लॉस में पढ़ने वाले युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। ऐसे पढ़े लिखे युवा जो कि अब तक सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे थे, सरकार ऐसे युवाओं को अब 32,300 रुपये प्रति माह की नौकरी देनी वाली है।

राज्य सरकार ने काफी समय से पेंडिंग स्वास्थ्य विभाग में लैब टेक्नीशियन के करीब 2007 पदों के लिए भर्ती निकाली है। जल्द ही सरकार लैब टेक्नीशियन के 2007 पदों पर भर्ती शुरू करेगी। इसके लिए जो भी युवा इस परीक्षा के लिए योग्य हैं वह आवेदन कर सकते हैं, साथ ही वह स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इन भर्तियों के लिए 30 जून का आखिरी वक्त तय किया है, इससे पूर्व आवेदक को अपना आवेदन करना होगा।


यह भी पढ़ें : सरकारी के साथ निजी विद्यालयों की बालिकाओं ने मारी बाजी

ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
इच्छुक 12वीं पास उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के लिए राजस्थान स्वस्थ परिवार कल्याण संस्थान sihfwrajasthan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इस वेबसाइट लिंक पर क्लिक करें, पूरा भरने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें।


यह भी पढ़ें : पेट्रोल पम्प पर काम करने वाले की बेटी पलक के 98.20 प्रतिशत अंक, बनना चाहती है IAS

इन बातों का रखें ख्याल
लैब तकनीशियन भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही उम्मीदवार का राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना भी जरूरी है। इन पदों के लिए 18 से 40 वर्ष की आयु वर्ग के उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिली है।

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्थायी लोक अदालत जयपुर महानगर-के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। साथ ही पूर्व में गठित स्थायी लोक अदालत जयपुर महानगर का नाम स्थायी लोक अदालत, जयपुर महानगर-प्रथम किये जाने के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया है।

नवगठित स्थायी लोक अदालत जयपुर महानगर द्वितीय में पूर्णकालिक अध्यक्ष पद पर सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश स्तर के अधिकारी की नियुक्ति की जायेगी। मुख्यमंत्री गहलोत ने अदालत के कार्य संचालन के लिए 7 नवीन पदों के सृजन को भी मंजूरी प्रदान की है। इन पदों में आशुलिपिक व रीडर का एक-एक, कनिष्ठ सहायक के 3 एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 2 पद शामिल हैं। गहलोत के इस निर्णय से लंबित मामलों एवं प्रतिदिन जनोपयोगी सेवाओं से संबंधित मामलों के निस्तारण में सुगमता होगी।

वाल्मिकी कोष के तहत कार्यों के लिए राशि मंजूर

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वाल्मिकी कोष के तहत विभिन्न कार्यों के लिए 22.31 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को स्वीकृति दी है। इस राशि से स्वच्छकार छात्रावासों का निर्माण, आधुनिकीकरण एवं सुविधाओं का विकास तथा बाड़मेर, जोधपुर व जयपुर में नवीन स्वच्छकार छात्रावास भवनों का निर्माण हो सकेगा। इसके साथ ही उक्त राशि से सफाई के पेशे में लगे व्यक्तियों की संतानों को पूर्व मैट्रिक एवं उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के अतिरिक्त आर्थिक सहायता, सफाई पेशे में लगे व्यक्तियों को ऋण अनुदान, सफाई कर्मचारियों को जैकेट वर्दी, प्रशिक्षण तथा भ्रमण सहित विभिन्न कार्य किए जाएंगे।

राज्य सरकार की ओर से आगामी माह में प्रस्तावित कृषि मेले का कृषि पर्यवेक्षक बहिष्कार करेंगे। कृषि पर्यवेक्षक संयुक्त समन्वय समिति ने सहायक कृषि अधिकारी के पद पर पदोन्नति नहीं दिए जाने सहित 20 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन का ऐलान किया है।
समिति के प्रदेशाध्यक्ष हरलाल चौधरी और संयोजक ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि 2500 वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षकों के पदों का सृजन गत वर्ष जुलाई में करने के बाद विभाग ने सेवा नियम भी बना दिए, लेकिन पदोन्नति नहीं दी गई। सहायक कृषि अधिकारी के 201 पदों का फील्ड में आवंटन और 60 फीसदी पदोन्नति कोटा के आदेश एक साल से लागू नहीं किए गए हैं। कृषि पर्यवेक्षक को लेपटॉप, स्टेशनरी नहीं दी जा रही। पर्यवेक्षक किसान सेवा केंद्र का किराया 150 रुपए के स्थान पर एक हजार रुपए करने, साफ सफाई के 300 रुपए देने, अतिरिक्त चार्ज भत्ता देने की मांग भी कर रहे है। इन मांगों पर भी सुनवाई नहीं हो रही। ऐसे में वह 31 मई को विभाग की ओर से आवंटित मोबाइल सहायक निदेशक कृषि विस्तार कार्यालय में जमा करवाकर सरकारी व्हाट्सएप ग्रुप से लेफ्ट हो जाएंगे। वहीं 5 जून को सभी ऑनलाइन कामों का बहिष्कार करेंगे और 16 से 18 जून को होने वाले किसान मेलों का भी बहिष्कार करेंगे।

दुनिया में अलग-अलग तरह के और अनोखे घरों की कोई कमी नहीं है। लोग पानी की तरह पैसा बहाकर अनोखा घर तैयार करवाते हैं। पर भारत में एक घर ऐसा भी है जिसपर पानी की तरह पैसा नहीं बहाया गया, पर इसके बावजूद यह घर बहुत ही अनोखा है। इसकी वजह है इसकी स्थिति। यह घर महाराष्ट्र और तेलंगाना बॉर्डर पर बना हुआ है। चॉक मार्क से इस घर का विभाजन भी किया हुआ है। इस घर का एक हिस्सा महाराष्ट्र में, तो दूसरा हिस्सा तेलंगाना में आता है।


तेलंगाना में खाते हैं खाना और महाराष्ट्र में बिताते हैं रात

महाराष्ट और तेलंगाना बॉर्डर पर बने इस घर के मालिक का नाम उत्तम पवार है। उत्तम के घर की दीवार पर चॉक से दोनों राज्यों की सीमा रेखा खींची गई है। सीमा रेखा के एक ओर तेलगांना और दूसरी तरफ महाराष्ट्र लिखा हुआ है। उत्तम का 13 सदस्यीय परिवार इस घर में रहता है। उत्तम ने अपने घर के बारे मैं बात करते हुए मीडिया को बताया कि मकान में 8 कमरे हैं। इनमें से 4 कमरे तेलगांना में हैं और बाकी 4 महाराष्ट्र में। उत्तम के घर की रसोई तेलंगाना में है तो उसके परिवार को खाना खाने के लिए तेलंगाना जाना पड़ता है। वहीं बेडरूम्स महाराष्ट्र में हैं, तो सोने के लिए महाराष्ट्र जाना पड़ता है।

house_divide_by_chalk_mark_at_maharashtra_telangana_border.jpg


यह भी पढ़ें- Optical Illusion: अगर जीनियस हैं तो 7 सेकंड में तस्वीर में छिपे हिरण को ढूंढकर बताए

1969 में हुआ था विभाजन


उत्तम का परिवार सालों से इस घर में रह रहा है। वैसे तो यह घर महाराष्ट के चंद्रपुर जिले के महाराजगुड़ा गांव में है। पर सीमा सर्वेक्षण के दौरान 1969 में आधा घर महाराष्ट्र और आधा तेलंगाना में चला गया।

दोनों राज्यों की सुविधाओं का उठाते हैं फायदा, दोनों राज्यों में भरते हैं टैक्स

उत्तम ने बताया कि उसके परिवार के सदस्य इस बात से परेशान नहीं हैं कि उनका घर दो राज्यों में बंटा हुआ है। उसके परिवार वाले दोनों राज्यों के कल्याणकारी कार्यक्रमों और दूसरी सुविधाओं का फायदा उठाते हैं। परिवार वालों के पास दोनों राज्यों की रजिस्टर्ड नंबर प्लेट वाले व्हीकल्स भी हैं। इसके साथ ही उत्तम के परिवार के नौकरीपेशा लोग दोनों राज्यों की ग्राम पंचायतों में टैक्स भी भरते हैं।

यह भी पढ़ें- प्यास से तड़प रही चिड़िया की जान बचाने के लिए शख्स ने किया कुछ ऐसा जो आपका दिल जीत लेगा, देखें वीडियो

Tags:
  • weird

IMD Monsoon Forecast : भारतीय मौसम विभाग ने राजस्थान में मानसून को लेकर ब्यौरा जारी कर दिया है। नई दिल्ली में मानसून की जानकारी देते हुए मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने बताया कि जून से सिंतबर के दौरान पूरे देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून के माध्यम से 96 फीसदी बारिश होने की संभावना है। इसमें चार फीसदी का अंतर हो सकता है। ऐसे में इस बार मानसून सामान्य रहेगा। अननीनो की स्थिति का बहुत फर्क पड़ता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है।

देश में औसत बारिश 87 सेंटीमीटर है। पूरे देश में जून में औसत बारिश सामान्य से कम और तामपान ज्यादा रहने की संभावना है। उत्तर-पक्षिम भारत और इससे सटे पक्षिम मध्य भारत के कई क्षेत्रों में प्रायद्वीपीय भारत के उत्तरी भागों और हिमालय की तलहटी में सामान्य या सामान्य से कम होने की संभावना है। इसके मायने ये हैं कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश औसत से कम हो सकती है।


यह भी पढ़ें : आज 13 और कल 21 जिलों में होगी बारिश और आएगी आंधी, मौसम विभाग ने जारी किया ORANGE ALERT

राजस्थान में 92 फीसदी होगी बारिश

दक्षिण पश्चिम मानसून को लेकर भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि देश के उत्तर पश्चिम इलाकों में इस मानसून ऋतु के दौरान सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है। विभाग ने बताया है कि इस दौरान वर्षा का औसत 92 फीसदी से भी कम रह सकता है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया है कि जून में देश के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान भी सामान्य या फिर सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : अगले 3 से 30 घंटे में फिर होगी तूफानी बारिश, 75 किलोमीटर की रफ़्तार से आएगी आंधी, IMD ने जारी किया Red Alert

मई में बारिश ने तोड़ा रिकार्ड

राजस्थान में मौसम बदला हुआ है। जेठ में सावन की झड़ी लगी हुई है। इसके कारण तापमान में जबरदस्त गिरावट आई है। भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र की जानकारी के मुताबिक 50 साल में न्यूनतम ताप इतना कम हुआ है। जयपुर में यह 17.3 डिग्री दर्ज किया। सीकर में 16.5 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। यह मई में प्रदेश का सबसे कम न्यूनतम तापमान है।

 

 

monsoon.jpg

Gulab Kothari Article शरीर ही ब्रह्माण्ड: "शरीर स्वयं में ब्रह्माण्ड है। वही ढांचा, वही सब नियम कायदे। जिस प्रकार पंच महाभूतों से, अधिदैव और अध्यात्म से ब्रह्माण्ड बनता है, वही स्वरूप हमारे शरीर का है। भीतर के बड़े आकाश में भिन्न-भिन्न पिण्ड तो हैं ही, अनन्तानन्त कोशिकाएं भी हैं। इन्हीं सूक्ष्म आत्माओं से निर्मित हमारा शरीर है जो बाहर से ठोस दिखाई पड़ता है। भीतर कोशिकाओं का मधुमक्खियों के छत्ते की तरह निर्मित संघटक स्वरूप है। ये कोशिकाएं सभी स्वतंत्र आत्माएं होती हैं।"
पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी की बहुचर्चित आलेखमाला है - शरीर ही ब्रह्माण्ड। इसमें विभिन्न बिंदुओं/विषयों की आध्यात्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से व्याख्या प्रस्तुत की जाती है। गुलाब कोठारी को वैदिक अध्ययन में उनके योगदान के लिए जाना जाता है। उन्हें 2002 में नीदरलैन्ड के इन्टर्कल्चर विश्वविद्यालय ने फिलोसोफी में डी.लिट की उपाधि से सम्मानित किया था। उन्हें 2011 में उनकी पुस्तक मैं ही राधा, मैं ही कृष्ण के लिए मूर्ति देवी पुरस्कार और वर्ष 2009 में राष्ट्रीय शरद जोशी सम्मान से सम्मानित किया गया था। 'शरीर ही ब्रह्माण्ड' शृंखला में प्रकाशित विशेष लेख पढ़ने के लिए क्लिक करें नीचे दिए लिंक्स पर -

कर्म के पांच कारण
कामना ही जननी है
कामना मुक्ति से आत्म प्रकाश
सबका बीज ब्रह्म
बीज ही जन्म-मृत्यु का आधार
Tags:
  • opinion

समय के साथ सबकुछ बदल जाता है। यह बात विज्ञान पर भी लागू होती है। समय के साथ विज्ञान बहुत विकसित हो गया है। विज्ञान के विकास का असर हर जगह देखने को मिला है। विकसित होते विज्ञान से आज ऐसी चीज़ीं भी संभव हो गई हैं जो एक समय में असंभव लगती थी। ऐसे में इन्हें किसी करिश्मे से कम नहीं माना जा सकता। आजकल समय-समय पर विज्ञान का कमाल देखने को मिलता है। हाल ही में विज्ञान का एक और कमाल देखने को मिला, जब 12 साल से पैरालाइज़्ड शख्स में ऐसा बदलाव देखने को मिला जो किसी करिश्मे से कम नहीं है।


दुर्घटना में पैरालाइज़्ड हुआ शख्स, विज्ञान के कमाल से फिर से लगा चलने-फिरने

नीदरलैंड (Netherlands) के लीडेन (Leiden) में रहने वाला 40 वर्षीय शख्स जॉन ओस्काम (John Oskam) पिछले 12 साल से पैरालाइज़्ड है। इसकी वजह है एक मोटरबाइक एक्सीडेंट। इस एक्सीडेंट की वजह से जॉन का चलना-फिरना पूरी तरह से बंद हो गया था। पर अब विज्ञान के कमाल की वजह से न सिर्फ जॉन फिर से चल-फिर सकता है, बल्कि सीढ़ियाँ भी आसानी से चढ़ लेता है।

john_oskam_1.jpg


यह भी पढ़ें- तेज़ी से पॉपुलर हो रहा है एआई, पर निवेश करते समय इन गलतियों से बचे

कैसे हुआ कमाल?


जॉन को चलने-फिरने के काबिल बनाने में डिजिटल इम्प्लांट (Digital Implant) की अहम भूमिका है। मस्तिष्क प्रौद्योगिकी में प्रगति के चलते जॉन को अपने पैरों को हिलाने में मदद मिली, जिससे उसका चलना-फिरना संभव हो सकता। रिपोर्ट के अनुसार स्विट्जरलैंड (Switzerland) में इकोले पॉलीटेक्निक फेडरेल डी लॉजेन (ईपीएफएल) के न्यूरोसाइंटिस्ट ने एक वायरलेस डिजिटल ब्रिज बनाया है। इस डिजिटल वायरलेस ब्रिज की मदद से इंसान के मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी के बीच खोए हुए कनेक्शन को वापस पाया जा सकता है। इसी से जॉन का चलना-फिरना संभव हो सका।

डिजिटल इम्प्लांट की मदद से भेजी जाती है कमांड

इस बारे में डॉक्टरों का कहना है कि रीढ़ की हड्डी की डिजिटल मरम्मत से उन्हें नए तंत्रिका कनेक्शन विकसित होने के बारे में पता चला। ऐसे में उन्होंने ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी के बीच एक वायरलेस इंटरफेस बनाया, जिससे विचारों को कार्रवाई में बदला जाता है। चलने के लिए मस्तिष्क के कंट्रोल के लिए रीढ़ की हड्डी का जो पार्ट ज़िम्मेदार होता है, उसे डिजिटल इम्प्लांट की मदद से एक कमांड भेजी जाती है। इससे चलने-फिरने में मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें- अमरीका के बुनियादी ढांचे पर चीन का बड़ा साइबर अटैक

Tags:
  • science-and-tech

प्रदेश की विश्व प्रसिद्ध सांभर झील का विकास किया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नेे 9 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में ग्रासलैण्ड एवं वेटलैण्ड विकास के विभिन्न कार्यों के लिए 50 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को स्वीकृति दी है। उक्त स्वीकृत राशि में से प्रदेश के 22 वन मण्डलों में 7800 हैक्टेयर क्षेत्रफल में चारागाह विकास एवं वृक्षारोपण कार्यों के लिए 40 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। इसके अलावा सांभर झील के विकास एवं प्रबंधन के लिए 9 करोड़ रुपए और कोटा(कनवास रेंज) के लिए 1 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। यह राशि पर्यावरण प्रबंधन कोष से उपलब्ध करवाई जाएगी।

वाल्मिकी कोष के लिए 22.31 करोड़ स्वीकृत
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वाल्मिकी कोष के अंतर्गत विभिन्न कार्यों के लिए 22.31 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रावधान को स्वीकृति दी है। इस राशि से स्वच्छकार छात्रावासों का निर्माण, आधुनिकीकरण एवं सुविधाओं का विकास तथा बाड़मेर, जोधपुर व जयपुर में नवीन स्वच्छकार छात्रावास भवनों का निर्माण हो सकेगा। इसके साथ ही उक्त राशि से सफाई के पेशे में लगे व्यक्तियों की संतानों को पूर्व मैट्रिक एवं उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति के अतिरिक्त आर्थिक सहायता, सफाई पेशे में लगे व्यक्तियों को ऋण अनुदान, सफाई कर्मचारियों को जैकेट वर्दी, प्रशिक्षण तथा भ्रमण सहित विभिन्न कार्य किए जाएंगे।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शिक्षक भर्ती परीक्षा के लेवल 1 का परिणाम जारी कर दिया है। इसके तहत 21 हजार शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से भर्ती के लिए 41,546 प्रत्याशियों का चयन किया है। भर्ती के तहत सामान्य शिक्षा के 19133 पद जिसमें नॉन टीएसपी के 17563 पद और टीएसपी के 1570 पद भरें जाएंगे।

इसके अलावा विशेष शिक्षा एमआर में 1085 पद में नॉन टीएसपी के 930 पद और टीएसपी के 155 पद भरें जाएंगे। इसके अलावा विशेष शिक्षा वीआई में 240 पद में नॉन टीएसपी के 208 पद और टीएसपी के 32 पद भरें जाएंगे। इसके अलावा विशेष शिक्षा एचआई में 542 पद में नॉन टीएसपी के 491 पद और टीएसपी के 51 पद भरें जाएंगे।

गौरतलब है कि परीक्षा के बाद काफी लंबे समय से परिणाम की प्रतीक्षा की जा रही थी। परिणाम जारी होने के बाद जल्द ही बोर्ड की ओर से आगामी कार्रवाई पूरी की जाएगी। इसके लिए निर्धारित पद से दुगने लोगों के परिणाम जारी किए गए है।

यहां देखें परिणाम

www.rsmssb.rajasthan.gov.in

आपके सवालों के जवाब फैमिली एस्ट्रो स्पेशल पर
ज्योतिषाचार्य: पं. मुकेश भारद्वाज के साथ

यहां पाएं चार तरह की एस्ट्रो विधाओं के टिप्स
1). अंकगणित
2). टैरो कार्ड
3). वैदिक ज्योतिष (सनसाइन-मूनसाइन)
4). वास्तु शास्‍त्र
यह कॉलम उन पाठकों के लिए है जो ज्योतिष शास्त्र के माध्यम से भविष्य के पूर्वानुमानों में भी रुचि रखते हैं। भविष्य के पूर्वानुमान लगाने की लगभग सभी लोकप्रिय विधाओं को समाहित कर इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले पाठकों के लिए यह देश में एक नए तरह की पहल है। जिसमें पाठक ना केवल दिन से जुड़ी सम्भावनाओं की जानकारी लें सकेगें साथ ही भविष्य से जुड़े प्रश्न भेज पूर्वानुमान प्राप्त कर सकेगें।
इस कॉलम में अंकगणित टैरो कार्ड, सनसाइन, वैदिक ज्योतिष एवं मून साइन के अनुसार ग्रह नक्षत्र के समग्र प्रभाव का पूर्वानुमान और संभावना पर लगातार जानकारियों को साझा करेंगे।

Aaj Ka Rashifal 27 May : जानिए क्या ​कहता है आपका राशिफल बता रहे हैं तीन ज्योतिषाचार्य

ज्योतिषाचार्य: पं. मुकेश भारद्वाज

अंकगणित के अनुसार आज का मूलांक 9 है। जो दो और 7 के सहयोग से बना है वहीं आज का भाग्य अंक तीन है जो 2 और 1 के सहयोग से बना है। इसके मायने यह है कि आज के दिन में जहां एक ओर कार्य को करने के लिए तेज गति उपलब्ध होगी। वहीं भावनात्मक ऊर्जा के साथ सभी को साथ लेकर चलने की प्रवृत्ति और धन की उपलब्धता निरंतर बनी रहेगी। सही समय पर सही निर्णय लेते हुए साहस और विश्वास से परिपूर्ण आज का दिन सभी रुके हुए कार्यों को भी ऊर्जा दे सकता है। रुका हुआ धन, अटके हुए फैसले या ऐसे कार्य जिन्हें कम ऊर्जा के कारण बीच में छोड़ दिया गया था आज पूर्ण हो सकते हैं। साहस की कमी के कारण जिन मुलाकातों को टालते रहे उन्हें करने का सही समय आज है प्रयास करें कुछ ना कुछ सफलता अवश्य मिलेगी।

टैरो कार्ड के अनुसार आज का कार्ड व्हील आफ फॉर्चून के साथ सिक्स ऑफ वैंड्स है। इसके मायने हैं कि आज का दिन बहुत सी ऐसी चीजों से भरा हुआ हो सकता है। जो पहले से तय नहीं की गई है कुछ बड़े बदलाव आ सकते हैं। नई चीजों के प्रभाव में आश्चर्यजनक रूप से खुश होने और यात्रा करने के मौके मिल सकते हैं। आपके किए गए पिछले प्रयासों को सम्मान और मान्यता मिल सकती है। आपके सफलताओं को लेकर के सभी लोग आदर से आप से जुड़कर विश्वास और प्रेम प्रदर्शित कर सकते हैं। आज का दिन बेहतर रहने की संभावनाओं से भरा हुआ है।

सनसाइन के अनुसार आज का दिन धन के लिए विशेष प्रयास करने अच्छी सूचनाएं मिलने उच्चाधिकारियों के साथ लगातार संपर्क और उनसे प्रशंसा के साथ एक साथ कई दिशाओं में कार्य करने और सूचनाओं के सही उपयोग से जुड़ा हुआ दिन रहेगा। जो लोग मिल रही सूचनाओं को पहले प्राप्त करेंगे और उनका सही विश्लेषण करके अपने लिए उपयोग में लाएंगे जोश को सबसे पहले कर पाएंगे वह सबसे ज्यादा लाभान्वित रहेंगे। आज का दिन बहुत सारे नए लोगों से मुलाकात का दिन भी हो सकता है। कार्यस्थल पर हो सकता है कि नए प्रपोजल्स की भाषा और पद्धति का सही विश्लेषण नहीं करने के कारण थोड़ी उलझन का सामना भी करना पड़े। पुराने और अनुभवी साथियों की मदद से समस्या के समाधान निकलेंगे।

मूनसाइन में भावनात्मक रूप से आज का दिन बहुत प्रैक्टिकल डिस्टेंस के साथ अपने अपने कार्य में व्यस्त रहते हुए एक-दूसरे की लगातार मदद और केयर करते हुए भावनात्मक प्रतिबद्धता का परिचय देते रहेंगे। भावनात्मक संबंधों में आज व्यक्ति गत मुलाकात थोड़ा मुश्किल रहेगी जैमिनी और स्कॉर्पियंस को थोड़ा सावधानी से निर्णय लेने होंगे।

कैसा रहेगा इस सप्ताह आपका स्वास्थय राशिफल?

स्वास्थ्य के लिहाज से यह सप्ताह थोड़ा बेहतर रह सकता है जो पुरानी इसी समस्या से ग्रस्त हैं उन्हें भी थोड़ी राहत मिलती हुई दिखाई देगी लगातार बदलते हुए तापमान के कारण छोटे बच्चों को थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है लेकिन सामान्यतया यह सप्ताह पहले से बेहतर स्थिति को दर्शा रहा है लेकिन सामूहिक रूप से आने वाली हेल्थ प्रॉब्लम्स किसी और जगह किसी अन्य प्रकार से जनसमूह को प्रभावित कर सकती है ऐसे ग्रह योग बन रहे हैं जो बाद में चलकर परेशानी का कारण बने जिन लोगों को स्वास्थ्य की छोटी-मोटी समस्याएं चल रही हो उन्हें गाय को गुड़ के साथ में थोड़े चावल मिलाकर दान करने से राहत मिलेगी

आपका सवाल

पूजा में दूर्वा का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?
दूर्वा को सनातन संस्कृति में बेहद पवित्र माना जाता है। हमारे प्राचीन आख्यान में दूर्वा को भगवान गणेश को प्रसन्नता देने वाला और सभी प्रकार के मनोरथ पूरे करने करने वाली पूजन सामग्री मानी जाती है। ऐसा माना जाता है कि जब समुद्र मंथन के बाद अमृत कलश को पहली बार जिस चीज का स्पर्श हुआ था वह दूर्वा थी। इस कारण उसमें अमरता का कुछ अंश विद्यमान है। वह बार-बार विपरीत परिस्थितियों में भी रहकर फिर से जीवित हो उठती है। आयुर्वेद के लिहाज से देखें तो दूर्वा में बहुत से रोगों को शमन करने की शक्ति मौजूद है। ऐसी ही एक कथा भगवान गणेश के स्वास्थ्य को लेकर भी है जिसमें स्वास्थ्य लाभ के लिए उन्हें दूर्वा औषधि के रूप में दी गई इसलिए हमारे सनातन संस्कृति में दूर्वा को बहुत पवित्र और ऊंचा स्थान प्राप्त है।

Aaj Ka Rashifal 27 May : जानिए क्या ​कहता है आपका राशिफल बता रहे हैं तीन ज्योतिषाचार्य

आज का दैनिक राशिफल ज्यो पं चंदन श्याम नारायाण व्यास पंचांगकर्ता के साथ

मेष:- विचारों पर अंकुश रखें। संतो का सान्निध्य प्राप्त होगा। कुसंगति से बचें। विवेक से कार्य करें, लाभ होगा। पार्टी-पिकनिक का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग सफल रहेगा।

वृषभ:- आप के किए कार्य से लोग प्रभावित होंगे। भय, चिंता व तनाव का कारण रहेगा। जोखिम न लें। चोट-दुर्घटना, चोरी आदि से हानि संभावित है।

मिथुन:- कार्य स्थल पर अकारण तनाव सम्भव है। यात्रा सफल रहेगी। शुभ समाचार मिलेंगे। मेहनत का फल मिलेगा। धनागम होगा। अस्वस्थता रह सकती है।

कर्क:- लंबे समय से चले आ रहे विवाद आज शांत होंगे। गृहस्थ सुख मिलेगा। स्वास्‍थ्य का ध्यान रखें। सम्मान बढ़ेगा। निवेशादि मनोनुकूल लाभ देंगे।

सिंह:- अपनी आदतों को बदलें। परिजनों का साथ मन को आनंद देगा। हानि से बचें, जोखिम न उठाएं। धन प्राप्ति सुगम होगी। यात्रा से लाभ होगा। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे।

कन्या:- अनजाने में हुई गलती परेशान करेगी। व्यवसाय में जोखिम न लें। व्यय वृद्धि होगी। चोरी-चोट-विवाद से हानि संभव है। अपेक्षा न करें। संयम से काम करें। पिता के साथ विवाद सम्भव है।

तुला:- दिन की शुरुआत प्रसन्नता पूर्वक होगी। रुका हुआ धन मिलेगा। यात्रा सफल रहेगी। धनलाभ होगा। निवेशादि मनोनुकूल रहेंगे। भय-चिंता सताएंगे। कर्मचारियों से परेशान रहेंगे।

वृश्चिक:- व्यवसाय में विरोधी सक्रिय रहेंगे। दिनचर्या में बदलाव रहेगा। नई योजना बनेगी। कार्यशैली में बदलाव से लाभ बढ़ेगा। धन कोष में वृद्धि होगी। माता के स्वास्थय में बदलाव होगा।

धनु:- गृह क्लेश को टालें ।अपने आप को बदलें। जीवनसाथी की चिंता रहेगी। यात्रा सफल रहेगी। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। तीर्थाटन संभव है। धनप्राप्ति होगी। न्याय पक्ष उत्तम है।

मकर:- प्रेम प्रसंग में सफलता के योग हैं। अग्नि-वाहन-मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। विवाद से बचें। कुसंगति हानि पहुंचाएगी, जोखिम न लें। पुराना रोग फिर उभर सकता है।

कुम्भ:- मानसिक शांति मिलेगी। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। अस्वस्थता रहेगी। विवेकपूर्ण कार्य लाभ देंगे। प्रतियोगिता में सफल होंगे। वाहन सुख होगा। संतान सुख सम्भव है।

मीन:- धर्मीक अनुष्ठानों में रूचि बढ़ेगी। शत्रु शांत रहेंगे। संपत्ति के कार्यों से लाभ होगा। उन्नति होगी। शारीरिक कष्ट संभव है। निवेशादि मनोनुकूल रहेंगे। संतान सुख सम्भव है।

Aaj Ka Rashifal 27 May : जानिए क्या ​कहता है आपका राशिफल बता रहे हैं तीन ज्योतिषाचार्य

ग्रह-नक्षत्र ज्योतिर्विद: पंडित घनश्यामलाल स्वर्णकार के साथ

शुभ वि. सं: 2080
संवत्सर का नाम: पिङ्गल
शाके सम्वत: 1945
हिजरी सम्वत: 1444
मु. मास: जिल्काद-6
अयन: उत्तरायण
ऋ तु: ग्रीष्म
मास: ज्येष्ठ
पक्ष: शुक्ल

शुभ मुहूर्त: उपर्युक्त शुभाशुभ समय, तिथि, वार, नक्षत्र व योगानुसार मघा नक्षत्र में यथावश्यक विवाह का शुभ मुहूर्त है। सप्तमी भद्रा संज्ञक शुभ तिथि प्रात: 7-43 बजे तक, तदन्तर अष्टमी जया संज्ञक तिथि प्रारम्भ हो जायेगी। आज सप्तमी तिथि की वृद्धि हुई है। सप्तमी तिथि में नाचना, गाना, मनोरंजन के कार्य, विवाहादि मांगलिक कार्य, वस्त्र-अलंकार, यात्रा, प्रवेश आदि विषयक कार्य और अष्टमी तिथि में नृत्य, गीत-संगीत, रत्न परीक्षण, वास्तु और विवाह व प्रतिष्ठादिक कार्य करने योग्य हैं।

श्रेष्ठ चौघडिय़ा: आज प्रात: 7-20 बजे से प्रात: 9-01 बजे तक शुभ, दोपहर 12-24 बजे से सायं 5-28 बजे तक क्रमश: चर, लाभ व अमृत के श्रेष्ठ चौघडि़ए हैं एवं दोपहर 11-56 बजे से दोपहर 12-51 बजे तक अभिजित नामक श्रेष्ठ मुहूर्त है, जो आवश्यक शुभ कार्यारम्भ के लिए अत्त्युत्तम है।

दिशाशूल: शनिवार को पूर्व दिशा की यात्रा में दिशाशूल रहता है। पर आज सिंह राशि के चन्द्रमा का वास पूर्व दिशा की यात्रा में सम्मुख रहेगा। यात्रा में सम्मुख चन्द्रमा को लाभदायक व शुभप्रद माना गया है।

राहुकाल: प्रात: 9-00 बजे से प्रात: 10-30 बजे तक राहुकाल वेला में शुभ कार्यारम्भ यथासंभव वर्जित रखना हितकर है।

चंद्रमा: चन्द्रमा सम्पूर्ण दिवारात्रि सिंह राशि में है।

नक्षत्र: मघा "उग्र व अधोमुख" संज्ञक नक्षत्र रात्रि 11-43 बजे तक, तदुपरांत पूर्वा फाल्गुनी भी "उग्र व अधोमुख" संज्ञक नक्षत्र है। मघा गण्डान्त मूल संज्ञक नक्षत्र भी है। मघा नक्षत्र में पैतृक कार्य, वृक्ष-बीजादि रोपण, कुअंा-तालाब व विवाहादि कार्य सिद्ध होते हैं। पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र में बंधन, कठिन व क्रूर कार्य, कपटता व चित्र सम्बन्धी कार्य करने योग्य हैं।

Aaj Ka Rashifal 27 May : जानिए क्या ​कहता है आपका राशिफल बता रहे हैं तीन ज्योतिषाचार्य

योग: व्याघात नामक नैसर्गिक अशुभ योग सायं 7-56 बजे तक, तदन्तर हर्षण नामक नैसर्गिक शुभ योग है।

करण: वणिज नामकरण प्रात: 7-43 बजे तक, तदन्तर रात्रि 8-50 बजे तक भद्रा है। इसके बाद पुन: बवादि करण प्रारम्भ हो जाएंगे।

व्रतोत्सव: पं जवाहर लाल नेहरू पुण्य दिवस तथा गंडमूल रात्रि 11-43 बजे तक है।

आज जन्म लेने वाले बच्चे: आज जन्म लेने वाले बच्चों के नाम (मी, मू , मे, मो) आदि अक्षरों पर रखे जा सकते हैं। इनकी जन्म राशि सिंह है। सिंह राशि के स्वामी भगवान् सूर्यदेव हैं। इनका जन्म रजतपाद से है। सामान्यत: ये जातक धनवान, माता-पिता की सेवा करने वाले, मिलनसार, चतुर, होशियार, साहसी, परिश्रमी, योजनाकार और काम लोलुप भी होते हैं। इनका भाग्योदय लगभग 25 वर्ष की आयु के बाद ही होता है। सिंह राशि वाले जातकों को परिवार में सामंजस्य बना कर चलना चाहिए। क्लेश से बचकर चलें। व्यावसायिक कार्यों में परिश्रम से सफलता मिलेगी।

बदले हुए मौसम का असर कूकर खेड़ा अनाज मंडी में भी देखने को मिला। जहां खुले में पड़ी अनाज की बोरियां भीग गई, जिन्हें शुक्रवार को किसान धूप में सुखाने का जतन करते हुए नजर आए। गुरुवार रात अचानक तेज हवा के साथ हुई बरसात ने ना केवल यहां की व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी बल्कि किसानों की कड़ी मेहनत से उपजाया गया अनाज भीग गया, जिसके चलते किसानों और आढ़तियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, शुक्रवारको किसान भीगी बोरियों में से गेंहू निकाल कर उन्हें सुखाने की मशक्कत करते रहे। उनका कहना था कि अब गेंहू सूखने के बाद उन्हें फिर से उनकी बोरियों में भरवाई करनी होगी जिससे लेबर का खर्च दोगुना हो जाएगा।इतना ही नहीं अनाज मंडी में जगह जगह पानी भी भर गया, जिससे किसानों को खासी परेशानी हुई।

.........

राजधानी समेत राजस्थान के कई हिस्सों में आए आंधी—तूफान, बारिश से हुए नुकसान को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने तुरंत मौका मुआयना करवाकर पीड़ितों को राहत देने की मांग उठाई है।

प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने एक बयान जारी कर कहा है कि सरकार तुरंत मौका मुआयना करवाए और पीड़ितों को राहत प्रदान करें। उन्होंने कहा है कि आंधी—तूफान, बारिश से कई लोगों की मौतें हुई है। बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं। पशुधन को भी नुकसान हुआ है, वहीं कई लोग बेघर भी हो गए हैं।

photo_6307561221578143312_y_-_copy.jpgphoto_6307561221578143313_y.jpg

जयपुर। आम आदमी पार्टी की ओर से शनिवार को शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल ने बताया कि पार्टी ने प्रदेश में क़रीब साढ़े छह हज़ार ज़िम्मेदार कार्यकर्ताओं की मज़बूत टीम तैयार कर ली है। पार्टी ने प्रदेश में तीन चरणों में 6323 पदाधिकारियों का संगठनात्मक ढाँचा खड़ा किया है। इस आयोजन के जरिए पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को पूरे तन मन और धन से जुटने का आह्वान किया जायेगा।


पालीवाल ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह कांग्रेस- बीजेपी की मिलीभगत की सरकारें रही उससे जनता निजात पाना चाह रही है। इसलिए तीसरे विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी का कुनबा बढ़ता जा रहा है। और आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचेगा और बीजेपी-कांग्रेस के इतने सालों के कारनामों को उजागर करेगा। पालीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की ताकत बढ़ने से प्रदेश के मुखिया और मुख्य विपक्षी दल के नेताओं की चिंता बढ़ गई है। इसलिए दोनों दलों में भयंकर निराशा का माहौल है।पालीवाल ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी मुख्य विपक्षी दल है लेकिन कभी बीजेपी नेताओं ने मुख्य विपक्षी दल होने की भूमिका पूरी जिम्मेदारी से नहीं निभाई। बल्कि भ्रष्टाचार के मामले में एक दूसरे की मदद करने में लग जाते हैं। जबसे प्रदेश में आम आदमी पार्टी ने सक्रियता दिखाते हुए बीजेपी औऱ कांग्रेस के चेहरे से एक-दूसरे का विरोधी होने का मुखोटा उतारा है, तब से जनता की आम आदमी पार्टी से उम्मीदें बढ़ गई हैं।

जवाहर कला केन्द्र की ओर से शुक्रवार को नाटक दो किनारे का मंचन किया गया। नाटक जेकेके की पाक्षिक नाट्य योजना के तहत रंगायन सभागार में प्रदर्शित किया गया। नाटक दो प्रेमियों के की विफल प्रेम कहानी को दिखाता है। नाटक का मंचन अमन अक्षर की कविताओं के साथ किया गया।

यह है नाटक का सार...

नाटक में सुमित और विनीता मुख्य भूमिका में दिखे। कहानी में दोनो एक दूसरे से प्रेम करते है, लेकिन परिस्थितियों के चलते शादी नहीं पाते। नाटक की शुरुआत विनीता और उसके पति नवीन के बीच संवाद के साथ होती है। आगे विनीता और सुमित की पिछली जिंदगी की यादों के साथ नाटक आगे बढ़ता है। दोनों स्कूल के समय से ही साथ पढ़ते थे। लेकिन दोनों की शादी किसी और के साथ हो जाती है। शादी के 9 साल बाद विनीता अपने घर आती हैं। बिछड़े हुए दोनों प्रेमी दुखी मन के साथ एक दुसरे से आगे भी मिलते रहने का वादा करते हैं।

जयपुर। महंगी बिजली की मार झेल रही राजस्थान की जनता के लिए आम आदमी पार्टी ने सोलर प्रोजेक्ट लगाने के मामले में सरकार पर हमला बोला है। आम आदमी पार्टी ने प्रेस वार्ता में बताया कि सरकार ने राजस्थान की सोलर पॉलिसी 2019 के मुताबिक खुद के इस्तेमाल के लिए लगाए जाने वाले सोलर प्रोजेक्ट पर 7 साल के इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी को सरकार ने माफ़ किया था, लेकिन बिजली विभाग ने जून 2021 में फाइनेंस डिपार्टमेंट के ऑर्डर का हवाला देते हुए अप्रैल 2020 से ड्यूटी वसूली शुरू कर बड़ा झटका दिया। इसका मतलब गहलोत सरकार अपनी बनाई हुई नीतियों के विपरीत काम कर रही है। वहीं डिस्कॉम की गलत नीतियों के कारण उसका हर्जाना जनता को भुगतना पड़ रहा है। ये बात आम आदमी पार्टी की प्रदेश सचिव मीनाक्षी जैदी ने कही। उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं ये जो वसूली की गई इसका चार्ज उपभोक्ताओं से 60 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से वसूला गया जो कि एक आम नागरिक के लिए अनावश्यक बोझ है।

व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पीयूष यादव ने कहा कि राजस्थान और दिल्ली की तुलना की जाये तो दिल्ली की केजरीवाल सरकार अतिरिक्त यूनिट बिजली उत्पादन होने पर एक वर्ष की कैरी फॉरवर्ड सुविधा देती है। जबकि गहलोत सरकार सिर्फ एक महीने का कैरी फॉरवर्ड देती थी वो भी अब बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि अगर सभी सरकारी कार्यालयों के ऊपर रूफ टॉप सोलर लगवा दिए जाएं तो जनता के पैसे की बचत हो सकती है। व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने गहलोत सरकार को घेरते हुए कहा कि जब जनता अपनी बिजली सरकार को देती है तो सरकार उसका चार्ज 2.17 पैसे प्रति यूनिट देती है, लेकिन जब वहीं जनता सरकार से बिजली खरीदे तो यही गहलोत सरकार बिना किसी झिझक के 7.95 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से चार्ज करती है जो कि प्रदेश सरकार के दोहरे चरित्र का प्रमाण है।


RSSB Teacher Results : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने शुक्रवार को शिक्षक भर्ती लेवल ग्रेड 1 का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया। बोर्ड ने 21 हजार पदों पर भर्ती के लिए 41 हजार 546 लोगों को उपयुक्त माना है। इसमें 38 हजार 280 अभ्यर्थी अनुसूचित जनजाति उप योजना यानी टीएसपी से बाहर हैं। वहीं 3 हजार 266 अभ्यर्थी अनुसूचित जनजाति उप योजना यानी टीएसपी में शामिल हैं। शिक्षक भर्ती लेवल ग्रेड 2 का परीक्षा परिणाम 15 जून तक आने की संभावना है।

चयन बोर्ड ने 48 हजार पदों के लिए शिक्षक भर्ती परीक्षा 25 फरवी से 1 मार्च के बीच कराई थी। इसमें कुल 9.65 लाख आवेदन आए थे। इस परीक्षा में 9.02 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। परीक्षा के बाद बोर्ड ने सभी परीक्षार्थियों से सवालों को लेकर आपत्तियां मांगी थी। इसके बाद लेवल 1 और लेवल 2 को मिलाकर 77 हजार 939 आपत्ति बोर्ड के पास दर्ज कराई गई थी।

अप्रैल के अंत में और मई के आरंभ में ही परिणाम जारी करने की तैयारी थी लेकिन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड सहित प्रदेश में सूचना सहायकों ने हड़ताल कर दी थी। इसके कारण आपत्तियों की जांच कुछ समय के लिए अटक गई थी। अब जल्द ही बोर्ड लेवल 2 का परिणाम भी जारी कर देगा। लेवल 1 में 1 लाख 96 हजार 696 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। शिक्षक भर्ती परीक्षा लेवल-2 में 7 लाख 5 हजार 629 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।


इन पदों पर होगी भर्ती

प्राइमरी स्कूल टीचर (लेवल-1) - 21,000 पद
टीचर लेवल - 2 (हिंदी) - 3176 पद
टीचर लेवल - 2 (पंजाबी) - 272 पद
टीचर लेवल - 2 (संस्कृत) - 1808 पद
टीचर लेवल - 2 (उर्दू) - 806 पद
टीचर लेवल - 2 (सोशल स्टडीज) - 4172 पद
टीचर लेवल - 2 (सिंधी) - 9 पद
टीचर लेवल - 2 (अंग्रेजी) - 8782 पद
टीचर लेवल - 2 (साइंस/मैथ्स) - 7435 पद


यहां देखिए परिणाम

1 आधिकारिक वेबसाइट rrsmssb.rajasthan.gov.in पर आएं
2 शिक्षक भर्ती परीक्षा संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
3 आईडी, पासवर्ड और कैप्चा डालकर लॉग इन करें
4 रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा

Rajasthan Weather forecast : जयपुर। उत्तर भारत में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में नया मौसम तंत्र बन चुका है। तीन दिन से रोजाना हो रही बारिश के कारण नमी की मात्रा पचास प्रतिशत से ज्यादा पहुंच गई है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से मिल रही नमी के कारण रात के समय मई माह में अक्टूबर जैसी सर्दी का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 27, 28 व 29 मई को फिर से भारी बारिश, तेज आंधी-अंधड़ और ओलावृष्टि हो सकती है। उस दौरान 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी हवाएं चलेंगी। उसके बाद 30 व 31 मई को भी आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा।

वहीं प्रदेश में तूफान और बारिश के दौरान हुए हादसों में पांच बच्चों सहित 16 जनों की मौत हो गई। वहीं, सैकड़ों पशु-पक्षी मर गए। सैकड़ों मकान ढह गए तो पेड़ गिर गए। तूफान से टोंक जिले में सर्वाधिक मौत हुई हैं। जिले में अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में 12 जनों की मौत हो गई। आधी रात को आए तूफान के दौरान लोग घरों में सो रहे थे। सोते हुए लोगों की आंखें हमेशा के लिए बंद हो गई।

यह भी पढ़ें : IMD Monsoon Forecast : देश में होगी सामान्य 96 फीसदी मानसून बारिश, राजस्थान में 92 फीसदी बारिश की संभावना

दो बाद फिर बदलेगा मौसम
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार अगले 48 घंटे के दौरान प्रदेश में 50 से 70 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं, तेज बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी प्रबल संभावना है । जिसका असर से अगले सप्ताह तक हीटवेव नहीं चलेगी। बदलते मौसम के बीच जयपुर मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी किया है कि लोग मेघ गर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर ही शरण लें। पेड़ों के नीचे शरण ना लेवें और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।

जून में पश्चिमी राजस्थान में ज्यादा बारिश
मौसम विज्ञान विभाग की सूचना के अनुसार राजस्थान में जून के दौरान पश्चिमी राजस्थान में सामान्य से ज्यादा बारिश होगी, जबकि अन्य हिस्सों में मानसून की बारिश सामान्य से कम ही रहने वाली है।

यह भी पढ़ें : तूफान-बारिश ने मचाई तबाही, मकान गिरने से महिला की मौत, सैकड़ों पोल टूटे, बिजली गुल

कहां कितनी रही बारिश (बीते 24 घंटे में मिलीमीटर में )
जयपुर : 31.6
पिलानी : 50.2
सीकर : 32
संगरिया हनुमानगढ़ : 31
करौली : 36.5

जयपुर। प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब क्षेत्रीय दल भी चुनावी रण में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। हरियाणा में बीजेपी के साथ गठबंधन की सरकार चला रहे जननायक जनता पार्टी(जेजेपी) की अब राजस्थान में भी एंट्री हो गई है। जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने शुक्रवार को जयपुर में विधानसभा चुनाव में उतरने की घोषणा की।

अजय सिंह चौटाला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हरियाणा की तरह राजस्थान में भी बीजेपी से गठबंधन करके जेजेपी चुनाव लड़ेगी, जिन सीटों पर बीजेपी की स्थिति कमजोर है वहां पर जेजेपी अपने प्रत्याशी उतारेगी।चौटाला ने कहा कि राजस्थान में पहले भी उन्हें जनता का आशीर्वाद मिलता रहा है। गहलोत सरकार के कामकाज से जनता त्रस्त है और इनकी आपसे लड़ाई के कारण प्रदेश को नुकसान हो रहा है।

20 सीटों पर चुनाव लड़ने का दावा
जेजेपी अध्यक्ष चौटाला ने कहा कि राजस्थान में तकरीबन 20 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी है, इनमें दांतारामगढ़, फतेहपुर, सूरतगढ़, कोटपूतली, नोहर- लूणकरणसर जैसी सीटें भी हैं। उन्होंने कहा कि जेजेपी नेता और हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ चर्चा भी हुई है। वहीं महिला पहलवानों के मामले पर चौटाला ने कहा कि ये मुद्दा जांच का विषय है, बृजभूषण सिंह के खिलाफ जांच चल रही है उन पर एफआईआर दर्ज हो चुकी है, अब जो भी दोषी होगा उसे खिलाफ कार्रवाई होगी।

हनुमान बेनीवाल गलती से चुनाव जीते
इधर रालोपा प्रमुख और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल को लेकर अजय सिंह चौटाला ने कहा कि हनुमान बेनीवाल आज चुनाव जीतने की स्थिति में नहीं हैं, पिछली बार गलती से चुनाव जीत गए थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। इससे पहले चौटाला ने पृथ्वी मील को पार्टी का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया तो वहीं हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया के भतीजे प्रतीक मेहरिया को युवा मोर्चा का अध्यक्ष नियुक्त किया।

वीडियो देखेंः- Rajasthan Politics: 'निकम्मा-नाकारा' के बाद 'बुद्धि का दिवालियापन' | Sachin Pilot Vs Ashok Gehlot

जयपुर। सचिवालय के नजदीक डीओआईटी भवन में करोड़ों रुपए की नकदी और 1 किलो सोना मिलने के बाद इस मामले को लेकर सियासत भी तेज है। सत्तारूढ़ कांग्रेस और बीजेपी के बीच जहां इस मामले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है तो वहीं बीजेपी नेताओं की ओर से सचिवालय को भ्रष्टाचार की गंगोत्री बताए जाने पर कर्मचारी संगठनों ने नाराजगी जाहिर की है। कर्मचारी संगठनों ने राजस्थान सचिवालय फोरम का कहना है कि जनप्रतिनिधियों की ओर से सोशल मीडिया पर किए गए बयानों से सचिवालय की गरिमा को ठेस पहुंची है और छवि धूमिल हुई है, इससे तमाम कर्मचारियों-अधिकारियों में नाराजगी है।

राजस्थान सचिवालय फोरम के अध्यक्ष के.के. स्वामी ने बताया कि कर्मचारी- अधिकारियों से जुड़े हमारे पांचों संगठनों ने जनप्रतिनिधियों के बयानों पर आपत्ति जताई है। फोरम का कहना है कि शासन सचिवालय निर्विवाद रहकर जनहित में राज्य रीति- नीति का निर्माण करता रहा है, यहां तैनात कार्मिक बिना किसी राजनीतिक दुर्भावना और पक्षपात के काम करते हैं। जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की ओर से सचिवालय के लिए जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया गया है वो ठीक नहीं है।

फोरम ने अपने बयान में कहा कि सभी कर्मचारी संघ किसी भ्रष्टाचारी का संरक्षण कभी नहीं करते हैं, जिस व्यक्ति पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं वो सचिवालय में कार्यरत भी नहीं, ऐसे में इस पूरे घटनाक्रम को सचिवालय से जोड़ना ठीक नहीं है। फोरम ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए जनप्रतिनिधियों भी आगाह किया है कि इस तरह के बयानों की पुनरावृत्ति न हो, अगर इस तरह के बयान दिए जाएंगे तो फिर कर्मचारी संगठनों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।

राठौड़- शेखावत के ट्वीट पर आपत्ति
दरअसल डीओआईटी में करोड़ों रुपए नकद और 1 किलो सोना मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट करके 'भ्रष्ट शासन सचिवालय' बताया था तो वहीं नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी ट्वीट करके कहा था कि 'भ्रष्टाचार की गंगोत्री' शासन सचिवालय से निकलती है।

वीडियो देखेंः- बढ़ेगा OBC, SC, ST आरक्षण..! सीएम गहलोत का चुनावी दांव

 

जयपुर। प्रदेश में भाषा एवं पुस्तकालय विभाग के तहत संचालित राज्य, मंडल और जिला स्तर पर संचालित राजकीय सार्वजनिक पुस्तकालयों में यूथ को जोड़ो अभियान का संचालन किया जाएगा। इसके लिए सम्बंधित पुस्तकालयाध्यक्ष उनकी लाईब्रेरी की विशेषताओं पर आधारित ब्रोशर तैयार करेंगे। जुलाई-अगस्त में अपने क्षेत्र में स्थित 25 से 30 संस्थानों में जाकर कैम्पेनिंग करेंगे।

स्कूल शिक्षा तथा भाषा एवं पुस्तकालय विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने शुक्रवार को शिक्षा संकुल में इस संबंध में बैठक ली। उन्होंने कहा कि इसमें सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्यों की भी भागीदारी होगी। लाईब्रेरीज से नए रीडर्स को जोड़ने के लिए सभी स्तरों पर नियमित प्रयास हो और पाठकों को पुस्तकालयों में आज के समय की जरूरतों के अनुरूप संदर्भ सामग्री एवं पाठय पुस्तकेऊ उपलब्ध कराने पर फोकस किया जाए। उन्होंने कहा कि राजकीय पुस्तकालय और वाचनालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नियमित तौर पर आने वाले युवा और विद्यार्थियों की जरूरतों का विशेष ध्यान रखते हुए सामान्य ज्ञान से सम्बंधित सामग्री को नियमित तौर पर अपडेट किया जाए।

शासन सचिव ने बैठक में जिला एवं ब्लॉक स्तर पर सावित्रीबाई फुले वाचनालय स्थापित करने की बजट घोषणाओं की प्रगति का फीडबैक लेते हुए विभाग की अन्य योजनाओं, कार्यक्रमों और गतिविधियों के बारे में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए पुस्तकालयाध्यक्षों के साथ विस्तार से चर्चा करते हुए उन्हें राजकीय पुस्तकालयों के संवर्द्धन में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मंडल, जिला और पंचायत समिति स्तर पर कार्यरत सभी पुस्तकालयों में पुस्तकों का सॉफ्टवेयर आधारित डेटा बैंक तैयार करने, स्टूडेंट्स को तैयारी के लिए कम्प्यूटर और वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराने और सीसीटीवी कैमरे लगाने जैसी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए शेष बची लाईब्रेरीज में शीघ्रता से इन सुविधाओं की व्यवस्था के लिए कहा।

शिवा और रिया ख़ुश-ख़ुशी साथ रहने वाले कपल की तरह अपनी ज़िंदगी बिता रहे होते हैं कि एक दिन अचानक से रिया अपने घर से गायब हो जाती है, जो शिवा की‌ ज़िंदगी में परेशानी का सबसे बड़ा सबब बन जाती है। अपनी पत्नी को ढूंढने में नाकाम और हताश शिवा ऐसे में यूपी पुलिस का सहारा लेता है। यहां से फ़िल्म एक ऐसा मोड़ लेती है, जिसके बारे में कल्पना करना तक किसी के लिए मुमकिन नहीं। रिया को ढूंढने की मिस्ट्री सुलझने की बजाय और भी उलझती चली जाती है। जैसे-जैसे यह फ़िल्म आगे बढ़ती है, फ़िल्म में होने वाली घटनाओं का रहस्य और भी गहराता चला जाता है।
निर्देशक अंकित हंस ने अपने निर्देशन में अंत तक लोगों की दिलचस्पी को बनाए रखा है। एक पटकथा लेखक, संवाद लेखक और गीतकार के तौर पर पूरी फ़िल्म में वरूण सूरी की भूमिका नजर आती है। शिवा के रोल में हृदय सिंह और रिया के रोल में दिव्या मलिक ने काम किया है। रेटिंग में फिल्म को 4 स्टार मिले हैं।बाल कलाकारों में जनेशा सूरी, पुष्पिंदर सिंह, राम नारायण चावला और अमित चावला ने शामिल हैं।

जयपुर। महंगाई के दौर में रसोई का बजट संभलना काफी मुश्किल हो गया है। रसोई गैस का सिलेण्डर और राशन दोनों ही आम आदमी की पहुंच से बाहर होते दिखाई दे रहे हैं। यही कारण है कि राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत कैंप में लंबी लंबी कतारें नजर आ रही है। जयपुर के 6 लाख से ज्यादा परिवारों ने अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना एवं 2 लाख 31 हजार से ज्यादा परिवारों ने इंदिरा गांधी घरेलू गैस सब्सिडी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।

कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल को शुरू हुए थे जिसके बाद अब तक कुल 42 लाख 94 हजार 663 गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 6 लाख 20 हजार 733, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 8 लाख 27 हजार 593, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 8 लाख 27 हजार 593, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 68 हजार 146, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 7 लाख 23 हजार 985 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।

वहीं, महंगाई राहत कैंप में मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 4 लाख 53 हजार 25, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 2 लाख 32 हजार 193, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 3 लाख 30 हजार 387, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 1 लाख 85 हजार 857, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 25 हजार 151 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 53 हजार 346 गारंटी कार्ड जारी किये गए। जिसमें से अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 7 हजार 161, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 हजार 124, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 10 हजार 124, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 752, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 7 हजार 813 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।

वहीं,मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 8 हजार 569, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 2 हजार 549, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 3 हजार 592, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 2 हजार 570, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 92 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।

जयपुर में सीकर रोड स्थित भवानी निकेतन मैदान में 30 मई से होने वाले शिविर में शरीर, मन और चेतना सभी पर एक साथ काम होगा, जिससे अनेक शक्तियों को जागृत किया जाएगा।

रोजाना सुबह 6:00 से 8:00 बजे तक होने वाले शिविर का पंजीयन पूर्णतया नि:शुल्क होगा। तीन दिन के शिविर में भौतिक शरीर की शक्तियों को जगाने का काम होगा। इसके बाद सन टू ह्यूमन के प्रमुख परम आलय का मार्गदर्शन शहरवासियों को मिलेगा। छोटे सूत्रों और प्रयोगों के माध्यम से शिविर में डायबिटीज, बीपी, थायराइड , अस्थमा, अर्थराइटिस, माइग्रेन, हृदय रोग, डिप्रेशन आदि अनेकानेक बीमारियों को दूर करने की जानकारी दी जाएगी।

संजय माहेश्वरी व परमआनंद ने बताया कि एक से तीन जून त शाम 6.30 से 8.30 बजे तक माहेश्वरी समाज, जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में विदयाधरनगर स्थित माहेश्वरी स्कूल ऑडिटोरियम में परमआलय साधकों की जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे।
लगभग 600 डेमो शिविर हो चुके हैं और 10,000 से अधिक लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। छह दिवसीय शिविर में भाग लेने वाले सभी साधकों को प्रतिदिन 15 से 20 आइटम का अदृश्य शक्तियां जगाने वाला ऊर्जावान नाश्ता भी नि:शुल्क दिया जाएगा।

जयपुर। महंगाई के दौर में रसोई का बजट संभालना काफी मुश्किल हो गया है। रसोई गैस का सिलेण्डर और राशन दोनों ही आम आदमी की पहुंच से बाहर होते दिखाई दे रहे हैं। यही कारण है कि राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित महंगाई राहत कैंप में लंबी लंबी कतारें नजर आ रही हैं। जयपुर के 6 लाख से ज्यादा परिवारों ने अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना एवं 2 लाख 31 हजार से ज्यादा परिवारों ने इंदिरा गांधी घरेलू गैस सब्सिडी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।

कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल को शुरू हुए थे जिसके बाद अब तक कुल 42 लाख 94 हजार 663 गारंटी कार्ड जारी किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 6 लाख 20 हजार 733, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 8 लाख 27 हजार 593, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 8 लाख 27 हजार 593, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 68 हजार 146, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 7 लाख 23 हजार 985 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।

वहीं, महंगाई राहत कैंप में मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 4 लाख 53 हजार 25, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 2 लाख 32 हजार 193, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 3 लाख 30 हजार 387, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 1 लाख 85 हजार 857, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 25 हजार 151 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 53 हजार 346 गारंटी कार्ड जारी किये गए। जिसमें से अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत 7 हजार 161, मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में 10 हजार 124, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 10 हजार 124, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना में 752, मुख्यमंत्री निःशुल्क घरेलू बिजली योजना में 7 हजार 813 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड जारी हुए हैं।

वहीं, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में 8 हजार 569, इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना में 2 हजार 549, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में 3 हजार 592, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 2 हजार 570, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 92 लाभार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.