>>: Digest for May 27, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

 

Road Accidents In Monsoon: अजमेर शहर में बुधवार रात तेज हवा के साथ बारिश दो जगह आफत बनकर बरसी। रामगंज थाना क्षेत्र में जहां बाइक सवार रेलकर्मी की पेड़ से टकराने से मौत हो गई। वहीं कोतवाली थाना क्षेत्र में सुभाष उद्यान के सामने ऑटो रिक्शा इमली के पेड़ से टकरा गया। गनीमत रही कि ऑटो रिक्शा में बैठी सवारी बाल-बाल बच गई, हालांकि चालक जख्मी हो गया।

हादसा-1
भगवान गंज अजय नगर मोड निवासी भूपेन्द्र सोनवाल का 25 वर्षीय पुत्र गौरव बाइक पर चन्दवरदायी नगर से घर लौट रहा था। तेज बारिश के दौरान चन्दवरदायी नगर स्टेडियम भार्गव नर्सिंग होम के सामने उसकी बाइक पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में गौरव के सिर में गम्भीर चोट आई। उसे 108 एम्बुलेंस से जेएलएन अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रामगंज थाना पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। राहुल सोनवाल ने बताया कि उसका बड़ा भाई गौरव रेलवे स्टेशन पर पाइंटमैन के पद पर तैनात था। वह शाम को दोस्तों के साथ निकला था। राहुल का कहना है कि गौरव अकेला नहीं हो सकता है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।


यह भी पढ़ें : खराब मौसम से वायु सेना के दो हेलीकॉप्टर की गांव में आपात लैडिंग

हादसा-2
दूसरी घटना सुभाष उद्यान के सामने पेश आई। घूघरा घाटी निवासी ऑटो रिक्शा चालक राजेन्द्रसिंह रावत बारिश के दौरान रेलवे स्टेशन से लोहागल गांव की सवारी लेकर रवाना हुआ। सुभाष उद्यान के सामने तूफानी बारिश में उसका ऑटो रिक्शा इमली के पेड़ से टकरा गया। दुर्घटना में राजेन्द्र के सिर में चोट आई, जबकि ऑटो रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि ऑटो में सवार यात्री को चोट नहीं आई। घायल राजेन्द्र को ऑटो रिक्शा चालकों ने जेएलएन अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी।


यह भी पढ़ें : राजस्थान में YELLOW के बाद ORANGE अलर्ट का खतरा, तूफानी बारिश में तेज बारिश के साथ बिजली की चेतावनी

पहले भिड़ चुके हैं बाइक सवार: सुभाष उद्यान के सामने फुटपाथ पर इमली के पेड़ से पहले भी बाइक सवार दो युवक टकराकर जान गंवा चुके हैं।

rajasthan politics भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सी. पी. जोशी ने कहा कि कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार इस कदर फैल गया है कि उनके मंत्री कहने लगे हैं कि बिना लिए दिए काम नहीं होता। सरकारी दफ्तरों में करोड़ों रुपए व सोना मिलने जैसे मामले सामने आए हैं। यह सरकार रिपीट नहीं डिलीट होगी। जोशी बुधवार को यहां सर्किट हाउस में राजस्थान पत्रिका से विशेष बातचीत कर रहे थे।

सवाल - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के लिए अजमेर को ही क्योें चुना ?
जवाब- अजमेर जगतपिता ब्रह्माजी की पावन भूमि है और राजस्थान का मध्य है। यह हमारे लिए सौभाग्य है कि 9 वर्ष के ऐतिहासिक कार्यकाल का कार्यक्रम राजस्थान को मिला है। अजमेर के चारों ओर 45 विधानसभाओं को शामिल करेंगे।

सवाल - क्या मोदी कोई नई योजना का ऐलान करेंगे ?
जवाब - नौ वर्षों में देश में ऐतिहासिक व अभूतपूर्व कार्य हुए। 500 वर्ष पुराना राम मंदिर बने, धारा 370 हटे, शहरी व ग्रामीण विकास हो, सड़क, रेल, हर क्षेत्र में आजादी से लेकर अब तक 80 वर्ष में जितना काम नहीं हुआ वह नौ वर्ष में हुए। शौचालय बनाना, किसान सम्मान निधि, जनधन खाता, देश की सीमा सुरक्षा, सैनिकों का मनोबल बढ़ाना जैसी योजनाएं अमल में लाई गईं।

सवाल - क्यों खास मानते हैं मोदी के कार्यकाल को ?
जवाब- रूस व यूक्रेन के युद्द के दौरान पहला अवसर है जब पीएम मोदी के आह्वान पर दोनों देशों ने कुछ समय के लिए युद्ध विराम किया। पहला अवसर है दुनिया के 193 देशों ने भारत के पीएम की बात मानी। रक्षा उपकरण या अर्थ व्यवस्था में बढ़े, पहले दुनिया की तरफ हम देखते थे अब दुनिया भारत की ओऌर देखती है।

यह भी पढ़ें : सचिन पायलट को लेकर बोले सीएम अशोक गहलोत हम साथ-साथ हैं

सवाल- कांग्रेस कल्याणकारी योजनाओं के दम पर रिपीट का दावा कर रही है, क्या सोचते हैं ?
जवाब - राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट नहीं डिलीट होगी। उन्होंने जनता के साथ धोखा किया। भ्रष्टाचार किया। महिलाओं की सुरक्षा नहीं हुई। युवाओं को न्याय नहीं मिला। किसानों की जमीन नीलाम हो रही है। आजादी के बाद अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार होगी। अपने आप को गांधीवादी कहलाने वाले इन लोगों ने भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। ईस्ट इंडिया कंपनी में विदेश में पैसा पहुंचाते थे यहां परिवार विशेष के पास पैसा पहुंचता है।

यह भी पढ़ें : सरकार की आलोचना करना दुर्भाग्यपूर्ण, सह प्रभारी बोले, ट्रेक से बाहर जा रहे हो...

सवाल - क्या आगामी चुनाव में भाजपा ओबीसी मतदाताओं पर विशेष फोकस कर रही है ?
जवाब - पहला मौका है पीएम मोदी ने ओबीसी को संवैधानिक दर्जा दिया। चाहे मेडिकल सीट हो चाहे अन्य जगह। पहली बार 27 मंत्री ओबीसी के हैं। भाजपा व मोदी ने देश को अपना परिवार माना। हर वर्ग व हर क्षेत्र के लिए कुछ न कुछ किया है।

अजमेर. पश्चिमी विक्षोभ का गुरुवार को भी असर बना रहा। सुबह फुहारों ने भिगोया। 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से हवाएं चली। अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस रहा। इसमें बुधवार के मुकाबले 1.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो गई।

सुबह से ही घनघोर बादलों ने आसमान पर डेरा जमा लिया। 7.30 बजे से बौछारों का दौर शुरू हुआ। पुष्कर रोड, कोटड़ा, माकड़वाली रोड, वैशाली नगर, पंचशील, शास्त्री नगर, गंज, दरगाह बाजार, मदार गेट, पुरानी मंडी, नया बाजार, आदर्श नगर इलाके में रिमझिम बरसात का दौर चला। बाद में दिनभर धूप निकली। न्यूनतम तापमान 19.9 डिग्री रहा। जिले में शाम 5.30 बजे खत्म हुए 24 घंटे में 18 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई।

पढ़ें यह खबर : तेज हवा के साथ बारिश बनी आफत, रेलकर्मी की मौत, ऑटो रिक्शा चालक जख्मी

अजमेर. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम में फिर बदलाव हुआ। बुधवार दिनभर से मंडराते बादलों ने शाम 7.15 बजे चुप्पी तोड़ी। शहर और जिले के कई इलाकों में बरसात ने भिगोया। कुछेक जगह चने के आकार के ओले भी गिरे। बरसात होने और ठंडी हवा चलने से राहत मिली। अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा चलने और टपका-टपकी से मंगलवार के मुकाबले तापमान में 2.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो गई। शहर में 6.1 मिलीमीटर बरसात दर्ज हुई।

नौतपा में गर्मी गायब, आंधी-बारिश, ओले

पश्चिमी विक्षोभ के चलते दो दिन मौसम में कुछ बदलाव नजर आया। आसमान को बादलों की टुकडि़यों ने घेर लिया। हवा में ठंडक होने से लोगों को राहत मिली। शाम 7.15 बजे वैशाली नगर, माकड़वाली रोड, पंचशील, जयपुर रोड, शास्त्री नगर, लोहागल, सिविल लाइंस सहित कई इलाकों में बरसात हुई। सड़कों और नालियों में पानी बह गया। बरसात का दौर रुक-रुक कर रात 9 बजे तक चला।

पढ़ें यह खबर : देखें तस्वीरें.....नौतपा में गर्मी गायब, आंधी-बारिश, ओले

निकटवर्ती गगवाना, गेगल, घूघरा में भी बरसात ने भिगोया। पुष्कर और पीसांगन में चने के आकार के ओले गिरे। सूरज के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने से नौतपा शुरू हो गया है। प्रतिवर्ष नौतपा में सूरज जबरदस्त तपाता है। लू और गर्मी चरम पर होती है।

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कला व वरिष्ठ उपाध्याय का परिणाम गुरुवार दोपहर जयपुर के शिक्षा संकुल में शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने घोषित कर दिया। कला का ओवरऑल परिणाम 92.35 रहा। गत वर्ष के मुकाबले परिणाम करीब 4 प्रतिशत कम रहा। वर्ष 2023 की परीक्षा सामान्य रूप में संपूर्ण पाठयक्रम अनुसार ली गई। माना जा रहा है कि यही वजह रही कि इस बार परिणाम का प्रतिशत 3.98 प्रतिशत घटा। उल्लेखनीय है कि सात लाख से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत थे।

वर्ष 2022 में काफी अधिक रहा

गत वर्ष कला का परिणाम 96.33 प्रतिशत रहा था। इस साल परीक्षा में वो ही बच्चे शामिल हुए, जो 10वीं कक्षा में कोरोनाकाल में फार्मूले से प्रमोट हुए। इस बार पूर्ण पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षा गई, इसलिए परिणाम प्रतिशत कम हो गया। उल्लेखनीय है कि बोर्ड ने गत 18 मई को 12वीं साइंस व कॉमर्स का परिणाम घोषित कर दिया था। कॉमर्स का परिणाम 96.60 प्रतिशत और साइंस का परिणाम 95.65 प्रतिशत रहा।

गत तीन साल का तुलनात्मक परिणाम

वर्ष 2021 : 12वीं कला का परिणाम 99.19, साल 2020 में 90.17 प्रतिशत रहा। इसी तरह कॉमर्स का परिणाम 99.73, साइंस का परिणाम 99.52 प्रतिशत रहा।वर्ष 2022 : 12वीं साइंस में 96.53 प्रतिशत, वाणिज्य में 97.53 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए।

वर्ष 2020 : कॉमर्स का रिजल्ट 94.49, विज्ञान का 91.96 प्रतिशत रहा।वर्ष 2022 : कला में 96.33 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए।

वर्ष 2021 : 12वीं कला का परिणाम 99.19 प्रतिशत र, वहीं, साल 2020 में 90.17 प्रतिशत रहा।

 

वर्ष 2021 में कोरोना के चलते नहीं हुई परीक्षाएं

पहली बार ऐसा हुआ, जब एक साथ विज्ञान, कला और विज्ञान तीनों के परिणाम जारी किए गए। गौरतलब है कि वर्ष 2021 में कोरोना के कारण एग्जाम नहीं हुए। तय किए गए फार्मूले के आधार पर प्रमोट कर परिणाम घोषित किया गया।

वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.61 रहा। कला वर्ग में गत वर्ष के मुकाबले 3.98 प्रतिशत परिणाम कम रहा। कला वर्ग में बेटियों ने एक बार फिर बाजी मारी। छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.06, जबकि छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.65 रहा। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.35 रहा।

कला वर्ग का परिणाम :

एक नजरकुल परीक्षा में बैठे : 705415

छात्र : 353203

छात्राएं : 352212

छात्र परिणाम का आंकड़ा

प्रथम श्रेणी : 136267

द्वितीय श्रेणी : 150803

तृतीय श्रेणी : 33087

उत्तीर्ण : 35

कुल : 320192

पूरक : 9638

छात्राओं के परिणाम का आंकड़ा

प्रथम श्रेणी : 190146द्वितीय श्रेणी : 118351

तृतीय श्रेणी : 22768उत्तीर्ण : 27

कुल : 331292पूरक : 7200

कुल परिणाम

प्रथम श्रेणी : 326413द्वितीय श्रेणी : 269154

तृतीय श्रेणी : 55855उत्तीर्ण : 62

कुल : 651484पूरक : 16838

वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम भी जारी

अजमेर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से वरिष्ठ उपाध्याय मुख्य परीक्षा 2023 का परिणाम भी गुरुवार को जारी कर दिया गया। परीक्षा में 5470 परीक्षार्थी बैठे। इनमें से 4628 उत्तीर्ण हुए। प्रतिशत 84.61 रहा। 250 परीक्षार्थियों पूरक घोषित किए गए।परिणाम : एक नजर

छात्रों का आंकड़ा

प्रथम श्रेणी : 663

द्वितीय श्रेणी : 940

तृतीय श्रेणी : 491

कुल : 2094

पूरक : 130

प्रतिशत : 80.23

छात्राओं का आंकड़ाप्रथम श्रेणी : 1124

द्वितीय श्रेणी : 987तृतीय श्रेणी : 423

कुल : 2534पूरक : 120

प्रतिशत : 88.60

RBSE 12 arts result : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जिलेवार उत्तीर्ण प्रतिशत की तुलनात्मक सूची भी जारी की है। जोधपुर जिला कला वर्ग में उत्तीर्ण प्रतिशत 96.21 के साथ अव्वल रहा, वहीं प्रतापगढ़ जिला 86.08 प्रतिशत के साथ फिसड्डी रहा।

टॉप पांच जिलों का उत्तीर्ण प्रतिशत

प्रथम स्थान पर जोधपुर 96.21 प्रतिशत, द्वितीय नागौर 96.07, तृतीय सीकर 95.38, चतुर्थ जैसलमेर 95.19 और पंचम स्थान पर झुंझुनूं 95.06 प्रतिशत रहा।

वरिष्ठ उपाध्याय मुख्य परीक्षा 2023

बारां जिला शत प्रतिशत 100 प्रतिशत अंक के साथ टॉप रहा, जबकि पाली जिला 38.71 प्रतिशत अंक के साथ अंतिम पायदान पर रहा।

टॉप पांच जिलों का उत्तीर्ण प्रतिशत

प्रथम स्थान पर बारां 100 प्रतिशत, द्वितीय हनुमानगढ़ 97.83, तृतीय बाड़मेर 95.38, चतुर्थ जालौर 95.35, पंचम टोंक 94.87 प्रतिशत रहा।

कला का परिणाम 92.35 रहा

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को 12वीं कला वर्ग व वरिष्ठ उपाध्याय के नतीजे घोषित कर दिए। जयपुर के शिक्षा संकुल भवन में शिक्षा मंत्री बी. डी. कल्ला ने बटन दबाकर परिणाम जारी किया। कला का परिणाम 92.35 रहा। वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.61 रहा। कला वर्ग में गत वर्ष के मुकाबले 3.98 प्रतिशत परिणाम कम रहा। कला वर्ग में बेटियों ने एक बार फिर बाजी मारी। छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.06, जबकि छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.65 रहा। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.35 रहा।

बरसात और तेज हवा से बाधित बिजली की लाइन को टाटा पावर की टीम गुरुवार को दुरुस्त करने में जुटी रही। कई जगह फॉल्ट की 14 हजार शिकायतों को दुरुस्त किया गया। शहर में हरिभाऊ उपाध्याय नगर, शास्त्री नगर, कोटरा एरिया, आजाद नगर, क्रिश्चियन गंज, आनासागर लिंक रोड हजारीबाग, रामगंज, खरेखड़ी समेत कई जगह बिजली आपूर्ति बाधित रही। कई जगह पेड़ों की शाखाएं टूटकर विद्युत लाइन पर गिर गईं। आकाशीय बिजली गिरने से बिजली की आपूर्ति लाइन ठप हो गई। बुधवार रात और गुरुवार को पूरे दिन टाटा पावर टीम ने फॉल्ट दुरुस्त किए।


बरसात ने भिगोया, हवा चलने से हुई ठंडक

पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम में बदलाव हुआ। बुधवार रात और गुरुवार सुबह मंडराते बादलों ने चुप्पी तोड़ी। शहर के कई इलाकों में बरसात ने भिगोया। बरसात होने और ठंडी हवा चलने से राहत मिली। अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा चलने और टपका-टपकी से न्यूनतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस रहा।पश्चिमी विक्षोभ के चलते दो दिन मौसम में कुछ बदलाव नजर आया।

पढ़ें यह खबर भी : Ajmer Weather Update: अजमेर में बरसे बादल, अभी है मौसम विभाग का यलो अलर्ट

बुधवार दोपहर 1 बजे बाद मौसम पलटा। आसमान को बादलों की टुकडि़यों ने घेर लिया। हवा में ठंडक होने से लोगों को राहत मिली। शाम 7.15 बजे वैशाली नगर, माकड़वाली रोड, पंचशील, जयपुर रोड, शास्त्री नगर, लोहागल, सिविल लाइंस सहित कई इलाकों में बरसात हुई। निकटवर्ती गगवाना, गेगल, घूघरा में भी बरसात ने भिगोया। सूरज के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने से नौतपा शुरू हो गया है। प्रतिवर्ष नौतपा में सूरज जबरदस्त तपाता है। लू और गर्मी चरम पर होती है। गुरुवार को सुबह भी बरसात ने भिगोया।

पिछले दिनों में तापमान (अधिकतम)

20-40.0

21-41.522 मई-42.1

23 मई-40.3

24 मई- 37.1

25 मई-35.3

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कला व वरिष्ठ उपाध्याय का परिणाम गुरुवार दोपहर जयपुर के शिक्षा संकुल में शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने घोषित कर दिया। कला का ओवरऑल परिणाम 92.35 रहा। गत वर्ष के मुकाबले परिणाम करीब 4 प्रतिशत कम रहा। वर्ष 2023 की परीक्षा सामान्य रूप में संपूर्ण पाठयक्रम अनुसार ली गई। माना जा रहा है कि यही वजह रही कि इस बार परिणाम का प्रतिशत 3.98 प्रतिशत घटा। उल्लेखनीय है कि सात लाख से अधिक विद्यार्थी पंजीकृत थे।

वर्ष 2022 में काफी अधिक रहा

गत वर्ष कला का परिणाम 96.33 प्रतिशत रहा था। इस साल परीक्षा में वो ही बच्चे शामिल हुए, जो 10वीं कक्षा में कोरोनाकाल में फार्मूले से प्रमोट हुए। इस बार पूर्ण पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षा गई, इसलिए परिणाम प्रतिशत कम हो गया। उल्लेखनीय है कि बोर्ड ने गत 18 मई को 12वीं साइंस व कॉमर्स का परिणाम घोषित कर दिया था। कॉमर्स का परिणाम 96.60 प्रतिशत और साइंस का परिणाम 95.65 प्रतिशत रहा।

-----------------------------------------------------------------------------------------

गत तीन साल का तुलनात्मक परिणाम

वर्ष 2021 : 12वीं कला का परिणाम 99.19, साल 2020 में 90.17 प्रतिशत रहा। इसी तरह कॉमर्स का परिणाम 99.73, साइंस का परिणाम 99.52 प्रतिशत रहा।

वर्ष 2022 : 12वीं साइंस में 96.53 प्रतिशत, वाणिज्य में 97.53 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए।

वर्ष 2020 : कॉमर्स का रिजल्ट 94.49, विज्ञान का 91.96 प्रतिशत रहा।

वर्ष 2022 : कला में 96.33 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए।

वर्ष 2021 : 12वीं कला का परिणाम 99.19 प्रतिशत र, वहीं, साल 2020 में 90.17 प्रतिशत रहा।

वर्ष 2021 में कोरोना के चलते नहीं हुई परीक्षाएं

पहली बार ऐसा हुआ, जब एक साथ विज्ञान, कला और विज्ञान तीनों के परिणाम जारी किए गए। गौरतलब है कि वर्ष 2021 में कोरोना के कारण एग्जाम नहीं हुए। तय किए गए फार्मूले के आधार पर प्रमोट कर परिणाम घोषित किया गया।

Dinesh Ji Patrika, [5/25/2023 7:05 PM]
डिजिटल के लिए.....

12वीं कला वर्ग का परिणाम 92.35 प्रतिशत रहा, बेटियां रही अव्वल

माशिबो : पिछले साल के मुकाबले आई गिरावट

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को 12वीं कला वर्ग व वरिष्ठ उपाध्याय के नतीजे घोषित कर दिए। जयपुर के शिक्षा संकुल भवन में शिक्षा मंत्री बी. डी. कल्ला ने बटन दबाकर परिणाम जारी किया। कला का परिणाम 92.35 रहा। वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.61 रहा। कला वर्ग में गत वर्ष के मुकाबले 3.98 प्रतिशत परिणाम कम रहा। कला वर्ग में बेटियों ने एक बार फिर बाजी मारी। छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.06, जबकि छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.65 रहा। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 92.35 रहा।


कला वर्ग का परिणाम : एक नजर

कुल परीक्षा में बैठे : 705415

छात्र : 353203

छात्राएं : 352212

------------------------------------

छात्र परिणाम का आंकड़ा

प्रथम श्रेणी : 136267

द्वितीय श्रेणी : 150803

तृतीय श्रेणी : 33087

उत्तीर्ण : 35

कुल : 320192

पूरक : 9638

---------------------------------------------------------------------

छात्राओं के परिणाम का आंकड़ा

प्रथम श्रेणी : 190146

द्वितीय श्रेणी : 118351

तृतीय श्रेणी : 22768

उत्तीर्ण : 27

कुल : 331292

पूरक : 7200

---------------------------------------

कुल परिणाम

प्रथम श्रेणी : 326413

द्वितीय श्रेणी : 269154

तृतीय श्रेणी : 55855

उत्तीर्ण : 62

कुल : 651484

पूरक : 16838

----------------------------------------------------

वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा

अजमेर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से वरिष्ठ उपाध्याय मुख्य परीक्षा 2023 का परिणाम भी गुरुवार को जारी कर दिया गया। परीक्षा में 5470 परीक्षार्थी बैठे। इनमें से 4628 उत्तीर्ण हुए। प्रतिशत 84.61 रहा। 250 परीक्षार्थियों पूरक घोषित किए गए।

परिणाम : एक नजर

छात्रों का आंकड़ा

प्रथम श्रेणी : 663

द्वितीय श्रेणी : 940

तृतीय श्रेणी : 491

कुल : 2094

पूरक : 130

प्रतिशत : 80.23

-------------------------------

छात्राओं का आंकड़ा

प्रथम श्रेणी : 1124

द्वितीय श्रेणी : 987

तृतीय श्रेणी : 423

कुल : 2534

पूरक : 120

प्रतिशत : 88.60

Dinesh Ji Patrika, [5/25/2023 7:34 PM]
डिजिटल के लिए....

कला परिणाम में जोधपुर जिला अव्वल, प्रतापगढ़ फिसड्डी

अजमेर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने जिलेवार उत्तीर्ण प्रतिशत की तुलनात्मक सूची भी जारी की है। जोधपुर जिला कला वर्ग में उत्तीर्ण प्रतिशत 96.21 के साथ अव्वल रहा, वहीं प्रतापगढ़ जिला 86.08 प्रतिशत के साथ फिसड्डी रहा।

टॉप पांच जिलों का उत्तीर्ण प्रतिशत

प्रथम स्थान पर जोधपुर 96.21 प्रतिशत, द्वितीय नागौर 96.07, तृतीय सीकर 95.38, चतुर्थ जैसलमेर 95.19 और पंचम स्थान पर झुंझुनूं 95.06 प्रतिशत रहा।

------------------------- -------------------------------

वरिष्ठ उपाध्याय मुख्य परीक्षा 2023

बारां जिला शत प्रतिशत 100 प्रतिशत अंक के साथ टॉप रहा, जबकि पाली जिला 38.71 प्रतिशत अंक के साथ अंतिम पायदान पर रहा।

टॉप पांच जिलों का उत्तीर्ण प्रतिशत

प्रथम स्थान पर बारां 100 प्रतिशत, द्वितीय हनुमानगढ़ 97.83, तृतीय बाड़मेर 95.38, चतुर्थ जालौर 95.35, पंचम टोंक 94.87 प्रतिशत रहा।

Dinesh Ji Patrika, [5/25/2023 8:06 PM]
डिजिटल के लिए......

अजमेर जिले का ओवरऑल परिणाम 91.39 प्रतिशत रहा

अजमेर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से गुरुवार को जारी कला संकाय सीनियर सैकंडरी के परीक्षा परिणाम में अजमेर जिले का ओवरऑल परिणाम 91.39 प्रतिशत रहा। इसमें छात्रों की तुलना में छात्राओं का परिणाम 3.88 प्रतिशत अधिक रहा। अजमेर जिले में 23 हजार 107 परीक्षार्थी बैठे। इसमें से 21 हजार 118 परीक्षार्थी पास हुए। सात जिलों का औसत परिणाम 90 प्रतिशत से कम रहा। शेष 26 जिलों का औसत परिणाम 90 प्रतिशत से अधिक रहा।

आंकड़ों पर एक नजर

23107 : परीक्षा में बैठे परीक्षार्थी

21118 : कुल उत्तीर्ण

श्रेणीवार परिणाम

9309 : प्रथम

9429 : दिव़ीतीय

2376 : तृतीय

4 : उत्तीर्ण

-------------------------------------

छात्र वर्ग

3450 : प्रथम

5084 : द्वितीय

1552 : तृतीय

1 : उत्तीर्ण

10087 कुल

89. 41 : प्रतिशत

-----------------------------------------------

छात्रा वर्ग

5859 : प्रथम

4345 : द्वितीय

824 : तृतीय

3 : उत्तीर्ण

11031 : कुल

93. 29 : प्रतिशत

--------------------------------------------- -----------------------------------

वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का अजमेर जिले का परिणाम

292 : कुल परीक्षा में बैठे

262 : कुल उत्तीर्ण

89. 73 : उत्तीर्ण प्रतिशत

छात्र वर्ग

44 : प्रथम श्रेणी

69 : द्वितीय श्रेणी

42 : तृतीय श्रेणी

155 : कुल

86.59 उत्तीर्ण प्रतिशत

छात्रा वर्ग

43 : प्रथम श्रेणी

43 : द्वितीय श्रेणी

21 : तृतीय श्रेणी

107 : कुल

94.69 : उत्तीर्ण प्रतिशत

-----------------------------------------

अजमेर. शहर में अवैध बसावट पर रोक नहीं लग पा रही है। भूकंपरोधी तकनीक की अनदेखी कर भवनों का निर्माण किया जा रहा है। पहाड़ी से लेकर ऊंचे टीलों, मैदानी इलाकों में कॉलम- बीम के बिना कई मंजिला भवन तैयार किए जा रहे हैं। भूकम्परोधी तकनीक का पालन कराने के लिए कोई निगरानी या कार्रवाई नहीं की जा रही है।

यह हैं हालात

25 प्रतिशत से ज्यादा भवनों में भूकम्परोधी तकनीक का पालन नहीं

10 फीसदी लोग ही निर्माण से पहले कराते हैं मिट्टी परीक्षण

250 से ज्यादा कॉलोनियों में नक्शा स्वीकृति की अनदेखी

05 प्रतिशत हर साल लगभग नक्शा स्वीकृति के बगैर निर्माण

4.50 लाख लोग अवैध कॉलोनियों में निवासरत

अवैध निर्माण पर रोक नहीं

दरगाह-तारागढ़ इलाके में पहाडि़यां, वैशाली नगर-आंतेड़, घूघरा घाटी, नागफणी, ओम नगर, जटिया हिल्स सहित अन्य इलाकों में पहाडि़यों सहित कई इलाकों में भवन निर्माण कर लोग रह रहे हैं। कई जंगलों में कालोनियों बन गई हैं। भूकम्परोधी तकनीक की अनदेखी कर मनमाने तरीके से भवन का निर्माण किया जा रहा है। शहर में इन कॉलोनियों की संख्या करीब ढाई सौ है।

इन मानकों का होना चाहिए पालन

विशेषज्ञ मानते हैं कि भूकम्परोधी तकनीक से भवन निर्माण के लिए आइएस 1893 पार्ट, 2016, आइएस 875, आइएस 13920, आइएस 456, आइएस 2720, आइएस 2131 जैसे मानकों का पालन आवश्यक है। ज्यादातर भवनों के निर्माण में इन मानकों की अनदेखी हो रही है।

ऐसे बरत रहे लापरवाही

- नक्शा स्वीकृति के बगैर भवन निर्माण

- नींव में आरसीसी के स्थान पर ईंट का उपयोग

- भवन में ज्यादा या कम सरिया का उपयोग

- पुरानी व कम गुणवत्ता वाले सरिया का उपयोग

- सरिया का जाल बांधने में लापरवाही होने पर कमजोर पकड़

- छत की ढलाई टुकड़ों में कराना

- कंकरीट के सही मिश्रण का उपयोग न करना

- कंकरीट की दीवार के निर्माण के दौरान पर्याप्त तराई नहीं करना

----------------------------------------------------------------------------------टॉपिक एक्सपर्ट

नियमानुसार भूकंपरोधी भवन बनाया जाना चाहिए। भवन निर्माता आर्किटैक्ट के पास जाता है तो उसका कर्तव्य होता है कि वह उसे सही राय दे। इसके लिए आर्किटैक्ट को स्ट्रक्चरल डिजाइनिंग बनवानी होती है। नींव में कितना सरिया, सीमेंट व मंजिल की ऊंचाई आदि का अनुमान होता है। 10 से 25 हजार तक खर्चा आता है। स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग डिजाइन भूकंपरोधी भवन बनेगा। आर्किटैक्ट यह खर्च बचाने के लिए भवन निर्माता को स्वयं ही अनुमान अनुसार सरिया सीमेंट की जानकारी निर्माण एजेंसी या ठेकेदार को दे देता है। भवन निर्माता को भी अपने आर्किटैक्ट से यह बात पूछनी चाहिए कि उसका स्ट्रक्चरल डिजाइनिंग कहां से कराई है। आर्किटैक्ट केवल भवन व फ्रंट का एलिवेशन दे सकता है। भवन स्वामी भी इसमें सहमत होता है तो बात खुल नहीं पाती।

रमेश टहलयानी, बिल्डर व भवन निर्माण मामलों के सलाहकार

अजमेर. लेन-देन विवाद में 15 दिन पहले नरवर गांव में पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले किए गए युवक ने गुरुवार सुबह उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन के साथ सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, कांग्रेसी पार्षद व नेता धरने पर बैठ गए। उन्होंने प्रकरण में मृतक के बयान के बावजूद आरोपितों पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए गेगल थाना पुलिस व अनुसंधान अधिकारी की मंशा एवं कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिए। मृतक के पिता ने मुख्य आरोपित रासबिहारी पाराशर की गिरफ्तारी के बाद ही शव उठाने की शर्त रख दी। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी ने दिनभर समझाइश का प्रयास किया, लेकिन देर शाम तक परिजन मोर्चरी के बाहर बैठे रहे। उन्होंने प्रशासन के जरिए छह सूत्री मांग पत्र मुख्यमंत्री को भेजा है। पुलिस ने प्रकरण में तरूण हाड़ा व भास्कर पंडित को गिरफ्तार किया है।

नरवर निवासी रोहित कंवरिया सुबह 7 बजे मौत हो गई। इस पर पीसीसी सदस्य डॉ. राजकुमार जयपाल, नगर निगम नेता प्रतिपक्ष द्रौपदी कोली, अम्बेडकर जागरुकता मिशन अध्यक्ष महेन्द्र परिहार, अशोक चौहान, एडवोकेट प्रेमपाल गोस्वामी, पार्षद नरेश सत्यावना, चन्द्रशेखर बालोटिया, इंसाफ अली, देशराज मेहरा समेत कई संगठन के पदाधिकारी पहुंचे। उन्होंने प्रकरण में 15 दिन में प्रभावी कार्रवाई नहीं होने पर रोष जताया।

15 दिन में क्या किया?

सूचना मिलने पर एसडीएम अजमेर महावीर शर्मा, सीओ उत्तर छवि शर्मा, पुष्कर थानाप्रभारी रवीश सामरिया, गेगल थानाधिकारी सुनील बेड़ा मौके पर पहुंचे। समझाइश के दौरान डॉ. जयपाल, मेहरा व कोली ने अधिकारियों से कहा कि 15 दिन में क्या किया?

यह लगाए आरोप

- प्रकरण में 11 मई को जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज करने के बाद अनुसंधान सीओ (अजमेर ग्रामीण) इस्लाम खान को दिया। पुलिस ने तरूण हाड़ा व भास्कर पंडित को हिरासत में लिया, लेकिन गिरफ्तार नहीं किया। पुलिस संरक्षण में चौकी में बिठाए रखा गया, जो पुलिस की मंशा व मिलीभगत को जाहिर करता है। चौकी स्टाफ को निलम्बित करने व मुख्य आरोपित रास बिहारी उर्फ रासू की गिरफ्तारी की मांग की।

- रोहित परिवार का एकमात्र गुजर बसर का जरिया था। वह ना केवल बूढ़े-माता बल्कि अपनी चार बहनों और एक छोटे भाई की उम्मीद था। परिवार को अब आर्थिक संकट से जूझना पड़ेगा। मृतक आश्रित परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता व छोटे भाई विशाल को सरकारी नौकरी की मांग की।

- मुख्य आरोपित को भगोड़ा घोषित कर उसकी सम्पत्ति कुर्क की जाए।- उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की। पांच सूत्री मांग नहीं मानने पर अनिश्चित कालीन धरने की चेतावनी दी।

झुलसे युवक ने दम तोड़ा, परिजन का शव लेने से इन्कार, गिरफ्तारी पर अड़े

यह है मामला

गत 10 मई रात 8 बजे नरवर निवासी रोहित कंवरिया पम्प पर बाइक में पेट्रोल भरवाने गया था। आरोप है कि पम्प संचालक रासबिहारी पारासर, सेल्समैन तरुण हाड़ा, भास्कर पंडित से कहासुनी हो गई। रोहित उनसे बचकर भागा तो आरोपितों ने उसे रात 12 बजे कॉल कर नरवर पुलिस चौकी के पास बुलाया, जहां उसके साथ मारपीट की। आरोपितों ने पेट्रोल छिड़ककर उसके आग लगा दी। वह चिल्लाता हुआ घर की तरफ भागा। उसकी चीख-पुकार सुन बाहर निकले पड़ोसियों ने उसे जेएलएन अस्पताल पहुंचाया। गेगल थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ 307 में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने अस्पताल में रोहित के न्यायिक अधिकारी के समक्ष बयान दर्ज किए।

झुलसे युवक ने दम तोड़ा, परिजन का शव लेने से इन्कार, गिरफ्तारी पर अड़े

अजमेर. ब्यावर-किशनगढ़ राजमार्ग पर गुरुवार दोपहर सराधना राजगढ़ चौराहे पर पेश आए सड़क हादसे में राजसमन्द जिले के सिपाही की मौत हो गई। प्रारंभिक पड़ताल में सिपाही की कार को पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। इसके बाद कार असंतुलित होकर पलट गई। मांगलियावास थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन के सुपुर्द कर दिया।

पुलिस के अनुसार जयपुर हटूपुरा हाल राजसमन्द राजनगर थाने में तैनात सिपाही राजू चौधरी (26) गुरुवार दोपहर कार से जयपुर जा रहा था। राजगढ़ (सराधना) चौराहे पर उसकी कार के अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इसके बाद कार राजमार्ग पर ही पलट गई। दुर्घटना में राजू के सिर में गम्भीर चोट आई। सिर से ज्यादा खून बह जाने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मांगलियावास थानाधिकारी सुनील कुमार ताड़ा पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। सूचना मिलने पर मृतक के बड़े भाई सत्यनारायण व हनुमान चौधरी अजमेर पहुंचे।

 

सड़क दुर्घटना में राजसमन्द के सिपाही की दर्दनाक मौत

तीन माह पहले हुई शादी

रिश्तेदारों के मुताबिक राजू के घर में खुशियों का माहौल था। करीब तीन माह पहले राजू और उसके भाई का विवाह हुआ था। हादसे ने परिवार की खुशियां छीन ली।

तीनों भाई हैं पुलिस जवान

पड़ताल में आया कि राजू चौधरी राजसमंद जिले के राजनगर थाने में सिपाही पद पर तैनात था। उसके दो बड़े भाई सत्यनारायण व हनुमान भी राजसमन्द जिला पुलिस में हैं।

 दुर्घटनास्थल है ब्लैक स्पॉट

राजगढ़ चौराहा मांगलियावास और अजमेर जिले के 24 ब्लैकस्पॉट में शामिल है। यहां शॉर्प मोड के चलते राजमार्ग पर तेज गति में दौड़ते वाहनों को अजमेर और राजगढ़ की ओर से आने वाले वाहन नजर नहीं आते हैं, हालांकि अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से सर्विस लेन बनाया जा रहा है।

अजमेर.

रामगंज स्थित कार्यसिद्ध बालाजी मंदिर में चल रहा प्राण प्रतिष्ठा समारोह गुरुवार को संपन्न हो गया। समारोह में हवन के दौरान सवा लाख गायत्री मंत्र के जाप किए गए। हवन में जोड़ों ने आहुतियां दी। इस दौरान पूरा मंदिर सनातन धर्म की जय के नारों से गूंज उठा। मंदिर में सुबह 10.15 बजे सवा लाख गायत्री मंत्रों का जाप प्रारंभ हुआ। इसके बाद मूर्तियों को धनवास कराया गया।

भगवान दत्तात्रेय, शिव परिवार, राम दरबार, अम्बे माता, राधा-कृष्ण, महंत राजराजेश्वर गिरी, महंत मोहन गिरी, शनिदेव, भैरूजी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई। यज्ञ की पूर्णाहुति की गई। इसके बाद महाआरती हुई। समारोह में मध्यप्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल, जूना अखाड़े के संत सेवानंद गिरि भी शामिल हुए।

हवन में हिमाचल से आए पं. अजीत मिश्रा, दिनेश, आचार्य संजय, आचार्य अंकुश, अजमेर के दिनेश, राजकुमार शर्मा, कमलेश दुबे, कृष्णा शर्मा, योगेश, धीरज ने सहयोग किया।

व्यंजनों का लगाया भोग

सागर मीणा ने बताया कि भगवान के पंचमेवों, दूध, दही, घी, मिष्ठान, कई तरह का अनाज अर्पित किया गया। कन्याओं, संतों, ब्राह्मणों और गुरुजनों का पूजन किया। महाआरती के बाद भण्डारे का आयोजन किया।

पुष्कर सरोवर में रुके दूषित जल की आवक

अखिल भारतीय संत सम्मेलन गुरुवार को रामगंज में हुआ। इस दौरान पुष्कर सरोवर में गंदे पानी की आवक रोकने, तारागढ़ किले से अवैध कब्जे हटाने की मांग की गई। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय सभापति प्रेम गिरी ने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए राजनीति में संतों का प्रभाव आवश्यक है।

संयोजक पूर्व जिला न्यायाधीश अजय शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में तारागढ़ किले से अतिक्रमण हटाने व राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने, पुष्कर सरोवर में गंदे पानी की आवक को रोकने, पुष्कर के संबंध में बनाए गए नियम व उप नियम की कड़ाई से पालना कराने, अखिल भारत प्रवासी साधु-संतों की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा विशेष कानून बनाने, अजमेर का नाम बदलकर अजयमेरु रखने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई।

इस संबंध में केंद्र सरकार व राज्य सरकार से चर्चा की जाएगी। सम्मेलन में कई प्रांतों के संत मौजूद रहे। अंत में महंत शशिगिरी ने आभार जताया। संचालन स्वामी अनादि सरस्वती ने किया।

भगवाधारी को मिले टिकट

कार्यक्रम में शामिल होने आए संत प्रेमगिरी ने पुष्कर विधानसभा क्षेत्र से भगवाधारी को भाजपा से टिकट देने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि यूपी से योगी, अलवर से बालकनाथ तो पुष्कर तीर्थ से भगवाधारी को ही टिकट दिया जाना चाहिए।

वैशाली नगर में शुक्रवार सुबह आग से ब्यूटी पार्लर-हेयर कटिंग सैलून धधक उठा। फायर ब्रिगेड और लोगों ने तत्परता से आग पर काबू पाया। इससे इलाके में बड़ा हादसा टल गया। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट से आग लगना सामने आया है। वैशाली नगर मुख्य सड़क पर दो मंजिला सैलून है। इसमें शुक्रवार सुबह 4 बजे आग लग गई। धुआं निकलते देख क्षेत्रवासी अशोक थडानी ने सैलून संचालक मुजाहिद हुसैन को सूचना दी। इस पर वे तत्काल मौके पर पहुंचे।

मौसम खराब होने से बिजली गुल

अजमेर. पश्चिमी विक्षोभ का असर बना रहा। ज्येष्ठ के मौसम में सुबह फुहारों ने भिगोया। इसके बाद दिनभर धूप के चलते हल्की गर्माहट रही। रात 9.50 बजे 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तूफानी हवा चली। इससे पेड़ों की डालियां, गमले गिरने के अलावा हल्के सामान उड़ गए। तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस रहा। शहर भर में कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। ऐसे में ब्यूटी पार्लर में शॉर्ट सर्किट से आगजनी होने पर दुकान मालिक ने भी संदेह जताया है।

सुबह से ही घनघोर बादलों ने आसमान पर डेरा जमा लिया। सुबह 7.30 बजे से बौछारों का दौर शुरू हुआ। पुष्कर रोड, कोटड़ा, माकड़वाली रोड, वैशाली नगर, पंचशील, शास्त्री नगर, गंज, दरगाह बाजार, मदार गेट, पुरानी मंडी, नया बाजार, आदर्श नगर इलाके में रिमझिम बरसात का दौर चला। बाद में दिनभर धूप निकली। जिले में शाम 5.30 बजे खत्म हुए 24 घंटे में 35.6 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई।

चली तूफानी हवा

रात 9.50 बजे तेज रफ्तार हवाएं चली। मौसम में धूल घुली दिखी। कई जगह पेड़ों की टहनियां टूट गई। गमले गिर गए। टीन-टप्पर और तिरपाल उड़ गए। तेज हवा से बचने के लिए लोगों को रुकना पड़ा।

मौसम हुआ खुशनुमा

हवा चलने, बरसात होने और बादल छाने से मौसम खुशनुमा हो गया। बीते दस दिन से कड़क धूप और लू के थपेड़ों से बेहाल लोगों को राहत मिली। पुष्कर, फाॅयसागर झील, आनासागर चौपाटी पर लोग घूमते नजर आए। राहगीरों और दोपहिया वाहन चालकों को रेनकोट और छाते निकालने पड़े।

मौसम खराब

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी पश्चिमी विक्षोभ का असर बना रह सकता है। इससे मैदानी इलाकों में बरसात, तेज हवाओं संग अंधड़ चलने की संभावना है। बरसात और बादल छाने से तापमान में गिरावट का दौर बना रहेगा।

शहरवासियों की कुछ नया सीखने की चाहत को पंख लग गए। जोश, उत्साह और उल्लास के साथ प्रतिभागियों ने पत्रिका इन एज्यूकेशन तथा बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय महात्मा गांधी स्कूल पुलिस लाइन बालुपुरा में शुरू हुए समर कैंप-2023 में कदम बढ़ाए। बच्चों, युवाओं, महिलाओं और अभिभावकों का सैलाब उमड़ा। सभी में मनपसंद कोर्स में खुद को तराशने का जज्बा नजर आया।

सुबह 8 बजे से बच्चे, नौजवान, महिलाएं और शहरवासी कैंप में पहुंचना शुरू हो गए। बच्चों ने एरोबिक्स, योगा, स्केटिंग, वेस्टर्न डांस, ऐरोबिक, जुम्बा, वैदिक मैथ्स मेहन्दी, पेंटिंग में जज्बा दिखाया। इसी तरह आर्ट एंड क्राफ्ट, कथक कोर्स की क्लास भी नौजवानों और बच्चों की चहल-पहल से आबाद हो गई। सभी में गर्मियों की छुट्टियों के दौरान कुछ अलग करने का जोश दिखाई दिया। खासतौर पर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान दिखी।
ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन
समर स्कूल में प्रवेश को लेकर शहरवासियों ने उत्साह दिखाया। बालुपुरा स्कूल में ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन किए गए। ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन शुक्रवार को भी जारी रहेंगे।
तराश रहे दक्ष ट्रेनर्स
समर स्कूल के दौरान विभिन्न कोर्सेज में दक्ष ट्रेनर्स शहर की प्रतिभाओं को तराशकर हुनरमंद बनाएंगे। ट्रेनर्स के निर्देशन और बताए गए गुर सीखकर बच्चों, युवाओं, बालिकाओं, महिलाओं को भविष्य में कॅरियर बनाने में मदद मिलेगी।

पत्रिका इन एज्यूकेशन का कैंप करीब 18 साल से जारी है। कैंप में अब तक हजारों स्टूडेंट्स विभिन्न कोर्स करने के बाद स्टार्ट अप और इंस्टीट्यूट भी शुरू कर चुके हैं। कुछ ट्रेनर्स ने तो प्रोफेशनल ग्रुप बनाए हैं। वे जिला प्रशासन और सरकार से जुड़े कार्यक्रमों में शो भी करते हैं।

अजमेर. रामगंज स्थित कार्यसिद्ध बालाजी मंदिर में चल रहा प्राण प्रतिष्ठा समारोह गुरुवार को हो गया। समारोह में हवन के दौरान सवा लाख गायत्री मंत्र के जाप किए गए। हवन में जोड़ों ने आहुतियां दी। इस दौरान पूरा मंदिर सनातन धर्म की जय के नारों से गूंज उठा। मंदिर में सुबह 10.15 बजे सवा लाख गायत्री मंत्रों का जाप प्रारंभ हुआ। इसके बाद मूर्तियों को धनवास कराया गया। भगवान दत्तात्रेय, शिव परिवार, राम दरबार, अम्बे माता, राधा-कृष्ण, महंत राजराजेश्वर गिरी, महंत मोहन गिरी, शनिदेव, भैरूजी की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की गई। यज्ञ की पूर्णाहुति की गई। इसके बाद महाआरती हुई। समारोह में मध्यप्रदेश के पशुपालन मंत्री प्रेमसिंह पटेल, जूना अखाड़े के संत सेवानंद गिरि भी शामिल हुए। हवन में हिमाचल से आए पं. अजीत मिश्रा, दिनेश, आचार्य संजय, आचार्य अंकुश, अजमेर के दिनेश, राजकुमार शर्मा, कमलेश दुबे, कृष्णा शर्मा, योगेश, धीरज ने सहयोग किया।
व्यंजनों का लगाया भोग
सागर मीणा ने बताया कि भगवान के पंचमेवों, दूध, दही, घी, मिष्ठान, कई तरह का अनाज अर्पित किया गया। कन्याओं, संतों, ब्राह्मणों और गुरुजनों का पूजन किया। महाआरती के बाद भण्डारे का आयोजन किया। इस दौरान व्यापार संघ अध्यक्ष महेन्द्र बंसल, रमेश लालवानी आदि मौजूद रहे।

अजमेर. शहर का ऐतिहासिक परकोटा अनेकों युद्ध और आक्रमणों से शहर की रक्षा कर शहर की जनता को सुरक्षा प्रदान करता रहा। परकोटा नगर परिषद (अब निगम) की ओर से किराए पर देने के बाद उसकी कोई सार संभाल नहीं की गई। यही नहीं उसका रिकॉर्ड भी समय-समय पर दुरुस्त नहीं किया गया। इससे यह ऐतिहासिक परकोटा अपना स्वरूप खोने लगा। आज इस प्राचीन धरोहर की मुंडेर निरंतर गिरती जा रही है। शहर के कई हिस्सों में इसके अवशेष देखे जा सकते हैं। जो अपनी मूल चौड़ाई व लंबाई से कहीं कम नजर आते हैं।लीज पर दिए हिस्से का मनमाना उपयोग

नगर निगम प्रशासन ने प्रारंभ में इसके आसपास की भूमि को लीज पर देकर व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की। जिससे कि निगम की आय हो सके लेकिन बाद में निगम प्रशासन की कथित लापरवाही के चलते लोग इसका मनमाना प्रयोग करने लगे। अब यहां अतिक्रमण व अवैध कब्जे होने लगे हैं।1990 के बाद बिगड़ते गए हालात

क्षेत्र के पुराने जानकारों का कहना है कि अब से करीब तीस-पैंतीस साल पहले तक परकोटा पहाड़ी पर साफ नजर आता था। उस समय प्रशासन का भी भय था। इस कारण उस पर अपना कब्जा या स्वामित्व दिखाने में कामयाब नहीं हो पाए लेकिन धीरे-धीरे इस पर कब्जा जमाना शुरू हो गया।अब नजर आते अवशेष

परकोटा छिन्न-भिन्न होते हुए अवशेषों की गिनती में आ चुका है। कई भवन स्वामियों ने इस पर अवैध कब्जे कर इसकी बहुमूल्य संपदा को नष्ट कर अपने अधिकार में ले लिया और यहां तक की उक्त सिटी वॉल का नामोनिशान मिटाने में लगे हैं। अब इसके कुछ अवशेष नजर आते हैं।सिटीवॉल आबादी के बीच में आई

वर्तमान में पुराने शहर से बाहर की ओर शहर का विस्तार होने से परकोटा शहर के मध्य में आ गया। इस कारण इसके आसपास व्यावसायिक गतिविधियां विकसित हो गईं और जमीनों की कीमत को देखते हुए उस पर कब्जे होने लगे।

इनका कहना है...लोगों ने परकोटे यानी सिटीवाॅल पर अतिक्रमण कर लिए हैं। पुरातत्व विभाग ने नोटिस भी दिए लेकिन सब ठंडे बस्ते में गए। नियमानुसार ऐतिहासिक सिटी वॉल पर निर्माण नहीं हो सकते। लेकिन मिलीभगत से सब हो रहा है।

डा. सुरेश गर्ग, पूर्व राजस्व अधिकारी एवं आयुक्त नगर परिषद, अजमेर

अजमेर. तूफानी अंधड़-बरसात से शहर विद्युत फॉल्ट व ट्रिपिंग का हॉट स्पॉट बन गया है। लोग घोषित, अघोषित बिजली कटौती से बेहाल हैं। रात में रतजगा करना पड़ रहा है। दो दिन में 18 हजार से अधिक शिकायतें दर्ज हुईं। कई इलाकों में 8 से 12 घंटे तक बिजली आपूर्ति पटरी पर नहीं आई।

हेल्पलाइन नंबर से नहीं मिलती मददटाटा पावर ने फॉल्ट की शिकायतों को सुनने के बाद अलग-अलग व्यवस्था की है, लेकिन ज्यादातर मामलों में हेल्पलाइन नंबरों से मदद नहीं मिलती है। नंबरों पर आसानी से शिकायत दर्ज नहीं हो रही है। शिकायत को अटेंड करने का समय भी बढ़ा है।

हांफी लाइनें, ट्रिपिंग बढ़ीदो दिन से बरसात और ठंडक के चलते बिजली की खपत में कमी हुई है। हालांकि लोड बढ़ने से लाइनें हांफ गई और ट्रिपिंग बढ़ गई। ट्रांसफार्मर फेलुअर भी बढ़ा है। वैशाली नगर, तोपदड़ा, माकड़वाली रोड, नाका मदार सहित कई इलाकों में रातभर बिजली गुल रही।

दो दिन में शिकायतें

- पोल से घरेलू लाइन में डिस्टर्बेंस- डीपी से फ्यूज जाने की शिकायत

- ट्रांसफार्मर में धमाका, बिजली गुल- विद्युत लाइनों पर गिरी पेड़ की टहनियां

- कई जगह तार टूटे, पोल हुए टेढ़ेमेंटेनेंस ने किया बेहाल

बिजली कंपनी सालभर से मेंटेनेंस कर रही है। गर्मी में भी घोषित कटौती से लोग बेहाल हैं। इस मेंटेनेंस से लोगों को फायदा नहीं हो रहा है। दो दिन आंधी-तूफान और बरसात में इसकी हकीकत सामने आ चुकी है।शिकायतों की स्थिति

24 मई- 8000

25 मई-6000

26 मई-2500

दुरुस्त किया सिस्टम

बरसात और तूफानी हवा से बिजली तंत्र पर असर पड़ा, लेकिन टीम लगातार काम कर रही हैं। हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज शिकायतों को अटेंड कर फॉल्ट सुधारे गए हैं।

- एल. के. शर्मा, पीआरओ

पुष्कर ( अजमेर ).

पुष्कर एक धार्मिक सनातनी तीर्थ है। इसकी परम्परा व पौराणिक महत्व कायम रखने के लिए यहां से भगवाधारी को ही टिकट दिया जाना चाहिए। दशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष संत प्रेमगिरी ने शुक्रवार को पुष्कर में अल्प प्रवास के दौरान पत्रकारों से यह बात कही। उन्होंने कहा कि यूपी में योगी, राजस्थान के अलवर में बालकनाथ जीत सकते हैं तो पुष्कर मेें भगवाधारी क्यों नहीं।

इससे पूर्व प्रेमगिरी ने साथ आए संतों के दल के साथ ब्रह्म घाट पर सरोवर की पूजा-अर्चना की तथा ब्रह्मा मंदिर में दर्शन किए। कपालेश्वर मंदिर में महंत सेवानंद गिरी, ओमप्रकाश, भंवर सिंह रावत, अजय शर्मा आदि ने संतों का भगवा शॉल व माला पहनाकर स्वागत किया।

ब्रह्मा मंदिर का महंत अब जनता के हाथों में

संत प्रेमगिरी ने कहा कि पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर महंत की गादी निर्वाणी अखाडे की है। पांच साल से खाली पडी है। कोई व्यवस्था नहीं होने पर कोई दशनामी महंत बन सकता है, लेकिन हमारे बीच विवाद नहीं हो तथा लम्बा समय बीत गया है इसलिए अब महंताई का चयन आम जनता ही करेगी। यह ही नियम है।

गंदगी पर जताई चिंता

अध्यक्ष प्रेमगिरी ने पुष्कर में गंदगी पर चिंता जताते हुए कहा कि यहां पर जगह-जगह गंदगी फैली है। इसे दूर करने की जरूरत है।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.