>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
Neemkathana bypass: सिरोही-खेतड़ी एसएसबी 13 बाइपास बनने से नीमकाथाना शहर की यातायात व्यवस्था होगी सुगम Monday 22 May 2023 04:14 AM UTC+00 नीमकाथाना. भविष्य में सब कुछ सही रहा तो इस वर्ष सिरोही-खेतड़ी एसएसबी 13 बाइपास Sirohi-Khetri SSB 13 Bypass पर वाहन दौडऩे लग जाएंगे। इससे नीमकाथाना शहर की यातायात व्यवस्था सुगम हो जाएगी। योजना के अंतर्गत नीमकाथाना उपखंड क्षेत्र में करीब 32 किमी सड़क का निर्माण होगा, जिसमें सिरोही नदी से माकड़ी आरओबी तक करीब 11 किमी की नई बाइपास बनाई जा रही है। जमीन अधिग्रहण के लिए मुआवजा वितरण करने के लिए उपखंड प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। 11 गांवों से होकर गुजरने वाली 11 किमी बाइपास के लिए करीब 32 हैक्टेयर एरिया प्रशासन ने अवाप्त किया है। भूमि अवाप्त विभाग की ओर से करीब 10 गांवों के खातेदारों को 5.72 करोड़ का अवार्ड पारित कर दिया जा चुका है और आगे भी कार्यवाही जारी है। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
