>>: VIDEO: सामूहिक विवाह सम्मेलन से रूक रही फिजूलखर्ची, मिल रहा सामाजिक सहयोग

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

सामूहिक विवाह सम्मेलन से रूक रही फिजूलखर्ची, मिल रहा सामाजिक सहयोग
बालघाट. समीप के जहांनगर मोरड़ा गांव में सर्व ब्राह्मण विकास एवं उत्थान समिति सानिध्य शुक्रवार को ब्राह्मण समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ। जिसमें ११ जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। समिति अध्यक्ष ब्रह्मानंद शर्मा के सानिध्य में जहानगर मोरड़ा गांव के लल्लेश्वर मन्दिर पर प्रथम सामूहिक विवाह सम्मेलन में कई जगह से आए ब्राह्मण समाज के लोगों वर वधुओं को आशीर्वाद प्रदान किया। मुख्य अतिथि रामनिवास मीना मौजूद रहे। जिसका सर्व ब्राह्मण विकास एवं उत्थान समिति के अध्यक्ष ब्रह्मानंद शर्मा व कमेटी द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। सीताराम मन्दिर जहांनगर से सभी 11 जोड़ों की बारात गाजे बाजे से घोड़ी पर सवार होकर निकली। जिसमें बाराती बैण्ड बाजे की धुन पर नाचते-गाते चल रहे थे। सभी कस्बे में होकर लल्लेश्वर मंदिर स्थित मैरिज गार्डन पहुंची। जहां विधिवत रूप से सभी दूल्हों और बारातियों का स्वागत सत्कार किया गया। दूल्हों ने तोरण की रस्म की अदा की। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शादी की रस्में हुई। वहीं सभी 11 वर-वधुओं को पंडित सीताराम शर्मा मोरड़ा ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ फेरों की रस्म पूरी कराई। वहीं जोड़ों को ब्राह्मण समाज के अतिथियों ने आशीर्वाद प्रदान किया। सर्व ब्राह्मण विकास एवं उत्थान समिति टोडाभीम के सानिध्य में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में हमसफर बने जोड़ों को समिति की ओर से उपहार भेंट किए गए। भामाशाह रामनिवास मीना ने भी सभी को आशीर्वाद प्रदान किया।


करौली. जाटव-बैरवा समाज का 16वां सामूहिक विवाह सम्मेलन शुक्रवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर मंडरायल मार्ग स्थित सुभाष नगर में हुआ। जिसमें पौराणिक पम्परा से वेद मंत्रोच्चार के बीच करौली व धौलपुर जिलों के 13 जोड़े सात फेरे लेकर जीवनसाथी बने। भगवान गौतम बुद्ध एवं संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर दीप प्रज्जवलन से शुरु हुए समारोह में मुख्य अतिथि डांग विकास बोर्ड के अध्यक्ष व विधायक लाखन ङ्क्षसह कटकड़ ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन से बढ़ा पुण्यकार्य कोई नहीं हो सकता। इससे गरीब परिवारों की कन्याओं के विवाह होने से बड़ा पुण्य मिलता है। उन्होंने इसके लिए सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति का अभार जताया। विधायक ने कहा कि क्षेत्र के विकास में न तो अब तक कोई कमी आने दी और न ही आगे कोई कसर छोडेंगे। उन्होंने सम्मेलन समिति कार्यालय पर एक नलकूप लगवाने की घोषणा की तथा कन्यादान के रूप में 1 लाख 11 हजार रुपए की राशि भेंट की। अध्यक्षता कर रहे मुख्य संरक्षक भामाशाह हट्टीराम ठेकेदार ने फिजूलखर्ची रोकने के लिए सामूहिक विवाह सम्मेलनों को बढावा देने की बात कही। कार्यक्रम में पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर, जिला प्रमुख प्रतिनिधि रक्खीलाल बैरवा, सतवीर चंदीला, अशोकङ्क्षसह धाबाई, अशोक पाठक ने भी विचार व्यक्त किए। इससे पहले सम्मेलन समिति के अध्यक्ष रामगिलास जाटव, महामंत्री अमृतलाल छाबड़ा, कोषाध्यक्ष दुर्गालाल शास्त्री, पूर्व अध्यक्ष दौलत ङ्क्षसह, वीरपाल ङ्क्षसह, प्रकाशचंद जाटव ने अतिथियों का स्वागत किया। बसपा जिला प्रभारी शिवङ्क्षसह जाटव, ओमप्रकाश चौधरी, देशराज जाटव, सुगरलाल, रिंकू खेड़ी, स्वरूपलाल, मदनमोहन भास्कर, गोपाल फौजी आदि मौजूद रहे।

लोगों को बांटे मास्क: हालांकि जिले में कोविड़ का असर ज्यादा नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर संक्रमण से बचाव को लेकर सामूहिक विवाह सम्मेलन में समिति की ओर से लोगों को मास्क वितरित किए। कन्यादान काउंटरों पर जैसे ही कोई व्यक्ति पहुंचता, वहां समिति के वालेंटियर उसे मॉस्क प्रदान कर पहनने के लिए प्रेरित करते दिखे। विवाह सम्मेलन में समिति की ओर से वर-वधु को उपहार के रूप में बैड, गद्दे, पंखा, कुर्सी, सिलाई मशीन, बर्तन, जेवरात एवं वस्त्र भेंट किए। अतिथियों ने परिणय बंधन में बधे वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान कर अम्बेडकर की तस्वीर भेंट की।
इन्होंने भेंट की सहयोग राशि: सम्मेलन में विधायक लाखन ङ्क्षसह ने 1 लाख 11 हजार, भामाशाह रामनिवास मीना, पूर्व सभापति राजाराम गुर्जर, अशोक ङ्क्षसह धाबाई, सतवीर चंदीला व भगत परिवार करसौली की ओर से 51-51 हजार रुपए की सहयोग राशि प्रदान की गई।
(कार्यालय संवाददाता)

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.