>>: Digest for June 17, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

biporjoy cyclone effect in rajasthan: सीकर. अरब सागर से उठा बिपरजॉय तूफान राजस्थान में प्रवेश कर गया है। जालोर, बाड़मेर, पाली, जोधपुर, राजसमंद व अजमेर होता हुआ ये नागौर, सीकर, जयपुर, चूरु व अलवर होता हुआ प्रदेश को क्रॉस करेगा। इस दौरान कई जिलों में हल्की तो कहीं भारी से अति भारी बारिश होगी। जिसका असर प्रदेश में रविवार तक जारी रहेगा। इस संबंध में मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने अलग- अलग जिलों के लिए रेड, ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है।

आज इन जिलों में अलर्ट (today heavy rain alert in rajasthan districts)
Today weather forecast: मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार बिपरजॉय के असर से शुक्रवार को पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर व उदयपुर के कुछ इलाकों तथा पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर और बीकानेर संभागों के अनेक स्थानों पर बरसात होगी। केंद्र ने इस संबंध में आज जालौर व बाड़मेर जिलों में 60 से 70 किमी गति की तेज हवाओं के साथ अत्यधिक भारी बरसात का रेड अलर्ट जारी किया है। इसी तरह सिरोही, उदयपुर, जैसलमेर, जोधपुर और पाली जिले में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति वाली हवाओं के साथ अति भारी बरसात का ऑरेंज तथा पूर्वी राजस्थान के अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनंू, प्रतापगढ़, राजसमंद तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर में मेघगर्जन व तेज हवाओं के साथ बरसात का येलो अलर्ट जारी किया है।

कल यहां होगी तेज बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बिपरजॉय के असर से शनिवार को पूर्वी राजस्थान के बाड़मेर व जोधपुर जिले में तेज हवाओं के साथ अत्यधिक भारी बरसात होगी। इस संबंध में रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, बूंदी, चित्तौडगढ़़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर, सीकर व टोंक में मेघगर्जन पर वज्रपात के साथ हल्की से भारी बरसात का येलो अलर्ट है तथा अजमेर, भीलवाड़ा, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, जालौर व पाली जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

disappearance of a Krishna devotee girl became a puzzle: did not go to her in-laws house, used to worship Laddu Gopal. सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ से एक कृष्ण भक्त युवती का गायब होना 18 दिन से पहेली बना हुआ है। वार्ड 20 निवासी 26 वर्षीय प्रियंका 29 मई से घर से गायब है। कुछ सालों पहले हुई शादी के बाद उसने ससुराल जाने से मना कर दिया था। करीब छह महीने पहले वृंदावन से लड्डू गोपाल की मूर्ति लाकर वह उसकी सेवा करती थी। भक्ति भाव में रहते हुए वह परिजनों से गृह त्याग कर वृंदावन में वास की बात कहा करती थी। सोशल मीडिया पर भक्ति गु्रप्स से जुड़ी वह उन पर भी चैट करती थी। दूसरी ओर परिजनों को उसके एक युवक से भी बातचीत के सबूत मिले हैं। जिसके आधार पर उन्हें उस युवक पर भी उसे बहला- फुसलाकर ले जाने का संदेह है। मामले में असमंजस में उलझे परिजन पुलिस में भी गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवा चुके हैं। पर उन्हें पुलिस से भी कोई ठोस कार्रवाई होती नहीं दिख रही।

पूजा-पाठ में रहती, करती वृंदावन जाने की बात
भाई जय ने बताया कि प्रियंका सुबह जल्दी उठकर एक बगीची में जाती थी। वहां मंदिरों में साफ- सफाई व पूजा पाठ कर करीब डेढ़ से दो घंटे बाद लौटती। इसके बाद वृंदावन से लाए लड्डू गोपाल को नहलाने व खिलाने- पिलाने के साथ उनकी सेवा करती। शाम को भी वह पूजा करती। कई बार वह घर छोडकऱ ठाकुरजी की सेवा के लिए वृंदावन जाने की बात भी परिजनों से करती थी।

मोबाइल में मिले दोनों सबूत
जय ने बताया कि प्रियंका के मोबाइल की जांच करने पर भी उसके भक्ति संबंधी सोशल मीडिया गु्रप पर तुलसी की माला मंगवाने और वृंदावन जाकर भगवान की अराधना करने की इच्छा जताने सरीखी चैट सामने आई है। दूसरी ओर एक युवक से भी बातचीत होना सामने आया है। युवक खुद को दुबई में बताते हुए प्रियंका के लापता होने से खुद को अनजान बता रहा है।

तीन दिन ढूंढकर आए वृंदावन, पुलिस से मदद की गुहार
परिजनों के अनुसार गुमशुदगी दर्ज करवाने के बाद उन्हें पुलिस से पर्याप्त सहयोग नहीं मिला। ऐसे में परिजन अपने स्तर पर ही उसे ढूंढने वृंदावन गए। जहां तीन दिन घूमने के बाद भी उन्हें प्रियंका का कोई सुराग नहीं मिला। भाई जय का आरोप है कि मामले में एसपी से भी गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन किसी भी स्तर पर कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही। उसके अनुसार पुलिस दोनों एंगल पर काम करे तो प्रियंका का पता लगाया जा सकता है।

अजय शर्मा.
राजस्थान के युवाओं का क्रेज डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए लगातार बढ़ रहा है। नीट 2023 के आवेदन व क्वालीफाई होने के मामले में राजस्थान के युवाओं ने आन्धप्रदेश, बिहार, कर्नाटक्, केरल, मध्यप्रदेश, दिल्ली व हरियाणा जैसे राज्यों को भी पीछे डोड़ दिया है। इस साल राजस्थान के 148364 युवाओं ने नीट के लिए आवेदन किया था। जबकि पिछले साल 104173 युवाओं ने डॉक्टरी के अरमानों को इस परीक्षा में शामिल हुए थे। इस साल राजस्थान के 100316 युवा नीट में क्वालीफाई भी हुए है। जबकि पिछले राजस्थान के 65758 युवा ही क्वालीफाई हो सके थे। 2020 की बात करें राजस्थान के 65 हजार 758 युवा क्वालीफाई श्रेणी तक पहुंचे थे। जबकि 2019 में यह आंकड़ा 64 हजार 890 पर ही अटक गया था। वहीं देश की बात करें तो सबसे ज्यादा नीट परीक्षा क्वालीफाई करने के मामले में उत्तरप्रदेश के युवा सबसे आगे रहे हैं। वहीं महाराष्ट दो नंबर पर और राजस्थान तीन नंबर पर रहा है।

इसलिए लगातार बढ़ रहा क्रेज
एक्सपर्ट का कहना है कि डॉक्टरी के क्षेत्र में बेरोजगारी दर काफी कम होने की वजह से युवाओं का क्रेज बढ़ रहा है। इसके अलावा कई युवा डॉक्टरी के साथ सिविल सर्विस को कॅरियर बनाने के लिए भी इस फील्ड से होकर गुजरना चाह रहे हैं।

किस राज्य के कितने विद्यार्थी पास
राज्य व केन्द्रशासित परिणाम प्रतिशत
अंडमान-निकोबार: 537
आन्धप्रदेश: 42836
अरुणाचलप्रदेश: 2296
असम: 19133
बिहार: 64916
चंडीगढ़: 2219
छत्तीसगढ़: 19610
दादर व नगर हवेली: 588
दमन: 257
दिल्ली: 39794
गोवा: 2204
गुजरात: 49915
हरियाणा: 29794
हिमाचलप्रदेश: 10962
जम्मू-कश्मीर: 20564
झारखंड: 17894
कर्नाटक: 75248
केरल: 75362
लक्ष्यदीप: 167
मध्यप्रदेश: 49324
महाराष्ट्र: 131008
मणिपुर: 4556
मेघालय: 1603
मिजोरम: 913
नागालैण्ड: 1648
उड़ीसा: 28330
पांडिचेरी: 3140
पंजाब: 12043
राजस्थान: 100316
सिक्किम: 632
तमिलनाडूं: 78639
तेलगांना: 42654
त्रिपुरा: 2334
उत्तरप्रदेश: 139961
उत्तराखंड: 10843
पश्चिम बंगाल: 59053
लद्दाख: 422
अन्य: 4237

फैक्ट फाइल
नीट 2019 में आवेदन: 1519375
परीक्षा में शामिल हुए: 1410755
क्वालिफाई हुए: 797042
परिणाम प्रतिशत: 56.50
नीट 2020 में आवेदन: 1597435
परीक्षा में शामिल हुए: 1366945
क्वालिफाई हुए: 771500
परिणाम प्रतिशत: 56.44
नीट 2023 में आवेदन: 2087462
परीक्षा में शामिल हुए: 2038596
क्वालिफाई हुए: 1145976


एक्सपर्ट व्यू:
कॅरियर को लेकर ज्यादातर राज्यों में फैसला देरी से
देश के कई राज्यों में बच्चों के कॅरियर के फैसले को लेकर अभिभावक काफी देरी करते है। इस वजह से नीट प्रवेश प्रवेश में देश के दस से बारह राज्यों के अभ्यर्थियों का परिणाम प्रतिशत काफी कम है। राजस्थान के अभिभावक अब बच्चों के कॅरियर की प्लानिंग कक्षा छह-सात से ही शुरू कर देते हैं। इसका फायदा सभी परीक्षाओं के परिणाम में भी मिल रहा है। डॉक्टरी के पेशे की तरफ लगातार युवाओं का रूझान बढ़ना राजस्थान के लिए अच्छा संकेत है। चिकित्सकों की कमी दूर होने से स्वास्थ्य का ढांचा भी सुधरेगा।
डॉ. पीयूष सुण्डा, सीकर


शिक्षानगरी की धाक भी हो रही मजबूत, और बढ़ेगी संख्या
नीट के परिणाम में शिक्षानगरी के कई होनहारों ने भी टॉप रैकों पर कब्जा किया है। इससे शिक्षानगरी की धाक देशभर में मजबूत हुई है। यहां के होनहारों की सक्सेस रेट में भी बढ़ोतरी भी काफी दर्ज हुई है। इससे नीट विद्या र्थियों की ओर पढ़ाई के लिए सीकर की कोचिंग को ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ऐसे में इस साल को चिंगों में और ज्यादा विद्या र्थियों के दा खिला होने की उम्मीद है।
विद्या र्थियों की संख्या में बढ़ोतरी होने से शिक्षानगरी की अर्थव्यवस्था और मजबूत होगी।

परिणाम प्रतिशत के हिसाब से हम सिरमौर
यूपी व महाराष्ट् से आवेदन भी नीट में ज्यादा हुए और राजस्थान के मुकाबले ज्यादा युवा परीक्षा में शामिल हुए। ऐसे में परिणाम के हिसाब से बात करें तो राजस्थान सिरमौर रहा है।

टारगेट कोर्स का और बढ़ेगा क्रेज
नीट परीक्षा में आवेदन की संख्या बढ़ने के बाद अ भिभावकों के साथ युवाओं की पहली पसंद टारगेट कोर्स भी बनेगा। इससे शेखावाटी के साथ राजस्थान के परिणाम प्रतिशत में और सुधार होने की उम्मीद है।

चुनावी साल में भी सरकार अपनी पुरानी बजट घोषणाओं को पूरा नहीं कर पा रही है। 2021-22 के बजट में सरकार ने 9 हजार 401 सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम की घोषणा की थी। पर अब तक घोषणा खटाई में पड़ी है। इस साल मार्च में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने जरूर इस काम के लिए तीन फर्म का चयन कर उसे जिम्मेदारी सौंपी। लेकिन, क्लास रूम तैयार करने के तय समय 10 जून तक भी स्कूलों में काम की शुरूआत तक नहीं हुई। ऐसे में क्लास रूम के जरिए सरकारी स्कूल के बच्चों को स्मार्ट करने का सरकारी दावा सब्ज बाग साबित हो रहा है।

1.10 अरब से बनने थे स्मार्ट रूम
सरकारी स्कूलों में 1.10 अरब से ज्यादा की राशि से स्मार्ट क्लास बनने थे। 2021-22 की घोषणा को इस साल पूरा करने के लिए सरकार ने मार्च महीने में बेनेट कॉलमेन, युनिकॉप्स टेक्नोलॉजी व सेलकॉन इमपेक्स कंपनी को जिम्मेदारी सौंपी थी। प्रति क्लास रूम 1 लाख 17 हजार 500 रुपए की लागत से स्मार्ट रूम में विद्युतिकरण का काम कंपनी को मार्च महीने के अंतिम सप्ताह से शुरू करना था। 20 अप्रेल से इंटरेक्टिव फ्लेट पेनल डिस्प्ले स्मार्ट टीवी की सप्लाई व इंस्टालेशन का काम शुरू कर 10 जून तक काम पूरा करना था। लेकिन, अब तक स्कूलों में काम शुरू नहीं हो पाया है।

जिलेवार यूं बनने थे स्मार्ट क्लास रूम
बजट घोषणा व टेंडर के अनुसार अजमेर में 272, भीलवाड़ा में 424, नागौर में 601, टोंक में 289, भरतपुर में 461, धौलपुर में 200, करौली में 193, स. माधोपुर में 184, बीकानेर में 221, गंगानगर में 271, हनुमानगढ़ में 194, चूरू में 107, झुंझुनूं में 134, सीकर में 360, अलवर में 524, दौसा में 296, जयपुर में 632, बाड़मेर में 381, जैसलमेर में 119, जोधपुर में 441, जालौर में 207, पाली में 264, सिरोही में 150, बारंा में 195, बूंदी में 151, झालावाड़ में 238, कोटा में 213, बांसवाड़ा में 228, चित्तोडगढ़़ में 353, डूंगरपुर में 275, प्रतापगढ़ में 122, राजसमंद में 198 तथा उदयपुर में 503 स्कूलों में स्मार्ट क्लास के टेंडर किए गए थे।

सीकर. सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा व श्रीमाधोपुर विधायक दीपेंद्र सिंह पर तीखा सियासी हमला साधा है। अहंकारी बताते हुए उन्होंने रावण व दुर्योधन की तरह उनकी भी सता जाने की बात कही है। वे शुक्रवार को थोई में भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे। दो हजार का नोट बंद करने के डोटासरा के बयान पर उन्होंने कहा कि दो हजार का नोट अब भी दो हजार रुपए में ही चल रहा है। पर कांग्रेस के लोगों को चिंता इस बात की है कि उनके पास तिजोरी में ये नोट पड़े हैं। अब वे उन्हें निकाले तो इनकम टैक्स घर में रखें तो कूड़ा होने का डर है। ऐसे में वे बुरी तरह फंस गए हैं। कहा, डोटासरा के पास भी हो सकता है कि 10-20 करोड़ रुपए दो-दो हजार के नोट के पड़े हो। इसलिए उन्हें नोट याद आया है। बोले, पीएम मोदी का उद्देश्य बड़े नोट बंद कर भ्रष्टाचार को रोकना है।

उन्होंने कहा कि थोई तो अव्यवस्थाओं का गढ़ है। जहां से रोजाना पुलिस प्रताडऩा, पानी में हेराफेरी व रास्ते रोकने की शिकायतें आती है। कहा, कांग्रेस नेताओं का ये अहंकार ज्यादा नहीं चलेगा। रावण व दुर्योधन का अहंकार भी नहीं रहा। उनका भी राजपाट चला गया। कांग्रेस का भी जाएगा। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर घोटाल,अपराध व अनाचार का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सरकार को उखाडकऱ भाजपा की सुनिश्चित जीत का दावा भी किया। वहीं, श्रीमाधोपुर के पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा ने ने भी प्रदेश में आगामी विधानसभा के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा के भारी बहुमत से जीत का दावा किया।

नीमकाथाना. राजस्थान ग्रामीण बैंक आफि सर्स आर्गनाइजेशन एवं ग्रामीण बैंक एम्पलाइज यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्रीय प्रबंधक नीमकाथाना के माध्यम से बैंक आफ बड़ौदा के प्रबंधन को ज्ञापन दिया गया। बैंक आफ बड़ौदा प्रबंधन द्वारा, बड़ोदा राजस्थान ग्रामीण बैंक में नया स्टाफ भर्ती न करने के विरोध में यह ज्ञापन दिया गया है। इससे पूर्व भी संगठन के आह्वान पर विभिन्न योजनाओं का बहिष्कार, विरोध स्वरूप काली पट्टी बांध कर काम किया है। 19 जून को संगठन द्वारा हड़ताल प्रस्तावित है, जिसमें सभी शाखाएं तथा प्रशासनिक कार्यालय बंद रखे जायेंगे। इस अवसर पर बीएल ढबास, आरएल मीणा, कमलेश कुमार शर्मा, बनवारी लाल जाट, रमेश कुलदीप, संदीप, हेमंत शर्मा, संदीप पारीक, हिम्मत सिंह अधिकारी, सत्यदेव वाष्र्णेय, योगेश कुमार शर्मा, करणी सिंह, आदि शामिल थे।

दांतारामगढ़. पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक शुक्रवार को प्रधान गेंद कंवर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र में पानी, बिजली, जल ग्रहण ,कृषि, सड़क, रॉयल्टी जैसी अनेक समस्याओं के मुद्दे उठाए। सदस्य भानाराम ने और प्रभु सिंह गोगावास ने जल जीवन मिशन से संबंधित अधिकारियों पर अनियमितता के आरोप लगाए। पंचायत समिति सदस्य सांवरमल खोरा ने जल ग्रहण एईएन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए। कैटल सेट एक ही प्रकार की योजना में दो बार पेमेंट उठाने के गंभीर आरोप लगाए। सांवरमल खोरा ने बताया कि क्षेत्र में रॉयल्टी ठेकेदारों द्वारा किसानों से अवैध रॉयल्टी वसूली जा रही है, जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। डांसरोली सरपंच हनुमान प्रसाद झाझड़ा ने जल जीवन मिशन के ठेकेदारों का काम होने से पूर्व पेमेंट नहीं जारी करने का प्रस्ताव रखा। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य रामदेव भामू ने बीमा कंपनी पर किसानों पर मनमानी बीमा करने का आरोप लगाया। इस मौके पर गोगराज बुरड़क, विधि चंद रेगर, सरपंच सुरेश वर्मा, छीतर मल लोरा, मुकेश खांडल सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

नीमकाथाना. हर माता-पिता अपनी बेटी को अच्छा घर देखकर पराई करते है, लेकिन जब बेटी अपने ससुराल में परेशान होती है तो यह माता-पिता के लिए हमेशा का दर्द बन जाता है। ऐसा ही एक मामला शहर के गांवड़ी मोड़ इलाके में सामने आया। 11 माह पहले बेटी को ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया, जिसके बाद मां हेमलता अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए दर-दर ठोकरे खा रही है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने पर परेशान होकर मां हेमलता ने गुरुवार को घर पर नींद की गोलियां खाकर आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन परिजन समय रहते हेमलता को राजकीय कपिल अस्पताल लेकर पहुंचे जिससे हेमलता की जान बच गई। फिलहाल महिला अस्पताल में भर्ती है। पीड़िता हेमलता ने बताया कि वर्ष 2019 में उसकी दो बेटियों का विवाह डूंगरगढ़ निवासी दो युवकों के साथ हुआ। शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों बेटियों को उसके ससुराल वालों ने तंग करना शुरू कर दिया। तब उसने अपने पति के साथ डूंगरगढ़ जाकर समझाइश की तथा भविष्य में ऐसी बातें नहीं हो बोल कर आ गई। मई 2022 में उसकी एक बेटी के लड़का होने के बाद फिर से ससुराल वाले उसको परेशान करने लग गए। जुलाई 2022 को तो उसके ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। तब से अब तक दोनों बेटियां नीमकाथाना ही अपनी मां के पास रह रही है। उसकी मांग है कि पुलिस उनकी सहायता कर बेटियों को इंसाफ दिलाए।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.