>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
कमरे में बंद कर जमकर पीटा, बाद में घायल युवक को पटक गए घर के बाहर, गांव में मचा हड़कम Friday 16 June 2023 06:28 AM UTC+00 झुंझुनूं/सूरजगढ़। तोला सेही गांव में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। हत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। मृतक के परिजन ने पुलिस को बताया कि 31 वर्षीय महेश मेघवाल पुत्र ताराचंद मेघवाल बीती रात को खाना खाकर घर के बाहर ही सोया था। बाद में वह किसी रिश्तेदार से मिलने के लिए निकल गया। वापस आते वक्त महिपाल पूनिया व उसकी पत्नी सुनीता उसे पकड़कर घर के अंदर ले गए और महेश के साथ मारपीट की। अल सुबह वह अधमरी अवस्था में घर के बाहर मिला। इस पर परिजन उसे चिड़ावा के निजी अस्पताल लेकर गए। वहां से उसे झुंझुनूं रेफर किया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर चिड़ावा डीएसपी शिवरतन गोदारा तथा एसएचओ रविंद्र कुमार ने मौका मुआयना किया। वहां से झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल गए। परिजन की रिपोर्ट के बाद शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया और शव परिजन को सौंप दिया गया। बीडीके अस्पताल में भाजपा नेता राजेश दहिया भी पहुंचे।
...तो खुलेगी पूरी कहानी परिजन की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतक महेश खुद आरोपियों के घर में घुसा था या फिर आरोपी उसे रास्ते से उठाकर ले गए थे। इस बात को लेकर जांच की जा रही है। मुख्य आरोपी महिपाल के पकड़ में आने के बाद पूरी वारदात का खुलासा हो पाएगा। उसकी पत्नी को राउंड अप कर लिया है। दो-तीन अन्य को भी राउंड अप किया है। पूछताछ के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।- शिवरतन गोदारा, डीएसपी, चिड़ावा
महिला हिरासत में, पति फरार |
बास्केटबाल: इस खबर में देखें पहले दिन के नतीजे Friday 16 June 2023 05:22 PM UTC+00 Basketball Tournament In Jhunjhunu ---------------------- बालिका टीम:17 प्रतियोगिता स्थल: केशव स्कूल, एसएस मोदी, राणी सती स्कूल व मोतीलाल कॉलेज। |
ट्रांसफार्मर का निकाल रहे तेल और तार, गिरोह हो रहा मालामाल, उपभोक्ता झेल रहे दंश Friday 16 June 2023 08:15 PM UTC+00 संजय रेपस्वाल गुढ़ागौड़जी. जिले में ट्रांसफार्मर चोरों का गिरोह सक्रिय है। ट्रांसफार्मर में से तांबे के तार व तेल को निकाल कर अच्छे दाम में बेचा जा रहा है। इससे ट्रांसफार्मर चोरों का गिरोह मालामाल हो रहा है। विद्युत निगम को करोडों का नुकसान हो रहा है। वहीं इसका दंश उपभोक्ताओं को झेलना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को भुगतनी पड़ रही है लेकिन विद्युत निगम और पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर पा रहा।हर दूसरे दिन एक ट्रांसफार्मर चोरी आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस साल मात्र साढ़े पांच महीनों के 166 दिन में 104 बिजली के ट्रांसफार्मर तोड़कर उनमें से तेल और तांबे का सामान पार कर लिया गया। इनमें अकेले गुढ़ागौड़जी से 44 और उदयपुरवाटी क्षेत्र से 26 ट्रांसफार्मर चोरी हो चुके हैं। स्थिति यह है कि जिले में हर दूसरे दिन एक ट्रांसफार्मर चोरी हो रहा है। पुलिस की पकड़ से दूर चोर खास बात यह है कि इन ट्रांसफार्मर के चोरी होने की रिपोर्ट विद्युत निगम की ओर से थानों में दर्ज करवाई जाती है लेकिन चोर इतने शातिर हैं कि पुलिस के पकड़ में ही नहीं आ रहे। उलटा चोर पुलिस को चुनौती देते हुए लगातार ट्रांसफार्मर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। दिल्ली के बाजार में बेचते हैंदरअसल सिंगल और थ्री फेस बिजली के ट्रांसफार्मरों का तेल और उसमें लगा तांबा दिल्ली के बाजार में महंगे दामों में बिकता है। चोर इन ट्रांसफार्मरों को रात के समय उतारते हैं और उनमें से तेल और तांबा निकालकर लोहे का खाली ट्रांसफार्मर वहीं छोड़कर भाग जाते हैं। अधिकतर सिंगल फेस ट्रांसफार्मर चोरी किए गए ट्रांसफार्मर में अधिकतर सिंगल फेस ट्रांसफार्मर हैं। इनकी कीमत 40 से 50 हजार रुपए है। कई जगह थ्री फेस ट्रांसफार्मर को भी नहीं छोड़ा गया है। अनुभवी लोगों के सम्पर्क में गिरोहचालू लाइन में ट्रांसफार्मर चोरी करने का काम किया जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि चोर गिरोह किन्हीं अनुभवी लोगों के सम्पर्क में है, उनकी मदद के बिना यह कार्य सम्भव नहीं। इस साल कहां कितने ट्रांसफार्मर चोरी गुढ़ागौड़जी 44उदयपुरवाटी 26 नवलगढ़ 13मुकुंदगढ़ 9 बुहाना 4खेतड़ी नगर 3 पिलानी 2चिड़ावा 2 बिसाऊ 1 इनका कहना है ट्रांसफार्मर चोरी से बिजली बोर्ड को बड़ा नुकसान हो रहा है। जिले में सबसे ज्यादा गुढागौड़जी इलाके में ट्रांसफार्मर चोरी हुए हैं। पुलिस को कई बार अवगत करा दिया। एसपी से मिलकर बिजली बोर्ड के कर्मचारियों के साथ गश्त का निवेदन किया जाएगा। जल्द ही विभाग के कर्मचारियों की भी मीटिंग ली जाएगी। -अशोक चौधरी, अधीक्षण अभियंता, विद्युत निगम झुंझुनूं अभी और कुछ जरूरी मामले हैं, उनमें पुलिस जुटी हुई है। जल्द ही इस मामले को भी देखा जाएगा। -वीरसिंह गुर्जर, गुढागौड़जी थानाधिकारी |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |