>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
कोटा में 15 से 22 साल के यूथ को डंक मार रहे मच्छर Wednesday 30 August 2023 04:42 PM UTC+00 कोटा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को डेंगू के बढ़ते प्रकोप के नियंत्रण के प्रबंधन की समीक्षा को लेकर बैठक ली। उन्होंने डेंगू के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर की। बिरला ने कहा कि पीड़ितों में मल्टी ऑर्गन फेल्योर और शॉक के कारण मौत दुखद है। हमारे लिए प्रत्येक जिन्दगी कीमती है, उसे बचाने के लिए हमें सारे प्रयास करने होंगे। प्रशासन युद्धस्तर पर डेंगू रोकथाम और बचाव के प्रति जागरूकता उत्पन्न करे। इसमें मेडिकल कॉलेज प्रशासन, सामाजिक संस्थाओं, हॉस्टल एसोसिएशन का भी सहयोग लें। अलग-अलग टीमें लगाएं जागरूक करें स्पीकर बिरला ने कहा कि आमजन को सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रोनिक मीडिया तथा व्यक्तिगत सम्पर्क कर बचाव के उपायों और डेंगू के लक्षणों के प्रति जागरूक किया जाए। आमजन और हॉस्टल संचालकों से कहें कि प्रत्येक सात दिन में कूलर और पानी की टंकी की सफाई करवाएं। संभव हो तो भवन के भीतर पेस्टीसाइड स्प्रे भी करवाएं। डीपी पर लगाएंगे जानकारी का पोस्टर स्पीकर बिरला ने बैठक में कहा कि एक ऐसा पोस्टर तैयार करें जिसमें डेंगू के कारण, बचाव के तरीकों, लक्षणों तथा डेंगू होने के बाद बरती जाने वाली सावधानियों की विस्तृत जानकारी हो। इसका वितरण करने के साथ सभी अपनी डीपी पर भी लगाएं, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी पहुंच सके। इसके अलावा चिकित्सक एफएम और टीवी चैनल पर भी अपनी साउंड बाइट्स दें, ताकि लोगों को जानकारी मिल सके। निजी अस्पतालों में सस्ती दर पर हो जांच बैठक में डॉक्टरों ने कहा कि निजी अस्पतालों में डेंगू की जांच काफी महंगी दर पर की जा रही है। इस पर स्पीकर बिरला ने कहा कि जांच की दर सस्ती होनी चाहिए, ताकि आमजन पर ज्यादा बोझ नहीं आए। जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने कहा कि वे निजी अस्पतालों में जांच दर को लेकर उचित आदेश जारी करेंगे। प्राइवेट वार्ड के प्रस्ताव तैयार करें बैठक में स्पीकर बिरला ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन से न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में प्राइवेट वार्ड के निर्माण के लिए प्रस्ताव तैयार करने को भी कहा। बिरला ने कहा कि वे सीएसआर के माध्यम से प्राइवेट वार्ड्स बनवा देंगे, लेकिन मेडिकल कॉलेज प्रशासन पहले ऐसा नक्शा तैयार करे, जो आने वाली कई वर्षों की आवश्यकता को पूरी कर सके। बैठक में यह रहे उपस्थित बैठक में जिला कलक्टर ओपी बुनकर, मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डाॅ. संगीता सक्सेना, सीएमएचओ, सुपर स्पेशियेलिटी ब्लॉक के अधीक्षक डाॅ. नीलेश जैन, नवीन चिकित्सालय के अधीक्षक डाॅ. आरपी मीणा, एमबीएस अस्पताल के अधीक्षक डाॅ. धनराज मीणा, वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. मनोज सलूजा, डाॅ. मीनाक्षी शारदा, डाॅ. दीप्ती शर्मा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी उपस्थित रहे। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
