>>: राजस्थान में फिर गैंगवार: थाने से 300 मीटर दूर हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी की गोली मारकर हत्या

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

Gangwar in Rajasthan: भरतपुर। गैंगवार से दहल रहा भरतपुर रविवार को दुबारा इस आग से झुलस पड़ा। तीन महीने पहले जो हिस्ट्रीशीटर गैंगवार में गोली लगने से घायल हो गया था, रविवार शाम बदमाशों ने अटलबंध थाने से 300 मीटर की दूरी पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक लखनपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर था।

शहर के हीरादास बस स्टैंड क्षेत्र में थाना अटल बंध से महज 300 मीटर दूर गलबलिया ट्रेडर्स व चौधरी मैरिज होम के सामने एक बगैर नंबर की बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने थाना लखनपुर के हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी (23) पुत्र मुरारीलाल निवासी झामरी के सिर में दिनदहाड़े तीन राउंड गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। मौके से गंभीर हालत में पड़े अजय झामरी को लेकर पुलिसकर्मी जिला आरबीएम अस्पताल पहुंचे। जहां आईसीयू में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है।

अजय झामरी अपने एक साथी गौरव के साथ चौधरी मैरिज होम के सामने एक दुकान पर चाय पी रहा था। उसी दौरान बदमाशों ने उसका पीछा किया, अजय झामरी उनसे बचने के लिए मौके से भागने लगा तो बदमाशों ने तीन रांउड फायर किए गोली सिर के पीछे से होकर निकलीं, और वह सडक़ पर जा गिरा। सरकूलर रोड पर खून के निशान पड़ गए।

यह भी पढ़ें : भरतपुर बना बदलापुर: 2 साल में बदले की आग में हुए 7 हत्याकांड

तीन माह पहले भी की थी फायरिंग
अजय झामरी पर तीन माह पूर्व 17 मई को भी आरडी गल्र्स कॉलेज के बाहर फायरिंग की गई थी। उस समय दो बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर अजय को घायल कर दिया था। हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी ने छात्रसंघ चुनावों के दौरान भी फायरिंग कर दी थी, इसमें वो काफी समय जेल में बंद रहा था।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में गैंगस्टर कुलदीप जघीना को गोलियों से भूना, पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्ची झोंककर मारी गोली

20 जुलाई को पुलिस को दी धमकी
हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी ने 20 जुलाई 2023 को सोशल मीडिया पर की पोस्ट में पुलिस को चुनौती दी थी। इसमें बदमाश ने वीडियो जारी कर चेतावनी दी थी कि पुलिस उन्हें परेशान न करे, वरना् विकास दुबे में यूपी पुलिस ने जितनी गोलियां नहीं मारी होंगी, जितनी गोलियां हम देंगे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.