>>: Digest for August 28, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

झुंझुनूं / नवलगढ़. झुंझुनूं रेल से सफर करने वालों के लिए नई खुशखबर है। अब जयपुर से हैदाराबाद जाने वाली ट्रेन अब झुंझुनूं होते हुए जाएगी। जानकारी के अनुसार जयपुर से हैदाराबाद के लिए चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन 17019/20अब हिसार से चलेगी। यह ट्रेन सादुलपुर, लोहारू, झुंझुनूं व सीकर होते हुए जयपुर व हैदराबाद जाएगी।

चूरू जुड़ेगा रामेश्वरम से
जो यात्री रामेश्वरम जाना चाहते हैं उनको पड़ौसी जिले सीकर व चूरू से ट्रेन मिल जाएगी। वर्तमान में अजमेर से रामेश्वरम के बीच चलने वाली ट्रेन अब जयपुर, सीकर, चूरू, सादुलपुर व हनुमानगढ़ के रास्ते फिरोजपुर कैंट तक जाएगी।


हैदराबाद में 30 वर्ष से व्यापार कर रहा हूं। नवलगढ़ उपखंड में कोलसिया गांव का निवासी हूं। वर्ष में 5-6 बार गांव आना पड़ता है। हैदराबाद से जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद आगे सीधी ट्रेन नहीं होने के कारण परेशानी झेलने पड़ती है।
महेंद्रसिंह दूत, निवासी-कोलसिया, प्रवासी हैदराबाद।

व्यापार के सिलसिले में 32 वर्ष से हैदराबाद रह रहा हूं। हैदराबाद जाने या वापस आने के लिए जयपुर रेलवे स्टेशन तक ही ट्रेन चलती है। नवलगढ़ से हैदराबाद के लिए सीधी रेल सुविधा होने से गांव आने व वापस जाने में काफी आसानी होगी।
हरिराम सोहू, निवासी- जैजुसर, प्रवासी हैदराबाद।

यह भी पढ़ें: Railway News: आज से 4 दिन तक बढ़ी रहेंगी रेल यात्रियों की परेशानी, इन 22 ट्रेनों का संचालन रहेगा रद्द

लंबे समय से हैदराबाद में बिजली के पंखे बनाने की फैक्ट्री चला रहा हूं। परिवार के दूसरे सदस्य नौकरी के लिए मुंबई भी रहते हैं। परिवारजन से मिलने तथा शादी विवाह में भाग लेने के लिए हमें साल में कई बाद गांव आना पड़ता है।
शिशुपाल खीचड़, निवासी- कुमावास, प्रवासी हैदराबाद।

35 वर्षों से हैदराबाद में बिजली के पंखों के पुर्जे बनाने का व्यापार कर रहा हूं। परिवारजन से मिलने व अन्य समारोह में शामिल होने के लिए झुंझुनूं आता हूं तो जयपुर के बाद बसों का ही सहारा लेना पड़ता है। हैदराबाद-जयपुर एक्सप्रेस हिसार तक बढ़ाए जाने से सफर आसान हो जाएगा।
प्रमोद मोदी, निवासी-झुंझुनूं, प्रवासी हैदराबाद

यह भी पढ़ें : Good News : रेलवे शुरू कर रहा है यहां के लिए नई ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी कंफर्म सीट

 

शेखावाटी के हैदराबाद व मुंबई प्रवासियों ने उठाई थी मांग
झुंझुनूं, सीकर, चूरू जिले सहित शेखावाटी से बड़ी संख्या में लोग व्यापार व नौकरी के लिए हैदराबाद व मुंबई रहते हैं। हजारों की संख्या में कई परिवार तो पीढिय़ों से इन महानगरों में रह रहे हैं। शेखावाटी में अपने गांव से मुंबई, हैदराबाद जाने के लिए इन लोगों को जयपुर रेलवे स्टेशन जाकर ट्रेन पकडऩी पड़ती है। यही स्थिति आते समय रहती है। जयपुर रेलवे जंक्शन पर ट्रेन से उतरने के बाद गांव के लिए अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ता है। ऐसे में उनकी मांग थी कि जयपुर-मुंबई के बीच चलने वाली ट्रेन को जयपुर से आगे सीकर, नवलगढ़, झुंझुनूं होते हुए हिसार तक बढ़ा दिया जाए तो हैदराबाद, मुंबई रहने वाले शेखावाटी के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

झुंझुनूं। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ रविवार को झुंझुनूं आए। उन्होंने यहां लोहार्गल सूर्य मंदिर और राणी सती मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद सैनिक स्कूल में बच्चों को संबोधित करते हुए सफलता के तीन मंत्र दिए।

पहला मंत्र: फेल होने से मत डरो
धनखड़ ने कहा कि आप फेल होने से डरो मत। यह आपकी ताकत को कम करता है। इसके लिए उन्होंने चंद्रयान का उदाहरण दिया। चंद्रयान दो फेल हो गया तो हमारे वैज्ञानिक डरे नहीं, उससे और सीखा। चंद्रयान तीन बनाया और सफल रहे। इसलिए कई असफलता भी आपको आगे बढ़ाने के नए रास्ते खोलती है।

दूसरा मंत्र: अवसर के फायदे उठाओ
धनखड़ ने कहा आप भाग्यशाली हैं कि आपको सैनिक स्कूल में पढ़ने का अवसर मिला है। यहां की क्वालिटी एजुकेशन अन्य संस्थाओं से बेहतर है। उन्होंने कहा कि वे सैनिक स्कूल चितौड़गढ़ में जाने से पहले गांव के साधारण बालक थे। अंग्रेजी में कमजोर। लेकिन वहां की क्वालिटी एजुकेशन ने उनको आगे बढ़ाया। मैं हमेशा क्लास में टॉपर रहता था। सांसद बना, अब उपराष्ट्रपति बना। जिस पद रहा , उसमें सैनिक स्कूल की ही देन है। मैंन क्वालिटी एजुकेशन की पढाई का अवसर उठाया। खूब मेहनत की।

तीसरा मंत्र: खुलकर आगे बढ़ें, तनाव नहीं रखें
धनखड़ ने कहा कि आप जिस क्षेत्र में जाना चाहते हैं, उसमें जाएं। खुलकर आगे बढ़ें। अपने पसंद के विषय चुनें। सैनिक स्कूल में अपनी पसंद के विषय चुनने की पूरी आजादी रहती है। अनुशासन में रहें और शिक्षकों का सम्मान करते हुए आगे बढ़ें। आप ही देश का सुनहरा भविष्य हैं। उन्होंने खुद का उदाहरण देते हुए कहा कि वे खुद हमेशा अपनी कक्षा में प्रथम आते थे, ऐसे में उन्हें यह डर रहता था कि यदि वे प्रथम नहीं आए, तो क्या होगा। आज सोचते हैं कि प्रथम नहीं आकर दूसरे, तीसरे या चौथे स्थान पर भी रहते, तो ज्यादा नुकसान नहीं होता, आगे बहुत कुछ करने को मिलता। इसलिए तनाव नहीं पालें।

तीन बातों से केन्द्र की तारीफ
-पहले हर रेल टिकट, बिल जमा कराने सहित हर जगह लम्बी लाइन लगती थी, तकनीक के चलते सभी कार्य ऑनलाइन हो रहे हैं।
-पहले भ्रष्टाचार था, अब सहायता राशि सीधी बैंक खातों में जा रही है, इससे भ्रष्टाचार रुका है।
-कोरोना में जितने टीके अमरीका नहीं बना पाया, उससे ज्यादा भारत ने बनाए।

वर्ष 2047 तक भारत विश्व का सिरमौर होगा
उप राष्ट्रपति ने कहा भारत दुनिया में तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसके विकास की गति अब रुकने वाली नहीं है। जिन अंग्रेजों ने हमारे ऊपर राज किया, उनको हम पीछे छोड़ चुके। जल्द ही भारत दुनिया की तीसरी महाशक्ति बनेगा। वर्ष 2047 तक भारत विश्व का सिरमौर होगा। हमारे इसरो के वैज्ञानिकों व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण भारत ने इतिहास बनाया। चंद्रयान तीन को चांद के दक्षिण पोल पर उतारने वाला विश्व का पहला देश बन गया।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.