>>: Digest for August 28, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

सीकर. राजस्थान ने पिछले कुछ महीनो में मौसम ने कई रंग दिखाए हैं। प्रदेश में कभी हल्की से मध्यम तो कभी भारी से अतिभारी बारिश हुई। जो जुलाई महीने तक पूरे प्रदेश में औसत से ज्यादा दर्ज हुई। पर अगस्त महीने में कमजोर हुए मानसून ने प्रदेश को मायूस कर दिया। वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अब आगामी दिनों में भी मानसून के ज्यादा सक्रिय हेाने की उम्मीद नहीं है। स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार बारिशा के लिहाज से प्रदेश में जून और जुलाई दोनों महीने राजस्थान के लिए बेहद फायदेमंद रहे। चक्रवात बिपरजॉय और अन्य प्रणालियों के राजस्थान के करीब आने के कारण, उन दो महीनों के दौरान राज्य में कभी भी बारिश की कमी नहीं हुई। पर अगस्त महीने में राज्य में बहुत कम बारिश हुई। जिसमें पश्चिमी राजस्थान विशेष रूप से बहुत शुष्क रहा है।

दो सप्ताह बारिश की उम्मीद नहीं
रिपोर्ट के अनुसार अगले दो हफ्तों में इस क्षेत्र में बारिश की उम्मीद नहीं है। क्योंकि मॉनसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर बनी रहेगी। जिसके चलते बारिश कम होगी।
ऐसे में प्रदेश में तापमान में भी बढ़ोतरी हो सकती है।

आज यहां होगी बारिश
स्काई मेट के अनुसार वर्तमान में मानसून ट्रफ शाहजहाँपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, बांकुरा और फिर बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी की ओर गुजर रही है। एक ट्रफ रेखा उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल से उत्तरपूर्वी खाड़ी बंगाल तक फैली हुई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती परिसंचरण कम चिह्नित हो गया है। इस मौसमी तंत्र से आज बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, कोंकण और गोवा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसी तरह जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण गुजरात, कर्नाटक और तमिलनाडु में 1 या 2 स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।

सीकर. कोतवाली थाना पुलिस ने 12 साल की नाबालिग को बेचने और उससे अश्लील हरकतें करने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनाें आरोपियों को न्यायालय ने 29 अगस्त तक पुलिस को रिमांड पर सौंपा है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। एससी-एसटी के सीओ अजीतपाल मामले की जांच कर रहे हैं।
सीआई विक्रांत शर्मा ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस को 23 अगस्त को सूचना मिली की सीकर रेलवे स्टेशन पर एक 12 साल की बच्ची और एक 24 से 25 साल का युवक ट्रेन के इंतजार में बैठे हैं। बच्ची मदद के लिए लोगों से गुहार लगा रही है। जब स्टेशन पर मौजूद लोगों को मामला संदिग्ध लगा तो उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी। कोतवाली थाना पुलिस महिला पुलिसकर्मी के साथ स्टेशन पर पहुंची। जब कोतवाली पुलिस ने 12 साल की नाबालिग के बयान लिए तो नाबालिग ने बताया कि उसकी मां और नानी ने करीब डेढ़ महीने पहले नाबालिग को चंदवाजी क्षेत्र के ओमप्रकाश और रोहिताश को बेच दिया। आराेपी ओमप्रकाश और रोहिताश ने नाबालिग को सीकर के उद्योग नगर इलाके के रहने वाले नेमीचंद को 2.27 लाख रुपए में बेच दिया।

नेमीचंद ने घर ले जाकार की अश्लील हरकत
पुलिस के अनुसार मासूम को खरीदकर नेमीचंद उसे अपने घर ले गया। जहां उसके साथ अश्लील हरकतें की। आरोपियों को पकड़ने के लिए सबसे पहले स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज के आधार पर नाबालिग को खरीदने वाले आरोपी नेमीचंद कुमावत (25) पुत्र कुल्डाराम कुमावत निवासी बाजौर की पहचान करके उसे गिरफ्तार किया। इसके बाद नेमीचंद की निशानदेही पर नाबालिग को बेचने वाले दोनों आरोपियों ओमप्रकाश जांगिड़ पुत्र भैंरुराम जांगिड़ निवासी देव का हरवाड़ा चंदवाजी, जयपुर और रोहिताश गुर्जर पुत्र सीताराम गुर्जर निवासी लाब्या मेवाल को देव के हरवाड़ा, थाना चंदवाजी में चल रहे मेले में दबिश देकर गिरफ्तार किया। फिलहाल तीनों आरोपी 29 अगस्त तक रिमांड पर है। जिनसे पूछताछ जारी है।

इनकी रही अहम भूमिका
आरोपी की गिरफ्तारी में हेड कांस्टेबल मदीना, दुर्गाराम, कांस्टेबल दिनेश, अनुराग, सज्जन, मनोज कुमार, लालचंद की अहम भूमिका रही। गौरतलब है कि सीकर में मानव तस्करी के मामले काफी ज्यादा आ रहे हैं। वहीं विगत वर्षाें में दुल्हन खरीदने व पैसे देकर दुल्हन लाने के बाद उसके भागने के मामले भी काफी संख्या में दर्ज हुए है।

सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में आज एक व्यापारी ने अपने जूते- चप्पलों की दुकान में फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। फतेहपुरी गेट के पास स्थित दुकान में आत्महत्या से पहले उसने सुसाइड नोट भी लिखा। जिसमें मृतक सलीम अहमद रंगरेज ने आत्महत्या का कारण अपने भाइयों व उनके परिवार की प्रताड़ना को बताया है। सुसाइड से पहले उसने तीन वीडियो भी समाज के ग्रुप पर भेजे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम की कवायद के साथ जांच शुरू कर दी है। मृतक सलीम की बेटी की सात दिन बाद ही शादी तय थी।

 

ये लिखा सुसाइड नोट में
सुसाइड नोट में सलीम ने लिखा कि वह 1992 में सऊदी अरब कमाने गया था। 2016 में वह वापस आया था। इस बीच उसने करीब 20 लाख से ज्यादा रुपए व सामान घर भेजा। जिसका 70 फीसदी से ज्यादा हिस्सा भाइयों व उसके परिवार ने हड़प लिया और आने के बाद से उसके साथ मारपीट करने लगे। जिससे दहशत में आकर उसके बेटे— बहु भी चार बच्चों के साथ दो साल पहले मकान छोड़कर चले गए। इसके बाद भी वे लगातार परेशान करते रहे। जिससे दुखी होकर उसने आत्महत्या का कदम उठाया। उसने लिखा कि आरोपी भाई रसूख वाले हैं। उन्होंने विमल नाम के पुलिसकर्मी के जरिए उसे धमकी भी दिलवाई। उसने मुकदमा किया तो उस पर भी आरोपियों ने एफआर लगा दी। उल्टे उसे झूठे मुकदमे में फंसा दिया। मृतक ने लिखा रोज तरह-तरह की धमकियां व लड़ाई झगड़े से जीना मुश्किल हो गया। बस मेरे भाइयों और उनके परिवार से इतना ही कहना चाहता हूं कि तुमसे परेशान होकर जहर और फांसी खाकर आत्महत्या कर रहा हूं। मेरी लाश देखकर ही मेरे बीवी बच्चों पर रहम करना। अपने बीवी बच्चों के बारे में उसने लिखा कि कि माफी चाहता हूं तुम सबको यूं अकेला छोड़कर जा रहा हूं।

टाइल पर भी लिखा
मृतक ने सुसाइड नोट के अलावा दुकान की टाइल पर लिखा कि उसकी आत्महत्या के जिम्मेदार उसके भाई— भाभी व उनका परिवार है।

सीकर। अगस्त माह की शुरूआत से मानसून की बेरुखी के कारण शेखावाटी बारिश का तरस गया है। बारिश नहीं होने से एक ओर जहां खरीफ की फसलें नष्ट हो रही है वहीं दूसरी और जनजीवन मौसमी बीमारियों की चपेट में आ गया है। इधर मौसम विभाग के अनुसार मानसून लाइन के दोबारा हिमालय के तराई क्षेत्रों की ओर शिफ्ट होने से आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहेगा। सीकर में शनिवार सुबह से मौसम साफ रहा। हवाओं की दिशा दक्षिणी होने से गर्मी का असर रहा। अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई। शाम को वातावरण शुष्क रहा। फतेहपुर में अधिकतम तापमान डिग्री 34.5 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और सीकर में अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें- Weather Update: बस इतने दिन का करें इंतजार, फिर से झमाझम बारिश करेगी बेहाल, IMD का बड़ा अपडेट

मौसम विभाग के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन का पूर्वी छोर गोरखपुर, पटना, बांकुरा, दीघा से होकर दक्षिण-पूर्व की तरफ और पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक जा रहा है। इस ट्रफ से प्रदेश में बरसात की गतिविधियां नहीं होगी। इसके अलावा चक्रवाती परिसंचरण मध्य पाकिस्तान और इससे सटे पश्चिमी राजस्थान पर करीब 1.5 किमी ऊपर तक फैला है, लेकिन फिलहाल उससे भी बरसात की संभावना नहीं है। ऐसे में अगले एक सप्ताह तक मौसम सूखा रहेगा, जिसके बाद मानसून का तीसरा फेज आएगा।

यह भी पढ़ें- IMD Weather Forecast: 5 दिनों तक कितनी होगी बारिश, आखिरकार मौसम विभाग ने जारी किया नया अपडेट

वहीं जून महीने की बात करें तो बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के चलते राजस्थान में जोरदार बरसात हुई थी। इसके बाद जुलाई में ऐसी मानसूनी बारिश हुई कि कई सालों का रिकॉर्ड टूट गया। मौसम में उस बदलाव से किसानों को बड़ी राहत मिली थी, लेकिन अब बारिश नहीं होने से किसान परेशान दिख रहे हैं। इस महीने में अभी 5 दिन बाकी हैं, लेकिन बरसात होने के आसार नहीं हैं। ऐसे में बरसात का आंकड़ा महीने के आखिर में भी 30.4 मिमी ही बना रहेगा। सितंबर के पहले हफ्ते तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार राजस्थान में अगले कुछ दिन मौसम शुष्क बना रहेगा।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.