| Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
| |
Sunday 27 August 2023 05:22 AM UTC+00 राजसमंद. राजसमंद झील को भरने वाले खारी फीडर को चौड़ा करने का काम अक्टूबर माह की शुरूआत में शुरू होने की उम्मीद है। फीडर को चौड़ा करने के लिए प्रथम चरण में 79.94 करोड़ की प्रशासनिक और वित्तिय स्वीकृति जारी हो गई है। अब अगले माह की शुरूआत में टेण्डर अपलोड किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले वर्कऑर्डर जारी होने की स्थिति में अक्टूबर माह की शुरूआत में काम शुरू हो सकता है। पूरे प्रोजेक्ट पर 137 करोड़ रुपए खर्च होंगे। राज्य सरकार ने बजट में खारी फीडर को चौड़ा करने के लिए 80 करोड़ की घोषणा की थी। इसके तहत सिंचाई विभाग ने डीपीआर बनाकर मुख्यालय भेजी थी। गत 16 अगस्त को राज्य स्तरीय एम्पावर्ड कमेटी में उक्त प्रस्ताव को पास करने पर प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी हो गई है। अब इसके लिए टेण्डर आमंत्रित किए जाएंगे। इसके पश्चात तकनीकी स्वीकृति के लिए सिंचाई विभाग के उदयपुर कार्यालय में भेजा जाएगा। वहां से स्वीकृति मिलने पर वर्क ऑर्डर जारी कर काम शुरू कराया जाएगा। इसमें मुख्य बात यह है कि विधानसभा चुनावों की आचार संहिता लगने से पहले वर्कऑर्डर जारी होने की स्थिति में काम शुरू हो सकता है अन्यथा काम अटकने से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। हालांकि इसकी संभावना काफी कम जताई जा रही है। वर्तमान में खारी फीडर से आवक जारी नंदसमंद के ओवरफ्लो होने पर खारी फीडर के माध्यम से राजसमंद झील में पानी पहुंचता है। इससे शहरी क्षेत्र में पेयजल की सप्लाई होती है। पिछले साल मानसून की बारिश अच्छी नहीं होने के कारण झील का जल स्तर मानइस 2 फीट पानी पहुंच गया था। गत करीब 50 दिन तक लगातार पानी की आवक होने से झील का जलस्तर 12.60 फीट पहुंच गया था। इस बार भी झील में खारी फीडर और गोमती नदी से पानी की आवक के चलते झील का जलस्तर 27 फीट पहुंच गया है। फैक्ट फाइल - 400 क्यूसेक पानी की वर्तमान में आवक - 800 क्यूसेक पानी की होगी आवक - 32.40 किमी खारी फीडर की लम्बाई - 4.60 मीटर वर्तमान में फीडर की चौड़ाई - 8.50 मीटर हो जाएगी फीडर की चौड़ाई - 137 करोड़ खर्च होंगे पूरे प्रोजेक्ट पर खर्च - 79.94 करोड़ पहले चरण में होंगे खर्च - 57.08 करोड़ दूसरे चरण में होंगे खर्च झील से यहां होती है सिंचाई - 45 राजसमंद के गांव में 10,144 हेक्टेयर में होती सिंचाई - 07 नाथद्वारा के गाांव की 467 हेक्टेयर में होती है सिंचाई - 700 एमसीएफटी पीएचईडी के लिए रखा जाता है रिजर्व प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी खारी फीडर को चौड़ा करने के लिए प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी हो गई है। अब जल्द ही टेण्डर अपलोड किए जाएंगे। इसके पश्चात वर्कऑर्डर जारी करवाकर जल्द काम शुरू करवाने का प्रयास रहेगा। - अरूण शर्मा, एक्सईएन, सिंचाई विभाग राजसमंद |
Sunday 27 August 2023 05:44 AM UTC+00 राजसमंद. शहर में मौसमी बीमारियों के प्रकोप के चलते रोगियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्थिति यह है कि आर.के. राजकीय चिकित्सालय का आउटडोर 1900 के पार पहुंचने लग गया है, जो कभी 1200 से 1300 के बीच रहता था। ऐसे में पूरे जिले में क्या स्थिति होगी इसका स्वत: ही अंदाजा लगाया जा सकता है। पिछले दो-तीन माह से बारिश का दौर जारी है। इसके कारण चहुंओर पानी भरा हुआ है। मौसम परिवर्तन के चलते जरा सी लापरवाही लोगों को भारी पड़ रही है। कभी बारिश, कभी गर्मी और कभी ठंडी हवाओं के चलने से भी सर्दी और जुकाम के रोगी बढ़े हैं। इसके साथ ही खान-पान में साफ-सफाई आदि का ध्यान नहीं देने के कारण डायरिया के रोगी बढ़ रहे हैं। इसके कारण राजकीय चिकित्सालय में सुबह से चिकित्सकों के कक्ष के बाहर लाइनें लगना शुरू हो जाती है, जो दोपहर तक लगी रहती है। निमोनिया की शिकायत सर्वाधिक बच्चों में हो रही है। खान-पान में लापरवाही के कारण उल्टी-दस्त के मरीज भी चिकित्सालय पहुंच रहे हैं। इसके कारण आउटडोर लगातार बढ़ता जा रहा है। उल्लेखनीय है कि स्क्रब टाइफस के रोगियों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। इसमें मरीज के पॉजीटिव आने पर उन्हें भर्ती करना पड़ता है। इसके साथ ही डेंगू भी पैर पसार रहा है। तारीख ओपीडी भर्ती मरीज 12 अगस्त 1241 73 13 अगस्त 536 63 14 अगस्त 1521 93 15 अगस्त 507 58 16 अगस्त 1900 80 17 अगस्त 1528 88 18 अगस्त 1351 76 19 अगस्त 1304 60 20 अगस्त 516 40 21 अगस्त 1558 92 22 अगस्त 1477 70 23 अगस्त 1504 37 24 अगस्त 1328 53 |
Sunday 27 August 2023 05:55 AM UTC+00 राजसमंद. भाई बहन के प्रेम के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन में अब चंद दिन शेष रहे है। बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए राखियों की जमकर खरीददारी करने में जुटी है। ऐसे में बाजार में कई जगह राखियों की दुकानें सज गई है। शहर के कांकरोली सब्जी मंडी, जे. के. मोड, मुखर्जी चौराहा, जलचक्की, पुराना बाजार, पुराना बस स्टैण्ड, राजनगर, धोईंदा सहित अधिकांश बाजारों में राखी की दुकानें सज गई है। शहर में रक्षाबंधन की रौनक दिखने लगी है। इस बार कई स्पेशल राखियां भी बाजार में आई हैं और लोगों की पसंद बन रही है। इसमें रेशमी दागे से लेकर डायमंड तक की राखी बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसी प्रकार सोने और चांदी की राखी सर्राफा की दुकानों पर उपलब्ध हो गई है। हालांकि इनकी खरीददारी नाममात्र की होती है। राखी का त्यौहार 30 एवं 31 अगस्त को मनाया जाएगा। रिस्ट बैंड और डायमंड की राखियों की सर्वाधिक डिमांड बाजार में पिछले कुछ सालों से ट्रेड में बदलाव आया है। रेशमी धागे की जगह अब डायमंड लगे ब्रेसलेट, रिस्ट बैंड, रूद्राक्ष की राखी, रूद्राक्ष के साथ भोले बाबा, गणेशजी की राखी, प्लास्टिक के बैंड, मोटू-पतलू की राखी, बच्चों के खिलौने वाली राखी, लाइट वाली राखी आदि की जबदस्त बिक्री हो रही है। राखी पर इस बार ब्राडेंड राखियां भी बाजार में उपलब्ध है। इनका मूल्य 300 से 500 रुपए तक है। हालांकि बाजार में सर्वाधिक डिमांड 20 से लेकर 70-80 रुपए तक वाली राखी की है। दो हजार लिफाफे आए बिक्री के लिए जिले में डाक विभाग की ओर से राखी पर विशेष व्यवस्था रहेगी। विभाग की ओर से दो हजार लिफाफे राजनगर, कांकरोली और धोईंदा में बिक्री के लिए भेजे गए हैं। इनकी बिक्री भी जारी है। इसकी कीमत 10 रुपए है। डाक विभाग की ओर से इसके लिए अलग से बैग तैयार किए जा रहे हैं। राखियों को समय पर पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। |
Sunday 27 August 2023 06:19 AM UTC+00 राजसमंद. जिले के राजकीय विद्यालयों के 1.40 लाख से अधिक विद्यार्थियों को सुरक्षित स्कूल-सुरक्षित राजस्थान के अन्तर्गत गुड टच-बेड टच की जानकारी दी गई। सरकार की ओर से समाज में बढ़ती बाल यौन उत्पीडऩ की घटनाओं को रोकने के लिए विद्यार्थियों को जागरुक किया जा रहा है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रविन्द्र कुमार तोमर ने बताया कि राजकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत बालक-बालिकाओं में गुड टच-बेड टच के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए सभी 8 ब्लॉक के विद्यालय के 1805 शिक्षिकाओं-शिक्षकों को जिला स्तर पर गुड़ टच बेड़ टच संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया था। प्रशिक्षण के उपरांत समस्त विद्यालयों में प्रशिक्षित शिक्षक-शिक्षिकाओं की ओर से समस्त विद्यार्थियों को जागरूक किया। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक घनश्याम लाल गौड़ ने बताया कि जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तर के समस्त अधिकारियों की टीम ने जिले के विभिन्न ब्लॉक के विद्यालयों का सघन निरीक्षण किया। राज्य स्तर से नियुक्त जिला प्रभारी राजसमंद राजेश कुमार लवानिया, उपनिदेशक, राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ने जिला मुख्यालय के राउमावि धोइन्दा एवं राउमावि एमड़ी विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समाज में बढ़ती बाल यौन उत्पीडऩ की घटनाओं से विद्यार्थियों एवं परिवार को सजग रहने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में एडीपीसी गौड़ ने ब्लॉक रेलमगरा, एपीसी महेन्द्रसिंह झाला ने ब्लॉक कुंभलगढ़, कार्यक्रम अधिकारी विनोद हेड़ा ने ब्लॉक राजसमन्द, शैलेश कणिक ने ब्लॉक खमनोर, रूपेश पालीवाल ब्लॉक देलवाड़ा, राकेशपुरी गोस्वामी ने ब्लॉक देवगढ़, प्रवीण कुमार ने कुंभलगढ़, संजय पालीवाल ने ब्लॉक रेलमगरा के विद्यालयों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों को दी जानकारी शिक्षा विभाग के सचिव नवीन जैन की स्पर्श संस्था की ओर से इसे सर्वप्रथम प्रारंभ किया था। उन्होंने ही प्रदेश के सभी राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को गुड टच और बेड टच की जानकारी के लिए कार्यशाला का आयोजन किया। इसके पश्चात उन्होंने प्रदेश की सभी स्कूलों में जानकारी देने के निर्देश दिए गए। इसके तहत राजसमंद जिले में 1692 स्कूलों में 1,65,767 विद्यार्थी और उनके अभिभावकों को इसकी जानकारी दी गई। |
Sunday 27 August 2023 06:45 AM UTC+00 राजसमंद. राजसमंद झील के संरक्षण और संवर्धन झील की स्वच्छता और हमेशा लबालब रखने के संदेश के साथ पहली बार आयोजित किए जा रहे राजसमंद झील महोत्सव के चौथे दिन झील को दो किलोमीटर लंबी चुनरी ओढ़ाकर आरती की गई। 2017 के बाद झील इस बार अच्छी पानी की आवक होने से उत्साह का वातावरण है। द्वारिकाधीश मंदिर घाट से पंडित प्रकाश पालीवाल के सानिध्य में विधि विधान से चुनर का पूजन कर नाव के द्वारा झील के दूसरे किनारे तक चुनरी ओढ़ाई गई। झील महोत्सव के प्रमुख गणेश पालीवाल ने द्वारिकाधीश के दर्शन कर दो दिवसीय पदयात्रा का प्रारंभ महाराणा राज ङ्क्षसह को माल्यार्पण कर किया गया। पदयात्री मुख्य बाजार से होकर निकले। इस दौरान पदयात्रा में शामिल लोगों का पुष्पवर्षा कर शहरवासियों ने स्वागत किया। यात्रा में राजसमंद नगर सहित क्षेत्र की 40 से अधिक ग्राम पंचायतो के प्रतिनिधि व नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, जिलाध्यक्ष मानङ्क्षसह बारहठ, नेता प्रतिपक्ष हिम्मत कुमावत, भाजपा के वरिष्ठ नेता कर्णवीर ङ्क्षसह राठौड़, महेंद्र कोठारी, दिनेश बडाला, गिरिराज काबरा मौजूद पवित्रा एकादशी आज, श्रीजी बावा का धराएंगे पवित्रा नाथद्वारा. प्रभु श्रीनाथजी की नगरी में रविवार को पवित्रा एकादशी का त्योहार श्रद्धा से मनेगा। श्रीजी बावा को रेशम से बने पवित्रा धराए जाएंगे। श्रीनाथजी को रविवार प्रात: शृंगार की झांकी में पवित्रा धराए जाएंगे। श्रीजी बावा का शृंगार के साथ अलौकिक आभा में यह दर्शन लाभ मिलेगा। अगले दिन सोमवार को गुरु को पवित्रा धराने की परंपरा का निर्वहन होगा। |
Sunday 27 August 2023 04:42 PM UTC+00 Rajasthan BJP Parivartan Yatra राजसमंद. भाजपा प्रदेश महामंत्री व उदयपुर सम्भाग प्रभारी दामोदर अग्रवाल ने परिवर्तन यात्रा के सिलसिले में रविवार को यहां भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों के सवालों के जवाब देते हुए प्रदेश महामंत्री ने कहा कि परिवर्तन यात्रा जिले में डेढ़ दिन तक रहेगी और चारों विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी। यात्रा में प्रदेश और केन्द्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे। यात्रा से पहले और बाद में अलग-अलग टीमें सर्वे के ²ष्टिकोण से भी अपना काम करेंगी, जिनका फीडबैक प्रत्याशी चयन में महत्वपूर्ण रहेगा। पार्टी सर्वोत्तम उम्मीदवार को मैदान में उतारेगी। भीम से भीलवाड़ा में करेगी प्रवेश अग्रवाल ने बताया कि राज्य में चार जगहों से एकसाथ परिवर्तन यात्रा रथ निकलेंगे। एक यात्रा बेण्ेाश्वर धाम से केन्द्रीय गृह मंत्री व पूर्व अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में 3 सितम्बर को निकलेगी, जो 19 दिन में उदयपुर, बांसवाड़ा और कोटा सम्भाग के 11 जिलों के 52 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरकर कोटा में थमेगी। बेणेश्वर धाम में वहां पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। 9वें दिन 11 सितम्बर को यात्रा राजसमंद जिले के लिए कपासन से रेलमगरा में प्रवेश करेगी, जहां 200 कमल बाइकर्स स्वागत करेंगे। 12 सितम्बर को भीम विधानसभा क्षेत्र से भीलवाड़ा के आसीन्द में दाखिल होगी। यात्रा में जनाकांक्षा पेटी भी साथ रहेगी, जिसमें आमजन अपने मुद्दों को पार्टी के घोषणा-पत्र में शामिल करवाने चि_ी डाल सकेंगे। |
Sunday 27 August 2023 04:56 PM UTC+00 खमनोर. देलवाड़ा ब्लॉक के सेमल गांव में संचालित एक गोशाला में शनिवार को बाहर से ताला जड़ा था और अंदर गायें और बछड़े भूख-प्यास से तड़प रहे थे। ग्रामीणों ने ये आरोप गोशाला संचालकों पर लगाया है। वहीं संचालक का आरोप है कि गोशाला चलाने में लोगों का सहयोग नहीं मिल रहा है, इसलिए बहुत कठिनाई और विपरीत परिस्थितियों में जैसे-तैसे गोपालन किया जा रहा है। सेमल गांव में माताजी के मंदिर के पास संचालित गोशाला में गोवंश के भूख-प्यास से कमजोर और बीमार होने का ये मामला सामने आया है। ग्रामीणों का कहना है कि शनिवार रात करीब 8 बजे गोशाला से गायों के रम्भाने की आवाजें आईं तो वे दौड़कर पहुंचे। ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और देखा तो हालात चौंकाने वाले नजर आए। गायों-बछड़ों काे एक जगह बंद कर ताला लगा रखा था। गायें और बछड़े भूख-प्यास से व्याकुल हो रहे थे। उन्होंने गोवंश को पानी पिलाया और गोशाला में ही एक जगह पड़ा खुखला लाकर डाला। एक गाय की मौत हो चुकी थी। दूसरी जमीन पर बेसुध हालत में पड़ी तड़प रही थी। ग्रामीणों के बुलावे पर सुबह देलवाड़ा से कम्पाउंडर जगदीश गुर्जर व विजयसिंह पहुंचे। उन्होंने बीमार व कमजोर गाय-बछड़ों का प्राथमिक उपचार किया। लोगों का आरोप है कि गोशाला में गायों को पर्याप्त चारा-पानी नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने गोशाला की व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए आक्रोश जताया। इधर, गोशाला का कार्मिक रविवार सुबह पहुंचा। उसका कहना है कि वह एक दिन पहले ही घर गया था। कार्मिक ने भी बताया कि बड़ी मुश्किल से गायों को सिर्फ खुखला मिल पा रहा है। गायों की देखभाल में काफी मुश्किलें आ रही हैं। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |