>>: Digest for January 12, 2024

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर टावर वैगन साइडिंग कार्य की वजह से नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कारण बुधवार को श्रीगंगागनर से सूरतगढ़ रेल मार्ग पर ब्लॉक लिया गया। नतीजा यह रहा कि सूरतगढ़-अनूपगढ़, सूरतगढ़-श्रीगंगानगर रेल मार्ग पर 16 पैसेंजर रेल गाड़ियां बंद रहीं। जिस वजह से कड़ाके की सर्दी के मौसम में यात्रियों को भारी परेशानी हुई। पैसेंजर गाड़ियों का आवागमन बंद होने से मजबूरी में लोगों ने रोडवेज व निजी बसों में सफर किया।

यह ट्रेनें नहीं चल पाई

ब्लॉक के कारण गाड़ी संख्या 09747 सूरतगढ-अनूपगढ़, गाड़ी संख्या 09748 अनूपगढ़-सूरतगढ़, गाड़ी संख्या 04779 श्रीगंगानगर-सूरतगढ़, गाड़ी संख्या 04762 सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर, गाड़ी संख्या 09743 सूरतगढ़- अनूपगढ़, गाड़ी संख्या 09744 अनूपगढ़-सूरतगढ़, गाड़ी संख्या 09749 सूरतगढ़-बठिण्डा, गाड़ी संख्या 09750 बठिण्डा-सूरतगढ़, गाड़ी संख्या 04771 बठिण्डा-अनूपगढ़, गाड़ी संख्या 04772 अनूपगढ़-बठिण्डा, गाड़ी संख्या 04759 श्रीगंगानगर-सूरतगढ़, गाड़ी संख्या 04760 सूरतगढ़-श्रीगंगानगर, गाड़ी संख्या 09751 सूरतगढ़-अनूपगढ़, गाड़ी संख्या 09752 अनूपगढ़-सूरतगढ़, गाड़ी संख्या 04761 श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ व गाड़ी संख्या 04780 सूरतगढ़-श्रीगंगानगर रेल सेवा ठप रही।

यह भी पढ़ें - जाटों ने भरी हुंकार, आरक्षण नहीं तो वोट नहीं, 17 जनवरी से रेलवे ट्रेक पर देंगे धरना

यह ट्रेनें देरी से करेंगी प्रस्थान

ट्रेन संख्या 19719 जयपुर-सूरतगढ़ एक्सप्रेस रेल सेवा 10 जनवरी को जयपुर से अपने निर्धारित समय से एक घंटा 15 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 09746 अनूपगढ-सूरतगढ़ एक्सप्रेस रेल सेवा अनूपगढ़ से अपने निर्धारित समय से एक घंटा 15 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।

यह भी पढ़ें - Jaipur सेंट्रल जेल से बड़ी खबर, बंदी ने निगला समूचा मोबाइल फोन

जिले के केसरीसिंहपुर इलाके के गांव आरायण में गुरुवार सुबह जब बेटा चाय लेकर गया तो अंदर से बंद कमरे में माता- पिता मृत अवस्था मिले। यह देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग भी पहुंच गए। बाद में पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस पूछताछ कर रही है।


गांव अरायण निवासी परमजीत (50) पुत्र रखा सिंह बाजीगर व उसकी पत्नी गुरमीत कौर (48 ) बुधवार रात को अपने रात को अपने कमरे में सोए थे। गुरुवार सुबह बेटा अमर सिंह चाय लेकर कमरे में गया तो कमरा अंदर से बंद था। काफी आवाज लगाने के बाद भी जब उन्होंने गेट नहीं खोला तो बेटे ने कुंडी तोडी और अंदर जाकर देखा तो अलग-अलग पलंग पर माता- पिता कंबल आढे हुए थे।

उनको उठाने का प्रयास किया तो वे दोनों मृत मिले। यह देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। घर में चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग व रिश्तेदार भी वहां पहुंच गए। इस दौरान काफी लोग एकत्रित हो गए। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच पड़ताल। कमरे में कोयले की एक अंगीठी रखी हुई थी। जिसको बुधवार रात को पति-पत्नी सर्दी से बचाव के लिए जलाकर सो गए। कमरे में हवा पास होने की कोई जगह भी नहीं थी। इसलिए उनकी मौत अंगीठी के धुएं में दम घुटने से होने कारण बताया जा रहा है।

पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। मृतक के दो लड़के व तीन लड़की है। इसमे से एक लड़का व लड़की शादी शुदा है। परिजनों व पुलिसकर्मियों का मानना है कि अंगीठी जलने से बंद कमरे में ऑक्सीजन की कमी हो गई और मॉनोऑक्साइड बनने से मौत हो सकती है।

Sri Ganganagar News : अनूपगढ़ जिला कलक्ट्रेट कार्यालय में विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षात्मक बैठक का बुधवार को आयोजन किया। जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को प्रभावी मॉनिटरिंग कर पात्र व्यक्तियों को चिह्नित कर केंद्र सरकार की योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित करने के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आगामी आयोजित होने वाले कैंपों के प्रभावी कियान्वयन के लिए यात्रा से संबंधित योजनाओं पर विचार विमर्श व प्रगति रिपोर्ट का अवलोकन किया गया।

अधिकारी कैंप में प्रतिदिन करे विजिट
बैठक में जिला कलेक्टर मीणा ने उपस्थित समस्त अधिकारीगण को प्रतिदिन कैंप विजिट करने के निर्देश दिए। उन्होंने संकल्प यात्रा का प्रचार-प्रसार कर लगभग 2000 आमजन की भागीदारी सुनिश्चित कर कैंप में आने वाले सभी लोगों से संकल्प दिलवाने तथा आमजन का केंद्र सरकार की सभी योजनाओं में रजिस्ट्रेशन कर योजना का लाभ दिलाने के निर्देशित किया।

वंचित परिवारों को उज्जवला योजना का दिलाया जाए लाभ
बैठक में उज्ज्वला योजना की अब तक की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर मीणा ने कहा कि उज्ज्वला एक महत्वपूर्ण योजना है जिसमें योजना से समस्त पात्र लाभार्थियों को शत प्रतिशत लाभान्वित किया तथा योजना से वंचित नागरिकों करने के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में फॉलोअप कैम्प लगाकर तथा डोर टू डोर जाकर गैस कनैक्शन से वंचित परिवारों के आवेदन प्राप्त कर उज्ज्वला योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित किया कि समस्त उपखंड अधिकारी गैस एजेंसी के मालिकों के साथ बैठक आयोजित कर ऐसे परिवारों की सूची तैयार करे जिनके पास गैस कनैक्शन उपलब्ध नही है। इसके लिए समस्त विकास अधिकारी ग्राम विकास अधिकारियों से डोर-टू-डोर सर्वे करवाकर वंचित लाभार्थियों के आवेदन प्राप्त कर उन्हें ऑनलाईन करवाया जाना सुनिश्चित करें ताकि वंचित नागरिकों को योजना का लाभ मिल सके।

यह भी पढ़ें : पालना गृह में आए बच्चे को मॉरिशस में मिला नया घर, पासपोर्ट बनते ही भरेगा उड़ान

'बैंकिंग सम्बंधित योजनाओं के प्रति करें जागरूक'
बैंकिंग संबंधी योजनाओं में आमजन को लाभान्वित किये जाने के लिए संकल्प यात्रा में आने वाले लोगों को बीमा योजना के बारे में अधिक से अधिक जागरूक करवाने व अपने अधीनस्थ कार्मिकों को इस योजना से लाभान्वित करवाने हेतु जिला कलेक्टर ने निर्देशित किया। साथ ही, जिला कलेक्टर की ओर से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच की आईडी मैप करवाने के लिए समस्त विकास अधिकारीगण को निर्देशित किया गया।

बैठक में यह हुए शामिल
इस दौरान बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रियंका तलानिया, अनूपगढ़ एसडीएम सुमित्रा बिश्नोई, श्री विजयनगर एसडीएम सीता शर्मा, रायसिंहनगर एसडीएम भारती फुलफकर सहित जिले के तहसीलदार एवं विकास अधिकारी मौजूद रहे।

रायसिंहनगर. किसानों की ओर से फसलों की रखवाली के लिए खेतों के चारो ओर लगाई गई प्रतिबंधित ब्लेड युक्त कंटीली तार हटानें की मांग को लेकर गौ रक्षा व नव उत्थान महिला संगठन के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को मिनिसचिवालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम के अनुसार बड़ी संख्या में महिलाएं व गो सेवा से जुड़े कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंचे तथा तहसीलदार जितेन्द्र ङ्क्षसह को उपखण्ड अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। इसके बाद सभी गौ रक्षा से जुड़े कार्यकर्ता मिनि सचिवालय के समक्ष धरने पर बैठ गए और खेतों के चारों ओर लगी प्रतिबंधित तार हटाने की मांग करने लगे। संगठन के अध्यक्ष बबलू भाटी ने बताया कि खेतों के चारो ओर लगी प्रतिबंधित कंटीली व ब्लेड युक्त तारों से कटकर गोवंश के जख्मी होकर गंभीर घायल होने की घटनाएं लगातार हो रही है। जिसको लेकर संगठन व प्रशासन की ओर से संबंधित किसानों को बार बार अवगत करवाया जा चुका है। खेतों से उक्त तार हटाने की मांग को लेकर पूर्व में भी धरना प्रदर्शन किया जा चुका है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उनकी मांगे पूरी नहीं होनें तक मिनी सचिवालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरु किया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ किसानों ने अपने खेतों से उक्त तारें हटाई भी है लेकिन अधिकतर किसान अपने खेतों से तार नहीं हटा रहे है। वहीं नव उत्थान महिला संगठन ने बेसहारा पशुओं सर्दी से बचाव के लिए शेड निर्माण के लिए अस्थाई जगह उपलब्ध करवाने की मांग की ताकि निराश्रित गोवंश को कड़ाके की ठण्ड से बचाया जा सके। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष बबलू भाटी, दयाराम भाकर,अक्षय ठोलिया, रमेश भार्गव, सुरेन्द्र सेन, नरेश सेन, रामकृष्ण बागड़ी, अशोक बिश्नोई, ङ्क्षपकी गौड़, गुरमीत ङ्क्षसह, धर्मपाल सहारण, सुभाष, विनय, देवकरण के अलावा महिला संगठन की अध्यक्ष इंदू मंगल, अरुणा जोशी, अनुसुईया बिश्नोई, निशा कटारिया, निर्मला, मंजू बंसल, रचना, रानी अरोड़ा, पुर्णिमा शर्मा, उर्मीला वीना रानी सहित बड़ी संख्या में महिलाऐं व पुरुष शामिल रहे।
वर्जन...
पटवारी व गिरदावर को भेज कर जिन खेतों में प्रतिबंधित तारे लगी है उन्हें चिन्हित किया गया है। कुछ जगह तार हटवाई भी है। जिन किसानों ने नहीं हटाई है उन पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
-जितेन्द्र सिंह, तहसीलदार, रायसिंहनगर।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.