>>: Digest for January 12, 2024

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

सीकरी. थाना पुलिस ने ऑनलाइन ठगी में लिप्त तीन जनों को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी गौरव कुमार ने बताया की गुरुवार को मुखबिर की सूचना मिली थी कि कुछ लोग खेतों में बैठकर ऑनलाइन ठगी कर रहे हैं । जिसपर पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर की ओर से बताए सांकेतिक स्थान पर पहुंचे तो तीन लोग खेतों में बैठकर मोबाइल चला रहा थे। पुलिस को देख तीनों युवक भागने लगे । पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों युवकों को पकड़ लिया । तथा उनसे जानकारी चाही तो उनके पास एंड्रॉयड मोबाइलों को देखा तो तीनों ने अलग अलग तरीके से ऑनलाइन ठगी कर रहे थे। जानकारी करने पर पता चला कि आरोपी फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर तथा आर्मी की फर्जी आईडी बनाकर लोगों को झांसा देकर ठगी करते है । पेंसिल कम्पनी में जॉब दिलाने के नाम पर ऑनलाइन पेमेंट को फर्जी खाते में डलवाते थे। वहीं पुराने सिक्कों के एड भी सोशल मीडिया पर डालते हैं। आरोपी लड़की की फर्जी आईडी बनाकर वीडियो कॉल कर अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर लोगों को ठगते हैं। ऑनलाइन ठगी में लिप्त तीन आरोपियों साहिर पुत्र हिम्मत मेव निवासी खड़खड़ी, हस्सन पुत्र शौकत मेव निवासी खड़खड़ी व आशिफ उर्फ आशिक पुत्र रशीद मेव निवासी खड़खड़ी को गिरफ्तार किया है । आरोपियों के कब्जे से पांच एंड्रॉयड फोन व फर्जी सिमों को जब्त किया है । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर लिया है।

चौपहिया गाड़ी में निर्दयतापूर्वक भरा था गौवंश, पुलिस देख भागे तस्कर

सीकरी. नगर के बाद पुलिस ने सीकरी में गोतस्करों से गोवंश को मुक्त करया है। पुलिस ने चौपहिया गाड़ी में निर्दयतापूर्वक गौवंश को भरकर ले जा रहे गोतस्करों से गोवंश को मुक्त करा कर गाड़ी को जब्त किया है। जबकि गोतस्कर पुलिस देखकर फरार हो गए।

थानाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि गुरुवार तड़के मुखबिर की सूचना मिली थी कि गोतस्कर एक चौपहिया गाड़ी में गौवंश को भरकर गोकशी के लिए ले जा रहे है। जिसपर मुखबिर की की ओर से बताए स्थान पर गए। अतवी के चौराहे पर पुलिस ने नाकाबंदी शुरू की। सामने से आ रही एक पिकअप गाड़ी में से गाड़ी रोड पर खड़ी कर गोतस्कर फरार हो गए। पुलिस ने गोतस्करों का पीछा भी किया लेकिन अंधेरे और खेतों में खड़ी फसल का फायदा उठाकर गोतस्कर भागने में सफल हो गए । पुलिस ने गाड़ी को चैक किया तो गाड़ी में पांच गोवंश निर्दयतापूर्वक भरे हुए थे। जिसपर गोवंश को गांव जयश्री की गोशाला भिजवाया गया तथा गाड़ी में रखी 20 लीटर अवैध शराब को बरामद कर शराब व गाड़ी को जब्त किया है । पुलिस ने गोतस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर गोतस्करों की तलाश शुरू कर दी है ।

नगर. गांव मुंढेरा से नगला देशवाल के बीच बनाई गई सड़क को एक माह भी नहीं हुआ और सड़क उखड़ रही है। सड़क निर्माण में कथित घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग करने पर ग्रामीणों की ओर से धरना दिया जा रहा है । शिकायत करने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों ने अब संभागीय आयुक्त को ज्ञापन देकर सड़क निर्माण की जांच कराने तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।

गांव मुंढेरा एवं नगला देशवाल के ग्रामीणों ने संभागीय आयुक्त को सोंपे ज्ञापन में बताया है कि गांव मुंढेरा से गांव गारौली के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से लाखों रुपये की राशि की लागत से सड़क निर्माण किया जा रहा है। गांव मुंढेरा से नगला देशवाल के बीच बनाई गई सड़क को एक माह भी नहीं हुआ और सड़क उखड़ रही है। ठेकेदार व अधिकारी मनमर्जी से सड़क निर्माण कर रहे है । ग्रामीणों की ओर से सड़क निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग होने पर उसकी जांच कराने के लिये जिला कलक्टर डीग को भी ज्ञापन दिया , लेकिन शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीणों ने कड़ाके की ठंड में धरना प्रदर्शन किया । इसके बाबजूद सड़क निर्माण में हो रहे घोटाले पर किसी का ध्यान नहीं है।सड़क निर्माण को दुबारा कराने की मांग

ज्ञापन में सड़क निर्माण को दुबारा से कराने तथा दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।ज्ञापन के दौरान सियाराम डागुर, अतरसिंह, समय सिंह, दर्याब सिंह, सुधीर, भगवान सिंह समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे ।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.