>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
भीलवाड़ा में अमृता हाट मेला Friday 23 February 2024 02:48 PM UTC+00 ![]() भीलवाड़ा के ग्रामीण हाट बाजार में जिला प्रशासन, महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को पांच दिवसीय जिला स्तरीय अमृता हाट मेला शुरू हुआ। पहले दिन ही बड़ी संख्या में महिलाएं मेले का लुत्फ उठाने एवं आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने पहुंची। इससे पूर्व मेले का शुभारम्भ सांसद सुभाष बहेड़िया, संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, जिला कलक्टर नमित मेहता व मधुबाला महाजन ने दीप प्रज्जवलित एवं गुब्बारें उड़ा कर किया। उत्पादों की सराहना अतिथियों ने परिसर में लगाई गई विभिन्न स्टॉल्स का अवलोकन किया और उन्हें सराहा। मेले में महिला अधिकारिता विभाग, जिला उद्योग केन्द्र, एनयुएलएम व राजीविका के स्वयं सहायता समूह हिस्सा ले रहे हैं। अमृता हाट स्वयं सहायता समूह के लिए सार्थक मातृ शक्ति को मिलेगी मजबूती मेले में यह खास |
मॉक संसद में उठा मुद्दा, भीलवाड़ा को टेक्सटाइल पार्क दिलाएंगे Saturday 24 February 2024 03:53 AM UTC+00 ![]() भीलवाडा नेहरू युवा केंद्र की और से ज़िला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को विद्या प्रोफेशनल और टेक्निकल कॉलेज में आयोजित हुआ। यहां सांसद सुभाष चंद्र बहेड़िया ने युवा संसद सत्र अवलोकन के पश्चात कहा कि साक्षात पार्लियामेंट उनके समक्ष जीवंत हो गई एवं जो महत्त्वपूर्ण मुद्दे भीलवाड़ा से संबंधित उठाए गए हैं, उसके लिए युवा बधाई के पात्र हैं।
युवा संसद में युवा प्रतिभागी संसद के अध्यक्ष, प्रधानमंत्री और प्रतिपक्ष के नेता की भूमिका में नज़र आए। द्वितीय सत्र में कमोड सिंह मीणा ने वोकल फॉर लोकल, एलएल पवार ने मिलेट्स भोजन, आर्गेनिक खेती, जांगिड़ ने नारी शक्ति वंदन, जसवंत सिंह ने न्यू इंडिया विषयों पर विचार रखे। विद्या कॉलेज डायरेक्टर इंजीनियर गीता चौधरी ने विद्यार्थियों को मिलेट्स को अपने जीवन में उपयोग लेकर स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया। |
पुलिस व खान विभाग की मिलीभगत से बजरी का अवैध खनन का खेल Saturday 24 February 2024 04:01 AM UTC+00 ![]() भीलवाड़ा तहसील क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे बजरी का अवैध खनन और परिवहन धडल्ले से हो रहा है। इस पर अंकुश लगाने के प्रति जिम्मेदार गंभीर नहीं है , आरोप है कि उनकी मिलीभगत से ही बजरी का अवैध खनन और परिवहन हो रहा है। बुधवार रात को भी शक्करगढ़ क्षेत्र के उथरना में अवैध बजरी का परिवहन करते एक ट्रैक्टर चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस-प्रशासन को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नही की जाती है। भीलवाड़ा, जहाजपुर तथा कोटड़ी क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहे बजरी के अवैध खनन को लेकर चर्चा आम है कि बजरी माफिया व पुलिस कर्मियों की मिलीभगत से बजरी का अवैध खनन हो रहा है।
खनिज विभाग का दावा है कि लीज धारक ने लीज के पास ही बजरी का स्टॉक कर रखा है। इसके कारण यह बजरी जून तक बेची जा सकती है। अवैध बजरी खनन के मामले में पुलिस-प्रशासन की सुस्ती से बजरी माफियाओं का धंधा खूब चल रहा है। क्योंकि रात के अंधेरे में बजरी माफिया बनास नदी में लोडर, जेसीबी मशीन ले जाकर अवैध खनन करते हैं। खनिज विभाग और पुलिस- प्रशासन ने पिछले दिनों बजरी के अवैध स्टॉक को जब्त किया था। लेकिन बजरी माफिया जब्त स्टॉक में से भी बजरी भरकर ले जा रहे हैं। हमीरगढ़, कान्याखेड़ी, मंगरोप, जहाजपुर, कोटड़ी, कांदा, गेंदलिया समेत दर्जनों गावों से देर रात में अवैध बजरी की निकासी की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस ने थोड़े दिन तक सख्ती दिखाकर अवैध बजरी पर रोक लगाई थी । सख्ती के बाद बजरी के दाम तीन गुना तक बढ़ गए। शहर में भवन निर्माण के लिए पहले एक ट्रैक्टर ट्रॉली बजरी 1500 से 2000 रुपए में आती थी वही बजरी अब 6 से 10 हजार तक आ रही हैं। इसके कारण भवन निर्माण में जुड़े लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। तीन मीटर से भी अधिक गहराई में खोदा जा रहा कान्या खेड़ी स्थित बनास नदी में कई जगहों पर 15 से 20 फीट गहरे गड्ढे खोद कर बजरी का दोहन किया जा रहा है। नदी से अधिकांश जगहों से बजरी निकालने से अब पत्थर ही पत्थर नजर आते है। नदी में रात के समय पुलिस व खनिज विभाग के कर्मियों की मिली भगत से ही बजरी का अवैध दोहन हो रहा है। कान्याखेड़ी स्थित बनास नदी में हो रहे अवैध खनन की जांच करने के लिए संबंधित को कहा है, हालांकि इस मामले को अब नए खनिज अभियन्ता देखेंगे। |
जिला परिषद में गबन का मामला, पांच बैंकों से मांगी 10 खातों की जानकारी Saturday 24 February 2024 04:06 AM UTC+00 ![]() भीलवाड़ा जिला परिषद ने स्वच्छ भारत मिशन शाखा में कार्यरत संविदाकर्मी महिला की ओर से विभाग की एसएसओ आईडी से एसबीएम योजना में लाखों रुपए का गबन करने की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में जिला परिषद ने पांच बैंकों को पत्र लिखकर 10 खातों की जानकारी मांगी है। इन खातों के माध्यम से 1 जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2021 तक एसबीएम के खाते से आई राशि की जानकारी मांगी है।
इन बैंकों को लिखा पत्र यह है मामला |
गोस्वामी बने सीएमएचओ, संचेती होंगे एवीएनएल एसई Saturday 24 February 2024 04:15 AM UTC+00 ![]() चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग ने आदेश जारी कर अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार एवं कल्याण) डॉ. सीपी गोस्वामी को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भीलवाड़ा नियुक्त किया है। वही डॉ. मुश्ताक खान को चित्तौडग़ढ़ में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पद पर लगाया है। डॉ. रामकेश गुर्जर को अतिरिक्त सीएमएचओ भीलवाडा लगाया है।
सहकारी विभाग के निरीक्षक महिपाल सिंह कानावत को विशेष लेखा परीक्षक कार्यालय जयपुर शहर से प्रतिनियुक्ति पर सहकारी उपभोक्ता होलसेल भंडार लि. के महाप्रबंधक पद पर लगाया है। वही सुरेंद्र सिंह खंगारोत को विशेष लेखा परीक्षक सहकारी समितियां कार्यालय भीलवाड़ा में ट्रांसफर किया है। जितेंद्र कुमार मालपानी को विशेष लेखा परीक्षक लगाया है। सेंट्रल कॉ-ओपरेटिव बैंक के प्रबन्धक अनिल काबरा को भूमि विकास बैंक भीलवाड़ा के सचिव पद पर लगाया है। इनके स्थान पर अभी किसी को नहीं लगाया है। जलदाय विभाग में भी बदलाव एसई व अधिशासी अधिकारी बदले पीडब्ल्यूडी व बाल विकास में तबादले |
शहर की सफाई पर 7 करोड़ का खर्चा, 1300 कर्मचारी की फौज, फिर भी सफाई नहीं Saturday 24 February 2024 04:21 AM UTC+00 ![]() शहर की सफाई व्यवस्था पर करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद हालात ठीक नहीं है। इसी का कारण रहा कि भीलवाड़ा सफाई रैकिंग में गत दिनों औरे नीचे के पायदान पर आया है। हाल ही जारी सफाई रैकिंग में देश में भीलवाड़ा का स्थान 328 नम्बर था, वहीं प्रदेश में 15वां रहा। जबकि शहर की सफाई व्यवस्था के लिए नगर परिषद में सफाईकर्मियों की 1300 की फौज है। इसके अलावा कई प्रकार के टेंडर पर होने वाले सालाना करोड़ों रुपए के बावजूद हालात ठीक नहीं है।
सफाई में पिछड़ने का कारण समय पर कचरे का निस्तारण नहीं होना है। सर्वे में लोगों ने जो देखा वही जवाब दिया। इससे भीलवाड़ा पिछड़ गया। जबकि शहर में सफाईकर्मियों के अलावा डोर-टू- डोर कचरा संग्रहण की व्यवस्था भी है। लेकिन इस व्यवस्था में कई कमियां है। कई जगह संग्रहण वाहन ही नहीं जा रहे हैं। कई वाहन तो एक चक्कर काटकर वापस नहीं आते। इस व्यवस्था में सुधार के लिए नगर परिषद को कोई सख्त कदम नहीं उठाया। ऐसे में लोगों को शहर में जहां जगह मिल रही है वहां ही कचरा डाल रहे हैं। नगर परिषद ने शहर के 70 वार्ड को सफाई के मध्यनजर 13 जोन में बांट रखा है। इसमें 13 जमादार है। यह जमादार सफाईकर्मियों से सुबह और शाम की शिफ्ट में सफाई कराते हैं। वहीं नगर परिषद के पास 100 कचरा वाहन, जेसीबी, डम्पर, 15 ट्रैक्टर, किराए की जेसीबी, कचरा बॉक्स उठाने के वाहन, जेट मशीन उपलब्ध है। इनमें तनख्वाह तथा मरम्मत समेत अन्य पर सालाना करीब 7 करोड़ रुपए खर्च कर रहे हैं। सफाई कर्मी बन गए बाबू कर रहे सफाई व्यवस्था में सुधार शहर में सफाई व्यवस्था में सुधार कराया जा रहा है। कचरा संग्रहण में मिली कमियों पर कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही सुधार होगा। |
जिला बनने से शाहपुरा पर नाज, विकास के विस्तार की अब हो बात Saturday 24 February 2024 06:33 AM UTC+00 ![]() शाहपुरा ने नए जिले का ताज पहन लिया। अब बात विकास की होनी चाहिए। रियासत काल में बने शाहपुरा का विकास अब नहीं हो सकता तो कभी नहीं हो सकेगा। जनमानस को वो सभी सुविधाएं चाहिए जो जिले के लिए जरूरी है। खासतौर से यहां परिवहन सुविधा का अभाव बड़ा मुद्दा है। रोजगार के साधन उपलब्ध नहीं होने से युवा पलायन को मजबूर है। शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार की जरूरत है। रेलवे कनेक्टिविटी की ओर सरकार ध्यान दें।
...... - अनिल शर्मा शाहपुरा-भीलवाड़ा मार्ग सिंगल रोड है। इससे भीलवाड़ा पहुंचने में बहुत समय लगता है। बड़ी संख्या में भारी वाहन चलते है। इसे फोरलेन में परिवर्तन करने की जरूरत है। जयपुर-उदयपुर के लिए ही रोडवेज बसें है। अन्य मार्गों पर रोडवेज सुविधा का अभाव है। आवागमन में परेशानी होती है। परिवहन सुविधाओं में विस्तार की जरूरत है। आजादी से पहले शाहपुरा के हाल ठीक था। शाहपुरा कृषि प्रधान क्षेत्र था। आजादी के बाद से यह पिछड़ता चला गया। राजनीतिक इच्छा शक्ति की कमी विकास में बाधक रही। - सुनील बेली बड़े शहरों से जुड़ाव के लिए रोडवेज की जरूरत है। हर तरफ से कनेक्टिविटी बढ़नी चाहिए। शाहपुरा में डेयरी की स्थापना हो। इससे रोजगार के नए साधन उपलब्ध होंगे। शहर में ट्रक-ट्रोलों की भरमार है। इससे हर पल दुर्घटना का अंदेशा रहता है। इनके आगमन के लिए वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जाना चाहिए। शहर में ट्रॉफिक रूल्स नहीं है। ट्रोले तेज गति से दौड़ते है। कॉलेज में स्टॉफ भी पर्याप्त नहीं है। रात में अस्पताल में डॉक्टरों की कमी है।
- नंदनी निर्वाण
- कुणालराज सिंह चौहान - समेलिया में औद्योगिक क्षेत्र का विस्तार होना चाहिए । - शाहपुरा में डिपो बनना चाहिए, बस स्टैंड पर गंदगी का आलम । |
Rajasthan News: वकील की हत्या के बाद बवाल शुरू, सीएम तक पहुंचा मामला, आरोपियो के आठ घरों पर बुलडोजर.... Saturday 24 February 2024 06:37 AM UTC+00 ![]() Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में वकील मोहन लाल की जघन्य हत्या के बाद अब बवाल शुरू हो गया है। शुक्रवार देर रात दस बजे से परिवार और समाज के लोग धरने पर बैठ गए हैं। परिवार को एक करोड़ रुपया मुआवजा, सरकारी नौकरी और अन्य मांगों को लेकर यह प्रदर्शन शुरू हो गया है और इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं। मौके पर भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है। पुलिस और प्रशासनिक अफसर पीड़ित परिवार से समझाईश करने के प्रयास कर रहे हैं, लेकिन परिवार अपनी मांगों को लेकर अड़ा हुआ है। इस मामले में जिला बार एसोसिएशन भी कूद पड़ा है। उन्होनें सीएम को लैटर लिखा है और कई मांगे की है। भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ थाने के बाहर ये प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। फिलहाल चार आरोपियों को डिटेन करने की बात सामने आ रही है।
अस्पताल ले जाने के दौरान वकील की मौत हो गई। मौत से पहले वकील ने एक वीडियो भी बनाया जिसमें खुद पर हमले करने वालों के बारे में जानकारी दी गई। मोहन की दो पत्नियां हैं। पहली पत्नी रतनादेवी राजसमंद जिले के एक गांव में अध्यापिका है। दूसरी पत्नी ग्रहणी है एवं उसकी दो बेटियां और एक बेटा है। शुक्रवार को परिजनों ने गांव के ही रहने वाले नारायण लाल अहीर समेत दस से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज कराया है। सभी लोग एक ही परिवार के हैं। अब इस परिवार के आठ मकानों पर बुलडोजर चलाने की मांग की जा रही है। |
भीलवाड़ा मंडी: चांदी में 300 व सोने में 260 रुपए तेज हुआ Saturday 24 February 2024 12:49 PM UTC+00 ![]() भीलवाड़ा. कृषि उपज मंडी में शनिवार को भाव इस प्रकार रहे। गेहूं 2350 से 2800, मक्का 2190 से 2250 देशी मक्का 2250 से 2600, चना 5300 से 5870, जौ 1850 से 2200, मूंगफली 5300 से 5650, सरसों 4300 से 4850 तथा अजवायन 12600 से 14000 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए।
भीलवाड़ा सर्राफा: शनिवार को सोने व चांदी के भावों में तेजी आई। चांदी में 300 रुपए की तेजी आई है। सोने के दाम में 260 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी आई है। चांदी प्रति किलो 70600, टंच -71800, सोना 10 ग्राम- 64250, जेवराती- 60395, रवा- 64200, कलदार- 870 रुपए प्रति नग। |
आयकर में नया कानून: आपूर्तिकर्ता को 45 दिन में करना होगा भुगतान Sunday 25 February 2024 03:35 AM UTC+00 ![]() दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया एवं लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वावधान में पटेल नगर के आईसीएआई भवन पर आयकर धारा 43 बी (एच) के प्रावधान पर कार्यशाला में चर्चा हुई। अध्यक्ष दिनेश आगाल ने बताया कि इसमें टेक्सटाइल व्यवसायी, उद्योगपति, व्यापारी, सीए सदस्यों ने भाग लिया।
सचिव आलोक सोमानी ने बताया कि मुख्य वक्ता आरएन महरवाल ने बताया कि आयकर की धारा 43 बी (एच) के तहत अगर किसी व्यक्ति का सूक्ष्म एवं लघु उद्यमी से बकाया हैं तो भुगतान एमएसएमई एक्ट में दी समय सीमा में करना होगा। अन्यथा इस राशि को खर्चे के रूप में क्लेम नहीं किया जा सकेगा। बकाया राशि को उस वित्त वर्ष की आय में जोड़ दिया जाएगा। नए कानून के अनुसार आपूर्तिकर्ता को 45 दिन की सीमा में भुगतान करना होगा। यह प्रावधान केवल सूक्ष्म और लघु उद्यमियों के लिए लागू हैं। |
होली का रोपा डांडा, मंदिरों में गूंजेंगे फाग गीत Sunday 25 February 2024 03:43 AM UTC+00 ![]() भीलवाड़ा में माघ पूर्णिमा पर शनिवार को शहर में विभिन्न जगहों पर शुभ मुहूर्त में होलिका डांडा रोपने की परंपरा निभाई गई। डंडा रोपण पर मंदिरों में ठाकुरजी के सम्मुख फाग के गीत सुनाए गए। अब एक माह बाद फाल्गुन शुक्ल की पूर्णिमा को होलिका दहन होगा।
पुराने शहर में होलिका दहन को लेकर डांडा रोपा गया। तेजाजी चौक, होली का ठान, प्रांगण में सर्व समाज की उपस्थिति में होली का डांडा पूजा कर रोपा गया। रामलाल तेली ने बताया कि 500 बरस पुरानी परंपरा में पुराना भीलवाड़ा की मुख्य होली का डांडा रोपा गया। इस दौरान नगर व्यास गोविंद और कमलेश के मंत्रोच्चारण के साथ होली का डांडा रोपा गया। लादूलाल कसारा, अजय पाराशर, दीपक प्रजापत, रामेश्वर लाल शर्मा, बद्री लाल सुथार, राधेश्याम जांगिड़, मुकेश सोनी, लादूलाल प्रजापत आदि उपस्थित थे। |
14 पंचायत समितियों में 122 करोड़ के 6229 कार्य होंगे Sunday 25 February 2024 03:52 AM UTC+00 ![]() भीलवाड़ा में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 की विस्तृत कार्ययोजना (डीपीआर) के अनुमोदन को लेकर जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में जिला कलक्ट्रेट में बैठक हुई।
इसमें 14 पंचायत समितियों की डीपीआर का अनुमोदन किया गया। 14 पंचायत समितियों के 101 पंचायतों की 238 गांवों का चयन किया गया है। इनका 78,488 हेक्टेयर क्षेत्र लाभान्वित होगा। कुल 6229 कार्यों के लिए 122.034 करोड़ रुपए के जल संरक्षण कार्य होंगे। इनमें 9.03 करोड़ के 28 कार्य कन्वर्जेंस तथा विभागीय योजना से 41.06 करोड़ के 1694 कार्य तथा मनरेगा से 38.20 करोड़ के 2906 कार्य तथा राज्य निधि से 33.73 करोड़ के 1601 कार्य शामिल है। अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, सीईओ जिला परिषद मोहनलाल खटनावलिया, अधीक्षण अभियंता वाटरशेड जितेन्द्र कोठारी, पीडब्ल्यूडी एसई पीआर मीणा उपस्थित थे। पंचायत समिति में होंगे कार्य |
अब पशुपालकों के घर पहुंचेगी वैन, जिसमें होगा पशु अस्पताल Sunday 25 February 2024 03:58 AM UTC+00 ![]() भीलवाड़ा में अब पशुपालकों को घर बैठे पशुधन के निशुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी। प्रति एक लाख पशुधन पर एक मोबाइल वेटरनरी यूनिट संचालित होगी। जिले में 10 यूनिट संचालित होंगी। इसमें 50 प्रकार की दवा भी उपलब्ध रहेंगी। मोबाइल वेटेरनरी यूनिट सेवा शनिवार से शुरू हुई।
जिला कलक्ट्रेट में सांसद सुभाष बहेड़िया, जिला प्रमुख बरजी बाई, सभापति राकेश पाठक, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, जिला कलक्टर नमित मेहता ने मोबाइल पशु चिकित्सा सेवा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सांसद बहेडिया ने कहा कि इन वैन से निराश्रित पशुओं को इलाज मिल सकेगा। सभापति पाठक ने कहा कि दूरदराज के क्षेत्र में मोबाइल पशु चिकित्सालयों से पशुधन को इलाज मिलेगा। हेल्पलाइन 1962 का सीधा फायदा पशुपालकों को मिलेगा। संयुक्त निदेशक डॉ अलका गुप्ता ने बताया कि शनिवार को 7 पशु चिकित्सा वाहनों को हरी झंडी दिखाई गई। जिले को 23 वाहन आवंटित हुए हैं। यह यूनिट ग्रामीण क्षेत्र जहां पशुपालन विभाग की संस्था नहीं है या क्रियाशील नहीं है, वहां सोमवार से शनिवार तक प्रतिदिन दो शिविर अनिवार्य रूप से करेगी। इसमें निशुल्क उपचार एवं टीकाकरण कार्य किया जाएगा। वाहन में एक चिकित्सक, एक पशुधन सहायक एवं वाहनचालक होगा। यह पशु चिकित्सा वाहन मौजूद विभागीय संस्थाओं की 2 किमी क्षेत्र में कार्य नहीं करेगा। वाहन से पशु चिकित्सा, रोग प्रकोप नियंत्रण, दुर्घटना, टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान कार्य, लघु शल्य चिकित्सा एवं पशुपालकों को जानकारी देना शामिल है। अति. जिला कलक्टर प्रशासन रतन कुमार, सीईओ जिला परिषद मोहनलाल खटनावलिया मौजूद रहे। |
आचार्य विद्यासागर महाराज को अन्तरराष्ट्रीय स्तर आज देंगे विनयांजलि Sunday 25 February 2024 04:08 AM UTC+00 ![]() आचार्य विद्यासागर संघ के आव्हान पर रविवार को संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर महाराज को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर देश-विदेश में एक साथ-एक समय दोपहर एक बजे विनयांजलि दी जाएगी। यह कार्यक्रम हर मंदिर कमेटी की ओर से भी किया जा रहा है।
|
एमबीबीएस फाइनल में प्रथम तीन स्थानों पर लड़कियां काबिज Sunday 25 February 2024 06:20 AM UTC+00 ![]()
टॉपर गरिमा इसी मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर व एमजीएच में सर्जरी विभाग के पूर्व एचओडी डॉ. पवन बंसल की बेटी है। वे तीन साल से लगातार टॉपर रही है। तृतीय वर्ष भाग प्रथम में 145 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। उसमें से 130 उत्तीर्ण हुए। इसमें 900 अंकों में से 987 अंक प्राप्त कर नितिन जांगिड़ प्रथम, 680 अंक के साथ मीमांसा शर्मा द्वितीय व 678 अंक के साथ चंदानी सूर्या तृतीय रही। उल्लेखनीय है कि एक छात्रा को प्रोफेसर ने जानबूझकर फेल किया था। लेकिन वह लगातार तीन सालों से टॉपर रही है। |
भीलवाड़ा की आबादी 21 लाख को पार Sunday 25 February 2024 01:28 PM UTC+00 ![]() भीलवाड़ा की आबादी 21 लाख को पार तीस लाख की आबादी के भीलवाड़ा जिले के टूट कर दो जिलों में विभक्त होने के बाद भी भीलवाड़ा जिला आबादी के मामले में किसी अन्य जिलों से कम नहीं है। जिले की अनुमानित आबादी अभी 21 लाख से अ धिक है, जबकि नवगठित जिले शाहपुरा की आबादी अभी अनुमानित साढ़े आठ लाख है। शाहपुरा जिले के अ िस्त्व में आए सात माह हो गए, लेकिन अभी भी कोटड़ी व जहाजपुर पंचायत समिति क्षेत्र के कुछेक गांवों की पंचायत राज की सीमाओं को लेकर असमंजस ही है।
कुछ गांवों को लेकर असमंजस ................................................... |
कम्पनी सचिव परीक्षा के परिणाम घोषित Monday 26 February 2024 03:53 AM UTC+00 ![]() भीलवाड़ा कंपनी सचिव परीक्षा के प्रोफेशनल और एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम दिसंबर 2023 का परिणाम रविवार काे घोषित किया। आईसीएसआई ने संस्थान की वेबसाइट www.icsi.edu पर विषय वार ब्रेक-अप के साथ परिणाम उपलब्ध कराने के अलावा, एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम के परीक्षार्थियों की ओर से ई-रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट डाउनलोड करने की सुविधा दी है। प्रोफेशनल प्रोग्राम के मॉड्यूल I में 20.11 प्रतिशत अभ्यर्थी, मॉड्यूल II में 20.74 प्रतिशत और मॉड्यूल III में 21.96 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम परीक्षा में 15.63 प्रतिशत अभ्यर्थी मॉड्यूल I और 11.47 प्रतिशत अभ्यर्थी मॉड्यूल II में उत्तीर्ण हुए। एग्जीक्यूटिव में 6.92 प्रतिशत अभ्यर्थी मॉड्यूल - I में और 7.40 प्रतिशत अभ्यर्थी मॉड्यूल - II में उत्तीर्ण हुए। राजस्थान में प्रोफेशनल प्रोग्राम परीक्षा में 19.56. प्रतिशत अभ्यर्थी मॉड्यूल-l में उत्तीर्ण हुए। मॉड्यूल-II में 17.97 प्रतिशत और मॉड्यूल- III में 21.11 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम परीक्षा में राजस्थान में 17.14. प्रतिशत अभ्यर्थी मॉड्यूल-l में उत्तीर्ण हुए। मॉड्यूल- II में 10.65 प्रतिशत अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। एग्जीक्यूटिव में राजस्थान में 12.07 प्रतिशत अभ्यर्थी मॉड्यूल-l व 11.33 प्रतिशत मॉड्यूल-II में उत्तीर्ण हुए। |
हमें रास्तों की जरूरत नहीं है, हमें तेरे पैरों के निशान मिल गए है... Monday 26 February 2024 04:03 AM UTC+00 ![]() भीलवाड़ा सकल दिगंबर जैन समाज व सेवा ग्रुप की ओर से रविवार को नगर परिषद सभागार में आचार्य विद्यासागर महाराज के विनयांजलि दी गई। इसमें भीलवाड़ा शहर से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। सभागार खचाखच भरा था। आचार्य के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जज्लन से शुरुआत हुई।
-आचार्य के बताए मार्ग पर चलना ही सबसे बड़ी विनयांजलि होगी।-सुभाष बहेडि़या, सांसद -आचार्य भारत रत्न के हकदार हैं। वे श्रेष्ठ संत थे। राकेश पाठक, सभापति
सुभाषनगर मंदिर से अरविंद अजमेरा, आरके कॉलोनी मंदिर से सुनील सेठी, बिचला मंदिर से विजय पापडीवाल, कल्पध्रुम बड़ा मंदिर से लोकेश अजमेरा, सुखमाल चौधरी, राकेश पाटनी, पुष्पकुमार शाह, नन्दलाल झांजरी, प्रवीण चौधरी, संजय जैन, नवीन चौधरी, पीयूष सेठिया, सोहनलाल गंगवाल, सुरेन्द्र छाबड़ा ने भाव जताए। चन्द्रशेखर आजादनगर की आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में संचालित पाठशाला का नामकरण आचार्य विद्यासागर जैन संस्कार पाठशाला किया। इसका पोस्टर का विमोचन किया।सभा में शहर के सभी जैन मंदिरों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी व सर्व समाज के लोग शामिल हुए। विजयसिंह पथिक नगर में कीर्ति स्तंभ पर शाम को 1008 दीपक से आरती की गई। |
खुले में फेंक रहे बायोमेडिकल वेस्ट, संक्रमण का खतरा बढ़ा Monday 26 February 2024 04:09 AM UTC+00 ![]() स्वच्छ भारत अभियान के चलते नगर परिषद हर साल सात करोड़ रुपए खर्च कर रही है, लेकिन शहर के निजी अस्पताल और क्लीनिक संचालक संक्रमण का दावत दे रहे हैं। भीलवाड़ा में हालात यह है कि निजी अस्पताल और क्लीनिक संचालक बायोमेडिकल वेस्ट को कचरे के कंटेनर या सड़क किनारे फेंक रहे हैं। बायो वेस्ट आम कचरे के साथ खुले मैदान में भी फेंक जा रहा है।
कंटेनर से कचरा खाली करने वाले कर्मचारी का कहना है कि सीतारामजी की बावड़ी के पास कचरे के कंटेनर में आए दिन कोई न कोई बायोमेडिकल वेस्ट डाल देता है। इसमें इस्तेमाल सूइयां, ग्लूकोज की बोतलें, एक्सपायरी दवा, दवा के रैपर, मरीजों के डायपर गंदे कपड़े, रक्त सनी रुई होती है। बायोमेडिकल कचरा या जैविक चिकित्सकीय कचरा हानिकारक अपशिष्ट पदार्थ और गैस छोड़ता है। इससे गंभीर बीमारियां और संक्रमण फैलने का खतरा रहता है। निजी अस्पताल या क्लीनिक से निकलने वाले बायो वेस्ट को जलाने के लिए अजमेर भेजा जाता है। अजमेर से एक वाहन प्रतिदिन भीलवाड़ा आता है। वह सभी अस्पताल के वेस्ट को अजमेर ले जाता है। कुछ निजी अस्पताल वाले इस खर्च से बचने के लिए वेस्ट को सड़क किनारे, कोठारी नदी किनारे या कुवाड़ा में डाल रहे हैँ। निजी अस्पताल या क्लीनिक संचालक अपने यहां से निकले बायोमेडिकल वेस्ट को सड़क पर फेंक रहे है तो यह गंभीर मामला है। इसका एक वीडियो में मिला है। इसकी जांच कर नोटिस जारी किए जाएंगे। |
सेनेटरी नैपकिन का इंतजार, पांच माह से वंचित 4.44 लाख बालिकाएं-महिलाएं Monday 26 February 2024 04:17 AM UTC+00 ![]() भीलवाड़ा के अधिकारियों की लापरवाही से पांच माह से बालिकाओं और महिलाओं को सेनेटरी-नैपकिन नहीं मिल रहे हैं। राजस्थान पहला राज्य है, जहां उड़ान योजना के तहत 10 से 45 साल की उम्र की महिलाओं और बालिकाओं को 2100 से अधिक केंद्रों पर निशुल्क सेनेटरी-नैपकिन बांटे जाते हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों पर नियमित रूप से सेनेटरी नैपकिन नहीं पहुंच रहे हैं।
राजस्थान पत्रिका की पड़ताल में सामने आया कि केंद्रों पर योजना शुरू होने से लेकर अब तक केवल चार-पांच बार नैपकिन पहुंचे। कुछ केंद्रों पर तीन से चार माह में एक बार आपूर्ति होती है। पत्रिका टीम ने विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया, वहां सेनेटरी नैपकिन छह माह से नहीं मिले। योजना शुरू हुए तीन वर्ष से अधिक हो चुके हैं। हालांकि विभाग का दावा है कि नियमित रूप से सेनेटरी नैपकिन की आपूर्ति करा रहे हैं। जहां आपूर्ति नहीं हो रही है, वहां पहुंचाएंगे। विभाग ने यह भी माना कि विधानसभा चुनाव से पहले सितंबर में ही नैपकिन पहुंचाए थे। उसके बाद से दो बार की सप्लाई अटकी है। राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉपोरेशन लिमिटेड (आरएमएससी) एक पैकेट में 6 नैपकिन मिलते हैं। हर महिला को दो पैकेट देते हैं। आपूर्ति प्रति तीन माह में होती है। 4.44 लाख को मिलते हैं पैकेट सितंबर के बाद आपूर्ति नहीं भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले की स्थिति |
अब केबल से नहीं, ऑप्टिकल फायबर से चलेंगे बीएसएनएल के लैंडलाइन फोन Tuesday 27 February 2024 04:26 AM UTC+00 ![]() प्रदेश में कॉपर केबल लैंडलाइन फोन की सेवाएं अब पूरी तरह बंद होने वाली है। एक जुलाई से प्रदेशभर में कॉपर के जरिए लैंडलाइन फोन बंद हो जाएंगे। केवल उन्हीं उपभोक्ताओं के घर ये सेवा जारी रहेगी, जो कनेक्शन को ऑप्टिकल फाइबर लाइन में बदलवा लेंगे। बीएसएनएल ने उपभोक्ताओं के घर पहुंचकर कंवर्जन शुरू कर दिया। गौरतलब है कि राजस्थान में वर्तमान में बीएसएनएल कॉपर केबल लैंडलाइन के करीब 72,415 कनेक्शन हैं। इनमें भीलवाड़ा जिले में अब 2571 कनेक्शन बचे हैं, जिन्हें फाइबर लाइन से जोड़ा जाएगा। करीब एक हजार कनेक्शन को फाइबर से जोड़ा जा चुका है।
कभी थे 45 हजार, अब 3571 कनेक्शन 249 से टैरिफ शुरू 100 से 150 रुपए का बढ़ेगा खर्च मुफ्त में बदलेंगे, मॉडेम देंगे फ्री
|
भीलवाड़ा में अफसर बदलें, जरूरत अब व्यवस्था बदलने की Tuesday 27 February 2024 05:43 AM UTC+00 ![]() भीलवाड़ा में अफसर बदलें, जरूरत अब व्यवस्था बदलनें की लोकसभा चुनाव से पूर्व भीलवाड़ा जिले में प्रशासनिक ढांचे की तस्वीर करीब करीब बदल गई है। जिला कलक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक के साथ ही चिकित्सा, राजस्व, पुलिस, परिवहन, खनिज, सहकार, बिजली, यूआईटी, चिकित्सा, नगर परिषद समेत कई विभागों में बड़ा फेरबदल हुआ है। अधिकांश विभागों में अब नए अधिकारी आ गए है। प्रशासनिक विश्लेषकों का कहना है कि नई सरकार के आने से चुनाव से पूर्व यह बड़ा बदलाव तय था। इससे प्रशासनिक कामकाज में बड़े बदलाव की संभावना है।लेकिन वह यह भी मानते है कि विधानसभा चुनाव में जिले से इधर से उधर हुए कई अधिकारी व कर्मचारी वापस अपने पुराने ठिकाने आ गए हैं। कलक्ट्रेट खनिज विभाग उच्च शिक्षा स्थानीय निकाय पुलिस महकमा चिकित्सा विभाग अजमेर डिस्कॉम |
सुंदरदेवी का पीएम आवास मिलने का सपना अधूरा Tuesday 27 February 2024 06:13 AM UTC+00 ![]() PM's residence प्रशासनिक कार्यों में किस तरह मनमर्जी होती है, इसकी बानगी देखनी है तो भीलवाड़ा जिले के रायपुर की गरीब महिला सुंदरदेवी भील से मिल लीजिए। रायपुर के ग्राम पंचायत रहते महिला को प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान बनवा दिया गया, लेकिन कस्बे के नगर पालिका में तब्दील होते ही इसे सरकारी जमीन बताकर बिजली कनेक्शन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र यानी एनओसी देने में आनाकानी की जाने लगी है। मजेदार बात है कि पंचायत ने जब आवास मंजूर किया तब के सरपंच ही अब नगर पालिका अध्यक्ष हैं, जो इस जमीन को सरकारी बता रहे हैं। बड़ा सवाल यह है कि जमीन सरकारी थी तो महिला को पीएम आवास योजना में मकान बनाने को क्यों दी गई? महिला का दिव्यांग बेटा बिजली कनेक्शन के लिए डेढ़ साल से पहले पंचायत और अब नगर पालिका के धक्के खा रहा है लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही। फिलहाल महिला अपने दिव्यांग बेटे के साथ नए मकान में बिना बिजली रह रही है। रायपुर की भील बस्ती निवासी सुंदरदेवी पत्नी नाथू भील को वर्ष 2021-22 में प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास स्वीकृत हुआ। मकान का कार्य शुरू करने के बाद 1.20 लाख रुपए की राशि कार्य पूर्ण होने तक तीन किस्तों में महिला के बैंक खाते में आ गई।
छीपा ने यह कहते हुए मना कर दिया कि पीएम आवास योजना में तुम्हारा मकान पंचायत की आबादी भूमि में नहीं बना है। मकान जिस जगह बना, वह जमीन सरकार है। इसमें नगर पालिका बिजली कनेक्शन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दे सकती है। दिलचस्प यह है कि आवास योजना में मकान मंजूर होते समय छीपा ही सरपंच थे।
कार्मिकों ने दी हरी झंडी, अब ये बोले पंचायत कार्मिकों ने भूमि का जिओ टेग कर लाभार्थी को पीएम योजना में आवास बनाने के लिए जगह बताई थी। उसी जगह बनाए मकान को अब नगर पालिका यह कहते हुए कि यह जगह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं है। इसलिए हम अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दे सकते।
इनका कहना है बिलानाम सरकारी भूमि पर प्रधानमंत्री आवास बन गया है। इसके लिए अब 500 रुपए के स्टांप पर क्षतिपूर्ति पत्र लाभार्थी से लिखवाया जाकर विद्युत कनेक्शन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा। -रामेश्वरलाल छीपा, अध्यक्ष नगर पालिका, रायपुर |
शिक्षा विभाग का निजी विद्यालयों पर शिकंजा Tuesday 27 February 2024 07:21 AM UTC+00 ![]() private schools in Rajasthan राजस्थान में गैर सरकारी विद्यालयों पर शिक्षा विभाग ने शिकंजा कस दिया। शिक्षा विभाग के अधिकारी अब नियमित रूप से निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करेंगे कि शिक्षा विभाग की तय शर्तों का विद्यालय प्रबंधन पालना कर रहा है या नहीं। पालना सुनिश्चित नहीं होने पर अब सीधी मान्यता समाप्त हो सकेगी। सौ दिन की कार्ययोजना समिति का होगा गठन, करेगी निरीक्षण निजी विद्यालयों का विभागीय अधिकारियों की ओर से नियमित निरीक्षण/पर्यवेक्षण करना होगा। यह सुनिश्चित किया जाए कि इन विद्यालयों की ओर से उनसे संबंधित कानूनों एवं नियमों की पालना की जा रही है या नहीं, इसकी जांच होगी। क्रियान्वयन एवं निजी विद्यालयों की समस्याओं के समाधान के लिए नियमित निरीक्षण के लिए समिति का गठन किया जाकर समिति के समय-समय पर निजी विद्यालयों का भौतिक निरीक्षण किया जाएगा। मांग के अनुरूप करनी होगी मदद नियमित पर्यवेक्षण के दौरान विद्यालय जांच कमेटी को आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाया या जांच में सहयोग नहीं कर रहा तो उक्त विद्यालय की मान्यता समाप्ति की कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। सभी की होगी जांच नियमित निरीक्षण व पर्यवेक्षण राज्य में संचालित सभी गैर सरकारी विद्यालयों का किया जाएगा। चाहे वह किसी भी बोर्ड से संबद्धता प्राप्त हो अर्थात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के अलावा अन्य बोर्ड से संबद्धता प्राप्त हो किन्तु राज्य में संचालित गैर सरकारी विद्यालय भी निरीक्षण के दायरे में शामिल होंगे। संसाधनों की उपलब्धता पर नजर गुड-टच, बेड-टच की कार्ययोजना, नवाचारों से संबंधित रिकाॅर्डस, निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम की पालना तथा विद्यालय परिसर में भूमि, कक्षा-कक्ष, विषयवार प्रयोगशाला, बालक-बालिकाओं के पृथक-पृथक शौचालय, पुस्तकालय, रेम्प एवं अन्य आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता की भी जांच होगी। इसी प्रकार शैक्षिक भू-रूपान्तरण व विद्यालय संचालन की अनुमति तथा कर्मचारी भविष्य निधि प्रमाण पत्र एवं विद्यार्थियों का कुल नामांकन एवं उनकी उपस्थिति मान्यता व एनओसी की अब जांच के दायरे में होंगे। |
शराब ठेकेदार से सवा आठ लाख की लूट, पूर्व कर्मचारी निकला सरगना Tuesday 27 February 2024 07:23 AM UTC+00 ![]() आसींद थाना पुलिस ने चार दिन पहले शराब ठेकेदार के साथ हुई सवा आठ लाख की लूट मामले का खुलासा कर दिया। लूट के आरोप में छह जनों को गिरफ्तार किया। ठेकेदार के यहां पहले काम कर चुका कर्मचारी ही वारदात का सरगना निकला। उसने ही साथियों की मदद से वारदात कराई। सभी में लूट की राशि बराबर बंटनी थी। लालच में घटना को अंजाम दिया गया।
थानाप्रभारी हंसपाल के अनुसार 23 फरवरी को शराब ठेकेदार आसींद निवासी नौरतमल मेवाड़ा ने रिपोर्ट दी थी। परिवादी ने बताया कि रात में बाइक से घर जा रहा था। रास्ते में पीछे से बाइक पर आए तीन जनों ने धक्का देकर गिरा दिया। नौरतमल से बैग छीन ले गए, जिसमें 8 लाख 15 हजार रुपए थे। घटना के खुलासे के लिए विशेष टीम बनाई, जिसने अनुसंधान के बाद लूट के आरोप में सरगना कटार निवासी दिलीप मेवाड़ा, उसके साले भगवान उर्फ भावेश मेवाड़ा, चन्द्रशेखर आजादनगर, भीलवाड़ा निवासी गौतमसिंह उर्फ लक्की चौहान, विष्णु कुमार, अज्जु उर्फ अजय साइमन तथा सुठेपा, बड़लियास निवासी सद्दीक मंसूरी को गिरफ्तार किया। दो माह पहले रची साजिश, फिर की रैकी साले को शामिल किया, साथी से कराई लूट |
भीलवाड़ा मंडी: सोना व चांदी के भावों में तेजी आई Tuesday 27 February 2024 01:30 PM UTC+00 ![]() भीलवाड़ा@पत्रिका. कृषि उपज मंडी में मंगलवार को भाव इस प्रकार रहे। गेहूं 2350 से 2800, मक्का 2200 से 2250 देशी मक्का 2250 से 2550, चना 5300 से 5840, जौ 1850 से 2260, मूंगफली 5300 से 5650, सरसों 4300 से 4800 तथा अजवायन 12600 से 15000 रुपए प्रति क्विंटल बोले गए।
भीलवाड़ा सर्राफा: मंगलवार को सोने व चांदी के भावों में तेजी रही। चांदी में 500 रुपए की तेजी आई है। सोने के दाम में 170 रुपए प्रति दस ग्राम की तेजी आई है। चांदी प्रति किलो 70700, टंच -71900, सोना 10 ग्राम- 64270, जेवराती- 60415, रवा- 64220, कलदार- 865 रुपए प्रति नग।
|
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |