>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
झुंझुनूं में दो सगी बहनों का दावा विश्व की सबसे बड़ी झाडू बनाई, मंत्री गहलोत करेंगे आज उद्घाटन Tuesday 27 February 2024 03:43 AM UTC+00 ![]() Jhunjhunu Unique News : झुंझुनूं से एक अनूठी खबर है। चिड़ावा क्षेत्र के क्यामसर गांव की दो सगी बहनों ने अनूठी झाडू बनाई है। दावा है कि यह विश्व की सबसे बड़ी झाडू है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के मंत्री अविनाश गहलोत मंगलवार सुबह 11 बजे जिला मुख्यालय के शहीद कर्नल जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में इस 121 फीट लंबी झाड़ू का उद्घाटन करेंगे। झाडू बनाने में बांस, सूतली, निवार, पानी का पूळा,सीप की झाडू, लोहे के तार सहित अन्य वस्तुएं काम ली गई। इसे बनाने में लगभग दस दिन लगे। झाडू की आगे से चौड़ाई पंद्रह फीट और इसका वजन लगभग पांच क्विंटल है। इस झाडू को अब जिला मुख्यालय के शहीद स्मारक में आम आदमी को प्रेरित करने के लिए रखा जाएगा। झुंझुनूं जिले की स्वच्छता अभियान की ब्रांड अम्बेसडर हैं अंकिता
दोनों को मिले कई सम्मान
|
Largest broomजानें, क्यों बनाई सबसे बड़ी झाडू, यहां पढ़ें लम्बाई व वजन Tuesday 27 February 2024 05:14 PM UTC+00 ![]() The world's largest broom राजस्थान के झुंझुनूं जिले के चिड़ावा क्षेत्र के क्यामसर गांव की दो सगी बहनों ने अनूठी झाडू बनाई है। दोनों बहनों का दावा है कि यह विश्व की सबसे बड़ी झाडू है। दोनाें बहनों अंकिता व निकिता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरित होकर यह झाडू बनाई है। अंकिता अभी कोटा में दंत चिकित्सक की पढाई कर रही है, निकिता बारहवीं में पढाई कर रही है। अंकिता झुंझुनूं जिले की स्वच्छता अभियान की ब्रांड अम्बेसडर भी है। निकिता फ्रंट रोल की खिलाड़ी है। एक घंटे में 1211 फ्रंट रोल लगाकर विश्व रेकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवा चुकी। दोनों बहनों को उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड व राज्यपाल कलराज मिश्र सम्मानित कर चुके। दोनों बहनों ने बताया कि उन्होंने खुद के खर्चे पर यह झाडू बनाइ है। इसका मकसद लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। मंत्री गहलोत ने कसा तंज, बोले : इस साल साफ कर देंगे बची हुई गंदगी क्यामसर गांव की दो बहनों निकिता व अंकिता की ओर से स्वच्छता का संदेश देने के लिए बनाई गई 121 फीट लम्बी झाडू का लोकार्पण 27 फरवरी 2024 को भारत के राजस्थान राज्य के शहीद कर्नल जेपी जानू राजकीय उमावि झुंझुनूं में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने किया। दोनों बहनों का दावा है कि यह पूरे विश्व की सबसे बड़ी झाडू है। इस दौरान मुख्य अतिथि गहलोत ने कहा कि नरेन्द्र मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बने तब से वे स्वच्छ भारत मिशन चला रहे हैं। गहलोत ने विपक्षी पार्टियों का नाम लिए बिना तंज कसा। उन्होंने कहा कि मोदी के कारण गंदगी एकजगह तो हो गई है। कई जगह से गंदगी साफ हो चुकी है, अब जो गंदगी बची है, उसे भी इस साल साफ कर देंगे। सार्वजनिक सफाई के साथ हम लोगों की मानसिक व शारीरिक गंदगी को भी दूर करेंगे। स्वच्छता अभियान की जिला ब्रांड एम्बेसडर अंकिता क्यामसरिया व निकिता क्यामसरिया की यह झाडू आमजन को स्वच्छता का संदेश देगी। झाडू पर किए हस्ताक्षर अतिथियों ने झाडू पर हस्ताक्षर कर स्वच्छता अभियान का आगाज किया।सांसद नरेन्द्र कुमार ने कहा कि जिले की दोनों बेटियों का यह सराहनीय कदम है । आने वाले पांच वर्ष में ये दोनों बेटियां नए कीर्तिमान रचेंगी। स्वच्छ भारत मिशन से लोगों की सोच बदली है। इस दौरान बनवारी लाल सैनी, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन मावंडिया, विशम्भर पूनियां, प्यारेलाल ढूकिया, वीरेन्द्र क्यामसरिया, कमलकांत शर्मा, पवन पूनियां सहित कई लोग मौजूद रहे।
वजन: 500 किलो सामग्री: बांस, कपड़ा, सूतली, निवार, पानी का पूळा,सीप की झाडू, लोहे के तार व अन्य वस्तुएं |
झुृंझुनूं मेडिकल कॉलेज में इस एकेडमिक ईयर शुरू जाएंगे बैच Tuesday 27 February 2024 05:38 PM UTC+00 ![]() Batches will start this academic year in Jhunjhunu Medical College : मेडिकल क्षेत्र में पढ़ाई करने का सपना संजोए विद्यार्थियों के लिए खुशखबर है। इस एकेडमिक वर्ष में जिला मुख्यालय के नजदीक समसपुर गांव में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई शुरू हो जाएगी। अगस्त-सितंबर में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों का मेडिकल कॉलेज में बैच शुरू हो जाएगा। पहला बैच शुरू करने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मई या अप्रेल में नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) की ओर से एलओपी जारी हो जाएगी। इसके चलते अगस्त-सितंबर में कॉलेज में फर्स्ट ईयर का बैच शुरू हो जाएगा। अनूठी मुहिम: 7 दोस्तों की टीम गांव-गांव जाकर युवाओं को सरकारी सेवा में जाने के लिए करती है प्रेरित इस एकेडमिक ईयर शुरू हो जाएगा बैच |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |