>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Abha Card Update : अब नहीं रखनी पड़ेगी मरीज की पुरानी रिपोर्ट्स, इस आईडी से एक क्लिक पर मिलेगा पूरा डेटा Tuesday 27 February 2024 07:21 AM UTC+00 ![]() Abha Card Update : अब हर व्यक्ति का हेल्थ अकाउंट बनाया जाएगा, जिसमें डिजिटल रूप में व्यक्ति का स्वास्थ्य रिकॉर्ड उपलब्ध होगा। इससे व्यक्ति को अनावश्यक कागजात का रिकार्ड नहीं रखना पड़ेगा। इसमें डॉक्टर्स को रिपोर्ट दिखाने से लेकर रिपोर्ट अपलोड कर सकते हैं। इसे एक क्लिक पर डाउनलोड किया जा सकता है। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि केन्द्र सरकार ने आयुष्मान डिजिटल भारत मिशन की शुरूआत की है। इसके लिए मरीज का हैल्थ रिकॉर्ड ऑनलाइन अपडेट रखने के लिए आयुष्मान भारत अकाउंट (आभा) बनाया जा रहा है। यह आईडी बनाने पर 14 अंकों का एक अकाउंट नम्बर अलॉट होगा, जिसमें संबंधित व्यक्ति ऐप के माध्यम से अपने चिकित्सा से संबंधित रिकॉर्ड, लैब रिपोर्ट, डॉक्टर का लिखा दवा का पर्चा, डॉक्टर नोटस, इमेज, वैक्सीन इत्यादि डिजिटल प्लेटफार्म पर सुरक्षित रख सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग के कार्मिक आभा आईडी बना रहे हैं। लाभार्थी स्वयं भी अपनी आभा आईडी बना सकता है। यह अकाउंट मोबाइल में भी आराम से जनरेट हो जाएगा। इसके लिए व्यक्ति मोबाइल में प्ले स्टोर पर जाना होगा। वहां से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। यह भी पढ़ें : शराब पीने वालों के लिए आई बड़ी खबर, 1 अप्रैल से यहां बंद हो जाएंगे ठेके ! किस फंक्शन में क्या नहीं रखनी होगी पुरानी रिपोर्ट यह भी पढ़ें : अनूठी मुहिम: 7 दोस्तों की टीम गांव-गांव जाकर युवाओं को सरकारी सेवा में जाने के लिए करती है प्रेरित |
सरकारी स्कूल की विदाई पार्टी में छात्राओं को कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिलाई Tuesday 27 February 2024 04:22 PM UTC+00 ![]() हनुमानगढ़. जिले की भादरा तहसील के सीमावर्ती गांव भाडी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा बारहवीं के छात्र-छात्राओं की आयोजित विदाई पार्टी में कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिलाने की घटना सामने आई है। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। इस आक्रोश के चलते मंगलवार को ग्रामीण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एकत्रित हो गए। उपस्थित स्टॉफ जवाब देने की स्थिति में नहीं रह गया है। हालांकि ग्रामीणों की शिकायत पर शिक्षा विभाग के उच्चधिकारियों ने बुधवार को स्कूल में पहुंच उचित कार्यवाही करने को लेकर ग्रामीणों को आश्वस्त किया है। विद्यालय के कक्षा 12 में 15 छात्र, 8 छात्राओं के लिए विदाई पार्टी का आयोजन किया गया था। इसमें स्कूल स्टॉफ के तेरह सदस्यों, जिसमें तीन महिलाएं सम्मलित रही। विद्यालय कार्यवाहक प्रधानाचार्य भी उपस्थित बताए गए हैं। विदाई पार्टी में नाश्ते के बाद छात्र-छात्राओं को कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिलाई गई। इसके बाद मौके पर डीजे मंगवाया जाकर वहां पर नृत्य का भी आयोजन किया गया। अभिभावकों को घटना का पता तब चला जब घरों में वापस लौटी छात्राओं में किसी की तबीयत खराब हो गई। तब कोल्ड ड्रिंक में शराब पिलाई जाने की घटना का खुलासा हुआ। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह की घटना स्टॉफ की उपस्थिति में होना निंदनीय है। इससे पूर्व भी इस विद्यालय में स्टॉफ की कार्यप्रणाली को लेकर अनेक शिकायतें ग्रामीणों के सामने आई है। इसको पंच पंचायती कर सुलझाया गया। किंतु पूर्व की शिकायतों पर सख्त कार्यवाही नहीं होने का नतीजा कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाने तक पहुंच गया है। ग्रामीणों के अनुसार उक्त विदाई पार्टी सोमवार को हुई थी। देर शाम को छात्राएं जब घर को लौटी तब, इस मामले की भनक ग्रामीणों को लगी। .....वर्जन... जांच नहीं तो करेंगे तालाबंदी |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |