>>: पीएम पोषण योजना: सरकारी विद्यालयों में श्रीकृष्ण भोग में मिलेंगे पकवान, कक्षा 8 वीं तक के बच्चों के लिए है योजना

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

बच्चों को जीमण बहुत पसंद होता है। इसी सोच को लेकर प्रदेश भर सहित पीपलू क्षेत्र के रानोली व जयकिशनपुरा में कई वर्षों से बाल भोग समिति की ओर से विद्यालयों के बच्चों को जीमण कराया जा रहा है हैं। अब राज्य सरकार ने भी प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में पढऩे वाले कक्षा 8 वीं तक के बच्चों के लिए मिड डे मील योजनान्तर्गत ''श्रीकृष्ण भोग'' योजना शुरू की है। इसके तहत आमजन को पीएम पोषण योजना (मिड-डे मील) कार्यक्रम से जोड़ा जाएगा।

नामांकन वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका

सीबीईओ विष्णु शर्मा ने बताया कि राजकीय विद्यालयों के कक्षा प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक विद्यार्थियों को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है। जो उनमें आपसी सामंजस्य, सद्भाव, विद्यालयों में ठहराव एवं नामांकन वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। आमजन को पीएम पोषण योजना (मिड-डे मील) कार्यक्रम से जोडने के लिए अनेक प्रकार के सामाजिक, व्यक्तिगत पारिवारिक कार्यकमों को विद्यालय में आयोजित करने के लिए प्रेरित करने के लिए राज्य सरकार अब ''श्रीकृष्ण भोग'' योजना प्रारम्भ कर रही है।

यह है ''श्रीकृष्ण भोग'' योजना

एसीबीईओ नरेंद्र कुमार सोगानी ने बताया कि इस योजना के तहत समाज के सम्पन्न प्रतिष्ठित व्यक्तियों, जन समुदाय, स्थानीय दानदाताओं की ओर से अपने परिवार में कोई विशेष पर्व, उत्सव जैसे विशेष धार्मिक पर्व होली, दीपावली, मकर संक्रान्ति, राखी, राष्ट्रीय पर्व, विवाह जैसे महत्वपूर्ण अवसरों पर स्वेच्छा से विद्यालय में भोज आदि का आयोजन किया जा सकता है। इस भोजन में नियमित भोजन के साथ-साथ अतिरिक्त पौष्टिक खाद्य सामग्री फल, शहद, मिष्ठान, दूध, दही, गुड मूंगफली चक्की इत्यादि वितरित किए जा सकते है।

खाद्य सामग्री भी दे सकते है

आमजन की ओर से विद्यालयों में किसी भी प्रकार की शुद्ध खाद्य सामग्री, जिसका उपयोग विभागीय व्यवस्था के अनुसार भोजन बनाने में किया जा सकता है जैसे घी तेल, दाल, मसाले एवं शक्कर आदि भी इस योजना के तहत दी जा सकती है।

राशि भी इस योजना में शामिल

इस योजना के तहत सहयोग राशि भी दी जा सकती है। दानदाता, संस्था योजना के क्रियान्वयन के लिए विद्यालय में खाद्य सामग्री, बर्तन, गैस चूल्हे. दरी-पट्टी, फर्नीचर आदि सामग्री भी उपलब्ध करवा सकते हैं।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.