>>: Ajmer Dargah: ख्वाजा उस्मान हारूनी के उर्स में उमड़े अकीदतमंद

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के गुरु ख्वाजा उस्मान हारूनी के उर्स में मंगलवार को अकीदतमंद उमड़े। महफिलखाना में कुल की रस्म हुई । फातिहा के बाद बाद जन्नती दरवाजा बंद किया गया।

उर्स के चलते दरगाह क्षेत्र में खासी रौनक नजर आई। परंपरा के अनुसार सुबह 11 बजे से महफिल खाना में कुल की महफिल हुई। इसकी सदारत दरगाह दीवान जैनुअल आबेदीन ने की। दोपहर 1 बजे दीवान कुल की फातिहा के लिए महफिल खाना से जन्नती दरवाजा होते हुए आस्ताना शरीफ पहुंचे। इसके बाद जन्नती दरवाजे को बंद किया गया। इसी तरहअंजुमन सैयद जादगान की ओर से आहता-ए-नूर में उर्स की महफिल का आयोजन हुआ। इस दौरान नात व मनकबत के नजराने पेश किए गए। बाद में लंगर का आयोजन किया गया।

पढ़ें यह खबर भी: टनकपुर-दौराई त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 22 से
गर्मियों में अतिरिक्त यात्रीभार के चलते रेल प्रशासन द्वारा टनकपुर-दौराई-टनकपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 22 अप्रेल से 28 जून तक संचालित की जाएगी। गाडी 05097, टनकपुर-दौराई त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 22 अप्रेल से 28 जून तक (30 ट्रिप) टनकपुर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को 18.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.40 बजे दौराई पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी 05098, दौराई-टनकपुर स्पेशल रेलसेवा 23 अप्रेल से 29 जून तक (30 ट्रिप) दौराई से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को 16.05 बजे रवाना होकर अगले दिन 09.35 बजे टनकपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में खटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जं., चन्दौसी, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली जं., दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, नारनौल, नीम का थाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, फुलेरा, किशनगढ व अजमेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

ट्रैफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित

मुंबई मण्डल के विरार-सूरत रेलखण्ड के मध्य पारडी-अतुल स्टेशनों के मध्य समपार फाटक संख्या 90 पर आरओबी निर्माण कार्य एवं महेसाना-पालनपुर रेलखण्ड के मध्य उमरदाशी यार्ड में दोहरीकरण कार्य के लिए ट्रेफिक ब्लॉक लिए जाने से रेल यातायात प्रभावित रहेगा।

रेलसेवाएं प्रभावित रहेंगीरेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

- गाडी 22497, श्रीगंगानगर- तिरूच्चिरापल्ली रेलसेवा 15 अप्रेल को श्री गंगानगर से प्रस्थान करेगी। यह गाड़ी पश्चिम रेलवे पर 2 घंटे रेगुलेट रहेगी।

- गाडी 14821, जोधपुर-साबरमती रेलसेवा 19 अप्रेल को जोधपुर से प्रस्थान करेगी। यह पालनपुर स्टेशन पर 30 मिनट रेगुलेट रहेगी।

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

- गाडी 19031, अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश रेलसेवा 15 से 18 अप्रेल तक अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी। यह परिवर्तित मार्ग महेसाना-पाटन-भीलडी-पालनपुर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा ऊंझा व सिद्धपुर स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।

- गाडी 19223, गांधीनगर कैपिटल-जम्मूतवी रेलसेवा 18 अप्रेल को गांधीनगर कैपिटल से प्रस्थान करेगी। यह परिवर्तित मार्ग महेसाना-पाटन-भीलडी- पालनपुर होकर संचालित होगी। परिवर्तित मार्ग में यह रेलसेवा ऊंझा व सिद्धपुर स्टेशनों पर ठहराव नहीं करेगी।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.