>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
'सर्व समाज को जोड़ना ही महाराव शेखाजी को सच्ची श्रद्धांजलि' Sunday 23 April 2023 03:50 PM UTC+00 सीकर. जीणमाता शेखावाटी के संस्थापक महाराव शेखा का 535 वां निर्वाण दिवस शनिवार को रलावता के समीप शेखाजी स्मारक पर मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए महाराव शेखा संस्थान के अध्यक्ष राव राजेन्द्रसिंह शाहपुरा ने मुख्य वक्ता के रूप में महाराव शेखाजी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि महाराव शेखाजी धार्मिक सहिष्णुता, नारी सम्मान व सर्व समाज को जोड़कर आगे बढ़ने में विश्वास करते थे। आज सर्व समाज को जोड़कर आगे बढ़ना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। राजपूतों के इतिहास का पुन: शोध जरूरी उन्होंने कहा कि राजपूतों के प्रति इतिहास सही ढंग से नहीं लिखा जाने के कारण इतिहास के पुन: शोध की आवश्यकता है। फिल्मों व साहित्य में राजपूत समाज के नकारात्मक पक्ष को ज्यादा दिखाया गया है बल्कि राजपूत राजाओं ने समाज की सेवा कर मातृभूमि की रक्षा व सर्व समाज के कल्याण की भावना से सदैव कार्य किया है, अत: इतिहास में फिर शोध कर वास्तविक इतिहास को उजागर करने की आवश्यकता है। उन्होंने शोखाजी स्मारक के पास बन रही महाराव शेखाजी सशस्त्र बल प्रशिक्षण अकादमी को क्षेत्र ही नहीं अपितु प्रदेश के लिए विशेष उपलब्धि बताते हुए कहा कि इससे सेना में राजस्थान की सहभागिता और बेहतर ढंग से बढ़ सकेगी। समारोह को राजस्थान वरिष्ठ जन आयोग के अध्यक्ष गोपाल सिंह शेखावत महाराव शेखाजी के आदर्शों से प्रेरणा लेकर युवाओं से समाज हित में काम करने की अपील की। इस अवसर पर महाराव शेखा संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष जालिम सिंह आसपुरा, संस्थान के सचिव संपत सिंह धमोरा, इतिहासकार महावीर पुरोहित सहित अनेक वक्ताओं ने समारोह को संबोधित किया। इस दौरान ईश्वरसिंह राठौड़, मदनसिंह गोगावास, बाबूसिंह बाजोर, प्रभुसिंह गोगावास, महाराव शेखा संस्थान के कोषाध्यक्ष गोरधनसिंह दिवराला, राजेंद्रसिंह जेरठी, भीमसिंह दुधवा, जगदीशसिंह नाद, हरिसिंह खेलना आदि ने महाराव शेखाजी को श्रद्धांजलि दी। समारोह के अंत में पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के पति देवीसिंह शेखावत व वरिष्ठ नेता लोकेंद्र सिंह कालवी के बीते दिनों निधन होने पर मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। |
गोधाम फतेहपुर के विकास के लिए 21 लाख देने की घोषणा Sunday 23 April 2023 03:55 PM UTC+00 सीकर. फतेहपुर गोसेवा के क्षेत्र में आज का दिवस फतेहपुर गोधाम के लिए रचनात्मक कार्यों की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा। दिनेशगिरि महाराज के सान्निध्य में सैकड़ों गोभक्तों की उपस्थिति में मण्डावा रोड बीड़ संरक्षण व विकास समिति के तत्वावधान में अक्षय तृतीया पर फतेहपुर स्थित नवनिर्मित गौधाम में आखा तीज उत्सव मनाया गया। सभी नन्दियों को दलिये का भोग लगाया गया व नन्दी आवासों के निर्माण का शुभारम्भ किया गया। मण्डावा रोड बीड़ क्षेत्र की लगभग 1100 बीघा गोभूमि की सफाई, समतलीकरण और तारबंदी, नन्दियों के चारे पानी आदि का शुभारम्भ किया गया। इन सभी कार्यों के लिए गुदड़वास, रामगढ़ निवासी भामाशाह भाजपा नेता महावीर प्रसाद कटारिया ने 21 लाख रु की घोषणा की। इस अवसर पर महन्त दिनेशगिरि ने कटारिया का सम्मान किया। इस अवसर पर महावीर ढाका बी.पी. क्याल, डॉ.आर.जी.शर्मा अध्यक्ष पिंजरापोल सोसायटी, विजय कुमार देवड़ा,मोहन लाल धानुका, महेश पारीक,हरदयाल ढाका सहित शहर के सैकड़ों गणमान्य गोभक्त उपस्थित थे। मैराथन दौड़ सात को 7 मई को भाजपा नेता महावीर कटारिया की ओर से रन फॉर मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को फतेहपुर के बुधगिरि मढ़ी स्थित गणेश मंदिर में और श्री दो जांटी बालाजी मंदिर में पोस्टर का विमोचन हुआ। कटारिया ने बताया कि मैराथन में हजारों युवा भाग लेंगे। मैराथन दौड़ मंडी प्रांगण से लेकर बालाजी मंदिर तक 6 किमी की होगी। प्रथम विजेता को 31000, द्वितीय को 21000 और तृतीय को 11000 रुपए दिए जाएंगे। इस दोरान बीरबल रेवाड़, गिरधारी मल चोटिया, बिट्टू खेडवाल, बीरबल बढ़िया, गुलजारी पुनिया, श्रवण कुमार, गिरधारी लाल जाखड़ आदि थे। |
Video: ढोल, नगाड़ों के साथ नगर में निकले भगवान परशुराम Sunday 23 April 2023 04:13 PM UTC+00 नीमकाथाना. भगवान परशुराम की जयंती शनिवार को शहर सहित उपखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास से मनाई गई। इस अवसर पर क्षेत्र में जगह-जगह आयोजित हुए कार्यक्रम में विप्र बंधुओं ने भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। वहीं शाम को खेड़ापती बालाजी मंदिर से गाजे बाजे के साथ भगवान परशुराम की शेभायात्रा निकाली गई। इस दौरान भगवान परशुराम के जयकारों से पूरा शहर गूंजा। यात्रा के दौरान विधायक सुरेश मोदी, पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव, डिप्टी गिरधारीलाल शर्मा, शहर कोतवाल भंवरलाल कुमावत, भाजपा नेता रघुवीर सिंह, भाजपा युवा नेता विक्रम बाजोर सहित अनेक जनप्रतिनिधि व समाज लोग शामिल थे। यात्रा का खेतड़ी मोड़, कपिल अस्पताल के सामने, कपिल मंडी, सुभाष मंडी सहित मुख्य मार्गों पर सामाजिक संगठनों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। जोशी कॉलोनी स्थित परशुराम मंदिर में यात्रा का समापन किया गया। जहां समाज के लोगों ने भगवान परशुराम की महाआरती की और प्रसाद वितरण किया। उधर निकटवर्ती ग्राम मावंडा खुर्द में भगवान परशुराम के जन्म महोत्सव पर कार्यक्रम किया। इस दौरान शोभायात्रा निकाली गई जिसमें परशुराम की झांकी ट्रैक्टर पर सजाई गई। झांकी के साथ राम मंदिर पुजारी भारती महाराज विराजमान रहे एवं भगवान परशुराम की जीवित झांकी घोड़ी पर सवार होकर डीजे के साथ गांव नगर भ्रमण करवाया गया। शोभायात्रा राम मंदिर से शुरू हुई, जो गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस श्री अनगढ़ बालाजी धाम पर विसर्जन हुई। इस शोभायात्रा में रामस्वरूप वैष्णव, रुडमल स्वामी, सुरेश कौशिक, पवन जोशी, रितेश, नितेश भारद्वाज, राजदीप शर्मा, श्रीराम शर्मा पवन जोशी व अन्य समाज के भी लोगो में जय सिंह, सुनील अग्रवाल, राजेश बाल्मीकि, शिवम बसंल, मोहित सोनी, पवन योगी, श्याम सिंह, रामस्वरूप कुमावत, गणेश सोनी, मोनू तंवर आदि समाज लोग इस शोभायात्रा में सर्व समाज के लोग मौजूद रहे। |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |