>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
वीडियो : श्रीबालाजी में बस चालक की पीट-पीटकर हत्या करने के तीन आरोपी गिरफ्तार Friday 05 May 2023 12:39 PM UTC+00 नागौर. जिले के श्रीबालाजी बस स्टैण्ड पर कैम्पर गाड़ी में सवारियां बैठाने की बात को लेकर हुए विवाद में लोक परिवहन बस चालक की हत्या करने के आरोप में सदर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 27 नवम्बर 2022 को लोक परिवहन बस के चालक व परिचालक के साथ मारपीट की थी, जिससे बस चालक भींयाराम की मृत्यु हो गई थी। जानकारी के अनुसार गत वर्ष 28 नवम्बर को बीकानेर जिले के पलाना निवासी बस के परिचालक सहीराम पुत्र मंगलाराम जाट ने श्रीबालाजी थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि वह बस पर कंडक्टर का कार्य करता है तथा उक्त बस का ड्राइवर भींयाराम है, यह बस बीकानेर से जोधपुर के लिए प्रतिदिन चलती है। 27 नवम्बर को सुबह 11.25 बजे वे बस लेकर श्रीबालाजी बस स्टैण्ड पर पहुंचे। वह गाड़ी से सवारियों को उतारने व चढ़ाने का काम कर रहा था, तो गाड़ी के पास साइड में दो कैम्पर गाडिय़ां आई, जिसमें सथेरण निवासी रामधन बिश्नोई, मनोज बिश्नोई, भगवानाराम विश्नोई, कैलाश विश्नोई, हड़मानराम बिश्नोई, जयकिशन धारणियां, बंधड़ा निवासी रामूराम जाट, मुनीराम राजपूत, करणीसिंह, रतिराम जाट सहित 7-8 अन्य लोगों ने बस चालक भींयाराम व उसके साथ मारपीट की, जिससे भींयाराम की मृत्यु हो गई। कैलाश को पणजी से पकड़ा |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
