>>: Digest for August 28, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

Table of Contents

राजमहल. पिछले एक दशक से बीसलपुर में पिकनिक मनाने के दौरान गड्ढों का दर्द झेल रहे पर्यटकों के साथ ही राहगीरों को मुख्यमंत्री की ओर से बजट घोषणा में बीसलपुर के लिए करोड़ों की सडक़ स्वीकृति से कुछ राहत मिली है। वही उक्त करोड़ों की सडक़ निर्माण को मुख्यमंत्री की ओर से हरी झंडी मिलने के साथ ही संवेदक ने उक्त सडक़ मार्ग पर आनन फानन में निर्माण कार्य शुरू भी कर दिया है।

जहां इन दिनों संवेदक की ओर से शुरूआत में सडक़ पर लिपापोती कर घटिया निर्माण सामग्री बिछाना चालू कर दिया गया है। जिसको लेकर निकटवर्ती पंचायतों के लोगों में नाराजगी बनी हुई है। साइडों की खुदाई में कई जगहों पर महज मिट्टी डालकर भरी जा रही है।

34 करोड़ रुपए स्वीकृत किए
उल्लेखनीय है कि सरकार की ओर से गांवड़ी पंचायत के दौलता मोड़ (अम्बापुरा कोलोनी) बीसलपुर बांध तक व राष्ट्रीय राजमार्ग के संथली से वाया राजमहल होते हुए बीसलपुर चौराहे तक करीब 27.50 किमी दूरी तक सडक़ का चौड़ाईकरण व होना है। जिसकी लागत 34 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए हैं।

पहली बारिश में खुली थी पोल
पूर्व में देवली से नेगडिया रामथला केकड़ी मार्ग पर सडक़ का निर्माण कार्य भी इसी फर्म की ओर से करवाया गया था। जो पहली बारिश में ही एक वर्ष से पहले ही धराशाही होकर घटिया निर्माण की पोल खोलकर रख दी है। आज भी उक्त सडक़ पर एक एक किमी तक डामरीकरण सडक़ का नामोनिशान तक नहीं रहा है। घटिया निर्माण बीसलपुर सडक़ पर करने की आशंका को लेकर लोगों में नाराजगी है। संवेदक भले ही पांच वर्ष तक मरम्मत करेगा मगर सडक़ के गड्ढों से तो उन्हें ही गुजरना पड़ेगा।

बीसलपुर सडक़ मार्ग पर मापदंड के अनुसार कार्य करवाया जाएगा। नहीं तो संवेदक पर कार्रवाई की जाएगी। पूर्व में किए कार्य घटिया निकल गए हैं, इस सडक़ को ऐसा नहीं बनाने देंगे।
गंगाराम मीणा, सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, देवली।

पीपलू. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जयकिशनपुरा की कुक कम हेल्पर शिक्षकों की प्रेरणा व प्रयासों से 12 वीं पास हो गई है। दिनकर विजयवर्गीय ने बताया कि विद्यालय में कुक कम हेल्पर स्नेहलता सैन है, जिसने 2008 में 8 वीं मायके से 55 प्रतिशत से पास की थी। उसके बाद ससुराल आने से उसकी पढ़ाई पूरी तरह छूट गई। पारिवारिक जिम्मेदारियों एवं पति की मदद के लिए सिलाई करने लगी। वहीं विद्यालय में भी कुक कम हेल्पर का कार्य करना शुरू किया।


कुक कम हेल्पर की इस सफलता पर पीईईओ पन्नालाल रैगर, सीबीईओ विष्णु शर्मा, एसीबीईओ नरेंद्र कुमार सोगानी, रिसोर्स पर्सन रङ्क्षवद्र विजय, गोवर्धन प्रसाद स्वर्णकार, शिक्षाविद राकेश कुमार नामा आदि शिक्षकों, ग्रामीणों ने उसकी तारीफ की।

प्रेरित किया तो पढ़ाई शुरू की: 11 साल पढ़ाई से दूर रहने के बाद फिर जागी उम्मीद

2019 में पूर्व प्रधानाध्यापक रामगोपाल शर्मा एवं शिक्षकों ने आगे की पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। पढ़ाई छोडऩे के 11 साल बाद सत्र 2020 में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल से 10 वीं का आवेदन किया गया। 11 साल तक किताबों से दूर रहने से उसको फिर से पढऩे में थोडी परेशानी तो हुई लेकिन पूर्व प्रधानाध्यापक रामगोपाल शर्मा एवं स्टाफ शिक्षकों ने सभी विषयों का अध्ययन करवाया। जिसके परिणामस्वरूप जब परिणाम आया तो 65 प्रतिशत बनी। जिससे कुक कम हेल्पर स्नेहलता सैन को आगे बढऩे की इच्छा हुई। उसके बाद राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल से ही 2022 में 12 वीं का आवदेन किया गया।

उच्च शिक्षा के खुले रास्ते

30 वर्षीय कुक कम हेल्पर स्नेहलता सैन के सामने अब उच्च शिक्षा प्राप्त करने के कई रास्ते खुल गए है। वह बीएसटीसी, जीएनएम, एएनएम, बीए बीएड आदि में से एक क्षेत्र में जाने को लेकर अब प्रयास करेगी।

टोंक। शहर के जेल रोड स्तिथ अयुष्मान हॉस्पिटल में 28 वर्षीय किरण कंवर ने रविवार सुबह चार जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। मां सहित सभी बच्चे स्वस्थ है। तीन बच्चों को सरकारी जनाना अस्पताल के नवजात बच्चों की एसएनसीयू में चिकित्साकर्मियों के देखरेख में रखा गया है, जबकि एक बच्चा मां के पास है।

अयुष्मान हॉस्पिटल की संचालक तथा स्त्री एंव प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ शालिनी अग्रवाल ने बताया की मरीज किरण कवर पत्नी मोहन सिंह वजीरपुरा की रहने वाली है। किरण की शादी 4 वर्ष पहले हुई थी।

शालिनी अग्रवाल ने बताया कि 10 महीने पहले किरण ने अयुष्मान हॉस्पिटल में परामर्श लिया। मरीज किरण शनिवार रात्रि को लेबर पेन (डिलीवरी के दर्द) के साथ भर्ती जिसका रविवार को सुबह 6 बजे सिजेरियन किया गया। जिसमें चार स्वस्थ (दो लड़के व दो लडक़ी) बच्चों को जन्म दिया। एक साथ परिवार में चार नए मेहमान आने से किरण व परिवार में खुशी है।

यह भी पढ़ें : तकनीक ने पूरा किया सपना, 58 साल की महिला बनी जुड़वा बच्चों की मां

पीपलू. कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपलू में इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत चल रहे शिविर में वेंडर की ओर से ऑरिजनल इनवॉइस बिल नहीं दिए जाने की शिकायत सामने आई है। इस सामले में भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दशरथङ्क्षसह राजावत ने लाभार्थियों के साथ वेंडर को ऑरिजनल बिल दिए जाने की बात कही। इस दौरान एक रसीद बुक के जरिए रसीद काटकर लाभार्थियों को दे रहा था। वेंडर अमित जैन ने कहा कि वो यही रसीद देगा, जहां शिकायत करनी हो कर दो।

प्रदर्शन कर अवगत कराया:

पूरे मामले की जानकारी भाजपा मंडल पीपलू अध्यक्ष प्रतापङ्क्षसह राजावत, पूर्व पंचायत समिति सदस्य सत्यनारायण चंदेल, भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दशरथङ्क्षसह राजावत ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उपखंड कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी वर्षा शर्मा को बताया कि मालपुरा के वेंडर अमित जैन लाभार्थियों को अपनी मनमर्जी अनुसार कभी कृषि मंडी तो कभी एक छोटी सी रसीद बुक में केवल अमांउट, आईईएमआई नंबर लिखकर दे रहा है, जबकि लाभार्थियों को ऑरिजनल इनवॉइस दिया जाना चाहिए। साथ ही मोबाइल कैंप से विद्यालयों के बच्चों की बाधित हो रही पढ़ाई को लेकर शिविर को अन्यत्र शिफ्ट करने की भी मांग उठाई।

उपखंड अधिकारी ने वेंडर को लगाई फटकार
वेंडर की लगातार मिल रही शिकायत पर पीपलू उपखंड अधिकारी वर्षा शर्मा ने अचानक मोबाइल वितरण शिविर में पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान वेंडर लाभार्थियों को बिज की बजाए रसीदें बुक से पर्चियां काटकर दे रहा था। इस पर उपखंड अधिकारी वर्षा शर्मा ने वेंडर को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि ऑरिजनल इनवॉइस क्यों नहीं दिया जा रहा है। इस पर वेंडर ने कहा कि उसके पास ङ्क्षप्रटर नहीं है, इसलिए नहीं दे रहा है।

टोडारायसिंह . टोडारायसिंह थानांतर्गत एक सरकारी विद्यालय में 15 वर्षिय नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार का मामला साने आया है। बलात्कार स्कूल में प्रयोगशाला सहायक ने किया है। मामले में पुलिस ने पीडि़ता के पिता की ओर से पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इधर, त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी प्रयोगशाला सहायक को गिरफ्तार कर लिया है। केकड़ी जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि टोडारायसिंह थानांतर्गत स्थित सरकारी विद्यालय में पढऩे वाली 15 साल की छात्रा के पिता ने शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई।

इसमें बताया कि राजकीय विद्यालय में कार्यरत प्रयोगशाला सहायक तेजवर्धन ने पिछले 5-6 माह में उसकी पुत्री के साथ विद्यालय के अन्य कमरों में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया। मना करने पर डराया धमकाया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादसं. एवं पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामलेे की गंभीरता को देखते हुए अजमेर आईजी लता मनोज कुमार व केकड़ी पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता के निर्देश पर पुलिस उपअधीक्षक संजय ङ्क्षसह चंपावत की देखरेख में विशेष टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। आरोपी को गिरफ्तार करने में टोडारायसिंह थाना प्रभारी रोडूराम, एएसआई सत्यनारायण, हेडकास्टेबल रामफूल, कांस्टेबल धर्मराज व रमेशचंद को शामिल करते हुए टीम का गठन किया गया। इधर, टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज होने के साथ 5 घण्टे के भीतर ताज कॉलोनी बस डीपो के पास थाना कोतवाली जिला टोंक निवासी तेजवर्धन पुत्र जगदीश कुम्हार को गिरफ्तार किया है। जिसे सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.