>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
Good News: राजस्थान में जल्द शुरु होगा सेना भर्ती, Indian Army शुरु करने जा रही है ऐसा बड़ा काम Sunday 27 August 2023 08:53 AM UTC+00 उदयपुर। भारत सेना ने रोजगार के क्षेत्र में नए दिशा निर्देशों के साथ विभिन्न जिलों में भर्ती प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए जागरूकता अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का उद्देश्य भारतीय नागरिकों को उनके क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार के अवसरों के प्रति जागरूक करना है ताकि वे अपनी योग्यता और कौशल के आधार पर उन अवसरों का उपयोग कर सकें। यह भी पढ़ें- Weather: राजस्थान में दो सप्ताह तक अब ऐसा रहेगा मौसम, ये कहते हैं मौसम वैज्ञानिक
यह भी पढ़ें- Good News: इस दिन आएगा Monsoon का तीसरी फेज, झमाझम होगी बारिश, नया अलर्ट जारी वहीं दूसरी तरफ सेना/सैन्य/अर्धसैनिक बलों में भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के पास आवेदन करने का सुनहरा मौका है। भारतीय सेना का हिस्सा मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विसेज (Military Engineering Services) (एमईएस) (MES) कुल 41,822 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट के जरिए शुरू की जाएगी। 12वीं/स्नातक उत्तीर्ण और भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के तहत एक आकर्षक करियर की तलाश कर रहे उम्मीदवार 41,822 पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे, जिसके लिए अधिसूचना जल्द ही एमईएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने की संभावना है। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
