>>: Digest for August 28, 2023

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself.

नागौर. पर्यावरण जन चेतना रथ यात्रा Environment Public Awareness Rath Yatra नागौर पहुंचने पर शनिवार को पशु प्रदर्शनी स्थल पर पर्यावरण सभा का आयोजन किया गया। मुकाम पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी रामानंद, जसनाथ आश्रम पांचलासिद्धा के योगी सूरजनाथ, संत जानकीदास के सान्निध्य में आयोजित सभा में जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव, पद्मश्री हिम्मताराम भांभू, राष्ट्रीय संयोजक गोपाल आर्य, रघुकुल ट्रस्ट पीपासर के संस्थापक पूरणसिंह राठौड़, सामाजिक कार्यकर्ता राजाराम बिश्नोई व प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष माणक चौधरी अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

अतिथियों ने सभा में मौजूद विद्यार्थियों एवं शहरवासियों को संबोधित कर पर्यावरण का महत्व समझाया तथा संरक्षण का संदेश दिया।आचार्य रामानंद ने कहा कि पेड़ कभी कुपुत्र नहीं होता है। वह सब को बिना भेदभाव के फल प्रदान करता है। गुरु जंभेश्वर महाराज के इसी संवेदनशील भाव को अमृता देवी ने अपने जीवन में अंगीकार किया और पेड़ों को बचाने के लिए उनके साथ 363 पर्यावरण प्रेमियों ने बलिदान दे दिया। उन्होंने विद्यार्थियों से नशा नहीं करने, माता-पिता का आदर करने का आह्वान किया।

फेक्ट फाइल

  • 13 अगस्त को पांचला सिद्धा से रवाना हुई यात्रा
  • पश्चिमी राजस्थान के 21 जिलों में आयोजन- 400 से अधिक स्थानों पर पर्यावरण गोष्ठी
  • 2.85 लाख से अधिक पौधरोपण- 35 स्थानों पर कलश यात्रा का आयोजन हुआ
  • 1850 किलोमीटर की यात्रा पूरी- 27 अगस्त को खेजङली स्मारक स्थल पर होगा समापन
chetna_yatra02.jpg

प्रति व्यक्ति 422 पेड़ होने चाहिए

मुख्य वक्ता पर्यावरण गतिविधि के राष्ट्रीय संयोजक गोपाल आर्य ने कहा कि पर्यावरण आज की दृष्टि से युग धर्म है। भारत में 2 लाख नदी और तालाब गायब हो चुके हैं। गंगा और यमुना का पवित्र पानी दूषित हो चुका है। आज संपूर्ण विश्व के लिए और पर्यावरण की दृष्टि से यह चिंता का विषय है। डब्लूएचओ के अनुसार भारत में प्रति व्यक्ति 422 पेड़ होने चाहिए, लेकिन यहां प्रति व्यक्ति 28 पेड़ ही हैं। महंत योगी सूरजनाथ ने कहा कि पर्यावरण क्षेत्र में यह सकारात्मक प्रभाव है कि विश्व को अनुभव हो रहा है कि भारत इस क्षेत्र में पूरे संसार का नेतृत्व करेगा। आज के पर्यावरण संकट और प्लास्टिक कचरे के कारण वन नष्ट हो रहे हैं।

chetna04.jpg

पेड़ों से हुई बारिश में वृदि्ध

कलक्टर डॉ. यादव ने कहा कि नागौर में पर्यावरण से संबंधित जो गतिविधियां बढी हैं, उसके चलते जिले में बरसात का आंकड़ा पिछले कुछ वर्षों से बढा है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अपने प्रत्येक जन्मदिन पर पौधरोपण करें तथा उसकी देखभाल भी करें। उन्होंने प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्लास्टिक का उपयोग करके हर जगह बिखेर देने से हमारी भारत माता पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है। उन्होंने सभी से आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में निष्पक्ष रूप से तथा निर्भीक भाव से मतदान करने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

पर्यावरण सभा में नागौर विधायक मोहनराम चौधरी, विभाग प्रचारक गिरधारीलाल, रूद्रकुमार शर्मा, मुकेश भाटी, गेनाराम गुरु, आईएएस अधिकारी संतोष चौधरी, मांगीलाल बंसल, रामावतार चांडक, मनोज चौहान, प्रेमाराम, विजयपाल, मोहित अग्रवाल, गौतम कोठारी, माली समाज के अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा, रमेश अपूर्वा, रामनिवास सांखला, नागरचंद भार्गव, नटवर राज, रमेश सोलंकी, प्रमिला सेन, मनीष पारीक, विजेंदर चौधरी, विमलेश परिहार, किशोर मांझू, रामकिशोर डांगा आदि उपस्थित रहे।

 

chetna03.jpg

इनको किया सम्मानित

सभा के दौरान विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों व शिक्षाविदों को सम्मानित किया गया। अतिथियों ने ललित पाराशर, शैतानराम चांगल, शिवदान सिंह, हरदेव गारू, शशिकांत, भारत, गुलाब, आदित्य, व्याख्याता विमला चौधरी, कमला चारण, जबराराम डेवाल, जुगलकिशोर आचार्य, राकेश आचार्य, अरविंद, बिरदीचंद सांखला, दल्लाराम चौधरी, दौलतराम सारण, नरेंद्र, नरेश कच्छवाह व मांगीलाल गहलोत आदि को यात्रा में सहयोग करने पर सम्मानित किया। यात्रा के जिला संयोजक सुखाराम चौधरी, सह संयोजक शिवनाथ सिद्ध, नगर संयोजक प्रहलाद भाटी, सह संयोजक विनेश शर्मा, धर्मेंद्र, हरिराम धारणिया, नृत्यगोपाल मित्तल, गौतम कोठारी, डॉ. अपूर्व कौशिक, नागरचंद भार्गव का स्मृति चिह्न प्रदान कर अभिनंदन किया गया।

विद्यार्थियों को दिलाया संकल्प

पर्यावरण सभा में कार्यक्रम का संचालन करते हुए मनीष शर्मा ने विद्यार्थियों, शिक्षकों व अतिथियों को पर्यावरण संरक्षण करने, पौधरोपण करने व जीवन में न्यूनतम प्लास्टिक का प्रयोग करने का संकल्प दिलाया। यात्रा के नागौर विभाग संयोजक मोहनराम सुथार ने आभार जताया। इस मौके सभी विद्यार्थियों को खेजड़ी, सहजन व शीशम के बीज प्रदान किए गए। यात्रा का प्रतिवेदन संयोजक लीलाधर सोनी ने पेश किया।

chetna05.jpg

पर्यावरण प्रेमियों का किया सम्मान

कार्यक्रम में रामेश्वर सांखला, ललित आचार्य, ओमप्रकाश सांखला, जीतू सेन, रामस्वरूप कच्छावा, रामजस भाटी, रामकुंमार भाटी, मुकेश गौड, छोटूराम कच्छावा, रामबक्श टाक, मंगलमय सेवा संस्थान के पारसमल परिहार, पूनम चंद भाटी, धनराज खोजा, धर्मपाल डोगीवाल, प्रतापसिंह राजपुरोहित, मूलशंकर छापरवाल, रामप्रसाद भाटी, सुखदेव मनिहार, पर्यावरण विकास समिति बालवा के भंवरसिंह, परमात्मा सेवा दरबार संस्था के सुरेश अटल तथा भगवान बरड़वा का भी सम्मान किया गया।

लाडनूं (नागौर). तहसील के गांव सुनारी में सूबेदार मोडाराम की मूर्ति का अनावरण एवं शहीद स्मारक का उद्घाटन समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा कि शहीद सूबेदार मोडारा की मूर्ति से युवाओं में देशप्रेम की भावान जाग्रत होगी तथा उनकी मूर्ति आने वाली पीढी को देशभक्ति की प्रेरणा देती रहेगी।

उन्होंने कहा कि कि देश की सेना व शहीदों के हित में जितना दिया जाए उतना ही कम है ,क्योंकि इन्हीं की बदौलत आज हम सुरक्षित रहकर चैन की नींद सो पाते हैं। किसान धरती पर अन्न पैदा करके देश की जनता को खाने के लिए देता है और देश की सेवा में किसान का बेटा जाता है तथा उसका परिवार विषम परिस्थितियों में भी अनाज पैदा कर अपना परिवार पालते हैं। शहीद के माता-पिता धन्य है जिन्होंने देश की सेवा में बलिदान देने वाले बेटे को जन्म दिया है।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए सैनिक कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजौर ने कहा कि शहीद समाज, गांव, राज्य और देश का गौरव होता है। शहीदों के प्रति प्रत्येक जन मानस के मन में सम्मान की भावना होनी चाहिए। देश के लिए कुर्बानी देने वाले वीरों के परिजनों को जितना नमन किया जाए उतना कम है। विधायक मुकेश भाकर ने कहा कि शहीद की मूर्ति आने वाली पीढी को देशभक्ति की प्रेरणा देती रहेगी। परिवहन विभाग के ज्वाईंट कमिश्नर डॉ. नानूराम चोयल ने कहा कि लाडनूं वीरों की धरा है यहां के सैन्य युवा अपने देश की रक्षा में शहादत के लिए कभी पीछे नहीं हटते है।

नाथूराम कालेरा ने बताया कि शहीद स्मारक के लिए पंचायत ने भूमि उपलब्ध करवाई। विधायक कोटे से ४ लाख की लागत से स्मारक का निर्माण हुआ तथा प्रेमसिंह बाजौर की ओर से मूर्ति उपलब्ध करवाइ गई। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल राजेन्द्रसिंह जोधा ने बताया कि सूबेदार मोडाराम १० पैरा स्पेशल फोर्स में कमांडो थे। उन्होंने श्रीलंका में ऑपरेशन पवन में भाग लिया तथा १९८८ में आज ही के दिन शहीद हुए थे। गांव में ३५ वर्ष बाद उनकी प्रतिमा स्थापित की गई है।
कार्यक्रम में उनके पुत्र सुखदेव बिरड़ा एवं छह पुत्रियों का समान किया गया। कार्यक्रम में सुजानगढ़ के पूर्व विधायक खेमाराम मेघवाल, प्रधान हनुमानराम कासणियां, बीएल भाटी, विद्याधर बेनीवाल, देवाराम पटेल, आशुसिंह लाछड़ी, सूबेदार लालाराम, बेगाराम पूनिया, आनन्द पिलानियां, नरेन्द्र बेनिवाल, मनसुख गोदारा, कैलाश निठारवाल, हरदयाल रूलानियां, विमल पिलानियां, मुकेश खींची, शौकत खान, जयराम बुरडक़, श्रीराम खीचड़ आदि मंचस्थ रहे। कार्यक्रम का संचालन अर्जुनराम बिरड़ा ने किया।

-रोटरी क्लब की ओर से लड़कियों के शिक्षापरक कार्यों में तेजी लाने पर दिया बल
नागौर. रोटरी क्लब की ओर से रविवार को जोधपुर रेाड स्थित एक होटल में सिल्वर जुबली समारेाह का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्लब की स्थापना के 25 साल पूरे होने के साथ ही अब तक की गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में पी. एम. बेनीवाल को अध्यक्ष, सैयद अकबर अली को सचिव एवं राजाराम चौधरी को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में नागौर रोटरी क्लब के संस्थापक सचिव पवन काला ने कहा कि क्लब की स्थापना के साथ ही सामाजिक सेवा के महती कार्य क्लब की ओर से किए गए हैं। वाहन सेवा, प्याऊ स्थापना, चिकित्सा, शिक्षा एवं रोजगार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की गई है। अध्यक्ष बेनीवाल ने ने कहा कि शिक्षा, चिकित्सा और रोजगार के क्षेत्र में काम करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें विशेष रूप से लड़कियों की शिक्षा परक महती कार्य किए जाएंगे। वर्ष 2022-23 की गतिविधियों का ब्योरा भी दिया। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पवन खण्डेलवाल ने कहा कि रोटरी सेवा का काम करती है। क्लब सेवा कार्यों से कभी भी पीछे नहीं हटी है। प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के विभिन्न हिस्सों में रोटरी क्लब की इकाइयों की ओर से सामाजिक विकास कार्यों के साथ ही कई महत्वपूर्ण कार्यों को किया जा रहा है। नागौर भी इसका अफवाद नहीं है। कार्यक्रम में पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश गोदारा ने कहा कि क्लब की ओर से सामाजिक सेवा परक किए गए कार्य वास्तव में सराहनीय रहे हैं। भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यों की अधिकाधिक होने की उम्मीद जताई गई। इस दौरान सिस्टर सानी वर्गीज, सतीश अरोड़ा, राजेन्द्र सिंह इनाणियां, शहनवाजा मुल्तानी, मो. रमजान, श्रवण बेनीवाल को सदस्य के तौर पर इसमें शामिल किया गया। डिस्ट्रिक गवर्नर पवन खण्डेलवाल ने बेहतर कार्यों के लिए अध्यक्ष पी. एम. बेनीवाल को सम्मानित किया। समारोह में परसाराम, सरदारमल डागा, भंवरलाल तंवर, मदन लाल चौधरी, कर्माराम काला, ओम प्रकाश, हरकाराम खोजा आदि मौजूद थे।

नागौर. सावन मास का अंतिम सोमवार बेहद खास है। इसी दिन सावन का आखिरी प्रदोष व्रत भी होगा। इसके साथ ही इस दिन सावन पुत्रदा एकादशी का पारण भी होगा। ज्योतिषविदों के अनुसार इस सावन मास की आखरी सोमवारी व्रत पर पांच शुभ संयोग बने हैं। अंतिम सावन सोमवार के दिन प्रदोष व्रत, आयुष्मान योग, सौभाग्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का शुभ संयोग है। सावन मास का आखिरी सोमवार और प्रदोष व्रत 28 अगस्त को दिन सोमवार को होने के साथ ही इस दिन सावन पुत्रदा एकादशी व्रत का पारण एवं सोम प्रदोष व्रत होने के कारण भोले के भक्तों के लिए बेहद खास रहेगा। इधर सावन मास के अंतिम सोमवार को लेकर मंदिरों में भी तैयारियां रविवार देर शाम तक चलती रही। शहर के प्रमुख मंदिरों में सावन के अंतिम सोमवार को महादेव का विशेष पूजन, अर्चन एवं रूद्राभिषेक आदि के कार्यक्रम होंगे। इसी क्रम में शहर के बड़लेश्वर महादेव मंदिर में अमरनाथ गुफा की तर्ज पर बाबा बर्फानी की झांकी सजाई जाएगी। इसको लेकर मंदिर समिति के अधिकारी तैयारियों में जुटे रहे।
ज्योतिषविदों के अनुसार यह सोमवार सावन मास होने की वजह से पहले से विशेष की श्रेणी में आ गया था, लेकिन प्रदोष व्रत, आयुष्मान योग, सर्वार्थ सिद्धि योग एवं रवि योग होने की वजह से बहुत ज्यादा खास हो गया है। सिंह राशि में बुध और सूर्य के होने से बुधादित्य नाम का राजयोग भी इस दिन रहेगा। इस दिन व्रत एवं अभिषेक करने के साथ ही विशेष पूजन करने का फल भी खास मिलेगा। पंचांग के अनुसार 28 अगस्त को सावन के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है। इसके बाद त्रयोदशी तिथि आरंभ हो जाएगी। इस दिन सोम प्रदोष व्रत भी रखा जाएगा। इसलिए ज्योतिषविदों का कहना है कि अब तक सोमवार को शिव अर्चन नहीं कर पाने वाले इस दिन शिव अर्चन कर अभिषेक करेंगे तो भोले की कृपा मिलेगी।
इस तरह से करें अंतिम सोमवार को पूजन
सोमवार की सुबह स्नान आदि करने के बाद व्रत-पूजा का संकल्प लें। ऊपर बताए गए किसी एक शुभ मुहूर्त में पूजा शुरू करें। सबसे पहले शिवलिंग पर शुद्ध जल चढ़ाएं, फिर दूध से अभिषेक करें और एक बार पुन: शुद्ध जल अर्पित करें। दीपक लगाएं। पूजन के दौरान मां पार्वती और नंदी जी को भी गंगाजल या दूध अर्पित करने के साथ ही पंचामृत से रुद्राभिषेक करें। शिवजी को जनेऊ, शहद, बिल्वपत्र, भांग, धतूरा, अबीर, गुलाल, रोली आदि चीजें चढ़ाएं। इस दौरान ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करने के बाद फिर भोग का अर्पण किया जाएगा। इसके बाद शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा, भांग, चंदन का लेप, चावल आदि अर्पित करें। फिर भगवान शिव, मां पार्वती और गणेश जी को तिलक लगाकर समापन करें। इस दौरान ओम नम: शिवाय मंत्र का जाप करें।
11 हजार किलो के बर्फ से सजेंगे बर्फानी बाबा
बड़लेश्वर महादेव मंदिर में 11 हजार किलो की बर्फ से बाबा बर्फानी को विराजित किया जाएगा। इनको विराजित करने का कार्य वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया जाएगा। इसको पूरी तरह से मूर्त रूप में 151 शिलाओं को इसमें लगाया जाएगा। शाम सवा 7 बजे तक श्रद्धालु इसके दर्शन कर सकेंगे। शाम को ही साढ़े 7 बजे महाआरती का आयोजन होगा। इसमें पूजन-अर्चन का कार्यक्रम संत सान्निध्य श्रीबालार्ज धाम के महामंडलेश्वर आचार बजरंगदास एवं ओमकार सनातन वेद शक्तिपीठ फागली के महंत लक्ष्मीनारायण के सानिध्य में किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमडऩे की संभावना को देखते हुए रास्ता आदि साफ करने के साथ ही अन्य तैयारियों को देर रात्रि तक अंतिम दिए जाने में लोग जुटे रहे। समिति एवं कार्यकर्ताओं की ओर से टेंट एवं लाइट आदि की व्यवस्था की जा रही है।
अन्य मंदिरों में भी होंगे कार्यक्रम
सावन के मास के अंतिम सोमवार को शहर के विभिन्न मंदिरों में भी महादेव के अभिषेक आदि के कार्यक्रम होंगे। इसमें नया दरवाजा, शिवबाड़ी, हाउसिंग बोर्ड, काठडिय़ा का चौक, मानासर, बंशीवाला स्थित पातालेश्वर महादेव, बाठडिय़ा का चौक, गणेश बावड़ी, बालवा गांव में नर्मदेश्वर महादेव मंदिर भूतनाथ आदि मंदिरों में श्रद्धालु महामृत्युंजय मंत्र के जाप के साथ ही शिव ताण्डव स्तोत्र, शिव चालीसा के साथ रूद्रास्टाध्यायी संहिता आदि का पाठ किया जाएगा।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.