>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
Goga Ji Mela 2023 : ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ उत्तर भारत का प्रसिद्ध गोगामेड़ी मेला Thursday 31 August 2023 01:40 PM UTC+00 पत्रिका न्यूज नेटवर्क/ हनुमानगढ़। Goga Ji Mela 2023 : भादरा निकटवर्ती गांव गोगामेड़ी में बुधवार को साम्प्रदायिक सद्भावना का प्रतीक उत्तर भारत का प्रसिद्ध गोगाजी मेला गोगाजी मंदिर के सामने ध्वजारोहण के साथ शुरू हो गया। ध्वजारोहण कार्यक्रम में भादरा विधायक बलवान पूनिया, सरपंच एवं गोरखनाथ टीला के महन्त रूपनाथ, नोहर की अतिरिक्त जिला कलक्टर चंचल वर्मा, नोहर उपखंड अधिकारी सत्यनारायण सुथार, भादरा उपखंड अधिकारी शकुंतला पचार, एएसपी सुरेशचंद्र जांगिड़ के साथ नोहर तहसीलदार महेन्द्र सिंह रत्नु, भादरा तहसीलदार विनोद पूनिया, नोहर पंचायत समिति सदस्य मंगेज चौधरी, देवस्थान विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, गोगामेड़ी के ग्रामीण श्रद्धालु सम्मिलित रहे। एक माह चलने वाले मेले में इस बार करीब चालीस लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावा है। यह भी पढ़ें : अफसर बदलते ही याद आए नए नियम, 3.45 करोड़ का टेंडर जारी करने में जुटा निगम कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक बलवान पुनियां ने गोगामेड़ी मेले में साफ सफाई, लाइनिंग व्यवस्था के साथ मेला क्षेत्र में दुकानदारों व आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारा पूरा प्रयास रहा है कि मेला क्षेत्र में साफ-सफाई व्यवस्था होने के साथ-साथ आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे। गत वर्षों से किए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी। नोहर उपखंड अधिकारी सत्यनारायण सुथार ने मेले की लाइनिंग व्यवस्थाओं, मंदिर के अंदर की व्यवस्थाओं के साथ-साथ मेले क्षेत्र को चार भागों में बांटकर की गई सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि सभी विभागों को समन्वय बनाकर मेले को सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र को चार सेक्टर में विभाजित किया गया है तथा प्रत्येक सेक्टर के लिए एक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रभारी अधिकारियों की सहायता के लिए कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। दुकानों के लिए ऑनलाइन ही नीलामी की गई है तथा बैरिकेडिंग की बेहतरीन व्यवस्था की गई है। सरपंच महन्त रूपनाथ, अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंचल वर्मा ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी अधिकारियों कर्मचारियों को सहयोग, समन्वय बनाकर मेले को सफल बनाने पर जोर दिया। श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि व्यवस्थाओं को बनाने में प्रशासन का सहयोग करे। साफ सफाई बनाए रखें तथा लाइन बनाने में पुलिस का सहयोग करें। अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक सुरेशचन्द्र जांगिड़ ने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ-साथ सामान्य दिनों में 850 व मेले के विशेष दिवस अष्टमी, नवमी को पन्द्रह सौ पुलिसकर्मियों की टीम की ड्यूटी लगाई गई है। मेले में श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम में पशुपालन विभाग संयुक्त निदेशक डॉ सुचिता चटर्जी, देवस्थान विभाग सहायक आयुक्त गिरीश कुमार सहित मेले में नियुक्त कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे। यह भी पढ़ें : किसान की बेटी ने जीता मिस इंटरनेशनल इंडिया का खिताब, देखें तस्वीरें मेले से इतना राजस्व: गोगामेड़ी मेले में 2018 में दुकानों की नीलामी से 1.75 करोड़ का राजस्व मिला था। इस बार 2023 में बढ़कर 5.25 करोड़ हो गया है। राज्य सरकार ने 8.50 करोड रुपए का बजट स्वीकृत किया है, जिससे मेले में स्थाई बैरिकेडिंग बनेगी, बैरिकेडिंग के ऊपर शेड बनेगी, टेंट लगाने की आवश्यकता नहीं रहेगी तथा इंटरलोक से सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
