>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
Raksha Bandhan: रोडवेज बसों में महिलाओं की दिखी भीड़ Thursday 31 August 2023 12:18 PM UTC+00 पोकरण. भाई-बहिन के प्रेम के पर्व रक्षाबंधन के मौके पर राज्य सरकार की ओर से रोडवेज बसों में महिलाओं को राजस्थान प्रदेश में नि:शुल्क यात्रा की घोषणा से महिलाओं में खुशी व उत्साह देखने को मिला। कस्बे से जोधपुर, जैसलमेर, फलोदी, बाड़मेर की ओर जाने के लिए बुधवार को बस स्टैंड पर सुबह से ही महिलाओं व बच्चों की भीड़ रोडवेज बसों के इंतजार में खड़ी रही। बहिनों को दिए इस सरकारी तोहफे का असर निजी बस व टैक्सी संचालकों पर देखा गया, जिन्हें बुधवार को सवारियों को लेकर खासी मशक्कत करनी पड़ी। इस बार भद्रा काल में रक्षासूत्र बांधने का मुहुर्त बुधवार की रात व गुरुवार को सुबह होने पर राज्य सरकार की ओर से गुरुवार को भी रोडवेज बसों में नि:शुल्क सफर की घोषणा की गई है। ऐसे में गुरुवार को भी महिलाएं नि:शुल्क सफर कर सकेगी। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
