जोधपुर.
जोधपुर सेन्ट्रल जेल में उद्योगशाला से मुख्य जेल में जाने के दौरान मेटल डिटेक्टर व एनएलजेडी मशीन से जांच में एक कैदी के शरीर (गुदा) में छुपाई हीटर की १९ स्प्रिंग निकली। जो वह जेल में अन्य बंदियों के लिए ले जा रहा था। इसके बाद पुलिस व जेल प्रशासन ने रविवार को जेल की तलाशी लेकर तीन मोबाइल, दो चार्जर, एक बैटरी व हीटर की सात और स्प्रिंग जब्त की। गौरतलब है कि गत माह एक कैदी के शरीर से चार मोबाइल निकले थे।
रातानाडा थानाधिकारी रमेश शर्मा ने बताया कि जेल की उद्योगशाला में काम करने वाले कैदियों की मुख्य जेल में जाने के दौरान मेटल डिटेक्टर व एनएलजेडी मशीन से जांच की गई। इस दौरान बाड़मेर में गिराब निवासी रईस उर्फ रशीदा उर्फ रोशन पुत्र धोधे खां के शरीर में मेटल होने का पता लगा। जेल प्रशासन ने तलाशी ली, लेकिन उसके पास कुछ नहीं निकला। शरीर में संदिग्ध वस्तु छुपी होने के संदेह में पूछताछ की गई, लेकिन रईस मुकर गया।
जेल प्रशासन ने डिस्पेंसरी में एक्स-रे व सोनोग्राफी करवाई तो शरीर में स्प्रिंग होने का पता लगा। तब उसने स्वीकार किया कि शरीर में हीटर की स्प्रिंगें छुपी है। जेल में ही उसने शरीर (गुदा) में प्लास्टिक थैली में छुपाकर रखी हीटर की १९ स्प्रिंग बाहर निकाली।
पूछताछ में आरोपी तुलसाराम ने बताया कि उसे एक अन्य कैदी उत्तमराय पुत्र अभिनंदन ने हीटर की यह स्प्रिंग दी थी। जो जेल के अंदर ले जानी थी। १९ स्प्रिंगों को रातानाडा थाना पुलिस को सौंपकर जेल प्रहरी राजेन्द्र की तरफ से कैदी रईस उर्फ रशीद व उत्तम राय के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। एएसआइ तेजाराम को जांच सौंपी गई है।
पुलिस का कहना है कि कैदीरईस को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर मामले में शामिल अन्य बंदियों व स्प्रिंग लाने वाले का पता लगाया जाएगा।
कैदी की गुदा से निकले थे ४ मोबाइल
गत १९ सितम्बर को बाड़मेर निवासी कैदी देवाराम भील के शरीर से ऑपरेशन करके दो थैलियों में छुपाए चार मोबाइल बाहर निकाले गए थे। जेल प्रहरी अशोक बिश्नोई व कैलाश बिश्नोई ने चारों मोबाइल कैदी तक पहुंचाए थे। एक अक्टूबर को पुलिस ने दोनों जेल प्रहरियों को गिरफ्तार किया था।
जेल में सघन तलाशी, ३ मोबाइल,२ चार्जर जब्त
एसीपी (पूर्व) दरजाराम ने बताया कि कैदी के शरीर में स्प्रिंगें निकलने के बाद एडीसीपी भागचंद मीणा के नेतृत्व में तीन एसीपी, पांच निरीक्षक, चार एसआई व एक एएसआइ ने थानों के जाब्ते के साथ जेल की सघन तलाशी ली। जेल प्रशासन के साथ तलाशी में बंदियों के बैरिक से तीन मोबाइल, दो चार्जर, एक बैटरी व हीटर की सात और स्प्रिंग जब्त की गई। इनमें से एक मोबाइल व दो सिम भलासरिया निवासी भवानीसिंह पुत्र सांगसिंह से बरामद हुए। एेसे में उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।
October 05, 2020 at 06:00AM