कोरोना के खिलाफ आगाज

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. कोरोना से लड़ रहे उदयपुर जिले में रविवार को प्रभारी मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास नगर निगम सभागार के मंच से कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन की शुरुआत कर लोगों को मास्क पहनने और सोशियल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाते रहे वहीं जिला कलक्टर चेतन देवड़ा हाथ जोड़कर लोगों को समझाते रहे इसके बाद भी लोगों ने यहां मंच पर सोशियल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया। वे यहां मंच पर ही सम्मान लेने व मास्क लेने पहुंचने के दौरान डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए। मंत्री ने कार्यक्रम के बाद समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।

-----

बीमारी को हंसी मजाक मेंं बिलकुल ना लें...संयम, समझदारी और अनुशासन के साथ रहे...

उदयपुर जिले में कोरोना के विरूद्ध जनआंदोलन का शुभारंभ किया। नगर निगम सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि वर्तमान समय पूरी दुनिया के लिए चुनौती भरा समय है। ऐसे में जो व्यक्ति संयम, समझदारी व अनुशासन के साथ रहेगा वहीं जीवित रहेगा और जो लापरवाही करेगा, बीमारी को हंसी मजाक में लेगा उसका बच पाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि मैं खुद भी परिवार सहित बीमार था, जो भी संक्रमित हुए हैं वे भी हिम्मत से इस बीमारी को हरा देंगे, परिवार में किसी का साथ केवल संक्रमण के कारण नहीं छोडऩे की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से दवाई, जांचे, 40 हजार का इंजेक्शन, राशन, पैसा सब दिया जा रहा है। ऐसे में हम भी को जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि वह परिवार सहित इस दौर से गुजर चुके हैं। उन्होंने कहा कि यूएस राष्ट्रपति ट्रम्प और महानायक अमिताभ बच्चन संक्रमित हो सकते हैं तो कोई भी हो सकता है। जिला कलक्टर चेतन देवड़ा कहा कि यहां के दानदाताओं, भामाशाहों ने अब तक लगभग साढ़े चार करोड़ का सहयोग मिला है। वहीं प्रशासन ने इस कोरोना काल में जरूरतमंदों को लगभग 1 लाख 31 हजार 544 ड्राई राशन कीट एवं 10 लाख 55 हजार 400 फूड पैकेट्स बांटे है। सरकार की मदद से 20 हजार प्रवासियों को उनके घर पहुंचाया गया। नगर निगम महापौर गोविन्द सिंह टांक, पूर्व मंत्री मांगीलाल गरासिया, पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया, समाजसेवी लालसिंह झाला ने विचार रखे। नगर निगम आयुक्त कमर चौधरी ने स्वागत किया एडीएम प्रशासन ओ पी बुनकर ने आभार जताया। पूर्व विधायक हीरालाल दरांगी, जिला परिषद सीईओ डॉ मंजू, समाजसेवी के जी मंूदड़ा, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक पंकज शर्मा व सह संयोजक सुधीर जोशी सहित पार्षद मौजूद थे। निगम सभाागार में एक कुर्सी छोड़ एक कुर्सी पर ही बैठने की व्यवस्था की गई थी। दस बजे शुरू होने वाला कार्यक्रम ठीक सवा घंटे बाद करीब 11.15 बजे शुरू हुआ।

----

विमानपतन प्राधिकरण की निदेशक नंदिता भट्ट द्वारा 18 लाख की लागत की एम्बुलेंस भेंट की गई, जिसे प्रभारी मंत्री ने सीएमएचओ डॉ दिनेश खराड़ी को सौंपा। यूआईटी अध्यक्ष कलक्टर देवड़ा व सचिव अरूण हसीजा ने 50 लाख की एम्बुलेंस आईसीयू ऑन व्हील्स की चाबी मंत्री को भेंट की जिसे आरएनटी कॉलेज के प्राचार्य डॉ लाखन पोसवाल को सौंपा। यहां पोस्टर, स्टीकर विमोचन एवं मास्क का वितरण किया गया। ऑडियो विडियो क्लिक का लोकार्पण भी प्रभारी मंत्री ने किया। जिला कलक्टर चेतन देवड़ा के मार्गदर्शन में इस क्लिप को जनसंपर्क उपनिदेशक डॉ कमलेश शर्मा ने तैयार किया है। मंत्री ने मुंह पर रूमाल बांधे बैठे दो लोगों को मंच पर बुलाकर मास्क पहनाया, दो एम्बुलेंस तथा 10 ऑटो रिक्शा वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। किसी का मकान या दुकान तोडऩा समस्या का हल नहीं, हर बात के लिए सरकार के दरवाजे खुले इसके बाद मंत्री ने निगम कक्ष में अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर लोगों के प्रति संवेदनशील रहने की बात कही।

--

डूंगरपुर में हुई हाल में हुई पथराव की घटना को लेकर खाचरियावास ने कहा कि राज्य सरकार का दरवाजा सभी के लिए खुला है। जो भी समस्या है उसे अपने जिला प्रशासन, स्थानीय जनप्रतिनिधि से मिलकर हल किया जा सकता है। किसी की दुकान तोडऩा, मकान तोडऩा या कानून हाथ में लेना यह किसी समस्या का हल नहीं है। यह हमारी ताकत और एकता को कमजोर करता है। पत्रकारों से बातचीत में खाचरियावास ने महाराणा प्रताप को देश की धरोहर बताते हुए कहा कि कभी भी इतिहास पुरुष, महापुरुष को हथियार नहीं बनाया जा सकता।

----

जिला स्तरीय कार्यक्रम में वल्लभगर विधायक गजेन्द्रसिंह शक्तावत और दयाराम परमार ने दूरी रखी। प्रभारी मंत्री पूर्व मंत्री गिरिजा व्यास के घर उनसे मिलने पहुंचे थे.



October 06, 2020 at 08:20AM