अलवर. Alwar Gang Rape Verdict: देश को हिला देने वाले जिस बहुचर्चित अलवर गैंगरेप प्रकरण में पुलिस ने घटना के छह दिन बाद एफआइआर दर्ज की थी। उस मामले में फैसले का वक्त आ चुका है। घटना के 528 दिन बाद मंगलवार को न्यायालय का फैसला आ सकता है। अलवर एससी/एसटी न्यायालय ने प्रकरण में फैसले के लिए छह अक्टूबर की तारीख पेशी तय की हुई है। वहीं, इस फैसले को लेकर पुलिस प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। पुलिस की ओर से मंगलवार को कोर्ट परिसर में पुख्ता इंतजाम रहेंगे।
यह है प्रकरण
जिले के सरिस्का के पास एक ग्रामीण इलाके में 26 अप्रेल 2019 की दोपहर एक दम्पती बाइक पर सवार होकर बाजार कपड़े खरीदने जा रहे थे। रास्ते में सुनसान इलाके में उन्हें पांच युवकों ने रोक लिया और दम्पती को रेत के टीलों के पीछे ले गए। वहां आरोपियों ने दम्पती के साथ मारपीट की और इसके बाद पति को बंधक बना महिला के साथ पांच जनों ने सामूहिक बलात्कार किया और घटना के अपने मोबाइल से फोटो-वीडियो बनाए। जिसे उनके छठे साथी मुल्जिम ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
छह दिन बाद एफआइआर, 16 दिन में चालान
इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने गंभीरता लापरवाही बरतते हुए घटना के छह दिन बाद एफआइआर दर्ज की, लेकिन जब अधिकारियों पर गाज गिरी तो पुलिस ने मामले को केस ऑफिसर स्कीम में लेते हुए तत्परता दिखाई। पुलिस ने सभी छह मुल्जिमों को गिरफ्तार करते हुए एफआइआर के 16 दिन बाद एससी/एसटी कोर्ट अलवर में चालान पेश कर दिया।
पांच मुल्जिमों के खिलाफ आएगा फैसला
गैंगरेप प्रकरण में एससी/एसटी कोर्ट अलवर में पांच मुल्जिम छोटेलाल, हंसराज, इंद्राज, अशोक और मुकेश के खिलाफ सुनवाई चल रही है। इन पांचों मुल्जिमों के खिलाफ ही न्यायालय का फैसला आएगा। जबकि एक आरोपी के न्यायालय से नाबालिग करार दिया है। जिसके मामले में जिला एवं सैशन न्यायालय अलवर में अलग से ट्रायल चल रहा है।
October 06, 2020 at 07:24AM