>>: कोरोना की दोनों लहरों के बीच ऐसे डांवाडोल रही जोधपुर की एयर कनेक्टिविटी

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

जोधपुर. कोविड-19 की प्रथम लहर के कारण गत वर्ष अप्रेल से लेकर जून तक जोधपुर एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं लगभग बंद थी। जुलाई 2020 में 734 यात्रियों से शुरू हुआ हवाई सफर मार्च 2021 तक 50 हजार तक पहुंचा जो कोविड-19 की दूसरी लहर शुरू होने के बाद आधा रह गया। मई में करीब 22 हजार और जून में करीब 24 हजार यात्रियों ने जोधपुर एयरपोर्ट से सफर किया। कोविड लहर खत्म होने के बाद एयरलाइंस कम्पनियों ने एक बार फिर से नई फ्लाइट्स शुरू करने के साथ पुरानी फ्लाइट्स के फेरे भी बढ़ाए हैं। उम्मीद है अब हवाई सफर एक बार फिर से आसमां में बेहतरीन उड़ान भरेगा।

एयर इंडिया की जोधपुर-मुंबई फ्लाइट शुरू
एयर इंडिया की जोधपुर-बोम्बे फ्लाइट नियमित रूप से मंगलवार से शुरू हो गई जो कोरोना के कारण यात्रीभार कम होने से बीच में बंद करनी पड़ी थी। इससे पहले इंडिगो ने भी अपनीे जोधपुर-बोम्बे फ्लाइट को नियमित कर दिया है। ऐसे में अब शहर से यात्रियों के मुंबई के लिए दो फ्लाइट्स हो गई है। इंडिगो एयरलाइंस की जोधपुर-अहमदाबाद फ्लाइट्स तीन दिन बाद शुक्रवार से शुरू होने जा रही है। यह सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित होगी।

कोरोना के प्रथम व द्वितीय लहर के बाद हवाई सफर
महीना -------- हवाई यात्री------एयरक्राफ्ट मूवमेंट
जुलाई 2020 ------ 734 ------ 10
अगस्त 2020 ------ 7643 ------ 50
सितम्बर 2020 ------ 24106 ------154
अक्टूबर 2020 ------31781 ------ 203
नवम्बर 2020 ------34597 ------ 235
दिसम्बर 2020 ------ 41731 ------ 290
जनवरी 2021 ------ 44893 ------ 302
फरवरी 2021 ------ 48397 ------ 316
मार्च 2021 ------ 47259 ------ 358
अप्रेल 2021 ------35441 ------358
मई 2021 ------- 21942 ------264
जून 2021 ------24130 ------232

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.