>>: जमीन मिल जाए तो बन जाए दो और कॉलोनियां

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

जैसलमेर. जैसलमेर नगरपरिषद आगामी समय में पूर्व विधायक गोवद्र्धन कल्ला के नाम पर आवासीय कॉलोनी का आवंटन करने जा रही है। इस बीच परिषद को सरकार से अभी 880 बीघा जमीन लेनी बाकी है। उसके बदले में परिषद ने 945 बीघा जमीन की मांग की है। इतनी जमीन मिल जाने पर परिषद दो भरी पूरी आवासीय कॉलोनियां और अन्य योजनाओं को आकार दे सकती है। ये जमीनें वह है, जिन्हें देने पर सरकार के स्तर पर सहमति बन चुकी है लेकिन अब तक नगरपरिषद को आवंटित नहीं की गई है। वर्तमान बोर्ड इस दिशा में प्रयासरत है। पिछले दिनों प्रशासन शहरों के संग अभियान से संबंधित अभियान की वीडियो कॉन्फ्रेंस में सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने इस बकाया जमीन का मामला स्वायत्त शासन मंत्री और विभागीय उच्चाधिकारियों के सामने उठाया था। जिन्होंने हस्तांतरित भूमि की एवज में अन्य राजकीय भूमि का चिन्हीकरण कर जिला कलक्टर से आवंटन करवाने के निर्देश जारी किए। परिषद की तरफ से जमीन हस्तांतरण के दो मामलों को कलक्टर के सामने रखा गया है। सभापति कल्ला इस विषय में कलक्टर आशीष मोदी से मुलाकात भी कर चुके हैं।
16 साल से लम्बित मामला
बकाया जमीन का एक मामला एयरफोर्स में गई जमीन से जुड़ा है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार वर्ष 2005 में नगरपालिका जैसलमेर की खसरा संख्या 526, 527, 528, 529, 574, 598, 600, 601, 602 और 603 कुल 439.13 बीघा भूमि एयरफोर्स को डीएलसी दर पर आवंटित करने पर उस जमीन की एवज में अन्य राजकीय भूमि तत्कालीन नगरपालिका को आवंटित करने का आदेश जिला कलक्टर ने जारी किया था। इस जमीन के बदले में स्थानीय निकाय को अन्य राजकीय सिवायचक भूमि खसरा संण् 392, 389/1216, 389, 420, 421, 422, 437/2082, 437/2156, 439/2084, 440, 447/2083, 443/1012 कुल रबका 449.12 बीघा भूमि का चिह्निकरण किया जा चुका है।
पैसा जमा नहीं मिली जमीन
दूसरा मामला थोड़ा अलग है। इसमें नगरपरिषद ने वर्ष 2009 में जिला कलक्टर कार्यालय में 2 करोड़ 19 लाख 77 हजार 500 रुण् जमा करवा दिए फिर भी उसे जमीन का आवंटन नहीं किया गया है। जानकारी के अनुसार परिषद द्वारा खसरा संख्या 401, 402/981, 414, 415, 430, 430/1225, 430/1221, 430/1220, 473/1241, 415/1223, 392, 231, 189 सहित कुल 439.11 बीघा जमीन की एवज में स्थानीय निकाय ने 22 सितम्बर 2009 में राशि जमा करवाई। पैसा जमा करवाने के बावजूद उक्त जमीन नगर विकास न्यास को हस्तांतरित कर दिए गए। जहां न्यास द्वारा योजनागत विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उक्त भूमि की एवज में नगरपरिषद ने खसरा संख्या 129, 129/1358, 163, 423, 436/2081 सहित कुल 496.15 बीघा जमीन का चिन्हीकरण किया गया है। उक्त जमीन परिषद की प्रस्तावित गोवद्र्धनदास कल्ला कॉलोनी व अनुमोदित सरदार वल्लभ भाई पटेल कॉलोनी से जुड़ी है। जहां नगरपरिषद जनहित व निकाय हित में विस्तारीकरण कर सकती है।

कलक्टर ने भरोसा दिलाया
नगरपरिषद की करीब 880 बीघा के बदले 945 बीघा जमीन आवंटन के लिए जिला कलक्टर को मांगपत्र दिया गया है। उन्होंने इस संबंध में जल्द कार्यवाही करने के लिए आश्वस्त किया है।
-हरिवल्लभ कल्ला, सभापति, नगरपरिषद जैसलमेर

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.