>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
सिरोही का अवैध डीजल बिगाड़ रहा पाली के पेट्रोल पम्पों का गणित Thursday 08 July 2021 11:51 AM UTC+00 पाली। पड़ोसी जिले सिरोही से अवैध तरीके से डीजल की तस्करी कर तस्कर पाली में डीजल बेच रहे हैं। इसका सबसे अधिक नुकसान पाली के पेट्रोल पम्प संचालकों पर पड़ रहा है। पेट्रोल पम्पों की बिक्री एकाएक घट गई है। हाल ही में तखतगढ़ थाना क्षेत्र के चाणोद में गिरवर रोड पकड़े गए तीन तस्करों ने इस तस्करी का खुलासा किया। यह तस्करी बारिश के मौसम में और अधिक बढ़ जाती है। पुलिस इससे बेखबर है। चौकाने वाली बात यह है कि कम्पनियों से निकलने वाले टैंकर चालक ही टैंकर से डीजल निकालकर तस्करों को बेच देते है। इसकी भनक कम्पनियों को भी नहीं है। हाइवे पर कम्पनी के टैंकरों से निकालते डीजल 70 रुपए में ही टैंकर चालक बेच देते अवैध डीजल जांच जारी |
VIDEO : अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने लिया प्रसंज्ञान, गोवंश के शॉक पिट में गिरने की घटना की रिपोर्ट मांगी Thursday 08 July 2021 02:28 PM UTC+00 पाली। अल्पसंख्यक मामलात वक्फ एवं जन अभाव अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने पाली शहर में शॉक पिट में गोवंश के गिरने की घटना पर संज्ञान लिया है। जिले के प्रभारी मंत्री शाले मोहम्मद ने इस संबंध में जिला कलक्टर अंश दीप से तथ्यात्मक रिपोर्ट मंगवाई। जिला कलक्टर ने प्रभारी मंत्री को रिपोर्ट भिजवाई है। शहर के नया गांव इलाके में मंगलवार दोपहर एक पुराने शॉक पिट गड्ढे में एक गोवंश गिर गया था। जिले के प्रभारी मंत्री ने इस घटना पर संज्ञान लिया तथा जिला प्रशासन से तथ्यात्मक रिपोर्ट मंगवाई। जिला कलक्टर से राजस्थान शहरी सेक्टर विकास परियोजना के अधीक्षण अभियंता की ओर से भिजवाई गई तथ्यात्मक रिपोर्ट बुधवार को प्रभारी मंत्री को भेज दी गई। प्रभारी मंत्री द्वारा शहर में आवारा घूम रहे गौवंश को पकडकऱ गौशालाओं में इंतजाम करने ओर राजस्थान शहरी सेक्टर विकास परियोजनाओं में सभी सुरक्षा मानकों का कडाई से पालन सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिए है। अधीक्षण अभियंता की रिपोर्ट : कार्य प्रगतिपर कार्य के दौरान रीमिंग करते समय एक पुराना शॉक पिट जो कि सडक़ के नीचे सूखे पत्थर की चुनाई से बनाया जाता है, अचानक से ध्वस्त हो गया। सडक़ पर खड़ा मवेशी उसमें गिर गया। श्रमिकों ने स्थानीय निवासियों की सहायता से तुरन्त बाहर निकाल दिया था। |
मरम्मत कार्य के दौरान पुराने तहसील भवन की छत का हिस्सा गिरा, मलबे में दबने से श्रमिक की मौत Thursday 08 July 2021 02:49 PM UTC+00 पाली/रोहट। जिले के रोहट पंचायत समिति में जर्जर हालत में पड़ा पुराने तहसील भवन की छत का एक हिस्सा गुरुवार को मरम्मत के दौरान गिर गया, इसके मलबे के नीचे दबने से एक श्रमिक की मौत हो गई। इस भवन को रीको का कार्यालय के लिए तैयार किया जा रहा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मामले की जांच जारी है। पुत्र चिल्लाया, तब तक टूट गया छत का हिस्सा मलबे के नीचे मोहम्मद सुल्तान दब गया। पास में कार्य कर रहा उसका पुत्र व अन्य श्रमिक व ग्रामीण दौड़ते हुए आए और श्रमिक को मलबे से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रोहट पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही तहसीलदार प्रवीण चौधरी, विकास अधिकारी गौरव विश्नोई, कांग्रेस नेता महावीर सिंह राजपुरोहित, रीको के अधिकारी मौके पर पहुंचे। |
फिल्मी अंदाज में चलती ट्रकों से चुराते सामान, हिस्ट्रीशीटर, दो सगे भाई सहित पांच गिरफ्तार Thursday 08 July 2021 03:14 PM UTC+00 पाली/जैतारण। जिले के आनंदपुर कालू थाना पुलिस ने एक चोर गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इसमें एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है। गिरोह फिल्मी अंदाज से क्षेत्र में चलती ट्रकों से तिरपाल व तिरपाल फाडकर चोरी का माल चुराने की वारदातें करता था। उनसे चोरी के तिरपाल, जीरे की बोरियां, ट्रैक्टर ट्रोली व बाइक बरामद की गई है। उन्होंने कई वारदातें कबूली है। गत दिनों किया था ट्रक चालक पर हमला अन्य तीन-चार लोगों ने उन पर हमला कर दिया। वह अपनी जान बचाने के लिए खेतों में भाग गया। आनंदपुर कालू थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह, सीओ जैतारण सुरेश कुमार व आनंदपुर कालू थानाधिकारी शारदा विश्नोई के नेतृत्व में विशेष टीम ने सीसीटीवी खंगाले। पुलिस ने आनंदपुर कालू थाना क्षेत्र के लाम्बिया निवासी सेठाराम (21) पुत्र पप्पूराम बावरी, आनंदपुर कालू थाने का हिस्ट्रीशीटर मुन्नाराम (24) पुत्र मोडाराम बावरी निवासी बलाड़ा, आनंदपुर कालू कस्बे में चाकीदारों की ढाणी निवासी कैलाश (24) व उसका छोटा भाई मुकेश (21) पुत्र रतनाराम बावरी तथा नागौर जिले के मेडतासिटी थाना क्षेत्र के ग्राम जसवंताबाद निवासी रामअवतार उर्फ अहलकार (36) पुत्र गणपतराम बावरी को गिरफ्तार किया। स्पीड ब्रेकर में ट्रक धीमा होता तो चढ़ जाते ऊपर हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ 15 मामले दर्ज |
हत्या के तीनों आरोपी रिमाण्ड पर, नौ जनों की भूमिका की जांच Thursday 08 July 2021 03:32 PM UTC+00 पाली/मारवाड़ जंक्शन। जिले के सिरियारी पुलिस थाना क्षेत्र के तेलपुरा गांव में विवाद के चलते एक जने की हत्या के मामले में गिरफ्तार तीन आरोपियों को न्यायालय ने रिमाण्ड पर भेज दिया। जांच अधिकारी व मारवाड़ जंक्शन थानाधिकारी मोहनङ्क्षसह भाटी ने बताया कि तेलपुरा निवासी सुखदेवङ्क्षसह रावत के परिवार पर गंाव के ही कुछ लोगों ने हमला कर उसकी हत्या कर दी थी। इसको लेकर परिजनों ने 15 जनों के खिलाफ नामजद हत्या का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने सिरियारी थाना क्षेत्र के देवल गांव निवासी पप्पूसिंह पुत्र कूपङ्क्षसह, किशनङ्क्षसह पुत्र कूपसिंह, रणजीतसिंह पुत्र डूंगरङ्क्षसह रावत को गिरफ्तार किया गया था। गुरुवार को तीनों आरोपियों को न्यायलय में पेश किया गया, जहां से तीन दिन के लिए रिमाण्ड पर भेज दिया गया। हिरासत में लिए गए नौ जनों की भूमिका की जांच की जा रही है। एसपी ने दिए निर्देश |
17वें दिन भी रेस्क्यू, कुएं से मलबा, पानी व पत्थर निकाले, नहीं निकला नरेन्द्र Thursday 08 July 2021 03:48 PM UTC+00 पाली/मारवाड़ जंक्शन। जिले के सोजत रोड थाना क्षेत्र के बोरनड़ी गांव सरहद में स्थित बेरा समदड़ा पर कुएं में गिरे पन्द्रह वर्षीय बालक नरेन्द्र नायक को निकालने के लिए जारी रेस्क्यू कार्य मे गुरुवार को 17वें दिन भी जारी रहा, लेकिन नरेन्द्र नहीं निकला। गुरुवार को मलबे से पानी, बड़े पत्थर व मलबा निकाला गया। सेना के मेजर मनीष व सीओ सोजत डॉ. हेमंत जाखड़ की देखरेख के यह रेस्क्यू चल रहा है। जानकारी के अनुसार सवराड़ पूर्व सरपंच कैलाश मालवीय श्रमिकों को लेकर आए, जो देशी जुगाड़ से मलबा निकाल रहे हैं। पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने मौका मुआयना किया और अब तक हुए कार्य की जानकारी ली। अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मौके पर बोरनड़ी सरपंच धनङ्क्षसह कुम्पावत, सवराड़ पूर्व सरपंच कैलाश मालवीय, पंचायत प्रसार अधिकारी भरतसिंह सोढ़ा, आरआई माधुराम, विक्रमङ्क्षसह कुम्पावत, सोजत रोड़ थानाप्रभारी अनिलकुमार, पटवारी अजयङ्क्षसह जैतावत, ग्राम विकास अधिकारी सुमेरङ्क्षसह, कैलाशचंद्र, प्रकाश मीणा, रमेश मेवाड़ा, चेतनप्रकाश, भुण्डाराम, जगदीश कुमार, कैलाशचंद, ओमप्रकाश सहित अन्य उपस्थित थे । |
You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |