>>: महंगाई कैंप में राहत नहीं, जनता को कर रहे गुमराह

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

महंगाई कैंप में राहत नहीं, जनता को कर रहे गुमराह
- भाजपा के जनआक्रोश महाघेराव केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना
हनुमानगढ़. कांग्रेस सरकार महंगाई राहत कैंप लगाकर लोगों को लाभ देने की बात कह रही है। लेकिन इन कैंप से आमजन गुमराह हो रहा है। कैंप में जनता दिनभर कतारों में लगी रहती है। लेकिन सरकारी योजनाओं का लाभ फिर भी नहीं मिल रहा। जनता को बरगलाया जा रहा है, परेशान किया जा रहा है। भाजपा के केंद्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जनआक्रोश महाघेराव में किसान व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यक्रम का आयोजन जिला कलक्ट्रेट के सामने मैदान में किया गया। जहां सैंकड़ों की तदाद में ट्रैक्टर रैली के जरिए कार्यकर्ता महाघेराव में शामिल हुए। कैंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने साफ-तौर पर कहा कि कांग्रेस महंगाई से राहत देने की बात कह रही है। जबकि राजस्थान में पेट्रोल व डीजल पर वेट सर्वाधिक वसूला जा रहा है। सही मायने में अगर कांग्रेस राजस्थान की जनता को राहत देना चाहती है तो पेट्रोल व डीजल पर वेट हरियाणा प्रदेश के तर्ज पर करे। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर हैं। आरपीएससी के पेपर आए दिन लीक हो रहे हैं। इनके अधिकारी इस घोटाले में शामिल हैं। राजस्थान में क्राइम के सर्वाधिक मामले सामने आ रहे हैं। राज्य सरकार को साढ़े चार साल हो गए, लेकिन कांग्रेस किसानों का कर्जा माफ नहीं कर पाई। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया गया। कांग्रेस सरकार न तो किसान हितैषी और न ही नौजवान हितैषी है। सांसद निहालचंद मेघवाल व राहुल कस्वां ने कहा कि जब सरकार की अंतिम सांसे बची है, तब इनको राहत कैंप याद आ रहे हैं। श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद मेघवाल ने भी प्रदेश सरकार को जमकर घेरा तथा मोदी सरकार की योजनाओं को गिनाया। भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व में देश का मान बढ़ाया है। यूपी की कानून व्यवस्था में बदलाव देखकर राजस्थान की जनता भी योगी को कुछ दिन राजस्थान में भेजने की मांग करने लगी है। कांग्रेस ने सरकार को बचाए रखने के लिए विधायकों को लूटने की खुली छूट दे रखी है। सभा से पूर्व भाजपा कार्यकर्ता पूर्व मंत्री डॉ. रामप्रताप के निवास पर एकत्रित हुए और ट्रैक्टर रैली के माध्यम से जनआक्रोश सभा में पहुंचे। सभा के बाद कार्यकर्ताओं ने जिला कलक्ट्रेट के समक्ष प्रदर्शन किया। इसके बाद केन्द्रीय राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। मांगपत्र में सिंचाई पानी, गेहूं-सरसों की सरकारी खरीद आदि की मांग की गई।

20 सूत्री मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
भाजपा पदाधिकारियों ने ज्ञापन में बीस सूत्री मांग रखी। इसमें जिले में गेहूं व सरसों की सरकारी खरीद समर्थन मूल्य पर नहीं हो रही आधार की जगह जन आधार कार्ड पर खरीद से किसान परेशान है। किसानों को राहत देने के लिए सरसों व गेहूं की संपूर्ण फसल की समर्थन मूल्य पर खरीद की जाए। जिले में पिछले दिनो बेमौसम बरसात एवं कई जगह पर औलावृष्टि होने से जिले के लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों के किसानो कि खड़ी फसलें नष्ट हो गई है। जयपुर बम ब्लास्ट में राजस्थान सरकार की कमजोर पैरवी के कारण जिन्होने बम ब्लास्ट किया वो हत्यारे कोर्ट से बरी हो गये। यह सरकार की लापरवाही है। राजस्थान में बिजली प्रबन्धन में राज्य सरकार असफल हुई। सरकार के कुप्रबंधन एवं उदासीनता के कारण ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में 12 से 16 घंटे बिजली कटौती (गुल) की जा रही है। प्रशासन की लापरवाही व तकनीकी कमी के चलते किसानो के बीमा कलेम पास नही हो रहे है जिससे किसानो को आर्थिक संकट का सामना करना पड रहा है। किसानों को कृषि विजिलेन्स द्वारा परेशान किया जा रहा है। कृषि कनेक्शनों में 31 दिसम्बर 2012 तक कट ऑफ तारीख के मांग पत्र जमा करवाने वाले किसानों के कनेक्शन नहीं करवाकर कांग्रेस सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। हनुमानगढ़ जिले की पुलिस व्यवस्था पुरी तरह चरमराई हुई है। रोजाना जिले भर में चोरियां, लूटपाट की घटनाएं आम हो चुकी है। विधानसभा चुनाव-2018 के दौरान कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने हनुमानगढ में प्रचार के दौरान वोट बटोरने के लिए किसानों को 10 दिन के भीतर सम्पूर्ण कर्जामाफी का ऐलान किया। परन्तु अभी तक किसानों को सम्पूर्ण कर्जामाफ नहीं हुआ। सामुदायिक और स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा में चिकित्सा विभाग के सरकारी हॉस्पिटलों में उचित स्टाफ नहीं होने से चिकित्सा व्यवस्था दम तोड़ रही है। द हनुमानगढ़ केंद्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड और सहकारी समितियों में करोड़ों रुपए के अनेकों घोटाले उजागर हो चुके हैं इन सहकारी समितियों की जांच कैग द्वारा करवा करके इन सब पर उचित कार्यवाही कार्यवाही की जाए। शहर में 281 करोड़ रुपए की शुद्ध पेयजल योजना 2017- 18 में शुरू की गई जिसके बाद टेंडर होने के बाद स्थानीय वाटर वक्र्स में उसकी डिग्गियां खोदी गई। लेकिन कांग्रेस की सरकार ने योजना ठप कर दी। हनुमानगढ़ शहर में सीवरेज के लिए भी पिछली सरकार ने काम किया था जिसको सरकार ने रोक दिया है। हनुमानगढ़ नगर परिषद में मनमाने दामों पर अपने चहेतों को प्लॉट और सरकारी संपत्ति बेची जा रही है और उस पैसे से जो काम हो रहे हैं उनकी गुणवत्ता भी कमजोर है

मिलीभगत का लगाया आरोप
भाजपा ने श्रीगंगानगर फाटक पर बने अंडरपास को मिलीभगत के कारण निर्माण करना बताया। आरोप लगाया कि गंगानगर हनुमानगढ़ को जोडऩे वाले स्टेट हाईवे पर पिछली सरकार ने आरओबी रेलवे ओवरब्रिज मंजूर कर दिया था। स्थानीय भूमाफिया और राज्य सरकार की मिलीभगत के कारण वहां आरओबी कैंसिल करके और आरयूबी रेलवे अंडर ब्रिज बना दिया है। सतीपुरा फाटक के ऊपर आरओबी का काम आज तक पूरा नहीं हो पाया है।

नशा चरम पर
सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के मंत्री ने आरोप लगाया कि हनुमानगढ़ जिले में नशे का व्यापार चरम पर है। युवा नशे में लिप्त है। पुलिस आए दिन एक दो व्यक्तियों को पकड़कर झूठी वाहवाही लूट रही है। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष माधोराम चौधरी, जिला संगठन प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह, पीलीबंगा विधायक धर्मंेद्र मोची, संगरिया विधायक गुरदीप सिंह शाहपीनी, भादरा के पूर्व विधायक संजीव बेनीवाल, नोहर के पूर्व विधायक अभिषेक मटोरिया, पीलीबंगा की पूर्व विधायक द्रोपती मेघवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष गुलाब सिंवर, जिला महामंत्री जुगल किशोर गौड़, किरण मेघवाल, नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, जयदीप डूडी, फूडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन कोषाध्यक्ष दीपक सहारण आदि मौजूद रहे।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.