जोधपुर।
भगत की कोठी थानान्तर्गत मधुबन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पंजाब नेशनल बैंक के दो एटीएम से किसी ने 5.57 लाख रुपए चुरा लिए। बैंक प्रबंधन को एटीएम मशीनों का रख-रखाव करने वाली कम्पनी के कर्मचारियों पर राशि निकालने का संदेह है।
पुलिस के अनुसार बैंक की मधुबन हाउसिंग बोर्ड शाखा के प्रबंधक घेवरराम ने कोर्ट में पेश इस्तगासे के आधार पर मैसर्स डाई बोल्ड निक्स डोर्फ इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ नकबजनी व धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि बैंक के एटीएम के रख-रखाव व राशि जमा करने के लिए कम्पनी को अधिकृत कर रखा है। सिरोही जिले में वर्ष 2022 में बैंक के एक एटीएम से 6,92,000 रुपए निकाल लिए गए थे। बैंक प्रबंधन ने सिरोही में मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। इसके बाद बैंक की ओर से सभी एटीएम मशीनों में कैश की जांच करवाई गई थी। इस दौरान मधुबन हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में लगे एक एटीएम से 3.20 लाख और दूसरे एटीएम से 2.57 लाख रुपए कम पाए गए। चूंकि एटीएम में कम्पनी के कर्मचारी ही राशि जमा करते हैं इसलिए बैंक प्रबंधन को अंदेशा है कि कम्पनी के कर्मचारियों ने राशि निकाली है।
बैंक प्रबंधन ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कम्पनी के अधिकारियों से वार्ता की और राशि जमा करवाने का आग्रह किया, लेकिन कम्पनी की तरफ से राशि जमा नहीं करवाई गई। बैंक प्रबंधन की ओर से गत 23 नवम्बर को भगत की कोठी और 15 दिसम्बर को पुलिस कमिश्नर व थाने में शिकायत दी गई, लेकिन एफआइआर दर्ज नहीं की गई।