आसींद थाना क्षेत्र के बरसनी में घर में सो रही छात्रा की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इससे ग्रामीण स्तब्ध रह गए। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। पुलिस प्रेम प्रसंग का मामला बता रही है। उधर, ग्रामीणों ने मृतक छात्रा के परिजनों को मुआवजा तथा सरकारी नौकरी की मांग लेकर आसींद मोर्चरी के बाहर प्रदर्शन किया। छात्रा दो भाइयों की इकलौती बहन थी।
पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष की छात्रा अन्नू रेगर कमरे में सोई थी। देर रात अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस टीम के साथ एफएसएल और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचा। दो संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने हत्या के मामले में कैलाश (20) पुत्र मदनलाल रेगर निवासी मोटरास व साथी गोविंद (21) पुत्र कल्याण रेगर मोटरास को हिरासत में लिया। इनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस को इनके नाबालिग साथी की तलाश है।
यह है मामला
बरसनी निवासी प्रेमचंद रेगर ने बताया कि 18 वर्षीय बेटी अन्नू कमरे में सोई थी, लेकिन कमरे का दरवाजा खुला था। सुबह साढ़े पांच बजे देखा तो अन्नू जमीन पर लेटी थी।हिलाया तो गला कटा था और चेहरा खून से सना था। उसकी चीख सुन लोग एकत्र हो गए। पुलिस को सूचना दी। अन्नू को आसींद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया। प्रेमचंद ने मोटरास के कैलाश रेगर पर सहयोगी के साथ मिलकर हत्या करने का शक जताया। एसपी श्यामसिंह मौके पर पहुंचे। एएसपी, डीएसपी, शंभुगढ़ व आसींद पुलिस तथा डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीमों ने वारदात स्थल व क्षेत्र में छानबीन की। सीसी टीवी कैमरों की मदद से फुटेज खंगाल रहे हैं।
शादी करना चाहता था
पुलिस ने बताया कि अनु की कैलाश से मित्रता थी। दोनों शादी करना चाहते थे। दोनों में किसी बात पर अनबन हो गई। बुधवार रात फोन से संपर्क कर कैलाश अनु से मिलने बाइक से अपने मित्र गोविंद व नाबालिग को लेकर आया। कैलाश दोनों साथियों को गांव के बाहर छोड़कर पैदल अनु के घर पहुंचा। वहां कहासुनी होने पर कैलाश ने अनु के गले पर चाकू से वार कर दिया व भाग गया।
आसींद मोर्चरी पर प्रदर्शन, मुआवजा व नौकरी की मांग
शंभुगढ़ पुलिस ने शव को सीएचसी आसींद पर रखवा। या। समाज के लोगों के साथ परिजनों ने मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। अन्नु के हत्यारों को फांसी दिलाने, मृतका के परिवार को मुआवजा तथा सरकारी नौकरी दिलाने की मांग शामिल हैं। पुलिस प्रशासन व विधायक जब्बर सिंह सांखला लोगों को समझाने का प्रयास कर रहा है।