>>: आसमान में बदलों का डेरा, बूंदाबांदी से बढ़ी गलन

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

राज्य में बने पश्चिमी विक्षोभ के असर से मंगलवार को बंूदाबांदी के बाद सर्दी के तेवर और तीखे हो गए। कोहरा छाने के साथ आकाश में दिन भर बादलों का डेरा होने ने माहौल में गलन बढ़ गई। सर्द हवाओं से छूटी धूजनी से राहत पाने के लिए लोग अलाव और रूम हीटरों के सहारे जाड़े से राहत का जतन करते नजर आए। वहीं सडक़ों व बाजारों में अपेक्षाकृत चहलपहल पहल कम रही। तहसील कार्यालय में एक एमएम बारिश दर्ज की गई है।
मौसम के करबट लेने से सोमवार रात 9 बजे से ही शहर में कोहरा छा गया। बाहरी क्षेत्र में सघन कोहरा होने से वाहनों व टे्रनों की रफ्तार जकड़ गई। रात से दूसरे दिन मंगलवार दोपहर में कोहरे का असर रहा। ऐसे में दिल्ली व आगरा की ओर से आने वाली ट्रेंने 2-3 घंटे देरी से आई। रात में ढाई बजे व सुबह 7 बजे दो दौर में हल्की बारिश होने से मौसम सर्द हो गया। बारिश होने से शहर में कोहरा धुल गया। जबकि बाहरी क्षेत्र में छाया रहा।

कृषि अधिकारियों व किसानों के अनुसार बूंदाबांदी से रबी की फसल को फायदा मिला है। हवा चलने व तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं होने से अभी फसलें पाले से सुरक्षित हैं। इधर सर्दी के तेवर तेज होने से शहर के सडक़ किनारे दिन भर अलाव नजर आए। बाजार में दुकानदारों ने दुकान की चौखट पर अलाव ताप सर्दी से बचाव किया। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक एमके नायक ने बताया कि बूंदाबांदी से तापमान में बढोतरी होने से दिन का न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा। लेकिन बारिश से माहौल में नमी बढऩे से सोमवार की तुलना में अधिक गलन और सर्दी का अहासास हुआ।

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanss63@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.