>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
फायरिंग के बाद राजगढ़ गए थे दोनों आरोपी, शाहपुरा में अलग हुए, अंकित बना खलासी Tuesday 09 January 2024 08:01 AM UTC+00 2 accused arrested in Pilani firing case : पिलानी कस्बे में 28 दिसंबर की शाम को दुकान पर फायरिंग करने वाले दो बदमाश अंकित जांगिड़ व मुकुल नायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों ने बदमाश सूरज उर्फ घुंडी तथा सुरेश कुमावत के कहने पर फायरिंग करने की बात कही है। घुंडी और कुमावत दोनों ही फरार है। अब पुलिस को उनकी तलाश है। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई ने बताया कि पीड़ित व्यापारी आशीष अग्रवाल की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद से ही पुलिस टीमें जगह-जगह दबिश दे रही थीं। मामले में मैनाणा निवासी आरोपी अंकित जांगिड़ को पुलिस ने चौमूं के पास कालाडेरा से और कस्बे के नायकों का मोहल्ला निवासी मुकुल नायक को मांडलगढ़ भीलवाड़ा के पास से गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि यह सफलता एएसपी गिरधारीलाल शर्मा तथा डीएसपी शिवरतन गोदारा के निर्देशन में लगी टीमों ने प्राप्त की है। वारदात के बाद थाने भी आकर गया था आरोपी कुमावत आरोपी सुरेश कुमावत की मां नगरपालिका पिलानी में पार्षद रह चुकी है। सुरेश का नाम वारदात के बाद पुलिस के सामने आया था। पुलिस ने उसे बुलाकर पूछताछ भी की थी। पुलिस के बुलाने पर वह एक दिन थाने आया था, बाद में फोन बंद करके गायब हो गया। पुलिस लगातार सुरेश कुमावत को ट्रेक भी कर रही थी। लेकिन आरोपियों के पकड़े जाने तक उसकी इस मामले में संलिप्तता सामने नहीं आई। अब उसका नाम आने के बाद उसकी तलाश में भी टीमें लगा दी गई हैं। कई जगह गए, भागने की फिराक में थे दोनों आरोपी कस्बे में फायरिंग करने के बाद चूरू के राजगढ़ गए। जहां पर मुकुल के मामा के लड़के को वारदात में काम ली गई बाइक को दिया गया और दोनों रेवाड़ी होते हुए जयपुर चले गए। जयपुर से श्रीगंगानगर गए और बाद में गुरुग्राम गए। वहां से वापस जयपुर आए और शाहपुरा पहुंचे। शाहपुरा तक दोनों आरोपी साथ-साथ थे। लेकिन शाहपुरा के बाद दोनों अलग हो गए। अंकित जांगिड़ ने अपने रिश्तेदार की मदद से ट्रक में काम करना शुरू कर दिया और खलासी का काम भी ले लिया। अंकित ट्रक के जरिए ही गुजरात भागने की फिराक में था। लेकिन पुलिस ने चौमूं के पास कालाडेरा में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की। लेकिन भाग नहीं पाया। ट्रक से कूदते समय उसके पैरों में चोट लगी। मौका तस्दीक के लिए पैदल ले गई पुलिस आरोपियों से मौका तस्दीक करवाई गई। इस मौके पर आरोपियों को थाने से लेकर घटना स्थल तक पुलिस पैदल ही लेकर पहुंची। आरोपियों को पैदल और पुलिस सुरक्षा को देखकर बड़ी संख्या में कस्बे के लोग भी सड़कों पर आ गए। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई ने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने आरोपी सूरज उर्फ घुंडी की हिस्ट्रीशीट खोलने के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस ने उसकी हिस्ट्रीशीट खोली। अब उस पर इनाम भी घोषित किया जा सकता है। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
