>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
राजस्थानः यहां बोलती है दीवारें, सरकारी स्कूल में प्राइवेट जैसा प्रबंधन, होती है डिजिटल पढ़ाई Tuesday 09 January 2024 08:56 AM UTC+00 बाड़मेर। धनाऊ पंचायत समिति के राप्रावि जाटा बस्ती मंदिरवाला में स्कूल की बोलती दीवारें बच्चों के शिक्षण और अधिगम में मददगार बनी नजर आती है। अब यहां दाखिला के लिए कई निजी स्कूलों को छोड़कर भी बच्चों के प्रवेश होने लगे हैं। पुलिस की नौकरी छोड़कर शिक्षक बने पूनमचन्द जाखड़ ने अपनी कर्मस्थली पर कुछ अलग और नया करने का संकल्प लिया। जहां एक तरफ सरकारी विद्यालयों को कम नामांकन के कारण मर्ज किया जा रहा था। वहीं उन्होंने आसपास दो किलोमीटर के दायरे में चार अन्य विद्यालय होते हुए भी मेरा विद्यालय-मेरा गौरव की तर्ज पर अपने संकल्प को फलीभूत करने की ठान ली। उन्होंने सर्वप्रथम ग्रामीणों में विश्वास जगाकर विद्यालय का नामांकन 125 तक पहुंचाया वहीं साथी शिक्षक रेखाराम पावड़ के साथ मिलकर विद्यालय में नवाचार किए। अधिगम व शिक्षण में दीवारें मददगार- उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग और राजकीय अनुदान का कुशलता से सदुपयोग कर नया प्लास्टर, रंग रोगन करवाकर आकर्षक पेंटिंग से सम्पूर्ण शिक्षण अधिगम सामग्री को दीवारों पर भित्ति चित्र बनवाकर आकर्षक बना दिया।अब यहां बोलती दीवारें ही बच्चों के अधिगम और शिक्षण में मददगार बन गई हैं, यहां भित्ति चित्रों में वर्णमाला, अल्फाबेट, सामान्य ज्ञान की जानकारी, राष्ट्रीय व राज्य प्रतीक, संख्या पद्धति, जानवरों के नाम, फल व सब्जियों के नाम, शरीर के अंगों के नाम, दिन व महीनों के नाम, मात्रा ज्ञान, ज्यामितिय आकृतियां, मौलिक अधिकार, संविधान की उद्देशिका, बाल सुरक्षा, शिक्षा से सम्बंधित प्रेरक संदेश सहित बहुत सी ज्ञानवर्धक जानकारियां हिंदी और अंग्रेजी में बनाई है जिसका उपयोग शिक्षण कार्य के दौरान गतिविधि आधारित शिक्षण में किया जाता है। डिजिटल पढ़ाई सुविधाएं निजी विद्यालयों से बेहतर
प्रधानाध्यापक के कुशल नेतृत्व में शिक्षकों और ग्रामवासियों के सहयोग से हमारा विद्यालय सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट श्रेणी का एक विशिष्ट विद्यालय है। |
पढ़िए भंवरी देवी की दर्दभरी कहानीः हाथ-पांव की अंगुलियां और ना ही आंखें, अब कैसे बने आधार कार्ड Tuesday 09 January 2024 09:25 AM UTC+00 सरकारी योजनाएं नियमों से चलती है और कई बार इनके विपरीत स्थितियां हो जाती है। सरकार नियमों की लकीर नहीं तोड़ रही इससे एक बुजुर्ग महिला तमाम योजनाओं से वंचित है। सरकारी नियम में आधार कार्ड तभी बनेगा जब फिंगर प्रिंट और आई रेटिना हों। कानोड़ की भंवरीदेवी के दोनों ही नहीं है। आधार नहीं बना तो अब उसे उन तमाम सरकारी लाभ से वंचित किया जा रहा है जिसकी वह हकदार है। ग्राम पंचायत कानोड़ के खरथानियों का तला में भंवरी देवी पत्नी वगत पुरी 60 साल से दिव्यांगता का दंश झेल रही है। पूर्व में भंवरी देवी का परिवार बीपीएल में चयनित था , जिससे उनको पेंशन और राशन मिलता था,लेकिन जब से सरकार ने आधार कार्ड से लिंक कर सुविधाएं देनी शुरू की तभी से भंवरी देवी की सारी सुविधाएं बंद हो चुकी है। यह भी पढ़ें- आधार नहीं तो रसोई गैस सिलेंडर में दिक्कत, इधर बायोमैट्रिक्स सत्यापन में बुजुर्गों का नहीं आ रहा अंगूठा इस महिला के न तो हाथ की अंगुलियां है और न ही पांव की है और न ही उनकी आंखें है। इस वजह से आधार कार्ड ही नहीं बन रहा है। एक बेटा है, जो परिवार का पालन-पोषण यजमानवृत्ति से करता है। भंवरी देवी के पति का निधन 12 साल पूर्व हो गया था। सात बेटियां ससुराल में है। उन्होंने बताया कि पहले पेंशन आती थी, लेकिन जबसे ऑनलाइन आधार शुरू हुए है तब से उनकी पेंशन बंद है और खाद्य सुरक्षा से भी नाम कट चुका है। सरकारी कोई भी सुविधा आज तक इस परिवार को नहीं मिली । इस परिवार ने सरकार से गुहार लगाई है कि हमें खाद्य सुरक्षा से जोड़ा जाए । यह भी पढ़ें- आपके पास आधार कार्ड है तो जरूर पढ़ें यह खबर |
स्पा सेंटर में फायरिंग कर युवती के अपहरण मामले में दो बदमाश गिरफ्तार Tuesday 09 January 2024 03:59 PM UTC+00
बाड़मेर. रीको थाना क्षेत्र में उत्तरलाई रोड पर गत रविवार को स्पा सेंटर पर फायरिंग कर एक युवती के अपहरण के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कुशीप के पास से मुख्य आरोपी व उसके एक साथी का पकड़ा है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कार को जब्त कर लिया है। पुलिस टीम ने ओमप्रकाश पुत्र हनुमानराम निवासी जटिया कुम्हारों की बस्ती, मुंढों की ढांणी पुलिस थाना नागाणा तथा अशोक कुमार पुत्र आईदानराम निवासी अम्बावाड़ी शिव पुलिस थाना शिव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी वारदात के समय नशे में थे। दोनों आरोपी है वांछित पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी आले दर्जे के बदमाश व मादक पदार्थों के तस्कर हैं। जो विभिन्न प्रकरणों में वांछित हैं। आरोपी अशोक कुमार के खिलाफ 10 प्रकरण है। जिसमें मादक पदार्थ तस्करी व आबकारी एक्ट का 1-1, चोरी के 3 व हत्या का प्रयास व मारपीट के 5 प्रकरण दर्ज है। वहीं ओमप्रकाश के विरूद्ध एनडपीएस एक्ट का एक व हत्या का प्रयास का एक मामला दर्ज है। यह था मामला गत रविवार रात्रि मे उत्तरलाई रोड स्थित स्पा सेन्टर पर फायरिंग कर एक युवती का अपहरण कर ले जाने के के मामले में धनजयराम वाल्मिकी निवासी गोयलपुरा, बिहार की रिपोर्ट पर पुलिस थाना रीको बाड़मेर पर प्रकरण दर्ज किया था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई थी। इस टीम ने किया दस्तयाब आरोपियों को दस्तयाब करने वाली टीम में सोमकरण थानाधिकारी नागाणा, चुन्नीलाल थानाधिकारी शिव, इमरानखां थानाधिकारी आरजीटी, प्रेमाराम हैड कांस्टेबल रीको, पपुराम, शैतानङ्क्षसह, धर्मेंद्र व खीमाराम कांस्टेबल आरजीटी, नेनू कांस्टेबल रीको, झबरसिंह नागाणा, मोहनलाल शिव व अशोक कुमार कांस्टेबल सिवाना शामिल रहे। वहीं स्पेशल टीम में कोतवाली थानाधिकारी गंगाराम, सदर थानाधिकारी किशनसिंह, ग्रामीण थानाधिकारी सवाईसिंह, रीको एसएचओ देवाराम, डीएसटी प्रभारी अमीन खां, डीएसटी हैड कांस्टेबल मेहाराम, कांस्टेबल भूपेंद्रसिंह व किशोर कुमार शामिल थे। |
बाड़मेर में कोल्ड-डे, दिन के तापमान में 3 डिग्री की कमी Tuesday 09 January 2024 04:12 PM UTC+00
बाड़मेर. थार में सीजन में पहली बार सर्दी का सितम मंगलवार को दिन में महसूस किया गया। अधिकतम तापमान में एक दिन में तीन डिग्री की कमी दर्ज की गई। सीजन के कोल्ड-डे को पारा 21.5 डिग्री दर्ज हुआ। रात-दिन लगातार सर्द हवा का सितम जारी है। दिन में धूप निकली, लेकिन बेअसर ही रही। सर्दी से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। बाड़मेर में बढ़ रही सर्दी अब रात की तरह दिन में कड़ाके की पड़ रही है। मौसम के मिजाज पूरी तरह से ठंडे है। सर्द हवा चीरती महसूस हो रही हैै। लगातार चल रही हवा से पारे में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले चार-पांच दिनों से रात के बाद अब दिन के पारे में बड़ी कमी आई है। आगे क्या... मौसम के मिजाज अगले दिनों में सर्द बने रहेंगे। बर्फीली हवा चलेगी। रात का पारा 10 डिग्री के नीचे बने रहने की संभावना जताई गई है। ऐसे में सर्दी से आगामी सात दिनों में कोई राहत की उम्मीद नहीं है। बाड़मेर में बुधवार को अधिकतम तापमान 21.5 व न्यूनतम 7.7 डिग्री रेकार्ड किया गया। |
ओवरटेक के चक्कर में बस ट्रेलर से भिड़ी, 8 घायल Tuesday 09 January 2024 06:34 PM UTC+00
यह भी पढ़ें: अक्षत कलश यात्रा का रामसर के गुरुद्वारे में स्वागत, गांव में हर्षोल्लास गंभीर घायलों को किया रैफर यह भी पढ़ें: सामूहिक बलात्कार मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक निल म्बित यातायात किया सुचारू |
राह चलते आ गई मौत, गुस्साए लोगों ने किया प्रदर्शन, पूछा आखिर क्यूं नहीं खुल रहा आरओबी Tuesday 09 January 2024 07:04 PM UTC+00 बालोतरा शहर के औद्योगिक क्षेत्र में जेरला रोड पर मंगलवार सुबह रोडवेज की अनुबंधित बस की टक्कर से सड़क किनारे पैदल चल रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने काफी देर तक मौके पर शव रख रास्ता बंद कर विरोध जताया। इसके बाद पुलिस ने शव जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया। लोगों ने मौके पर करीब तीन घंटे तक रास्ते में बैठ कर घटना पर रोष जताया और मृतक के परिजनों को सरकारी आर्थिक सहायता देने की मांग की। पचपदरा तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर लोगों से समझाइश कर रास्ता खुलवाया। लोगों ने आरोप लगाया कि संकरी गलियों में बसों के चालक गति से बसों का संचालन करते हैं, जिससे दुर्घटना हुई है। यह भी पढ़ें: सामूहिक बलात्कार मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक निल म्बित लोगों की जुटी भीड़, बैठे धरने पर यह भी पढ़ें: एक करोड़ का छू रहा था आंकड़ा फिर आया 85 लाख पर आश्वासन पर माने लोग |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |





