>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
काशी के बाद राजस्थान में भी उठी 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की मांग, सीएम को लिखा पत्र Monday 08 January 2024 11:15 AM UTC+00 जयपुर। काशी और वाराणसी के बाद अब राजस्थान में भी 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के भव्य आयोजन को लेकर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग उठने लगी हैं। इसे लेकर व्यापारिक व सामाजिक संगठन मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को पत्र लिख आग्रह कर चुके है। राजस्थान ब्राह्माण महासभा के साथ जयपुर व्यापार महासंघ सहित कई सामाजिक संगठनों ने ने प्रदेश सरकार से सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग की है। सनातन संस्कृति रक्षक संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष सुभाष पारासर का कहना है कि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के भव्य आयोजन के एक-एक क्षण को उत्सव की तरह मनाने के लिए राजस्थान भी बहुत उत्साहित हैं। इसलिए इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाना चाहिए। इसके लिए हमने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा केा पत्र लिखकर आग्रह किया है। गौरव व सम्मान का दिन प्राण प्रतिष्ठा के पल का साक्षी बनना चाहते हैं लोग
यह भी पढ़ें : मेयर ठाठर योजना पहुंची तो चलती मिली धागा फैक्ट्री, एक मकान में मिला पटाखा गोदाम
संतों ने लिखा केन्द्र को पत्र |
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने किया कार्यभार ग्रहण, दिया यह बड़ा बयान Monday 08 January 2024 11:21 AM UTC+00 जयपुर। ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर ने सोमवार को शासन सचिवालय के मंत्रालय भवन स्थित अपने कक्ष में विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। उर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए सावंत ने पुष्पगुच्छ भेंट कर ऊर्जा मंत्री का स्वागत किया। यह भी पढ़ें : भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, सेवानिवृत्त अधिकारियों-कर्मचारियों की सेवा समाप्त नागर ने कहा कि राज्य की ऊर्जा जरूरतों और नई संभावनाओं को देखते हुए विभाग के अधिकारियों को संवेदनशीलता और बेहतर कार्य योजना के साथ कार्य करने के निर्देश दिए जाएंगे, जिससे प्रदेश में ऊर्जा की निर्बाध आपूर्ति हो सके। इस दौरान उपस्थित परिजनों और विभागीय अधिकारियों ने उन्हे कार्यभार संभालने की बधाई दी। |
Makar Sankranti 2024: अश्व पर सवार होकर आ रही मकर संक्रांति, दो दिन उल्लास..., जानें, दान-पुण्य का श्रेष्ठ समय Monday 08 January 2024 11:36 AM UTC+00 जयपुर। इस बार मकर संक्रांति दो दिन मनाई जाएगी। पौष शुक्ल तृतीया पर 14 जनवरी को पतंगबाजी होगी, वहीं दूसरे दिन 15 जनवरी को मकर संक्रांति का पुण्यकाल रहेगा। ऐसे में इस बार मकर संक्रांति का उल्लास दो दिन रहेगा। वहीं इस बार मकर संक्रांति अश्व पर सवार होकर आ रही है, जो सुख—समृद्धि लेकर आ रही है। सूर्यदेव इस बार 14 जनवरी को मध्यरात्रि बाद रात 2 बजकर 44 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे, इसी के साथ सूर्यदेव उत्तरायण हो जाएंगे। ऐसे में मकर संक्रांति का पुण्यकाल अगले दिन 15 जनवरी को सूर्योदय के साथ शुरू हो जाएगा। 15 जनवरी को पुण्यकाल सूर्योदय के साथ सुबह 7 बजकर 21 मिनट पर शुरू हो जाएगा, जो सूर्यास्त तक शाम 5 बजकर 50 मिनट तक रहेगा। इस बीच दिनभर संक्रान्ति के निमित्त व्रत-दान आदि किए जाएंगे। दान—पुण्य के लिए 10 घंटे 29 मिनट का समय मिलेगा। इस दिन लोग गायों को हरा चारा खिलाएंगे, वहीं तिल के बने व्यंजनों का दान करने का विशेष महत्व है। इस दिन गलता स्नान के लिए भी अलसुबह से ही लोग गलता तीर्थ में उमड़ेंगे। ये बन रहे योग संक्रांति का फल मकर संक्रांति पर पुण्यकाल के शुभ मुहूर्त मांगलिक कार्य भी शुरू अलग—अलग नाम से मनाते पर्व
यह भी पढ़ें : काशी के बाद राजस्थान में भी उठी 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की मांग, सीएम को लिखा पत्र
यह मिलता फायदा |
बैक्टीरिया से जंग: AI ने बनाया ऐसा कैथेटर, जो रोकेगा संक्रमण का खतरा! Monday 08 January 2024 11:51 AM UTC+00 | Tags: health अमेरिका में शोधकर्ताओं ने बैक्टीरिया के संक्रमण से बचने के लिए एक नया कैथेटर बनाया है! ये कैथेटर किसी जादू की छड़ी की तरह बैक्टीरिया को रोक सकता है, वो भी एंटीबायोटिक के बगैर! कैथेटर पतली नलियाँ होती हैं, जिन्हें अस्पतालों में मरीजों के शरीर में विभिन्न तरल पदार्थ निकालने के लिए डाला जाता है। परेशानी ये है कि ये बैक्टीरिया के लिए सुपर हाईवे बन जाते हैं, जो इन नलियों के ज़रिए मरीज के शरीर में घुसपैठ कर देते हैं. सिर्फ अमेरिका में ही हर साल, इस वजह से 30 करोड़ डॉलर का नुकसान होता है! कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Caltech) के वैज्ञानिकों ने एक शानदार जुगाड़ निकाला है. उन्होंने कैथेटर के अंदर त्रिकोण के आकार के छोटे-छोटे पंख लगा दिए हैं. ये पंख शार्क के फिन की तरह काम करते हैं. जब बैक्टीरिया इन पंखों के पास से गुजरते हैं, तो ये उन्हें नली के बीच की तरफ धकेल देते हैं, जहां तेज़ रफ्तार का बहाव उन्हें वापस नीचे की ओर ले जाता है. ये पंख एक छोटा बवंडर भी बनाते हैं, जो बैक्टीरिया की रफ्तार और कम कर देता है. वैज्ञानिकों ने 3D प्रिंटेड कैथेटर और हाई-स्पीड कैमरों की मदद से ये सारी बातें देखीं. नतीजे चौंकाने वाले थे! इन खास कैथेटर ने बैक्टीरिया के ऊपर की ओर जाने की गति को 100 गुना कम कर दिया! इसके बाद वैज्ञानिकों ने ये पता लगाने के लिए सिमुलेशन किए कि बैक्टीरिया को रोकने के लिए सबसे अच्छा त्रिकोणीय आकार कौन सा होगा. उन्होंने फिर से छोटे नल बनाए, जो असली कैथेटर की तरह थे, और उनमें ये नए त्रिकोण लगाए. फिर उन्होंने देखा कि ई. कोलाई बैक्टीरिया अलग-अलग परिस्थितियों में कैसे तैरते हैं. असली प्रयोग के नतीजे सिमुलेशन के नतीजों से बिल्कुल मेल खाते थे! ये कमाल का काम नहीं हुआ होता, अगर वैज्ञानिकों ने न्यूरल ऑपरेटर्स नाम के एक नए तरह के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल न किया होता. इस तकनीक ने कैथेटर के डिजाइन को बनाने में कई दिनों का समय नहीं, बल्कि कुछ मिनट ही लगाए! न्यूरल ऑपरेटर्स ने त्रिकोणों के आकार में थोड़ा बदलाव करने का सुझाव दिया, जिससे बैक्टीरिया को और भी कम मौका मिले ऊपर की ओर जाने का. ये बदलाव सिमुलेशन में त्रिकोणों की रोकने की शक्ति को और 5% बढ़ा देता है! ये नया कैथेटर भविष्य में लाखों मरीजों को बैक्टीरिया के संक्रमण से बचा सकता है. ये वाकई में चिकित्सा जगत में एक क्रांतिकारी आविष्कार है! (आईएएनएस) Tags:
|
Weather Update : मौसम का नया Prediction, 9 जनवरी को होगी बारिश और पड़ेगी ओलावृष्टि Monday 08 January 2024 12:03 PM UTC+00 Weather Update : मौसम का लगातार मिजाज बदल रहा है। राजस्थान में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पर इस वक्त राजस्थान में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय है। जिस वजह से राजस्थान में कल मंगलवार 9 जनवरी को मौसम अचानक करवट बदलेगा। 9 जनवरी को लेकर मौसम विभाग का Prediction है कि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश व आकाशीय बिजली के गिरने की संभावना है। कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं दूसरी तरफ पूर्वी राजस्थान में अजमेर, कोटा, जयपुर, भरतपुर संभाग के कुछ जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश, आकाशीय बिजली के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। जयपुर में 9 जनवरी को मौसम कैसा रहेगा। तो मौसम विज्ञानियों के अनुसार मंगलवार को जयपुर में बारिश होने की पूरी संभावना है।
|
दोस्त की बीवी के साथ किया रेप, घर पर आने जाने का उठाया गलत फायदा, बच्चों को मारने की दी थी धमकी Monday 08 January 2024 12:22 PM UTC+00 जयपुर। राजधानी जयपुर में पति के दोस्त का कारनामा सामने आया है। आरोपी दोस्त ने पति की गैरमौजूदगी में घर आकर बच्चों को मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल कर देहशोषण कर गहने-कैश ऐंठ लिए। गलता गेट थाने में पीडि़ता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि रामगंज निवासी 31 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह पति और बच्चों के साथ रहती है। यह भी पढ़ें : Metaverse Rape: ऑनलाइन मेटावर्स में 16 वर्षीय लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म, क्या होता है मेटावर्स गैंगरेप आरोपी जुनैदर्रहमान के पति के दोस्त होने के कारण घर पर आना-जाना था। आरोपी जुनैदर्रहमान उसके ऊपर गलत नजर रखता था। साल 2023 में पति की गैरमौजूदगी में आरोपी उसके घर आया। घर में अकेला पाकर बच्चों का मारने की धमकी देकर रेप किया। दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो भी बना लिया। अश्लील वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर देहशोषण करने लगा। ब्लैकमेल कर सोने-चांदी के गहने और 50 हजार रुपए कैश भी ऐंठ लिए। ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर पीडि़ता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। |
'दक्षिणा' दो जल कनेक्शन लो... ऑनलाइन व्यवस्था फिर भी मांग रहे दस हजार Monday 08 January 2024 12:33 PM UTC+00
जयपुर जिले में जल जीवन मिशन में भ्रष्टाचार का 'कनेक्शन' जग जाहिर है। अब शहर में इंजीनियर और ठेकेदार की मिलीभगत से हो रहे जल कनेक्शन इन दिनों चर्चा में हैं। कहने को तो जल कनेक्शन के लिए आवेदन की व्यवस्था ऑनलाइन है, लेकिन सच्चाई यह है कि कनेक्शन के लिए ठेकेदार और इंजीनियर आठ से दस हजार रुपए की ऑफलाइन 'दक्षिणा' ले रहे हैं। सांगानेर अधिशासी अभियंता के अधीन पृथ्वीराज नगर के सुमेर नगर-।। के लोग इससे खासे परेशान हैं। पैसा मांगने की शिकायत शीर्ष स्तर पर भी पहुंची, लेकिन मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया।
पत्रिका को बताई व्यथा-आवेदन पहले स्टेज से भी आगे नहीं बढ़ा जल कनेक्शन के लिए पैसा मांगने की शिकायतों के बाद पत्रिका संवाददाता ने सुमेर नगर पहुंच कर स्थानीय लोगों से बात की तो उनका दर्द फूट पड़ा। लोगों ने कहा कि आवेदन ऑनलाइन लिए जा रहे हैं, लेकिन जिनकी 'दक्षिणा' ठेकेदार तक नहीं पहुंची उनके आवेदन ऑनलाइन सिस्टम में महीनों से पहली स्टेज पार नहीं कर सके। सहायक अभियंता कार्यालय में जाकर पूछताछ करने पर ठेकेदार से मिलने की बात कही जाती है।
सात दिन में जारी होता है कनेक्शन नियमानुसार ऑनलाइन आवेदन के सात दिन में जल कनेक्शन जारी होता है। जिन्होंने ठेकेदार की बात नहीं मानी उनके कनेक्शन पेंडिंग हैं। बाद में आवेदन करने वाले उपभोक्ताओं को हाथों हाथ जल कनेक्शन जारी कर दिए गए।
शहर में 35 हजार जल कनेक्शन पेंडिंगराजधानी में 35 हजार से ज्यादा जल कनेक्शन के आवेदन महीनों से पेंडिंग हैं। ऐसे में लोग अवैध तरीके से जल कनेक्शन करवा रहे हैं। इससे सरकार को हर महीने लाखों रुपए का नुकसान होता है।
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद भी ठेकेदार जल कनेक्शन के आठ से दस हजार रुपए मांग रहा है। ऐसे हालात में हमारे लिए तो बीसलपुर का पानी सपना ही रहेगा। - प्रिंस यादव, सुमेर नगर
जल कनेक्शन जारी करने में सहायक अभियंता और ठेकेदार जम कर धांधली कर रहे हैं। ऑनलाइन आवेदन तब ही आगे बढ़ता है जब ठेकेदार को रकम दो। - प्रेम नारायण कुमावत |
जयपुर से नेपाल बॉर्डर तक चलेगी ट्रेन, इस लोकप्रिय हिल स्टेशन की कर सकेंगे सैर, 18 स्टेशनों पर होगा ठहराव Monday 08 January 2024 12:47 PM UTC+00 Tanakpur to Khatipura Jaipur Train Time Table: रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज है। राजस्थान की राजधानी जयपुर के दूसरे सबसे बड़े रेलवे स्टेशन खातीपुरा से टनकपुर के लिए स्पेशल ट्रेन 9 जनवरी से चलेगी। इस ट्रेन से आप उत्तराखंड के टनकपुर हिल स्टेशन घूमने जा सकते हैं। टनकपुर भारत और नेपाल के बॉर्डर पर है, इसलिए भी यह जगह सैलानियों के बीच लोकप्रिय है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 05097, टनकपुर-खातीपुरा (जयपुर) त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 8 से 24 जनवरी तक (8 ट्रिप) टनकपुर से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को शाम 6 बजकर 25 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन 10.20 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05098, खातीपुरा (जयपुर)-टनकपुर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा 9 से 25 जनवरी तक खातीपुरा से प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को शाम 6 बजकर 30 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.35 बजे टनकपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन जयपुर के खातीपुरा से टकनपुरा के बीच करीब 18 स्टेशनों पर ठहरेगी। ![]() ट्रेन का खटीमा, पीलीभीत, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, चन्दौसी, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली जंक्शन, दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, खैरथल, अलवर, राजगढ़, बांदीकुई और दौसा स्टेशनों पर ठहराव होगा। टनकपुर में घूमने की जगह नंधौर वन्यजीव अभयारण्य, शारदा घाट, देवी पूर्णागिरि मंदिर घूमने के साथ-साथ आप ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों पर ट्रैकिंग भी कर सकते हैं। टनकपुर में बनबसा बैराज आदि भी घूमने के लिए एक बेस्ट जगह है। |
DG-IG conference: मोदी दे गए सुझाव...पुलिस आम लोगों के साथ खेले क्रिकेट-फुटबाल Monday 08 January 2024 01:40 PM UTC+00 DG-IG conference: जयपुर. प्रधानमंत्री ने पुलिस की छवि बदलने की जरूरत बताई। उन्होंने आमजन व पुलिस के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए खेल आयोजन जैसे कार्यक्रम करने का सुझाव दिया। पुलिस जनता के साथ मेलजोल बढ़ाएगी तो सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि हर स्तर पर शिकायत की सुनवाई और क्विक रिप्लाई होनी चाहिए। पुलिसकर्मियों की फिटनेस को लेकर बोले कि योग करें। मैं पचास साल से योग कर रहा हूं। गारंटी देता हूं आपकी तनाव भरी नौकरी में योग काफी मददगार साबित होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुखों व सभी राज्यों के डीजीपी को कहा है कि उन संगठनों पर नजर रखें जो प्रतिबंध के बाद रूप बदलकर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं। कई ऐसे संगठन हैं जो नाम से सामान्य प्रतीत होते हैं, लेकिन विकास या देश के खिलाफ काम करते हैं या आतंक से जुड़ाव रखने वालों की मदद करते हैं। उनकी पहचान कर उन्हें खत्म करने पर काम करें। मोदी रविवार को जयपुर में तीन दिवसीय 58वें महानिदेशक एवं महानिरीक्षक सम्मेलन (डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस) में देशभर से पहुंचे अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन का रविवार को समापन हो गया। समापन सत्र में प्रधानमंत्री ने विशिष्ट सेवाओं के लिए पुलिस पदक भी वितरित किए। प्रधानमंत्री ने कहा कि डीजी-आईजी सम्मेलन में तय किए गए मुद्दों की पालना जरूरी है। इसके फीडबैक केलिए कमेटी बने। जो पहले राज्यों और फिर जिलों से फीडबैक ले। प्रधानमंत्री ने कहा कि नए आपराधिक कानून 'नागरिक पहले, गरिमा पहले और न्याय पहले' की भावना के साथ बनाए हैं। यह सुनिश्चित किया जा सके कि महिलाएं निडर होकर 'कभी भी और कहीं भी' काम कर सकें। उन्हें यह पता होना चाहिए कि नए कानून में उनके लिए क्या-क्या प्रावधान किए गए हैं। नए कानून को लेकर जानकारी परख वीडियो बनाकर प्रचारित भी किया जाने चाहिए। पुलिस को अब 'डंडा' के साथ काम करने के बजाय 'डेटा' के साथ काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि भारतीय पुलिस को 2047 तक विकसित भारत के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए एक आधुनिक और विश्व स्तरीय पुलिस बल में बदलना होगा। भारत में सबसे अधिक मुस्लिम आबादी, यहां कोई परेशानी नहींप्रधानमंत्री ने एक सत्र में कहा कि भारत में सभी धर्मों के लोग रहते हैं। सभी धर्मों को यहां सम्मान मिलता है। उन्होंने कहा कि विश्व में सबसे अधिक मुस्लिम आबादी भारत में रहती है। फिर भी यहां किसी को परेशानी नहीं हैं। कानून सबको समान अधिकार देता है। यही भारत की खूबी है। स्कूली शिक्षा जरूरी एक सत्र के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि मदरसों के साथ स्कूली शिक्षा जरूरी है। उन्होंने श्रीनगर की एक छात्रा का जिक्र करते हुए कहा कि पहले यह छात्रा सुरक्षाकर्मियों पर पत्थर फेंकने की घटनाओं में आगे रहती थी। उसे चिह्नित कर उसकी स्कूली शिक्षा की व्यवस्था की। खेलकूद में उसकी रुचि थी। मौका मिला तो उसने नेशनल लेवल पर मेडल भी जीता। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कहा कि इस तरह के बच्चों पर नजर रखकर उन्हें सही रास्तों पर लाना है। सीमा क्षेत्र में हो स्मार्ट विलेज का चयन प्रधानमंत्री ने कहा कि सीमा क्षेत्र के गांवों में पुलिस अधिकारियों को दौरे करने चाहिए। वहां स्मार्ट विलेज चिन्हित किए जाएं। कभी ये देश के पहले गांव हुआ करते थे। सीमा क्षेत्र के गावों में इस तरह के गतिविधियां हों कि वहां के निवासी राष्ट्र के विकास में भी भागीदारी निभा सकें। तैयार करें साइबर कमांडो प्रधानमंत्री ने कहा कि वर्तमान में एआइ, डीपफेक, चेट जीटीपी जैसे नए बदलाव पुलिस के लिए चुनौती हैं। पुलिस व अन्य एजेंसियों को अपनी बात हर आदमी तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया पर उनको अपनी रीच बढ़ानी होगी। समाज में साइबर सुरक्षा के लिए साइबर कमांडो बनाएं। समाज में कई ऐसे लोग हैं, जो साइबर अपराध के खिलाफ सक्रिय हैं। उनकी तलाश करें और उन्हें ट्रेनिंग दें। नौसेना व वैज्ञानिकों को बधाई मोदी ने भारत के पहले सौर मिशन-आदित्य-एल1 की सफलता और भारतीय नौसेना द्वारा अरब सागर में अपहृत जहाज से 21 चालक दल के सदस्यों को बचाने वाली घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ऐसी उपलब्धियां दिखाती हैं कि भारत दुनिया में एक प्रमुख शक्ति के रूप में उभर रहा है। आदित्य-एल1 की सफलता चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के समान है। उन्होंने भारतीय नौसेना के सफल ऑपरेशन पर भी गर्व जताया। |
मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों के तबादले पर रोक Monday 08 January 2024 01:41 PM UTC+00 प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग ने आदेश जारी कर मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्थानान्तरण पर 8 फरवरी तक प्रतिबन्ध लगाया है। प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग की विशिष्ट शासन सचिव अनुप्रेरणा सिंह कुन्तल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 6 जनवरी से 8 फरवरी तक निर्धारित है। इस पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुड़े जिला निर्वाचन अधिकारियों (जिला कलक्टर), उप जिला निर्वाचन अधिकारियों (अति. जिला कलक्टर), निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं इस पुनरीक्षण कार्यक्रम में नियुक्त किए गए बीएलओ, सुपरवाईजरों एवं अन्य कार्मिक के स्थानान्तरणों पर नियत अवधि के लिए रोक रहेगी। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान अति-आवश्यक मामलों में आयोग या मुख्य निर्वाचन अधिकारी की पूर्व अनुमति से ही संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्थानान्तरण या पदस्थापन के प्रस्ताव राज्य सरकार को प्रस्तुत किए जा सकेंगे। गौरतलब है कि सभी मतदान केन्द्रों पर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने के लिए अब 21 जनवरी को विशेष अभियान चलाया जाएगा। संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों द्वारा एकीकृत मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन के उपरांत दावे एवं आपत्तियां 22 जनवरी तक प्राप्त किए जाएंगे। 2 फरवरी तक दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा एवं मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 8 फरवरी 2024 को किया जाएगा। |
राजस्थान के तीतर सिंह ने 32वीं बार लड़ा चुनाव, सामने आया परिणाम, बना ये 'रिकॉर्ड' Monday 08 January 2024 01:48 PM UTC+00 जयपुर। करणपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रुपिन्दर सिंह रूबी कुन्नर को निर्वाचित किया गया हैं। सोमवार को हुई वोटों की गिनती में मतदाताओं की ओर से रोचक जनादेश का परिणाम देखने को मिला। कुन्नर ने अपने निकटतम प्रतिद्धंदी भाजपा प्रत्याशी और राज्य में राज्यमंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को 11 हजार 283 वोटों के अंतर से मात दी। वहीं इस चुनाव में एक प्रत्याशी चर्चा में रहा। वो 78 साल के तीतर सिंह। दरअसल, तीतर सिंह लोकसभा से लेकर सरंपच तक के चुनाव में 31 हार के बावजूद वो 32वीं बार करणपुर विधानसभा से चुनाव लड़ा। लेकिन तीतर सिंह इस बार भी हार का मुंह देखना पड़ा। तीतर सिंह को मिले 1223 वोट यह भी पढ़ें : करणपुर विधानसभा सीट के रिजल्ट ने चौंकाया, भजनलाल सरकार के मंत्री हारे, कांग्रेस के रुपिंदरपाल सिंह कुन्नर विजयी पहली बार 1985 में लड़ा चुनाव पांचवीं तक की पढ़ाई |
फाइलों से धूल हटने लगी तो गिरफ्तार हो रहे पेपर लीक करने वाले वांटेड Monday 08 January 2024 02:26 PM UTC+00 राजस्थान में पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए बनी एसआइटी ने विभिन्न परीक्षाओं में पेपर लीक करने के मामले में वांटेड चल रहे आरोपियों की धरपकड़ शुरू कर दी है। लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में वांटेड भागे हुए हैं और उनके नामों की सूची फाइलों में दबी है। एसओजी सूत्रों के मुताबिक एसआइटी के एडीजी वीके सिंह ने सभी पेपर लीक प्रकरणों से संबंधित फाइलों में वांटेड आरोपियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद एसओजी में फाइलों पर जमी धूल हटने लगी है। एक टीम वांटेड आरोपियों की सूची तैयार कर रही है, जिसमें पेपर लीक कराने वाले वांटेड, डमी अभ्यर्थी व मूल अभ्यर्थी, परीक्षा से पहले पेपर लेकर परीक्षा देने वाले सहित पेपर लीक व नकल में मदद करने वाले लोग शामिल है। एडीजी सिंह ने सख्त निर्देश दिए हैं कि वांटेड आरोपियों की धरपकड़ के लिए जरूरत पडऩे पर स्थानीय पुलिस की भी मदद ली जाए। इन परीक्षाओं के वांटेड हुए गिरफ्तार - कनिष्ठ अभियंता भर्ती - 2020 के पेपर लीक प्रकरण में जोबनेर के भोजपुरा निवासी वांटेड यशपाल चौधरी को गिरफ्तार किया। - कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2017 की ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में नकल करवाने में मदद करने वाले डीडवाना के चितावा निवासी वांटेड मुलाराम जाट को गिरफ्तार किया। - स्कूल व्याख्याता परीक्षा 2022 में डमी अभ्यर्थी बैठाने के मामले में व्याख्याता अशोक कुमार, व्याख्याता अर्जुन कुमार विश्नोई, परीक्षार्थी लाखाराम - आरएएस प्री परीक्षा 2014 के पेपर लीक प्रकरण में हिंडौन सिटी के मोहन नगर निवासी फिजियोथेरेपिस्ट कपिल कुमार भारद्वाज को गिरफ्तार किया। - आरएएस प्री परीक्षा 2013 के पेपर लीक प्रकरण में करौली के सिकरोदा निवासी आशुतोश मीणा व झुंझुनूं के मुकंदगढ़ निवासी बाबूलाल सोनी को गिरफ्तार किया। |
खुशखबरी: राजस्थान सरकार करने जा रही बंपर भर्ती, मंत्री ने पहली ही बैठक में दी प्रस्ताव को मंजूरी Monday 08 January 2024 03:00 PM UTC+00 चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने सोमवार को स्वास्थ्य भवन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सहित चिकित्सा शिक्षा विभाग की बैठक ली। उन्होंने पहली ही बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत वर्ष 2022-2023 में विज्ञापित संविदा नर्स, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और सीएचओ के पदों में 2713 पदों की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। अब कुल 9890 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भिजवाया जाएगा। चिकित्सा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि वर्ष 2023 में विज्ञापित संविदा नर्स के 1588 पदों में 750 पद बढ़ाकर 2338 पद, संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 2058 पदों में 1000 पद बढ़ाकर 3058 पद कर दिये गये हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के 3531 पदों में 963 पद बढ़ाकर 4494 पद कर दिये गये हैं। अब 7177 पदों के स्थान पर 9890 पदों पर भर्ती के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को प्रस्ताव भिजवाये जाएंगे। इसके लिए जल्द ही बोर्ड की ओर से संशोधित विज्ञप्ति जारी की जाएगी। चिकित्सा मंत्री ने करीब 6 घंटे तक चली बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों से विभाग की योजनाओं, कार्यक्रमों, निर्माणाधीन भवनों एवं अन्य परियोजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। |
अच्छी खबर : राजस्थान सरकार ने दी मंजूरी, इन पदों पर होगी बंपर बढ़ोतरी Monday 08 January 2024 03:07 PM UTC+00 Nurse, CHO Posts Increased In Rajasthan : जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत वर्ष 2022 एवं 2023 में विज्ञापित संविदा नर्स, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता और सीएचओ के पदों में 2713 पदों की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है। सिंह ने सोमवार को स्वास्थ्य भवन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग की बैठक ली। उन्होंने पहली ही बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी। इसके साथ ही अब कुल 9890 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को भिजवाया जाएगा। बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शुभ्रा सिंह ने अवगत कराया कि वर्ष 2023 में विज्ञापित संविदा नर्स के 1588 पदों में 750 पद बढ़ाकर कुल 2338 पद, संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 2058 पदों में 1000 पदों को बढ़ाकर कुल 3058 पद कर दिए गए हैं। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) के 3531 पदों में 963 पदों को बढ़ाकर कुल 4494 पद कर दिए गए हैं। यह भी पढ़ें : 2024 में नौकरियों की बहार: पहले हफ्ते में 7 हजार से ज्यादा सरकारी पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई इस प्रकार पूर्व में विज्ञापित 7177 पदों के स्थान पर अब 9890 पदों पर भर्ती हेतु राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड को प्रस्ताव भिजवाए जाएंगे। जल्द ही राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा संशोधित विज्ञप्ति जारी की जाएगी। चिकित्सा मंत्री ने करीब छह घंटे तक चली बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधिकारियों से विभाग की योजनाओं, कार्यक्रमों, निर्माणाधीन भवनों एवं अन्य परियोजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। |
कांग्रेसः लोकसभा चुनाव में हार का क्रम तोड़ने की जद्दोजहद, दर्जनभर सीटों पर मान रहे मजबूत Monday 08 January 2024 03:10 PM UTC+00 जयपुर। विधानसभा चुनाव में मिली हार से उभरते हुए प्रदेश कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में गठित प्रदेश चुनाव समिति की अब जल्द ही बैठक होने वाली है। इसमें लोकसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन होगा। प्रदेश कांग्रेस को पिछले दो लोकसभा चुनाव से सभी 25 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में इस बार पार्टी के सामने हार का क्रम तोड़ने की बड़ी चुनौती है। विधानसभा चुनाव में भले ही कांग्रेस सत्ता में वापसी नहीं कर पाई, लेकिन सम्मानजनक विपक्ष की भूमिका में जरूर वापसी की है। कांग्रेस विधानसभा में 69 सीटों पर जीती है। विधानसभा चुनाव की परफॉर्मेंस के आधार पर ही पार्टी करीब एक दर्जन लोकसभा सीटों पर अपनी स्थिति मजबूत मानकर चल रही है। वीडियो देखेंः- जयपुर में मंथन के बाद दिल्ली लौटे पीएम मोदी | PM Modi Jaipur Visit | Rajasthan Patrika |
Weather Alert: राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का सितम, 20 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट Monday 08 January 2024 03:13 PM UTC+00 जयपुर। जयपुर समेत पूरे राजस्थान में जनवरी माह में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है। मंगलवार से प्रदेश में दो दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ का असर अधिक प्रभावी होने से ज्यादातर जिलों में मेघ बरसने के साथ ही ओलावृष्टि के आसार हैं। इधर, सोमवार को सुबह से ही सर्दी के तेवर तीखे रहे। इस बीच कोहरा छाने से जनजीवन भी अस्त व्यस्त रहा। दोपहर बाद धूप निकलने से सूर्यदेव ने दर्शन दिए। माउंट आबू की वादियों में सर्द हवाओं ने लोगों को झकझोरे रखा। न्यूनतम तापमान माइनस एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वाहनों की छतों, सोलार प्लेटों, पेड़ पौधों के पत्तों, उद्यानों, खुले मैदानों, काश्तकारों के खेतों में पाला जमने से बर्फ जमी देखी गई। भरतपुर का न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री, अलवर का तीन डिग्री, सीकर का पांच, फतेहपुर का 3.5, भीलवाड़ा का 9.4, उदयपुर का 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इधर प्रतापगढ़ में शीतलहर जारी रहने से बच्चों के अवकाश में 13 जनवरी तक बढ़ाया है। इन जिलों में येलो-ऑरेंज अलर्ट हवाई और रेल सेवाएं प्रभावित दस घंटे देरी से पहुंची जम्मूतवी- अजमेर ट्रेन |
मंत्री पद पर भारी पड़ी सहानुभूति, करणपुर चुनाव में कांग्रेस की जीत Monday 08 January 2024 03:20 PM UTC+00 जयपुर। श्रीगंगानगर की करणपुर सीट पर हुए चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह कुन्नर ने भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को करीब 11 हजार से अधिक मतों से हरा दिया है। इस सीट पर जीत के बाद कांग्रेस में जश्न का माहौल है। कांग्रेस ने कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी। पीसीसी मुख्यालय के बाहर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की। दिलचस्प बात तो ये भी है कि चुनाव प्रचार के दौरान ही भाजपा सरकार में टीटी को राज्यमंत्री की शपथ दिलाई गई थी, इसके बावजूद भी टीटी को हार का सामना करना पड़ा। सियासी गलियारों में चर्चा यही है कि मतदाताओं ने मंत्री पद को नकारते हुए सहानुभूति कार्ड पर अपनी मुहर लगाई है।
पिछली बार खूब चला सहानुभूति कार्ड गहलोत-पायलट दी जीत की बधाई वीडियो देखेंः- जयपुर में हुआ पीएम मोदी का स्वागत,तीन दिन पिंकसिटी में ही रहेंगे पीएम |
RRC NWR Jaipur Recruitment 2024 : नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे ने 10वीं पास के लिए अप्रेंटिस पदों पर निकाली बंपर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई Monday 08 January 2024 04:20 PM UTC+00 RRC NWR Recruitment 2024 : रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे 10वीं और आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे, जयपुर रेलवे भर्ती सेल ने नोटिफिकेशन जारी कर पेंटर (इंजीनियरिंग), कारपेंटर (इंजीनियरिंग), डीजल मैकेनिक सहित अप्रेंटिस के बंपर पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 जनवरी (सुबह 10 बजे) से शुरू होगी। स्वस्थ्य अभ्यर्थी 10 फरवरी (रात 11.59 बजे) तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। हालांकि, कुछ पद दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए भी आरक्षित हैं। इसके लिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन अच्छे से पढ़ लें। कुल 1646 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। चयन प्रक्रिया आयु सीमा आवेदन शुल्क ऐसे करना होगा आवेदन |
पत्रिका हम साथ हैं अभियान: खुले आसमान के नीचे ठंड से सिकुड़ रहे लोगों को ओढ़ाए कंबल Monday 08 January 2024 04:46 PM UTC+00 जयपुर. खुले आसमान के नीचे ठंड से सिकुड़ रहे लोग उस समय भावुक हो गए जब अचानक चुपके से किसी ने आकर उन्हें कंबल उड़ा दिया। यह नजारा देखने को मिला शहर की सड़कों पर जब पत्रिका के 'हम साथ हैं अभियान' के तहत सामाजिक संगठनों की ओर से जरूरतमंद लोगों को कंबल ओढ़ाए और वितरित किए गए। ![]() मीम टीम ने बढ़ाए हाथ, ओढ़ाए कंबल मीम टीम की ओर से जेएलएन मार्ग समेत परकोटे के विभिन्न इलाकों में सर्द रात में नाकाफी कपड़े ओढ़कर सो रहे लोगों को कंबल ओढ़ाए गए। आकिब खान लब्बैक ने कहा कि इस कड़कड़ाती सर्दी में सभी लोग अपने आसपास जरूतमंदों का ध्यान रखें। इस दौरान हाफिज अब्दुल रऊफ, अहसान, शहजाद खान, अब्दुल अलीम समेत अन्य मौजूद रहे। ![]() 'जरुरतमंदों की परेशानी दूर करने से खुदा खुश होता है' वहीं दूसरी ओर मदद सेवा संगठन की ओर से रेलवे स्टेशन, एसएमएस हॉस्पिटल, सिंधी कैंप और चांदपोल इलाके में कंबल वितरित किए गए। संंगठन के अध्यक्ष बिलाल अहमद ने कहा कि 'हम साथ हैं अभियान' असहाय लोगों को सहारा देने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि जरुरतमंदों की परेशानी दूर करने से खुदा हमसे खुश होता है। इस दौरान राशिद शम्सी, फिरोज अब्बासी, नबी हसन और मोहम्मद आदिल समेत अन्य मौजूद रहे। |
हार के बाद सुरेंद्र पाल सिंह टी टी ने भजनलाल कैबिनेट से दिया इस्तीफा, मिले थे 4 अहम मंत्रालय Monday 08 January 2024 06:25 PM UTC+00 Surendra Pal Singh TT Resigns : जयपुर। राजस्थान के कृषि विपणन, इंदिरा गांधी नहर, अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ राज्य मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने सोमवार को करणपुर विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। राज्यपाल कलराज मिश्र ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा द्वारा अग्रेषित राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेंद्र पाल सिंह टीटी के त्यागपत्र को तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है। उल्लेखनीय है कि सोलहवीं विधानसभा के लिए गत 25 नवंबर को हुए चुनाव में करणपुर विधानसभा सीट पर भाजपा ने टीटी को पार्टी प्रत्याशी बनाया था, लेकिन चुनाव से पहले कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण यहां चुनाव स्थगित हो गए थे। चुनाव आयोग ने पांच जनवरी को चुनाव कराने की घोषणा की थी। पांच जनवरी को हुए चुनाव में कांग्रेस ने गुरमीत सिंह कुन्नर के पुत्र रुपिंदर सिंह कुन्नर को अपना उम्मीदवार बनाया और उन्होंने इस चुनाव में टीटी को करीब बारह हजार मतों से हरा दिया। टीटी ने चुनाव से पूर्व गत 30 दिसंबर को ही मंत्री पद की शपथ ली थी। कांग्रेस उत्साहित, भाजपा कर रही समीक्षा कांग्रेस में अब लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज मोदी की योजनाओं से जनता को जोडऩे पर काम, प्रत्याशी चयन पर रहेगा फोकस |
Weather Update : राजस्थान में आज से बदलेगा मौसम, अगले 3 घंटे में इन जिलों में होगी बारिश, IMD ने जारी किया डबल अलर्ट Tuesday 09 January 2024 02:30 AM UTC+00 Weather Update : प्रदेश में जनवरी माह में कड़ाके की सर्दी अब जनजीवन को प्रभावित करने लगी है। मंगलवार से प्रदेश में दो दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ का असर अधिक प्रभावी होने से ज्यादातर जिलों में मेघ बरसने के साथ ही ओलावृष्टि के आसार हैं। कड़ाके की सर्दी के चलते लोग भी बाहर सफर करने से बच रहे है। बादल भी छाए रहे। सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए। सर्द हवा से गलन का असर रहा। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में प्रदेश के कई जिलों में पश्चिमी बारिश, ओलावृष्टि और शीत दिन का डबल अलर्ट जारी किया है। एक सप्ताह से नहीं खिली धूप यह भी पढ़ें : Weather Update Today: कोहरा देखकर लोगों के उड़े होश, मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट
इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी (Orange Alert) यह भी पढ़ें : राजस्थान में जोर पकड़ेगी सर्दी, कल से इन जिलों में होगी बारिश और ओलावृष्टि, IMD ने जारी किया अलर्ट इन जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) |
भजनलाल सरकार के मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह का इस्तीफा, राज्यपाल ने भी किया मंज़ूर , जानिए बड़ी वजह Tuesday 09 January 2024 02:46 AM UTC+00 करणपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रुपिन्दर सिंह उर्फ रूबी कुन्नर ने भाजपा प्रत्याशी और हाल ही में मंत्री बनाए गए सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी को हरा दिया है। कुन्नर ने भाजपा प्रत्याशी और राज्यमंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को 11 हजार 283 वोटों के अंतर से मात दे दी। टीटी को विभाग तो मिल चुका है, लेकिन उन्होंने अभी तक सचिवालय में पदभार ग्रहण नहीं किया। टीटी को मुख्य भवन में कमरा आवंटित हुआ है। टीटी संभवत: ऐसे पहले मंत्री हैं, जो विधायक बने बिना मंत्री बने और मंत्री पद की शपथ लेने के बाद चुनाव हार गए। टीटी का हार से भाजपा सरकार और संगठन दोनो को बड़ा झटका लगा है। सरकार बनने के बाद भाजपा की यह पहली सियासी परीक्षा थी, जिसे सत्ता और संगठन दोनो मिलकर पास नहीं कर सके। श्रीगंगानगर जिले की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर चुनाव हारने के बाद सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
पहले राउंड में जोश, दूसरे राउंड से छाई मायूसी पोस्टल बैल्ट वोट में भी आगे रहे कुन्नर यह भी पढ़ें : संजीवनी सोसाइटी केस में मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश, जानें पूरा मामला किसे कितने वोट मिले टीटी के इस्तीफा देने के बाद 6 सीटें हो जाएंगी रिक्त यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने पुलिस अफसरों को जयपुर में बताया 'एक्शन प्लान', जानें क्या-क्या दिए महत्वपूर्ण टिप्स? इन नेताओं ने संभाली थी प्रचार की कमान कांग्रेस - पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सुखविंदरसिंह रंधावा, सचिन पायलट, गोविंदसिंह डोटासरा। इनका कहना है - हार के कारणों की समीक्षा करेंगे और बहुत जल्दी आपको बताएंगे |
भारत में 605 नए कोविड केस दर्ज, चार मौतें, जेएन.1 वैरिएंट पर नजर Tuesday 09 January 2024 03:06 AM UTC+00 | Tags: health केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि देश में पिछले 24 घंटों में 605 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं और चार लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, केरल, कर्नाटक और त्रिपुरा से चार नए मौत के मामले सामने आए हैं। रविवार को महाराष्ट्र, केरल और जम्मू और कश्मीर से कुल पांच मौतें हुई थीं। इस बीच, सक्रिय मामलों की कुल संख्या रविवार के 4,049 से घटकर 4,002 हो गई है। अब तक, जनवरी 2020 में प्रारंभिक प्रकोप के बाद से भारत में कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 4,50,18,739 तक पहुंच गई है, जबकि कुल मृत्यु दर 5,33,396 हो गई है। नया JN.1 उप-रूप ओमिक्रोन उप-रूप BA.2.86 या पिरोला का वंशज है, केरल पहला राज्य है जिसने इसका मामला दर्ज किया है। भारतीय सार्स-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के अनुसार, देश भर के 12 राज्यों से 6 जनवरी तक JN.1 के कुल 682 मामले सामने आए हैं। केरल, कर्नाटक में JN.1 वैरिएंट के मामले देखे गए, जबकि दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, राजस्थान, तेलंगाना, ओडिशा और हरियाणा भी प्रभावित हुए। डेटा बताता है कि JN.1 वैरिएंट नए मामलों या अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु दर में उल्लेखनीय वृद्धि का कारण नहीं बन रहा है। कर्नाटक में 199 मामले दर्ज किए गए, केरल में 148, महाराष्ट्र में 139, गोवा में 47, गुजरात से 36, आंध्र प्रदेश और राजस्थान से 30-30, तमिलनाडु में 26, नई दिल्ली में 21, ओडिशा में 3, तेलंगाना में 2 और हरियाणा में 1 मामले दर्ज किए गए। INSACOG के आंकड़ों से पता चलता है कि दिसंबर 2023 में 239 और नवंबर 2023 में 24 कोविड मामलों में JN.1 वैरिएंट की उपस्थिति थी। कोविड से कुल स्वस्थ्य लाभ 4.4 करोड़ से अधिक व्यक्तियों तक पहुंच गया है, जो 98.81 प्रतिशत की राष्ट्रीय रिकवरी दर को दर्शाता है। उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, देश ने कोविड वैक्सीन की कुल 220.67 करोड़ खुराकें दी हैं। कुछ प्रमुख बिंदु: Tags:
|
क्या ये संभव हैः सातवीं की बच्ची..नवजात की मां बनी, साढ़े आठ महीने से अंजान थे घर वाले और शिक्षक Tuesday 09 January 2024 03:07 AM UTC+00 Rajasthan News: क्या ये संभव है कि कोई महिला या युवती गर्भवती हो इसका अंदाजा तक किसी को नहीं लगे। हालात और भी ज्यादा विकट तब हैं जब गर्भवती होने वाली की उम्र सिर्फ बारह साल हो.....। ऐसे ही कई सवालों के जवाब तलाशने की कोशिश राजस्थान के सिरोही जिले की आबूरोड शहर थाना पुलिस कर रही है। शनिवार को वहां पर सातवीं में पढ़ने वाली एक बच्ची ने नवजात बच्चे को जन्म दिया है। करीब साढ़े आठ महीने के बाद बच्चे ने जन्म लिया है और उसका वजन करीब तीन किलो बताया जा रहा है। हांलाकि इस पूरे घटनाक्रम के बारे में फिलहाल पुलिस किसी भी तरह की जानकारी देने से बच रही है। दरअसल आबू रोड शहर थाना इलाके में रहने वाली सातवीं कक्षा की बच्ची को शनिवार दोपहर स्कूल से ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बच्ची क्लास में तेजी से रोने लगी, टीचर ने पूछा तो उसने बताया कि पेट दर्द है। वह बच्ची को नजदीक ही एक निजी अस्पताल ले गए। वहां ले जाकर जांच की गई तो पता चला कि बच्ची को पेट दर्द नहीं प्रसव पीडा है। उसके परिजनों को तुरंत बुलाया गया और बाद में पुलिस को सूचना दी गई। इस बीच बच्ची ने नवजात को जन्म दिया। उधर इस घटना के बाद पुलिस पहुंची। पता चला कि नजदीक ही रहने वाले साठ वर्षीय एक व्यक्ति पर परिजनों को शक है। बच्ची का इलाज फिलहाल निजी अस्पताल में चल रहा है। मामला बेहद गंभीर होने से पुलिस भी जानकारी देने से बच रही है। लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि बच्ची के गर्भ धारण का पता किसी को क्यों नहीं चला...? अगर पता भी चला तो पुलिस को इसकी जानकारी क्यों नहीं दी गई...? ऐसे कई सारे सवालों के जवाब पुलिस तलाश रही है और साथ ही आरोपी की तलाश भी कर रही है। |
Karanpur Election Result : करणपुर विधानसभा सीट से क्यों हारे भाजपा के सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी, सामने आई ऐसी बड़ी जानकारी Tuesday 09 January 2024 03:16 AM UTC+00 Karanpur Election Result : करणपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रुपिन्दर सिंह उर्फ रूबी कुन्नर ने भाजपा प्रत्याशी और हाल ही में मंत्री बनाए गए सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी को हरा दिया है। कुन्नर ने भाजपा प्रत्याशी और राज्यमंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को 11 हजार 283 वोटों के अंतर से मात दी। हारने के बाद टीटी ने देर शाम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अपना इस्तीफा भेज दिया। टीटी संभवत: ऐसे पहले मंत्री हैं, जो विधायक बने बिना मंत्री बने और मंत्री पद की शपथ लेने के बाद चुनाव हार गए। टीटी की हार से भाजपा सरकार और संगठन दोनों को बड़ा झटका लगा है। सरकार बनने के बाद भाजपा की यह पहली सियासी परीक्षा थी, जिसे सत्ता और संगठन दोनों मिलकर पास नहीं कर सके।
कांग्रेस की जीत के सूत्र यह भी पढ़ें- हार के बाद सुरेंद्र पाल सिंह टी टी ने भजनलाल कैबिनेट से दिया इस्तीफा, मिले थे 4 अहम मंत्रालय
यह भी पढ़ें- संजीवनी सोसाइटी केस में मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश, जानें पूरा मामला |
9 January 2024 : आज से ठिठुराएंगी बर्फीली हवाएं, एक क्लिक में पढ़ें राजस्थान सहित देश-दुनिया की बड़ी खबरें Tuesday 09 January 2024 03:26 AM UTC+00 आज का सुविचार सबका सम्मान करना हमारा संस्कार है, इसी तरह से अपने स्वयं के आत्मसम्मान का ध्यान रखना, हमारा अधिकार है
- केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ 2024 के लोकसभा चुनावों में एकजुट चुनौती पेश करने की कोशिशों में जुटे विपक्षी इंडिया गठबंधन के नेताओं की महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आज दिल्ली में - राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का उदयपुर-राजसमंद दौरा आज, विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों का करेंगे अवलोकन - नई दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक आज, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे अध्यक्षता, लोकसभा चुनाव को लेकर बनेगी रणनीति - उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा आज, राम मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों और स्थानीय संतों से रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को लेकर करेंगे चर्चा - गुजरात के अहमदाबाद में कल से शुरू होगा 'वाइब्रेंट गुजरात समिट', पीएम नरेंद्र मोदी आज समिट से पूर्व के कार्यक्रमों में होंगे शामिल - तमिलनाडु में सरकारी बसों के ड्राइवर आज रहेंगे हड़ताल पर, विभिन्न मांगों पर सरकार से बातचीत नाकाम होने के बाद लिया फैसला - भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला टी- 20 की तीन मैच की सीरीज का आखिरी मुा़काबला आज मुंबई में, दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है - राजस्थान में आज से शुरू होगा बर्फीली हवाओं का ठिठुराने वाला दौर, पश्चिमी विक्षोभ के असर से दो दिन तक 20 से ज्यादा जिलों में ओलावृष्टि और बारिश के आसार. बारिश-ओलावृष्टि संभव
खबरें आपके काम की राजस्थान - डेढ़ साल से इंतजार कर रही राजस्थान की करीब 7 लाख स्कूली बालिकाओं को फ्री साइकिलें इसी सप्ताह से मिलनी शुरू हो जाएंगी - राजस्थान में नवनिर्मित विधायक आवास (फ्लैट्स) के आवंटन के लिए स्पीकर वासुदेव देवनानी ने गठित की 14 सदस्यीय कमेटी - 15वीं विधानसभा के समय कांग्रेस से जुड़े 81 विधायकों के सामूहिक इस्तीफे से संबंधित मामले में तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की याचिका पर राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई 16 जनवरी तक टली - बहुचर्चित संजीवनी क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी घोटाले से संबंधित मामले में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की गिरफ्तारी और कोर्ट की अनुमति के बिना आरोप-पत्र दाखिल करने पर रोक 11 मार्च तक बढ़ी - राजस्थान उच्च न्यायालय ने एक युवती को उसकी इच्छा पर ट्रांसजेंडर के साथ रहने की अनुमति दे दी, युवती को उसके परिजनों ने बंधक बना रखा था, अदालत का उसे ट्रांसजेंडर के साथ जाने देने का अहम आदेश - राजस्थान के कार्यवाहक राज्यपाल और हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश रहे नवरंग लाल टिबरेवाल का निधन, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने जताया शोक - जयपुर के नाहरगढ़ जैविक उद्यान में बीमार मादा पैंथर ने तोड़ा दम, अजबगढ़ से गत 16 मई को बीमार हालत में रेस्क्यू सेंटर में लाया गया था - अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज के 812वें उर्स का झंडा बुलंद दरवाजे पर चढ़ाया, बड़े पीर की पहाड़ी से दी गई 25 तोपों की सलामी - बीकानेर में अंतरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव 12 जनवरी से शुरू होगा
देश-दुनिया - मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति समिति से देश के प्रधान न्यायाधीश को अलग करने के बाद अब न्यायाधीशों की नियुक्ति की कॉलेजियम प्रणाली को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक वकील ने याचिका दायर की, सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को राजी - खराब मौसम के अनुमान के कारण केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की जम्मू यात्रा स्थगित, वे 9 जनवरी की सुरक्षा हालात की समीक्षा के लिए जम्मू जाने वाले थे - हरियाणा के सिरसा महिला कॉलेज की 500 छात्राओं ने प्रोफेसर पर लगाया यौन शोषण का आरोप, प्रधानमंत्री कार्यालय को लिखा पत्र - पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में बीएसएफ ने सरहद पार से आया चीन निर्मित पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया - गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड समारोह में हॉलीवुड की फिल्म ओपनहाइमर की धूम, पांच खिताब किए अपने नाम - सुप्रीम कोर्ट ने पुणे लोकसभा सीट के उपचुनाव तुरंत कराने के आदेश पर लगाई रोक, बॉम्बे हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग को दिया था ये आदेश, यह सीट सांसद गिरीश बापट के निधन के बाद 29 मार्च 2023 से रिक्त है - पटना हाईकोर्ट ने एक अहम फैसले में कहा है कि सिर्फ बेटा होना पिता की संपत्ति पर हक जताने का आधार नहीं, बेटे को दिया माता-पिता को किराया चुकाने का आदेश - छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर के पखांजूर इलाके में भाजपा नेता असीम राय की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर की हत्या - हरियाणा के यमुनानगर में चार दिन की पूछताछ के बाद ईडी ने इंडियन नेशनल लोकदल के विधायक दिलबाग सिंह को किया गिरफ्तार - केरल की गायिका सुचेता सतीश ने 140 भाषाओं में गाने गाकर गिनीज बुक वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया - अमरीका में एपल कंपनी ने अपने पुराने मोबाइल हैंडसेट को धीमा करने के मामले में हर्जाना राशि का भुगतान किया शुरू
रोज़गार/ नौकरियां - राजस्थान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम के तहत 9880 पदों पर होगी भर्ती, चिकित्सा मंत्री गजेंद्रसिंह ने पहली ही बैठक में एनएचएम के तहत वर्ष 2022-23 में संविदा नर्स, महिला स्वास्थ्य कार्य़कर्ता और सीएचओ के 2713 पद बढ़ाने की दी मंजूरी - राजस्थान लोकसेवा आयोग की ओर से चार प्रतियोगी परीक्षाएं जून-जुलाई में आयोजित की जाएगी, खोज एवं उत्खनन अधिकारी भर्ती परीक्षा तथा संग्रहालय अध्यक्ष परीक्षा 16 जून को, भूजल विभाग में सहायक अभियंता यांत्रिकी परीक्षा 30 जून और विधि रचनाकार परीक्षा 14 जुलाई को होगी - ऑल इंडिया मैनेजमेट एसोसिएशन की ओर से वर्ष 2024 की फरवरी सत्र की परीक्षा का शेड्यूल जारी, आवेदन की अंतिम तारीख 20 फरवरी - अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान में फैकल्टी के 140 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 31 जनवरी - नेशनल इंश्योरेंस कंपनी में 421 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 30 जनवरी - भारतीय नौसेना में एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के 35 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 20 जनवरी |
ध्यान दें ई-सिगरेट वाले : ज्यादा निकोटीन वाले ई-सिगरेट बिगाड़ सकते हैं दिल की धड़कन Tuesday 09 January 2024 03:27 AM UTC+00 | Tags: health एक अध्ययन के अनुसार, कुछ प्रकार के ई-सिगरेट में पाया जाने वाला निकोटीन दूसरों की तुलना में अधिक हानिकारक हो सकता है, जिससे अनियमित दिल की धड़कन या हृदय अतालता का खतरा बढ़ सकता है। एक आम दावा है कि ई-सिगरेट में निकोटीन अपेक्षाकृत हानिरहित है, जबकि परंपरागत सिगरेट के नुकसान के लिए एडिटिव्स और दहन उत्पाद मुख्य रूप से जिम्मेदार हैं। अध्ययन में, विभिन्न प्रकार और निकोटीन की खुराक के साथ ई-सिगरेट के प्रभावों का परीक्षण किया गया। यह रिसर्च जर्नल निकोटीन एंड टोबैको रिसर्च में प्रकाशित हुआ है। शोधकर्ताओं ने चूहों में हृदय गति और हृदय गति परिवर्तनशीलता की तुलना की, जो वेप एरोसोल के संपर्क में थे जिनमें विभिन्न प्रकार के निकोटीन थे। एरोसोल में या तो फ्रीबेस निकोटीन, पुराने प्रकार के ई-सिगरेट में इस्तेमाल किया जाता है; जूल और अन्य पॉड-आधारित ई-सिगरेट में इस्तेमाल किए जाने वाले निकोटीन साल्ट; या रेसमिक फ्रीबेस निकोटीन, हाल ही में लोकप्रिय सिंथेटिक निकोटीन का अनुकरण करते हैं; और उनके प्रभावों की तुलना निकोटीन-मुक्त ई-सिगरेट एरोसोल या हवा से की गई। इसके अलावा, शोध दल ने समय के साथ निकोटीन की बढ़ती सांद्रता दी, 1% से 2.5% तक 5% तक। निकोटीन साल्ट ने फ्रीबेस निकोटीन की तुलना में हृदय अतालता को अधिक शक्तिशाली रूप से प्रेरित किया, और हृदय अतालता निकोटीन की उच्च सांद्रता के साथ बढ़ गई। लुइसविले विश्वविद्यालय (यूओएल) में शरीर विज्ञान विभाग के सहायक प्रोफेसर एलेक्स कार्ल ने कहा, "यह सुझाव देता है कि निकोटीन हृदय के लिए हानिकारक है और इस लोकप्रिय दावे का खंडन करता है कि निकोटीन स्वयं हानिरहित है।" उन्होंने कहा, "हमारे निष्कर्ष नए सबूत प्रदान करते हैं कि निकोटीन प्रकार और सांद्रता ई-सिगरेट एरोसोल के प्रतिकूल हृदय संबंधी प्रभावों को संशोधित करते हैं, जिनके महत्वपूर्ण नियामक निहितार्थ हो सकते हैं।" अध्ययन से यह भी पता चला है कि उच्च स्तर के निकोटीन साल्ट ने सहानुभूति तंत्रिका तंत्र गतिविधि में वृद्धि की, जिसे फाइट-या-फ्लाइट प्रतिक्रिया के रूप में भी जाना जाता है, उसी रिसेप्टर को उत्तेजित करके जिसे बीटा-ब्लॉकर्स द्वारा रोका जाता है, हृदय दवाएं जो हृदय अतालता का इलाज करती हैं। स्वायत्त तंत्रिका तंत्र में, सहानुभूति प्रमुखता हृदय गति सहित शारीरिक कार्यों में लड़ाई-या-उड़ान प्रतिक्रिया को बढ़ाती है। कार्ल ने कहा, "ई-सिगरेट में निकोटीन अनियमित दिल की धड़कन (अतालता) का कारण बनता है जो खुराक-निर्भर तरीके से होता है, उसी रिसेप्टर को उत्तेजित करके जिसे कई हृदय दवाएं रोकने के लिए डिज़ाइन की गई हैं।" निष्कर्ष बताते हैं कि ई-सिगरेट में नमक युक्त ई-लिक्विड से एरोसोल के साँस लेने से सहानुभूति प्रमुखता और हृदय अतालता को प्रेरित करके हृदय संबंधी जोखिम बढ़ सकता है। शोधकर्ताओं ने निष्कर्ष निकाला कि यदि ये परिणाम मनुष्यों में पुष्टि की जाती हैं, Tags:
|
8 दिन मंत्री रहे और चुनाव हार गए, उपचुनाव में हारने के बाद अब चार विभागों के मंत्री ने उठाया ये बड़ा कदम Tuesday 09 January 2024 03:27 AM UTC+00 Rajasthan News: उप चुनाव में हार के बाद अब चार विभागों के मंत्री बने सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी ने बड़ा कदम उठाया है। कानून के हिसाब से वे छह महीने तक बिना विधायक बने भी मंत्री रह सकते थे लेकिन उन्होनें हार की जिम्मेदारी लेते हुए कल रात ही अपना इस्तीफा सीएम भजन लाल के जरिए राज्यपाल तक पहुंचा दिया है और वह मंजूर भी हो गया हैं। इस बड़ी हार के बाद अब फिलहाल भारतीय जनता पार्टी इस हार का मंथन कर रही है। उधर कांग्रेस खेमे में जीत की लहर चल रही है। हार के बाद सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने राज्य मंत्री... स्वतंत्र प्रभार, पद से इस्तीफा दे दिया है। मंत्री पद की शपथ लेने और विभागों का बंटवारा होने के बाद से अब तक अधिकतर मंत्रियों ने अपना पद संभाल लिया है लेकिन सुरेन्द्र पाल सिंह को चुनाव परिणाम का इंतजार था। चुनाव परिणाम आने के बाद वे मंत्री पद ग्रहण करने की तैयारी कर रहे थे लेकिन जनता ने उन्हें विधायक तक नहीं बनने दिया। उप चुनाव में वे कांग्रेस उम्मीदवार रूपिंदर सिंह से 11000 से ज्यादा वोटों से हार चुके हैं। उसके बाद उन्होनें मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। सोमवार को आए इन नतीजों के बाद अब उनके पास जो चार विभाग हैं उनका क्या होगा, यह फिलहाल तय नहीं किया गया है। उनके पास चार महत्वपूर्ण विभाग हैं। उधर इस जीत के बाद कांग्रेस खेमा खुशी से झूम रहा है। बड़े नेताओं के बयान आ रहे हैं। सभी जनादेश का स्वागत कर रहे हैं। |
79% लोगों मानना है मोटापे का ऑपरेशन आखिरी रास्ता, पर डॉक्टर कह रहे ये बात Tuesday 09 January 2024 03:39 AM UTC+00 | Tags: health एक अध्ययन के मुताबिक़, लगभग 79% अमेरिकी मानते हैं कि मोटापे के इलाज के लिए ऑपरेशन सिर्फ आखिरी रास्ता होना चाहिए। ऑरलैंडो हेल्थ द्वारा किए गए एक राष्ट्रीय सर्वेक्षण में ये आंकड़े सामने आए हैं। उसी अध्ययन में 60% लोगों ने इस बात से सहमति जताई कि मोटापे का ऑपरेशन (बेरियाट्रिक सर्जरी) सिर्फ जल्दी और आसानी से वजन कम करने का तरीका है। जबकि अमेरिका में हर दो में से पांच वयस्क मोटापे से ग्रस्त हैं, और ये समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि मोटापे का ऑपरेशन बहुत ही कारगर इलाज है, लेकिन अध्ययन ये बताता है कि इससे जुड़े आम भ्रम और नकारात्मक धारणाएं लोगों को इस जरूरी इलाज से रोक देती हैं। ऑरलैंडो हेल्थ वेट लॉस एंड बेरियाट्रिक सर्जरी इंस्टिट्यूट के मेडिकल डायरेक्टर और बेरियाट्रिक सर्जन आंद्रे टेक्सेइरा कहते हैं, "मोटापे का इलाज हर मरीज के लिए अलग-अलग होता है। इसमें बॉडी मास इंडेक्स और पहले से मौजूद बीमारियों को ध्यान में रखा जाता है, और इलाज के विकल्पों में दवाएं, जीवनशैली में बदलाव, काउंसलिंग और बेरियाट्रिक सर्जरी शामिल हो सकते हैं।" वह आगे कहते हैं, "इस व्यक्तिगत तरीके से हम मोटापे से होने वाली समस्याओं, जैसे डायबिटीज और हृदय रोग, को सफलतापूर्वक ठीक कर पाते हैं। लेकिन अगर किसी का फैसला उन लोगों से प्रभावित होता है जो सोचते हैं कि उन्हें सर्जरी की जरूरत नहीं है या सर्जरी करवाना हार मानने जैसा है, तो इससे उनका वजन कम करने और लंबे समय तक स्वस्थ जीवन जीने की संभावना कम हो जाती है।" लेप्रोस्कोपिक और रोबोटिक सर्जरी तकनीकों में बढ़ोतरी के कारण अब मोटापे का ऑपरेशन पहले से कम जख्म वाला और ज्यादा सुरक्षित हो गया है। फिर भी, जो लोग चिकित्सकीय रूप से इस ऑपरेशन के लिए उपयुक्त हैं, उनमें से केवल 1% ही ये प्रक्रिया करवाते हैं। सर्वेक्षण में ये भी पाया गया कि 61% लोगों का मानना है कि सिर्फ व्यायाम और डायट का सहारा लेना ही काफी है। ऑरलैंडो हेल्थ वेट लॉस एंड बेरियाट्रिक सर्जरी इंस्टिट्यूट के एक अन्य बेरियाट्रिक सर्जन मुहम्मद घानम कहते हैं, "मोटापे और उसके ऑपरेशन को लेकर नकारात्मक धारणाएं आम हैं, इसलिए मेरे कई मरीज खुद से वजन कम न कर पाने पर हार मान लेते हैं।" वह आगे कहते हैं, "लेकिन जब मैं उन्हें बताता हूं कि मोटापा एक बीमारी है और उसके कई कारण उनके नियंत्रण से बाहर हैं, तो ये देखकर अच्छा लगता है कि उन्हें राहत मिलती है। अक्सर उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं क्योंकि वे सालों से अपने वजन के साथ संघर्ष कर रहे होते हैं और आखिरकार उन्हें कुछ उम्मीद दिखाई देती है।" Tags:
|
Petrol and Diesel price : आज इतना महंगा हो चुका है पेट्रोल और डीजल, जानिए आपके शहर की कीमत Tuesday 09 January 2024 03:58 AM UTC+00 Petrol and Diesel price : सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार 9 जनवरी को देश में पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी है। राजस्थान के अधिकतर शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई फेरबदल दर्ज नहीं किया गया। हालांकि आज पाली में पेट्रोल 59 पैसे महंगा होकर 109.42 और डीजल 54 पैसे महंगा होकर 94.58 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। राजधानी जयपुर की बात करें तो आज यहां पेट्रोल और डीजल की कीमतें क्रमशः 108.48 और 93.72 रुपए प्रति लीटर रही। यहां कीमतों में कोई उतार चढ़ाव दर्ज नहीं किया गया। प्रदेश के इन शहरों में महंगा और सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल जानिए पेट्रोल डीजल की कीमत यह भी पढ़ें- संजीवनी सोसाइटी केस में मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश, जानें पूरा मामला हर रोज सुबह तय होते हैं रेट यह भी पढ़ें- हार के बाद सुरेंद्र पाल सिंह टी टी ने भजनलाल कैबिनेट से दिया इस्तीफा, मिले थे 4 अहम मंत्रालय |
35 नए बैक्टीरिया मिले! वैज्ञानिकों ने खोले अनदेखे कीटाणुओं के राज, कुछ मचा सकते हैं तबाही Tuesday 09 January 2024 04:00 AM UTC+00 | Tags: health वैज्ञानिकों ने बैक्टीरिया की दुनिया में 35 नई प्रजातियों को खोज निकाला है, जिनमें से कुछ इंसानों में संक्रमण भी फैला सकती हैं। स्विट्जरलैंड के यूनिवर्सिटी ऑफ़ बेसल और यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल बेसल के वैज्ञानिकों की टीम 2014 से ऐसे ही अज्ञात बैक्टीरिया के नमूनों का संग्रह और विश्लेषण कर रही है। अब तक, टीम ने मरीजों के रक्त और ऊतक के नमूनों में पाए गए 61 अज्ञात बैक्टीरिया का विश्लेषण किया है। इन नमूनों में मरीजों को कई तरह की बीमारियां थीं। परंपरागत प्रयोगशाला के तरीकों, जैसे मास स्पेक्ट्रोस्कोपी या बैक्टीरिया के जीनोम के एक छोटे हिस्से का अनुक्रमण, इन सभी नमूनों के लिए परिणाम देने में असफल रहे थे। इसलिए, शोधकर्ताओं ने बैक्टीरिया के पूरे आनुवंशिक पदार्थ का अनुक्रमण किया, जिसके लिए कुछ ही साल पहले एक नया तरीका आया है। फिर उन्होंने पहचाने गए जीनोम अनुक्रमों की तुलना ऑनलाइन टूल में मौजूद ज्ञात प्रजातियों से की। 61 विश्लेषण किए गए बैक्टीरिया में से 35 पहले अज्ञात थे। शोधकर्ताओं ने बाकी 26 प्रजातियों को पहचानने में मुश्किल के रूप में वर्गीकृत किया। इसका कारण या तो उनका जीनोम अनुक्रम हाल ही में डेटाबेस में जोड़ा गया था या उनके लिए सही वर्गीकरण का विवरण बहुत कम समय पहले बनाया गया था। मरीजों के आंकड़ों के मूल्यांकन से पता चला कि इन 35 नए प्रजातियों में से सात चिकित्सकीय रूप से प्रासंगिक थीं, जिसका अर्थ है कि वे मनुष्यों में जीवाणु संक्रमण का कारण बन सकती हैं। बैक्टीरिया विज्ञानी डॉ. डैनियल गोल्डेनबर्गर ने कहा, "नव पहचानी गई बैक्टीरिया प्रजातियों और उनकी चिकित्सकीय प्रासंगिकता के बीच ऐसा सीधा संबंध अतीत में बहुत कम प्रकाशित हुआ है।" नव पहचानी गई प्रजातियों में से अधिकांश कोरिनेबैक्टीरियम और शालिया जीनस से संबंधित हैं, दोनों ही ग्राम-पॉजिटिव बेसिली हैं। गोल्डेनबर्गर ने कहा, "इन दोनों जीनस की कई प्रजातियां प्राकृतिक मानव त्वचा के माइक्रोबायोम और म्यूकोसा में पाई जाती हैं। इसीलिए उन्हें अक्सर कम करके आंका जाता है, और उन पर शोध कम होता है।" हालांकि, ये संक्रमण का कारण भी बन सकती हैं, जब वे किसी ट्यूमर के कारण रक्तप्रवाह में प्रवेश करती हैं। यदि बीमारी का कारण पता हो तो जीवाणु संक्रमण का इलाज अधिक प्रभावी ढंग से किया जा सकता है। ज्यादातर मामलों में, एक रोगज़नक को पहचानने के लिए बस एक मेडिकल प्रयोगशाला में विश्लेषण की आवश्यकता होती है। हालांकि, कभी-कभी मानक तरीके अपर्याप्त होते हैं, उदाहरण के लिए, यदि बैक्टीरिया की प्रजाति को अभी तक वर्गीकृत नहीं किया गया है या इसे उगाना विशेष रूप से कठिन है। Tags:
|
राजस्थान में पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा, 22 लाख में बैठे डमी अभ्यर्थी को ऐसे पकड़ा, अब तक 28 धरे Tuesday 09 January 2024 04:07 AM UTC+00 Rajasthan News : एसओजी ने कनिष्ठ अभियंता भर्ती 2020 व वरिष्ठ अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के मामले में वांटेड चल रहे दो आरोपियों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। एडीजी वीके सिंह ने बताया कि दौसा के बैजूपाड़ा स्थित अलीपुर निवासी रामहंस व हरियाणा के चरखी दादरी स्थित झोझू कला निवासी सचिन शर्मा (32) को गिरफ्तार किया है। आरोपी रामहंस मीना ने परीक्षार्थी सत्यप्रकाश मीना के स्थान पर डमी अभ्यर्थी बैठाकर सामान्य ज्ञान व विज्ञान विषय की परीक्षा दिलवाई थी। इसके लिए अभ्यर्थी से 22 लाख रुपए में सौदा तय किया था। अभ्यर्थी सत्यनारायण का वरिष्ठ अध्यापक के पद पर चयन भी हो गया था। आरोपी रामहंस सत्यप्रकाश मीना से अब तक 17 लाख रुपए ले चुका है। अब तक दोनों प्रकरणों में कुल 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका।
राजहंस ने कुछ वर्षों में बना ली सम्पत्ति यह भी पढ़ें : भजनलाल सरकार की पहली कैबिनेट बैठक जल्द, सीएम ले सकते हैं कई बड़े फैसले
ऐसे खुला था मामला यह भी पढ़ें : संजीवनी सोसाइटी केस में मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश, जानें पूरा मामला
यहां 15-15 लाख में सौदा तय किया |
Voter List: राजस्थान विधानसभा चुनाव वाली मतदाता सूची से 94 हजार नाम कटे, आप भी अपना नाम चैक कर लें Tuesday 09 January 2024 04:11 AM UTC+00 How To Check Your Name In Voter List : राजस्थान विधानसभा चुनाव वाली मतदाता सूची में प्रदेश में 3 लाख 67 हजार 504 नाम जोड़े गए हैं और 94805 नाम कट गए हैं। नाम कटने के लिहाज से निर्वाचन जिलों में जयपुर और विधानसभा क्षेत्रों में गंगानगर सबसे आगे हैं। चुनाव के समय मतदाता सूचियों से नाम कटने की बहुत अधिक शिकायतें आती हैं, ऐसे में लोकसभा चुनाव के समय आने वाली परेशानी से बचने के लिए आप भी मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की वेबसाइट के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम चैक कर सकते हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने मतदाता सूचियों का ड्राफ्ट 6 जनवरी को जारी कर दिया है। इन मतदाता सूचियों के लिए 22 जनवरी तक आपत्तियां व दावे स्वीकार किए जाएंगे। इनका दो फरवरी तक निस्तारण कर 8 फरवरी को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। मतदाता सूचियों के ड्राफ्ट में प्रदेशभर में 2,74,98,671 पुरुष एवं 2,52,14,172 महिला मतदाताओं सहित कुल 5,27,12,843 मतदाता पंजीकृत हैं। इन सूचियों के अनुसार कुल पंजीकृत मतदाताओं में 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं का प्रतिशत 4.32% है। यह भी पढ़ें : Video: करणपुर चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत के बाद गोविंद सिंह डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर कही बड़ी बात, देखें वीडियो नाम कटने और जुड़ने के आधार पर तैयार मतदाता सूचियों के ड्राफ्ट के अनुसार विधानसभा चुनाव के बाद मतदाताओं की संख्या में 272699 (0.52%) वृद्धि हुई है। इस तरह कुल मतदाताओं की संख्या 5,27,71004 पहुंच गई है। ड्राफ्ट मतदाता सूचियों के अनुसार.... यह भी पढ़ें : Rajasthan CM Udaipur Visit: सीएम बनने के बाद भजनलाल का पहला उदयपुर दौरा, जानें कार्यक्रम ऐसे देखें वोटर लिस्ट में अपना नाम |
ठंड पड़ते ही धड़कन गड़बड़ाए? सर्दी में क्यों बढ़ते हैं दिल के दौरे, जानिए डॉक्टरों की राय Tuesday 09 January 2024 04:23 AM UTC+00 | Tags: health जैसे ही सर्दी का मौसम आता है, हमारे शरीर में कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ती हैं. सर्दी-जुकाम के अलावा, दिल से जुड़ी समस्याएं भी इस मौसम में बढ़ जाती हैं. खासकर हार्ट अटैक के मामले सर्दियों में काफी बढ़ जाते हैं. आइए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्यों होता है और हम इन खतरों से कैसे बच सकते हैं. ठंड में रक्त वाहिकाएं सिकुड़ती हैं, बढ़ता है ब्लड प्रेशर: जब तापमान गिरता है, तो हमारा शरीर गर्मी बचाने के लिए रक्त वाहिकाओं को सिकोड़ लेता है. यह प्रक्रिया "वैसोकॉन्स्ट्रिक्शन" कहलाती है. हालांकि, यह शरीर के तापमान को बनाए रखने में मदद तो करता है, लेकिन साथ ही ब्लड प्रेशर भी बढ़ाता है और दिल पर अतिरिक्त भार डालता है. डॉ. संजय चिवाने, मैक्स हॉस्पिटल, गुरुग्राम के कार्डियोलॉजी डायरेक्टर बताते हैं कि एनजाइना (हृदय में रक्त के प्रवाह में कमी के कारण होने वाला सीने में दर्द) के मरीजों के लिए यह और भी खतरनाक हो सकता है. ठंड में खून भी गाढ़ा हो जाता है: डॉ. कहते हैं, "ठंड में खून गाढ़ा और चिपचिपा हो जाता है, जिससे क्लॉट्स बनने की संभावना बढ़ जाती है. ये क्लॉट्स हार्ट अटैक या स्ट्रोक का कारण बन सकते हैं." जीवनशैली में बदलाव भी बढ़ाते हैं खतरा: सर्दियों में अक्सर हमारी जीवनशैली में बदलाव आते हैं, जो दिल के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकते हैं. एक्टिविटी का स्तर कम हो जाता है, क्योंकि हम ठंड से बचने के लिए घर के अंदर रहना पसंद करते हैं. इसके अलावा, ठंड के मौसम में हम अक्सर हाई-फैट वाला खाना खाते हैं और शराब का सेवन भी बढ़ जाता है. कार्डियोलॉजी के डॉक्टर कहते हैं, "सर्दियों में खराब जीवनशैली की आदतें बढ़ जाती हैं, जिससे वजन बढ़ता है, जो हार्ट अटैक का एक महत्वपूर्ण जोखिम कारक है. ठंड के मौसम में एक्टिविटी कम होने से यह समस्या और बढ़ जाती है. इस मौसम में धूम्रपान और शराब का सेवन भी बढ़ जाता है, जो हार्ट अटैक के खतरे को और बढ़ा देते हैं." हार्ट अटैक के खतरे से कैसे बचें?: - गर्म कपड़े पहनें और खुद को गर्म रखें. ठंडी हवाओं ने जैसे ही दस्तक दी है, वैसे ही दिल की बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है. आंकड़े बताते हैं कि पिछले साल अकेले दिल के दौरे के मामलों में 12.5% की बढ़ोतरी हुई है. डॉक्टरों का कहना है कि सर्दियों में कुछ गलत आदतें और शरीर में होने वाले बदलाव मिलकर दिल के लिए मुसीबत खड़ी कर देते हैं. ठंड में दिल पर क्यों पड़ता है जोर? रक्त वाहिकाएं सिकुड़ती हैं: ठंड से बचने के लिए शरीर की रक्त वाहिकाएं सिकुड़ जाती हैं, जिससे रक्तचाप बढ़ता है और दिल को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. गर्म कपड़े पहनें: ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनें और खुद को ढक कर रखें. बाहर निकलते समय परत-दर-परत कपड़े पहनना बेहतर होता है. तेज सीने में दर्द Tags:
|
क्यों कोविड के बाद जल्दी थक जाते हैं आप? अध्ययन से खुलासा, जानिए थकावट का कारण! Tuesday 09 January 2024 04:49 AM UTC+00 | Tags: health अगर आपको लगता है कि कोविड-19 होने के बाद पहले की तुलना में जल्दी थकान महसूस होती है, तो एक नए अध्ययन ने इस बदलाव के पीछे का जैविक कारण बताया है. एम्स्टर्डम यूएमसी और व्रेजे यूनिवर्सिटेट एम्स्टर्डम (वीयू) के शोधकर्ताओं ने लॉन्ग-कोविड मरीजों में लगातार थकान के जैविक कारण की पहचान की है: उनकी मांसपेशियों की कोशिकाओं में माइटोकॉन्ड्रिया स्वस्थ व्यक्तियों की तुलना में कम ऊर्जा पैदा करते हैं. नेचर कम्युनिकेशंस में प्रकाशित इस अध्ययन में 25 लॉन्ग-कोविड मरीजों और 21 स्वस्थ प्रतिभागियों को शामिल किया गया, जिन्होंने पंद्रह मिनट का साइकलिंग टेस्ट लिया. इस टेस्ट ने लॉन्ग-कोविड मरीजों में पोस्ट-एक्सरशनल मालाइज (पीईएम) को ट्रिगर किया, जिससे लक्षणों का लंबे समय तक बिगड़ना हुआ. एम्स्टर्डम यूएमसी में आंतरिक चिकित्सा के प्रोफेसर, मिशेल वैन वुग्ट ने एक बयान में कहा, "हम इन रोगियों की मांसपेशियों में स्पष्ट बदलाव देख रहे हैं." शोध में साइकलिंग टेस्ट के एक हफ्ते पहले और एक दिन बाद रक्त और मांसपेशियों के ऊतकों की जांच की गई. वीयू यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर, रॉब वुस्ट ने बताया, "सेलुलर स्तर पर, हमने मांसपेशियों के ऊतकों में असामान्यताएं देखीं, खासकर माइटोकॉन्ड्रिया में, जो कोशिका के ऊर्जा कारखाने हैं. वे कम कुशलता से काम कर रहे थे, कम ऊर्जा पैदा कर रहे थे." यह निष्कर्ष थकान के जैविक उत्पत्ति का सुझाव देते हैं, जिसमें संभावित उपचारों के लिए निहितार्थ हैं. लगातार कोरोनावायरस कणों के सिद्धांतों के बावजूद, शोधकर्ताओं ने मांसपेशियों में इसका कोई संकेत नहीं पाया. अध्ययन ने लॉन्ग-कोविड रोगियों में हृदय और फेफड़ों के अच्छे कामकाज की भी पुष्टि की, इन क्षेत्रों में असामान्यताओं को स्थायी फिटनेस प्रभाव के कारण के रूप में खारिज कर दिया. लॉन्ग-कोविड रोगियों के लिए, व्यक्तिगत सीमाओं के भीतर व्यायाम करने की सलाह दी जाती है. एम्स्टर्डम यूएमसी के एक शोधकर्ता, ब्रेंट एपेलमैन ने सतर्क रहने और शारीरिक सीमाओं से अधिक नहीं जाने की सिफारिश की. उन्होंने किसी व्यक्ति की विशिष्ट सीमा के अनुसार कुछ शारीरिक स्थिति बनाए रखने के लिए चलने या इलेक्ट्रिक बाइक का उपयोग करने जैसी गतिविधियों का सुझाव दिया. हालांकि, वैन वुग्ट ने एक चेतावनी भरा नोट जोड़ा, जिसमें कहा गया है कि कुछ पारंपरिक पुनर्वास और फिजियोथेरेपी दृष्टिकोण इन रोगियों के लिए उल्टा हो सकते हैं, क्योंकि परिश्रम के बाद संभावित लक्षण तेज हो सकते हैं. SARS-CoV-2 संक्रमण के इतिहास वाले लगभग आठ में से एक व्यक्ति को प्रभावित करने वाला लॉन्ग-कोविड, गंभीर संज्ञानात्मक समस्याओं (ब्रेन फॉग), थकान, व्यायाम असहिष्णुता, स्वायत्त डिसरेगुलेशन, पॉस्चुरल ऑर्थोस्टैटिक टैचीकार्डिया सिंड्रोम (POTS) और PEM के बाद लक्षणों के बिगड़ने के रूप में प्रकट होता है. माइटोकॉन्ड्रियल डिसफंक्शन की खोज भविष्य के शोध और लंबे-कोविड रोगियों के लिए संभावित उपचारों के लिए एक महत्वपूर्ण प्रारंभिक बिंदु प्रदान करती है. Tags:
|
हाईकोर्ट ने युवती को दी ट्रांसजेंडर के साथ रहने की अनुमति, जानिए पूरा मामला Tuesday 09 January 2024 05:11 AM UTC+00 जयपुर। राजस्थान हाईकोर्ट ने एक युवती की इच्छा पर उसे ट्रांसजेंडर के साथ रहने की अनुमति दी है। इस युवती को परिजन ने बंधक बना लिया था, जिस पर कोर्ट ने कहा कि युवती को सुरक्षित तरीके से ट्रांसजेंडर याचिकाकर्ता के साथ जाने दिया जाए।
|
डॉक्टर को अब कैपिटल लेटर में लिखना होगा पर्चा, हाईकोर्ट ने कहा- 'ज़िग-ज़ैग' राइटिंग बंद करें Tuesday 09 January 2024 05:13 AM UTC+00 | Tags: health ओडिशा हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में राज्य के सभी डॉक्टरों, निजी अस्पतालों और मेडिकल सेंटरों को निर्देश दिया है कि वे अब से सभी प्रिस्क्रिप्शन, पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट और मेडिको-लीगल दस्तावेज स्पष्ट और सुपाठ हस्तलेखन या कैपिटल लेटर में लिखें। जस्टिस एसके पानिग्रही ने मुख्य सचिव को इस आदेश की प्रति सभी मेडिकल सेंटरों, निजी क्लीनिकों और मेडिकल कॉलेजों को भेजने का निर्देश दिया है ताकि जजों और जनता दोनों के लिए दस्तावेज पढ़ने में आसानी हो। यह आदेश देनकनाल जिले के हिंदोल के रसानंद भोई द्वारा दायर एक याचिका पर सुनवाई के बाद आया है, जिसमें उनके बड़े बेटे, सौवग्य रंजन भोई की सांप के काटने से हुई मौत के बाद दायर किया गया था। आदेश में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि प्रिस्क्रिप्शन लिखते समय स्पष्ट हस्तलेखन का उपयोग किया जाना चाहिए ताकि दवाओं के नामों में कोई अस्पष्टता न रहे। हाईकोर्ट ने कहा, "कई मामलों में, पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट लिखते समय अधिकांश डॉक्टरों का लापरवाही भरा रवैया मेडिको-लीगल दस्तावेजों की समझ को बुरी तरह प्रभावित करता है और न्याय प्रणाली को उन पत्रों को पढ़ने और एक निश्चित निष्कर्ष पर पहुंचने में बहुत कठिनाई होती है।" अदालत ने कहा कि डॉक्टरों के बीच "ज़िग-ज़ैग" हस्तलेखन का चलन बन गया है, जिससे आम आदमी और न्यायपालिका के लिए इन दस्तावेजों को पढ़ना मुश्किल हो जाता है। 2020 में भी ओडिशा हाईकोर्ट ने डॉक्टरों के हस्तलेखन को लेकर एक समान आदेश पारित किया था। उस समय, जज ने कहा था कि एक मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन में किसी भी तरह की अनिश्चितता या व्याख्या की गुंजाइश नहीं होनी चाहिए। यह आदेश तब आया था जब जज को एक कैदी द्वारा एक महीने के लिए अंतरिम जमानत लेने के लिए जमा किए गए एक प्रिस्क्रिप्शन को पढ़ने में कठिनाई हुई थी, जो वह अपनी बीमार पत्नी की देखभाल के लिए चाहता था। हाईकोर्ट के इस नए आदेश से स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में सुधार की उम्मीद है और यह सुनिश्चित करेगा कि दस्तावेजों को पढ़ना और समझना आसान हो, जिससे गलतफहमी और त्रुटियों की संभावना कम हो जाएगी। Tags:
|
क्या कोई फोन निगल सकता है? जेल में रेड पड़ी तो बंदी फोन निगल गया... उसके बाद उससे भी बड़ी घटना हुई Tuesday 09 January 2024 05:26 AM UTC+00 Jail News: आर्म्स एक्ट यानी अवैध हथियार रखने के मामले में जेल लाया गया बंदी मोबाइल फोन निगल गया। विचाराधीन बंदी की तबियत बिगड़ने लगी तो उसे पहले जेल के अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां जांच के दौरान पेट में कुछ संदिग्ध दिखा तो एसएमएस अस्पताल लाया गया। वहां पर सर्जरी कर फोन निकाला गया। अब लालकोठी थाने में केस दर्ज कराया गया है। दर्ज रिपोर्ट के आधार पर जानकारी मिली कि बंदी फज्जू खान को रामगंज पुलिस ने पकड़ा था। उसके खिलाफ रामगंज थाने में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज था। गिरफ्तारी के बाद जब जे हुई तो जेल में उसका व्यवहार संदिग्ध पाया गया। जेल में रूटीन जांच के दौरान जब जेल प्रहरी ने उसकी जांच की तो वह कुछ नहीं बोला। उस पर शक हुआ तो अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई। अधिकारियों ने सख्ती की लेकिन वह भी काम नहीं आई। बाद में उसे जेल परिसर में स्थित मेडिकल वार्ड में ले जाया गया। वहां जाकर जांच में पता चला कि उसके पेट में मोबाइलनुमा वस्तु हो सकती है। उसकी एसएमएस अस्पताल में सर्जरी हुई तो पेट से फोन निकला। इस फोन को फिलहाल कांच के जार में सीलबंद कर दिया गया है और जांच में ले लिया गया है। फज्जू खान पर पहले ही आर्म्स एक्ट का केस दर्ज था और अब उस पर जेल प्रशासन ने प्रिजनर्स एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस और दर्ज कराया है। जेल में अक्सर बंदियों की तलाशी की जाती है। तलाशी के दौरान मोबाइल फोन, सिम या अन्य प्रतिबंधित वस्तुएं मिलती हैं। अक्सर सिम को तो कई बार बंदी निगल जाते हैं। |
Rajasthan News: 10 जनवरी को यहां रहेगा सार्वजनिक अवकाश, जारी हुए आदेश Tuesday 09 January 2024 05:30 AM UTC+00 राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार 10 जनवरी 2024 को जयपुर जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के सरपंच, उपसरपंच एवं वार्ड पंचों के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव होंगें। जिला निर्वाचन अधिकारी, जयपुर ग्रामीण प्रकाश राजपुरोहित ने एक आदेश जारी कर पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव के लिए मतदान दिवस को संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में स्थित कार्यालयों में पराक्राम्य लिखित अधिनियम 1881 के तहत मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। |
Rajasthan Congress : सचिन पायलट, गोविंद डोटासरा या कोई और? किसे मिलेगी ये बड़ी ज़िम्मेदारी? 'आलाकमान' लगाएगा मुहर Tuesday 09 January 2024 05:35 AM UTC+00 राजस्थान विधानसभा चुनाव के नतीजे आए आज पूरे एक महीना 5 दिन बीत गए हैं, लेकिन कांग्रेस आलाकमान यहां नेता प्रतिपक्ष का चयन अब तक नहीं कर पाया है। ऐसे में साफ़ है कि या तो विधानसभा के इस महत्वपूर्ण पद पर चयन को लेकर आलाकमान कई वजहों से पसोपेश में है या फिर लोकसभा चुनाव की तैयारियों में व्यस्तता के चलते हाल-फिलहाल इसे लेकर ज़्यादा दिलचस्पी नहीं ले रही है। विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी को तीन हिंदी पट्टी राज्यों में करारी हार का सामना करना पड़ा था। विपक्ष की भूमिका में आने के कुछ ही दिन बाद कांग्रेस आलाकमान ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बड़े बदलाव किए। दोनों राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष भी बदला तो नेता प्रतिपक्ष का भी चयन कर दिया। लेकिन राजस्थान में प्रदेशाध्यक्ष पद पर बदलाव या नेता प्रतिपक्ष चयन को लेकर आलाकमान अब तक कन्फ्यूज़न की स्थिति में है।
नेता प्रतिपक्ष पद पर प्रबल दावेदारों में करीब दर्जन भर नेताओं के नामों की चर्चा है, जिसमें पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा था। लेकिन पिछले दिनों पायलट को छत्तीसगढ़ राज्य का प्रभारी बनाये जाने के बाद उनके इस पद पर चयन की संभावना फीकी पड़ती दिख रही है।
सदन में सत्तारूढ़ 115 सदस्यीय भाजपा विधायक दल के सामने प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस की अगुवाई करने वाले नेता प्रतिपक्ष पद पर कई दावेदारों के नाम चर्चा में हैं। सचिन पायलट को अलावा इस दौड़ में शांति धारीवाल, हरीश चौधरी, डॉ रघु शर्मा, महेंद्र जीत सिंह मालवीय और मुरारी लाल मीणा जैसे वरिष्ठ नेताओं के नाम चर्चा में हैं। सत्तारूढ़ दल पर हमलावर रहने वाले नेताओं में वरिष्ठ विधायक के तौर पर गोविंद सिंह डोटासरा भी उपयुक्त माने जाते रहे हैं। लेकिन कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष होने के कारण डोटासरा को नेता प्रतिपक्ष की दोहरी ज़िम्मेदारी दिए जाने की संभावनाएं बेहद कम हैं। हालांकि डोटासरा को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की संभावना तब ज़रूर बन सकती हैं, यदि आलाकमान प्रदेशाध्यक्ष पद पर बदलाव का बड़ा कदम उठाती है। राजस्थान में मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों के चयन में नए और युवा चेहरों को मौक़ा देकर जिस तरह से भाजपा आलाकमान ने सभी को चौंका दिया है, ठीक इसी तरह से अगर कांग्रेस भी कदम बढ़ाती है, तो कुछ अन्य कांग्रेस नेताओं के नाम भी नेता प्रतिपक्ष पद पर प्रबल दावेदार माने जा सकते हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद नेता प्रतिपक्ष चयन को लेकर प्रदेश कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक जयपुर में पिछले वर्ष 5 दिसंबर को बुलाई गई थी। इसमें पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से लेकर पर्यवेक्षक के तौर पर भूपिंदर सिंह हुड्डा, मुकुल वासनिक और मधुसूदन मिस्त्री सरीखे वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे। |
Severe Winter in Rajasthan: बर्फीली हवा ने छुड़ाई धूजणी... Tuesday 09 January 2024 05:37 AM UTC+00 जयपुर। प्रदेश के कई जिले शीतलहर के चलते कड़ाके की सर्दी की मार झेल रहे हैं। वहीं आज और कल 20 से ज्यादा जिलों में मौसम का मिजाज बिगड़ने और मावठ संग कुछ इलाकों में ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आधा दर्जन जिलों में तड़के हुई मावठ से सर्दी के तेवर और तीखे हो गए हैं। जयपुर में सुबह कोहरा छंटते ही बर्फीली हवा धूजणी छुड़ा रही है। आधा दर्जन जिलों में मावठ 10 जिलों में रात में उछला पारा, दिन सर्द मैदानी इलाकों में बर्फीली हवा का डेरा |
कुर्सी संभालने के दूसरे ही दिन अलसुबह फील्ड में उतरी आयुक्त रियार, अब सफाईकर्मी पहनेंगे रिफ्लेक्टर जैकेट Tuesday 09 January 2024 05:39 AM UTC+00 जयपुर। ग्रेटर नगर निगम के सभी सफाईकर्मी अब रिफ्लेक्टर जैकेट पहनेंगे। इसके साथ ही सफाई व्यवस्था से जुड़े अफसर भी रिफ्लेक्टर जैकेट पहनकर ही दौरा करेंगे। कुर्सी संभालने के दूसरे ही दिन ग्रेटर नगर निगम की पहली महिला आयुक्त रुक्मणि रियार आज अलसुबह फील्ड में उतरी। उन्होंने सांगानेर जोन क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। करीब दो घंटे तक सांगानेर कस्बे सहित आसपास का दौरा कर लोगों से संवाद किया। वहीं सफाई कर्मचारियों को रिफ्लेक्टर जैकेट पहनने के निर्देश दिए। आयुक्त रुक्मणि रियार ने सांगानेर फ्लाईओवर से सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण शुरू किया। इसके बाद वे नामदेव कॉलोनी पहुंची और स्थानीय निवासियों से सफाई व्यवस्था का फीडबैक लिया। आयुक्त करीब दो घंटे तक जोन कार्यालय के आसपास, सांगानेर कस्बा, मालपुरा रोड, 80 फीट रोड घूमी और सफाई व्यवस्था का जाजया लिया। इस दौरान हाजिरीगाह पहुंच, सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति चैक की। हूपर चालकों से हर घर कचरा लेने के निर्देश दिए। इस बीच आयुक्त ने सफाई कर्मचारियों को रिफ्लेक्टर जैकेट पहनने और सफाई व्यवस्था से जुड़े अफसरों को भी रिफ्लेक्टर जैकेट पहनने के निर्देश दिए। ये भी दिए निर्देश सिंगलयूज प्लास्टिक पर रोक
यह भी पढ़ें : कक्षा 6 में हो गई थी फेल, अपनी मेहनत के दम पर बनी UPSC टॉपर, कलेक्टर पति से गजब का संयोग
ट्रांसफार्मर्स के लगेंगे जाल |
उप चुनाव का ट्रैक रिकॉर्ड खराब, चाहे सत्ता में हो या विपक्ष में भाजपा को मिलती रही है हार Tuesday 09 January 2024 05:50 AM UTC+00 श्रीकरणपुर की हार से एक बार फिर साबित हो गया है कि उप चुनाव में भाजपा फिसड्डी है। सहानुभूति को नहीं भांप पाना भाजपा को भारी पड़ा और मंत्री बनाने के बावजूद टीटी को हार का सामना करना पड़ा है। पूर्ववर्ती गहलोत सरकार के समय प्रदेश की 7 सीटों पर उप चुनाव हुआ, लेकिन भाजपा को छह सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। कांग्रेस ने 5, भाजपा-रालोपा ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की। यही हाल वसुंधरा सरकार के समय भी रहा। 2013 से 2018 तक वसुंधरा सरकार के समय भाजपा को 8 उपचुनाव में से 6 उपचुनावों में हार का सामना करना पड़ा था। सत्ता और विपक्ष में रहने के बावजूद बीजेपी के लिए उपचुनाव के नतीजे हमेशा परेशानी लेकर ही आए। राजे सरकार के समय मोदी लहर के बावजूद जब अलवर और अजमेर सीट पर उप चुनाव हुआ तो दोनों जगहों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को जीत मिली थी। 21 सीटों पर सिमटी थी कांग्रेस, मगर उप चुनाव जीते 2013 के राजस्थान विधानसभा चुनाव में प्रचंड मोदी लहर के चलते कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई थी। साथ में 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस पार्टी को सभी 25 लोकसभा सीटों पर हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इसके बाद हुए विधानसभा उपचुनाव कांग्रेस पार्टी के लिए राहत भरी खबर लेकर आए। तीनों सीटों पर चखा था जीत का स्वाद 2013 के विधानसभा चुनाव में नसीराबाद से सांवरलाल जाट, सूरतगढ़ से संतोष अहलावत, वैर से बहादुर कोली और कोटा दक्षिण से चुनाव जीते ओम बिरला को 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने टिकट देकर लोकसभा चुनाव लड़ाया। सांवरलाल जाट अजमेर, संतोष अहलावत झुंझुनूं, बहादुल कोली भरतपुर और ओम बिरला कोटा से लोकसभा का चुनाव जीत गए। इसके 5 महीने बाद 4 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने सत्तारूढ़ बीजेपी को बड़ा झटका देते हुए नसीराबाद, सूरजगढ़ और वैर में जीत दर्ज की। बीजेपी को केवल कोटा दक्षिण में ही जीत हासिल हो सकी। साल 2017 में धौलपुर से बसपा विधायक रहे बी.एल. कुशवाह की विधायकी रद्द होने के बाद बीजेपी ने उनकी पत्नी को धौलपुर सीट पर भाजपा का टिकट देकर चुनाव लड़ाया जहां पर बीजेपी को जीत मिल पाई। 2 लोकसभा और 1 विधानसभा उप चुनाव भी जीती कांग्रेस साल 2018 की जनवरी की शुरुआत में ही सत्तारूढ़ बीजेपी को उस वक्त बड़े झटके लगे थे, जब दो लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनावों में कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की थी। कांग्रेस के रघु शर्मा अजमेर और डॉ. करण सिंह यादव अलवर लोकसभा सीट का उप चुनाव जीते। मांडलगढ़ विधानसभा में उपचुनाव में विवेक धाकड़ ने चुनाव जीता। विपक्ष में रहते हुए भी बीजेपी पांच उपचुनाव हारी सत्तारूढ़ पार्टी की एंटी इनकंबेंसी का फायदा उपचुनावों में विपक्षी पार्टियों को मिलता है, विपक्ष में रहने के बावजूद बीजेपी 7 में से 5 उप चुनाव में हार का सामना करना पड़ा।धरियावद और मंडावा सीट पर 2018 में भाजपा के खाते में आई थी। लेकिन जब उप चुनाव हुए तो दोनों सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली। कांग्रेस ने जहां मंडावा, सुजानगढ़, सहाड़ा, वल्लभनगर, धरियावद सीटों पर जीत दर्ज की तो वहीं बीजेपी केवल राजसमंद सीट पर ही अपना कब्जा बरकरार रख पाई। खींवसर सीट पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने अपना कब्जा बरकरार रखा। 2014 से 2018 तक हुए उपचुनावों का परिणाम नसीराबाद-कांग्रेस 2019 से 2021 तक हुए 7 उपचुनावों का परिणाम मंडावा-कांग्रेस
यह भी पढ़ें:-Congress Loksabha Election Committee: कांग्रेस ने दिए संकेत, गोविंद डोटासरा बने रहेंगे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष |
Ayodhya Ramlala Temple: दिवाली के जैसे जगमग होंगे बाजार, जयपुर में भी होंगे रामलला के दर्शन Tuesday 09 January 2024 05:53 AM UTC+00 जयपुर। अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर देशभर में उत्साह है। श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर 21 व 22 जनवरी को जयपुर के बाजार दिवाली के जैसे रोशनी से जगमग होंगे। बाजारों में श्रीरामजी के दर्शन होते नजर आएंगे। इसे लेकर जयपुर व्यापार महासंघ ने आज बैठक बुलाई है, इसमें 22 जनवरी को बाजारों में सजावट करने के साथ इस दिन भव्य उत्सव मनाने को लेकर चर्चा की जाएगी। रामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जयपुर के परकोटे से सभी बड़े बाजारों में दिवाली के जैसे रोशनी को लेकर व्यापारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। देा दिन जयपुर के बाजार दीपावली के जैसे रोशनी से जगमग होंगे। इस बीच बाजारों में जगह—जगह श्रीरामजी के झांकी के भी दर्शन होंगे। बाजारों में श्रीरामजी की झांकी के गेट बनाए जाएंगे। व्यापारियों की मानें तो बाजारों में 21 व 22 जनवरी को रोशनी की जाएगी। रामनिवास बाग में जलेंगे 111000 दीपक शहर में सजावट गायत्री परिवार मनाएगा दीप महोत्सव
यह भी पढ़ें : कुर्सी संभालने के दूसरे ही दिन अलसुबह फील्ड में उतरी आयुक्त रियार, अब सफाईकर्मी पहनेंगे रिफ्लेक्टर जैकेट
|
प्रशासन शहरों के संग अभियान, पहले होगा रिव्यू, फिर होगा शुरू Tuesday 09 January 2024 06:02 AM UTC+00 प्रशासन शहरों के संग अभियान को दोबारा शुरू होने में अभी वक्त लग सकता है। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा पहले अभियान का रिव्यू करेंगे। उसके बाद ही इसे दोबारा शुरू किया जाएगा। अभियान के तहत पूर्ववर्ती सरकार ने 10 लाख पट्टे जारी करने का लक्ष्य रखा गया था। निकायों ने 9 लाख 33 हजार 258 पट्टे जारी किए गए हैं। इनमें प्राधिकरण व नगर सुधार न्यासों ने 2 लाख 97 हजार 498 और नगर निगम, पालिका व परिषदों ने 6 लाख 35 हजार 760 पट्टे जारी किए गए हैं। स्वायत्त शासन विभाग की 100 दिन की कार्ययोजना में भी अभियान को शामिल किया गया है। ऐसे में मंत्री के रिव्यू के बाद इसे जल्द शुरू किया जाएगा। अभी अभियान की अवधि 31 मार्च, 2024 है। ऐसे में रिव्यू के बाद इस अवधि को और बढ़ाया जा सकता है। गौरतलब है कि प्रदेश भर में पट्टों के पचास हजार से अधिक प्रकरण लंबित चल रहे हैं। सरकार की छूटों पर होगा मंथन बताया जा रहा है कि मंत्री की ओर से अभियान के दौरान दी जा रही छूट पर मंथन किया जाएगा। ये देखा जाएगा कि पूर्ववर्ती सरकार ने अपनों को उपकृत करने के लिए तो किसी तरह की कोई छूट नहीं दी है। साथ ही अगर आवश्यक हुआ तो कुछ नई छूट भी दी जा सकती है। मंत्री ने पहले ही साफ कर दिया है कि जनहित से जुड़े कामों में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। पट्टों पर आएगी नए सीएम की फोटो अब अभियान की दौरान जो पट्टे दिए जाएंगे, उसमें सीएम भजन लाल शर्मा का फोटो लगेगा। अभी नया प्रारूप बना नहीं है, जिसकी वजह से पट्टे के काम में लगातार देरी हो रही है। मगर निकाय अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं कि इसी महीने में अभियान दोबारा शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें:-Loksabha Election 2024: राजस्थान विधानसभा चुनाव का यह सक्सेस पैटर्न पूरे देश में अपनाएगी भाजपा |
2000 दो, 1700 लो, आरबीआइ के बाहर चल रहा खेल, नोट बदलने के लिए बुला रहे बेरोजगारों को Tuesday 09 January 2024 06:03 AM UTC+00 अश्विनी भदौरिया, हर्षित जैन |
राजस्थान रोडवेज के बेड़े में शामिल होंगी नई बसें, जल्द मिलेगी स्वीकृति Tuesday 09 January 2024 06:19 AM UTC+00 Rajasthan Roadways: रोडवेज बेड़े में नई बसें शामिल होंगी। जल्द ही इसकी वित्तीय स्वीकृति मिलेगी। उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने परिवहन और सड़क सुरक्षा विभाग की बैठक में यह बात कही। सोमवार को शासन सचिवालय में बैठक के दौरान उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि आमजन को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से 100 दिन की कार्य योजना को धरातल पर उतारें। उन्होंने वाहन फिटनेस प्रक्रिया को प्रभावशाली बनाने, प्रदूषण जांच केंद्रों को और अधिक पारदर्शी बनाने, महिलाओं को व्यावसायिक वाहन चलाने के लिए प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने की बात कही। परिवहन आयुक्त मनीषा अरोड़ा ने वाहन पंजीयन, लाइसेंस प्रक्रिया, प्रदूषण नियंत्रण और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए किए जा रहे नवाचारों पर प्रजेंटेशन दिया। यह भी पढ़ें : भजनलाल सरकार के मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह का इस्तीफा, राज्यपाल ने भी किया मंज़ूर , जानिए बड़ी वजह बैठक में रोडवेज के प्रबंध निदेशक नथमल डिडेल ने बसों की वृद्धि के लिए वित्तीय आवश्यकता, वाहनों की स्थिति और रोडवेज बसों में विभिन्न श्रेणियों को दी जा रहीं रियायतों के बारे में जानकारी दी। यह भी पढ़ें : संजीवनी सोसाइटी केस में मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश, जानें पूरा मामला |
क्या आपके भी आता है Saras का दूध, जांच करा लें...... Dairy ने हजारों लीटर मिलावटी दूध नालियों में बहाया Tuesday 09 January 2024 06:20 AM UTC+00 Adulteration in Saras milk: राजस्थान के लाखों घरों में हर रोज सरस दूध की सप्लाई होती है। यही कारण है कि दूध में मिलावट का खेल हो रहा है। सरस दूध में एक बार फिर से मिलावट का खेल सामने आया है। इस बार अलवर जिले में मिलावट पकड़ी गई है। हजारों लीटर दूध को नालियों में बहा दिया गया है। इससे पहले जयपुर में भी मिलावटी दूध का टैंकर पकड़ा था और जयपुर में भी हजारों लीटर दूध नाली में बहा दिया गया था। अलवर सरस डेयरी प्रबंधन ने बताया कि काफी समय से मिलावट वाला दूध होने के बारे में शिकायतें आ रही थी। क्वालिटी कंट्रोल टेस्ट करने वाली टीम और ज्यादा सख्ती से काम करने लगी। जांच में एक टैंकर में मिलावट पाई गई। उसमें छह हजार लीटर से भी ज्यादा दूध था। प्रबंधन को इसकी सूचना दी गई और बाद में पूरे दूध को नाले में बहा दिया गया। जो टैंकर चालक दूध भरकर लाया था वह अस्थायी तौर पर काम कर रहा था। दूध को वह मुंडावर क्षेत्र से भरकर लाया था। इससे पहले भी नकली और मिलावटी दूध मिलने पर डेयरी प्रशासन बारह लाख रुपए से भी ज्यादा का जुर्माना लगाया है। अब जो छह हजार लीटर दूध नष्ट किया गया है। उसे लाने वाले टैंकर मालिक के खिलाफ भी एक्शन लेने की तैयारी है। साथ ही टैंकर चालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। भारी पैनल्टी लगाने की तैयारी की जा रही है। जो दूध नष्ट किया गया है वह मानकों पर खरा नहीं उतरा है। |
Rajasthan : मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी का इस्तीफा मंजूर, अब किसे मिलेंगे उनके 4 विभाग, जानें Tuesday 09 January 2024 06:23 AM UTC+00 राजस्थान सरकार में मंत्री बनाए गए सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी कांग्रेस प्रत्याशी रूपिन्दर सिंह कुन्नर से करणपुर विधानसभा चुनाव हार गए। इसके बाद राज्यमंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह के भेजे इस्तीफे को राज्यपाल कलराज मिश्र ने स्वीकार कर लिया है। मतदान वाले दिन पांच जनवरी की शाम को सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को को कृषि विपणन, कृषि सिचिंत क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता, इंदिरा गांधी नहर, अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग की जिम्मेदारी दी गई थी। उनके पास चार विभाग थे। अब सवाल है कि ये विभाग किसे मिलेंगे। मंत्रिमंडल की 6 सीटें अभी भी खाली हैं। वर्तमान भजनलाल सरकार में मंत्रिमंडल की तीस में से 25 सीटें भरी हुई हैं। एक सीएम, दो डिप्टी सीएम, 12 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, पांच राज्यमंत्री शपथ लेकर काम कर रहे हैं। सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को तीस दिसम्बर को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ दिलवाई गई थी। |
चुनाव जीतने को बनाया मंत्री, मिली हार... टीटी ने दिया इस्तीफा Tuesday 09 January 2024 06:32 AM UTC+00 करणपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रूपिन्दर सिंह उर्फ रूबी कुन्नर ने भाजपा प्रत्याशी और हाल ही में मंत्री बनाए गए सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को हरा दिया है। कुन्नर ने भाजपा प्रत्याशी और राज्यमंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को 11 हजार 283 वोटों के अंतर से मात दी। हारने के बाद टीटी ने देर शाम मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अपना इस्तीफा भेज दिया। मुख्यमंत्री के अनुमोदन के बाद में राज्यपाल कलराज मिश्र ने टीटी के त्यागपत्र को स्वीकार कर लिया है। टीटी संभवत: ऐसे पहले मंत्री हैं, जो विधायक बने बिना मंत्री बने और मंत्री पद की शपथ लेने के बाद चुनाव हार गए। टीटी की हार से भाजपा सरकार और संगठन दोनों को बड़ा झटका लगा है। सरकार बनने के बाद भाजपा की यह पहली सियासी परीक्षा थी, जिसे सत्ता और संगठन दोनों मिलकर पास नहीं कर सके। करणपुर से पूर्व विधायक तथा कांग्रेस प्रत्याशी रहे गुरमीत सिंह कुन्नर के निधन के कारण चुनाव स्थगित किया गया था। चुनाव की घोषणा के बाद उनके बेटे रूपिन्दर सिंह रूबी कुन्नर को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाकर सहानुभूति का कार्ड खेला। वहीं, भाजपा ने पूर्व विधायक सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को प्रत्याशी बनाया। पहले राउंड में जोश, दूसरे राउंड से छाई मायूसी पोस्टल वोट में भी आगे रहे कुन्नर राजस्थान विधानसभा की नई तस्वीर भाजपा 115 कांग्रेस 70 निर्दलीय 08 बीएपी 03 बसपा 02 आरएलपी 01 आरएलडी 01 कुल 200 मंत्रिमंडल की 6 सीटें खाली
हार की समीक्षा करेंगे और जल्दी आपको बताएंगे। सीपी जोशी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष |
क्यों हारी करणपुर में भाजपा ...... जानिए कारण Tuesday 09 January 2024 06:41 AM UTC+00
क्यों जीती कांग्रेस टीटी को मतदान से पहले मंत्री बनाने का कार्ड भाजपा ने खेला, कांग्रेस ने इसे चुनावी हथियार बनाया। आप प्रत्याशी पृथीपाल संधू के वोट भी कुन्नर के पक्ष में गए। कुन्नर के साथ रहने वाले रामस्वरूप मांझू, शंकर पन्नू जैसे मंझे हुए नेताओं ने ग्रामीण क्षेत्र में दिवगंत कुन्नर की ओर से किए गए कार्यों का बखान कर वोट जुटाए। पदमपुर में सचिन पायलट की जनसभा ने युवाओं को आकर्षित किया। कांग्रेसियों में एकाएक उत्साह नजर आया। मतदान होने तक यह जोश बना रहा। क्यों हारी भाजपा मंत्री बनने के बाद टीटी के समर्थकों ने चुनावी मुकाबले को गंभीरता से नहीं लिया, जनता से मिलने के बजाय सेल्फी खिंचवाने तक ही सीमित रहे। भाजपा आलाकमान ने पूरी फौज करणपुर विधानसभा क्षेत्र में खड़ी कर दी। ऐसे में वोटर प्रभावित होने की बजाय कांग्रेस के प्रति लामबंद हो गए, जिसको भाजपा समझ नहीं पाई। विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा के सर्वे ने टीटी को कमजोर प्रत्याशी बताया था लेकिन पार्टी हाइकमान ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। |
नए विधायकों को सिखाया जाएगा किस तरह से बोलना है विधानभा में Tuesday 09 January 2024 07:05 AM UTC+00
|
Rajasthan Weather News: राजस्थान के 20 जिलों में दो दिन बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट Tuesday 09 January 2024 07:08 AM UTC+00 प्रदेश के कई जिले शीतलहर के चलते कड़ाके की सर्दी की मार झेल रहे हैं। वहीं आज और कल 20 से ज्यादा जिलों में मौसम का मिजाज बिगडऩे और मावठ संग कुछ इलाकों में ओलावृष्टि को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आधा दर्जन जिलों में तडक़े हुई मावठ से सर्दी के तेवर और तीखे हो गए हैं। जयपुर में सुबह कोहरा छंटते ही बर्फीली हवा धूजणी छुड़ा रही है। यह भी पढ़ें: मौसम विभाग की चेतावनी के बीच राजस्थान में शुरू हुआ बारिश का दौर, देखें वीडियो आधा दर्जन जिलों में मावठ
10 जिलों में रात में उछला पारा, दिन सर्द
मैदानी इलाकों में बर्फीली हवा का डेरा
|
आरबीआइ के बाहर चल रहा खेल...दो हजार दो, सत्रह सौ लो Tuesday 09 January 2024 07:10 AM UTC+00 केंद्र सरकार ने दो हजार के नोट बंद कर दिए तो भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) के बाहर नोट बदलने वाली गैंग सक्रिय हो गई। गैंग के सदस्य दो हजार के नोट पर तीन सौ रुपए कमीशन लेकर नोट बदल रहे हैं। यानी दो हजार के नोट के बदले एक हजार सात सौ रुपए तुरंत देने को तैयार हैं। बेरोजगारों को बुलाकर कतार में लगाया जाता है। इसके लिए प्रतिदिन इन लोगों को एक हजार रुपए दिए जाते हैं। इतना ही नहीं, रकम ऑनलाइन चाहिए तो उसकी व्यवस्था भी गैंग कर देता है। हैरानी की बात यह है कि दो हजार का नोट बदलवाने के लिए पहचान पत्र भी नहीं मांगा जाता। पत्रिका टीम सोमवार को रामबाग सर्कल स्थित आरबीआइ कार्यालय के बाहर पहुंची। यहां कुछ लोग दो-दो हजार के नोट जमा करते हुए मिले। बैंक के गेट के बाहर समूह में पांच लोग खड़े थे। बातचीत में इन लोगों ने कहा कि आपको कतार में लगने की जरूरत नहीं है। बस, दो हजार का नोट दीजिए और नोट बदलने के बाद 1700 रुपए ले जाइए। |
जनता ने तोड़ी परिपाटी: सत्तारूढ़ दल के प्रत्याशी को नकारा Tuesday 09 January 2024 07:13 AM UTC+00 करणपुर विधानसभा चुनाव का नतीजा सत्तारूढ़ भाजपा के लिए चौंकाने वाला रहा। आमतौर पर होता आया है कि जब भी विधानसभा चुनाव के दौरान किसी सीट पर चुनाव स्थगित होता है और इस बीच किसी दल की सरकार बन जाती है तब उसके बाद उस सीट को सत्तारूढ़ दल ही जीतता आया है। पिछले दो बार के चुनाव के नतीजे ऐसे ही रहे हैं। इस बार परिपाटी बदली और नतीजा सत्तारूढ़ भाजपा को झटका देने वाला आया। मंत्री बनाने पर भी नहीं पड़ी पार सत्तारूढ़ दल को यों मिलता आया फायदा
— वर्ष 2013 में भी प्रदेश में 199 सीटों पर चुनाव हुए थे, क्योंकि चुनाव के दौरान चूरू से बसपा के प्रत्याशी का निधन हो गया था। इस बीच राजस्थान में भाजपा को बंपर बहुमत मिला था और उसकी सरकार बनी। इसके बाद चूरू सीट पर चुनाव हुआ तो भाजपा के राजेन्द्र राठौड़ विधायक बन गए थे। उन्हें जीतने के बाद मंत्री बनाया गया था। |
Rajasthan Politics : श्रीकरणपुर चुनाव में हार पर टूटी सुरेंद्र पाल सिंह से लेकर सीएम भजनलाल तक की चुप्पी, जानें क्या किया रिएक्ट? Tuesday 09 January 2024 07:34 AM UTC+00 राजस्थान की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी रहे राज्य मंत्री सुरेंद्र पाल सिंह टीटी की हार चर्चा का विषय बनी हुई है। नतीजे आने के फ़ौरन बाद जहां कांग्रेस नेता भाजपा पर आक्रामक रहे, वहीं भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया नदारद रही। हालांकि नतीजे का दिन ख़त्म होते-होते मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस सीट पर मिली हार पर प्रतिक्रिया जारी की। सीएम भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया के ज़रिए जारी प्रतिक्रिया में लिखा, 'करणपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी ने जनादेश को सहर्ष स्वीकार करते हुए मंत्री पद से त्यागपत्र दिया है। आप पुनः करणपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों मे समर्पित रहेंगे।' भाग्य ने साथ नहीं दिया: सुरेंद्र पाल सिंह श्रीकरणपुर सीट पर हार के बाद भाजपा प्रत्याशी सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी की भी प्रतिक्रिया आई। उन्होंने कहा कि जनता का निर्णय स्वीकार है। उन्होंने कहा कि जनता के रुझान को देखते हुए वे जीत के लिए आश्वस्त थे, लेकिन भाग्य ने साथ नहीं दिया। फैसला आने के बाद मुख्यमंत्री को अपना इस्तीफा भेज दिया है। टीटी संभवत: ऐसे पहले मंत्री हैं, जो विधायक बने बिना मंत्री बने और मंत्री पद की शपथ लेने के बाद चुनाव हार गए। टीटी की हार से भाजपा सरकार और संगठन दोनों को बड़ा झटका लगा है। सरकार बनने के बाद भाजपा की यह पहली सियासी परीक्षा थी, जिसे सत्ता और संगठन दोनों मिलकर पास नहीं कर सके। |
- फार्मेसी काउंसिल में फर्जी पंजीकरण के मामले सामने आने के बाद 2018 की भर्ती पर उठे सवाल Tuesday 09 January 2024 07:54 AM UTC+00 राजस्थान फार्मेसी काउंसिल में फर्जी दस्तावेज के जरिये पंजीकरण के मामले सामने आने के बाद अब फार्मासिस्ट भर्ती परीक्षा निरस्त कर इसे लिखित रूप में कराने के लिए संशोधित विज्ञप्ति जारी करने की मांग शुरू हो गई है। वर्ष 2018 में भाजपा सरकार के समय निकली इस भर्ती परीक्षा के लिए पांच बार तारीखें जारी गई थीं, लेकिन उसे निरस्त कर वन टाइम मेरिट से भर्ती का निर्णय कर लिया गया। फर्जी डिप्लोमा की भरमार के कारण यह भर्ती पूरी नहीं हो पाई। अब अभ्यर्थियों का कहना है कि फ्रेशर और संविदा में समानता लाने के लिए चयनित सीटों का बंटवारा मध्यप्रदेश की तरह 80:20 के अनुपात में किया जाना चाहिए। इस समय राज्य में फार्मेसी के मात्र दो सरकारी कॉलेज हैं। राज्य के बाहर के विश्वविद्यालय से तो काफी अधिक प्रतिशत की अंकतालिकाएं बनी होती हैं।
2012 में परीक्षा से हुई थी भर्ती
संविदा भर्ती लिखित परीक्षा के आधार पर पिछले कई समय से राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर (पूर्व नाम नर्स ग्रेड-2) की स्थायी भर्ती लिखित परीक्षा की बजाय नर्सिंग डिग्री में प्राप्त प्रतिशत अंकों के आधार पर होती आ रही है। इससे बड़ी समस्या यह सामने आ रही है कि यदि कोई अभ्यर्थी कॉलेज डिग्री में अच्छे प्रतिशत नहीं ला पाया तो उसके लिए सरकारी नौकरी पाना मुश्किल है। भर्ती लिखित परीक्षा के माध्यम से होने पर अभ्यर्थी के पास सरकारी नौकरी पाने का एक मौका रहता है। वर्तमान में नर्सिंग ऑफिसर भर्ती-2023 भी प्रतिशत अंकों के आधार पर कराई गई। जबकि फरवरी 2024 में प्रस्तावित संविदा भर्ती लिखित परीक्षा के आधार पर करवाई जा रही है। |
छोटे परदे, बड़ी परेशानी: ज्यादा टीवी का खामियाजा भुगत सकता है बच्चा Tuesday 09 January 2024 09:05 AM UTC+00 | Tags: health न्यूयॉर्क: छोटे बच्चों के लिए टीवी और वीडियो देखना नुकसानदेह हो सकता है! हाल ही के एक शोध में पता चला है कि ज्यादा स्क्रीन टाइम के कारण बच्चे अजीब से तरीके से उत्तेजना महसूस कर सकते हैं। उन्हें या तो कुछ भी अच्छा नहीं लगता या फिर वे ज्यादा उत्तेजना ढूंढते रहते हैं। तेज आवाज या चमकदार रोशनी उन्हें परेशान करती है। ड्रेक्सेल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के मुताबिक, जिन बच्चों को 2 साल तक ज्यादा टीवी दिखाई जाती है, उनमें 33 महीने तक पहुंचते-पहुंचते अजीब तरह की उत्तेजना महसूस करने के लक्षण दिखाई दे सकते हैं। ये लक्षण दो तरह के हो सकते हैं - या तो बच्चे ज्यादा उत्तेजना ढूंढते रहते हैं या फिर उन्हें बहुत जल्दी किसी चीज से परेशानी होती है। इस शोध के नतीजे बताते हैं कि ज्यादा स्क्रीन टाइम से बच्चों के विकास पर बुरा असर पड़ सकता है। इससे भाषा में देरी, आत्मकेंद्रित विकार (ऑटिज्म), व्यवहार संबंधी समस्याएं, नींद न आना, ध्यान न लगा पाना और समस्याएं सुलझाने में परेशानी जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। शोध की प्रमुख लेखिका डॉ. करेन हेफलर का कहना है, "इस अध्ययन के नतीजे ध्यान घाट विकार (ADHD) और आत्मकेंद्रित विकार के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण हो सकते हैं, क्योंकि इन बच्चों में अजीब तरह से उत्तेजना महसूस करना ज्यादा आम होता है।" उन्होंने आगे बताया, "आत्मकेंद्रित विकार में दिखने वाला दोहराव वाला व्यवहार भी अजीब तरह से उत्तेजना महसूस करने से जुड़ा हुआ है। भविष्य के शोध में यह पता लगाया जा सकता है कि क्या बचपन में ज्यादा स्क्रीन टाइम आत्मकेंद्रित विकार में देखी जाने वाली मस्तिष्क की अतिसंवेदनशीलता को बढ़ावा देता है।" यह शोध JAMA Pediatrics जर्नल में प्रकाशित हुआ है। इसमें 2011-2014 के आंकड़ों का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें 12, 18 और 24 महीने के बच्चों के टीवी या डीवीडी देखने के समय का डेटा शामिल है। शोध के नतीजे बताते हैं कि 12 महीने में किसी भी तरह का स्क्रीन टाइम न होने की तुलना में स्क्रीन टाइम होने से 33 महीने में बच्चे के कम संवेदनशील होने की संभावना 105% ज्यादा हो जाती है। 18 महीने में हर दिन के एक घंटे ज्यादा स्क्रीन टाइम से 33 महीने में बाद में संवेदनशीलता से बचने और कम संवेदनशील होने से जुड़े "उच्च" संवेदनात्मक व्यवहारों की संभावना 23% बढ़ जाती है। 24 महीने में हर दिन के एक घंटे ज्यादा स्क्रीन टाइम से 33 महीने में "उच्च" संवेदनशीलता, संवेदनशीलता और संवेदनशीलता से बचने की संभावना 20% बढ़ जाती है। डॉ. हेफलर का कहना है, "स्क्रीन टाइम और विकास संबंधी समस्याओं के बीच इस लिंक को देखते हुए, ऐसे बच्चों को स्क्रीन टाइम कम करने और ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट द्वारा दिए गए संवेदनशीलता प्रसंस्करण अभ्यासों का पालन करने से फायदा हो सकता है।" इस तरह से इस लेख को हिंदी में एक अलग शैली में फिर से लिखा गया है। इसमें जटिल शब्दों का उपयोग कम किया गया है और जानकारी को अधिक सरल और समझने में आसान बनाया गया है। साथ ही, इस लेख में बच्चों के लिए टीवी और वीडियो के नुकसान पर जोर दिया गया है। Tags:
|
Bikaner Camel Festival 2024 : अन्तरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का आगाज 12 जनवरी से, जानें इस बार क्या होगा खास? Tuesday 09 January 2024 09:06 AM UTC+00 Bikaner Camel Festival 2024 : हर साल की तरह इस बार भी अन्तरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव मनाया जाएगा। अन्तरराष्ट्रीय ऊंट उत्सव का आगाज 12 जनवरी से होगा, जो कि 14 जनवरी तक चलेगा। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने उत्सव की तारीखों की घोषणा की। पहली बार धरणीधर मैदान में आयोजित होने वाले इस उत्सव की थीम आइकन्स ऑफ बीकानेर रखी गई है। इस उत्सव में हेरिटेज वॉक,बीकानेर कार्निवल, क्लासिकल फॉर्म्स ऑफ़ आर्ट्स पर आधारित कई कार्यक्रम होंगे। साथ ही स्थानीय कला, संस्कृति और कंटेंपरेरी आर्ट का फ्यूजन शो, सेलिब्रिटी नाइट और अग्नि नृत्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। फेस्टिवल की तैयारियां शुरू हो गई हैं । देशी-विदेशी सैलानी भी इसमें शामिल होने के लिए बीकानेर पहुचेंगे। वहीं ऊंट उत्सव के दौरान ऊंट फर कटिंग का भी आयोजन होता है,जिसमें विदेशी पर्यटक भी हिस्सा लेने के लिए यहां पहुंचते है।
यह भी पढ़ें : उद्यमियों ने कचरे से निकाला उन्नति का रास्ता, पुरानी बोतलों को क्रैश कर बना रहे फायबर, फिर बन रहा कपड़ा यह भी पढ़ें : आरपीएससी ने नए साल में युवाओं को दिया गिफ्ट, इन 4 बड़ी भर्ती परीक्षाओं की तारीख घोषित
|
Rajasthan Politics : अजब-गजब है सुरेंद्र पाल सिंह टीटी की हार के ये संयोग, जानकार आप भी हो जाएंगे हैरान Tuesday 09 January 2024 09:14 AM UTC+00 श्रीगंगानगर ज़िले की श्रीकरणपुर विधानसभा सीट पर सामने आए चुनाव नतीजों में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी की हार ने सभी को हैरान कर दिया। विधायक बने बगैर ही मौजूदा भजनलाल सरकार में मंत्री बनाए गए सुरेंद्र पाल सिंह को कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह कुन्नर 'रूबी' ने 11 हज़ार से भी ज़्यादा वोटों से करार शिकस्त दी।
पूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल की इस हार ने भाजपा संगठन से लेकर 'डबल इंजन' की सरकार तक को झटका देने का काम कर दिया। इधर, सुरेंद्र पाल सिंह टीटी की हालिया हार से कुछ दिलचस्प आंकड़े सामने आए हैं।
अनलकी साबित हुआ नंबर 8 चुनाव से पूर्व ही मंत्री बनाए गए सुरेंद्र पाल सिंह टीटी की हार 8 जनवरी को आए चुनाव परिणाम के दिन हुई है। 8 के अंक को लेकर उनका अतीत अच्छा नहीं रहा है। वर्ष 1998, वर्ष 2008 और वर्ष 2018 के चुनाव के दौरान हर बार उनके हिस्से हार ही आई है। इस बार भी मतगणना 8 जनवरी को हुई और यह अंक उनके लिए अनलकी साबित हुआ।
ये भी पढ़ें : श्रीकरणपुर में शानदार जीत के बाद रुपिन्दर सिंह कुन्नर का पहला इंटरव्यू, 'पत्रिका' के सवाल - दिए ये जवाब अनलकी नंबर 8 से उलट नंबर 3 सुरेंद्र पाल सिंह टीटी के लिए लकी साबित हुआ है। दरअसल, वर्ष 2003 और वर्ष 2013 में उन्होंने न केवल जीत हासिल की बल्कि दोनों बार वे मंत्री भी बने। वर्ष 2023 में भी वे बिना जीते ही मंत्री बन गए लेकिन परिणाम उनके अनुकूल नहीं आया। यह भी संयोग रहा है कि सुरेंद्र पाल सिंह टीटी जिस कार्यकाल में मंत्री रहे, उसके बाद अगले चुनाव में वे हारे ज़रूर हैं। वर्ष 2003 में वे मंत्री थे लेकिन वर्ष 2008 का चुनाव वे हार गए। इसी तरह से वर्ष 2013 में जीतकर वह फिर मंत्री बने लेकिन ठीक उसके बाद वर्ष 2018 का चुनाव हार गए।
इस बार तो बिना चुनाव जीते ही मंत्री बना दिए गए, तब से ही क्षेत्र में चर्चा जोरों पर थी। टीटी मंत्री रहते हुए हारते हैं, आखिरकार मतगणना के बाद चर्चा एक बार फिर सही साबित हुई। |
राजस्थान में लुप्त हो रहे पेड़-पौधों का किया जा रहा है संरक्षण Tuesday 09 January 2024 09:48 AM UTC+00
संरक्षण के लिए बनाया विशेष हाउस: विश्व वानिकी वृक्ष उद्यान में बनाए गए रेड हाऊस में 15 से भी ज्यादा पेड़-पौधों का संरक्षण किया जा रहा हैं। इनके संरक्षण के लिए एक विशेष प्रकार का हाऊस बनाया गया जिसमें यह पौधे लगाए गए है। कुछ पौधों में ऐसी गुणकारी औषधी है जो मानव शरीर की बीमारियों को ठीक कर सकते हैं।
विश्व वानिकी वृक्ष उद्यान को 1986 में राष्ट्र को किया गया था समर्पित:
कम दर पर पेड़ों का किया जाता है वितरण: फॉरेस्ट गार्ड राष्ट्रीय प्रभारी जितेंद्र सिंह नेगी बताते है कि यहां पर विभिन्न प्रकार के पौधों के संरक्षण के साथ लोगों को कम दर पर पौधों का वितरण भी किया जाता हैं। बरसात के दिनों से ही पौधों का वितरण शुरू कर दिया जाता हैं। प्रत्येक पौधें को 5 अथवा 8 रूपए में लोगों को वितरीत किया जाता हैं। पिछले साल हमने 60 हजार से ज्यादा पौधें लोगों को वितरीत किया था।
इन 16 पौधों का हो रहा है संरक्षण :
|
National Sports Awards : जयपुर की बेटी ने रचा इतिहास, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अर्जुन अवार्ड से किया सम्मानित Tuesday 09 January 2024 09:53 AM UTC+00 राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 के तहत आज 9 जनवरी को साल 2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को खेल रत्न और अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। राजस्थान की एक खिलाड़ी को अर्जुन अवार्ड दिया गया है। जयपुर की दिव्यकृति ने आज इतिहास रच दिया है। जयपुर की दिव्यकृति सिंह राठौड़ को घुड़सवारी ड्रेसेज में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। दिव्यकृति अर्जुन पुरस्कार पाने वाली पहली महिला घुड़सवार हैं। दिव्यकृति सिंह राठौड़ ने देश को घुड़सवारी में 41 साल के लंबे इंतजार के बाद गोल्ड मेडल दिलाया। भारतीय घुड़सवार ड्रेसेज टीम की सदस्य दिव्यकृति सिंह राजस्थान की बेटी हैं। देश के लिए गोल्ड लाने वाली दिव्यकृति सिंह अर्जुन अवॉर्ड पानी वाली पहली महिला घुड़सवार हैं। उनकी ड्रेसेज टीम में दिव्यकीर्ति के साथ हृदय छेड़ा, अनुष अग्रवाल, सुदीप्ति हजेला भी शामिल थी। दिव्यकृति सिंह राठौड़ ने एशियाई खेल-2023 में ड्रेसेज टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। ![]() |
सीने के एक्स-रे से कोरोना का पता लगाएगा नया AI टूल, 98% सटीकता! Tuesday 09 January 2024 09:55 AM UTC+00 | Tags: health सिडनी: ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं ने एक ऐसी कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) प्रणाली विकसित की है जो चेस्ट एक्स-रे से कोविड-19 की तेजी से पहचान कर सकती है! इसकी सटीकता 98% से भी ज्यादा है, और यह वर्तमान में इस्तेमाल होने वाले RT-PCR टेस्ट से भी ज्यादा फायदेमंद हो सकती है। यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी सिडनी (UTS) डेटा साइंस इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर अमीर एच गंदोमी के मुताबिक, सार्वजनिक स्वास्थ्य और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर कोविड-19 के गंभीर प्रभाव को देखते हुए, इस वायरस का पता लगाने के लिए प्रभावी ऑटोमेटेड टूल्स की सख्त जरूरत थी। उन्होंने कहा, "कोविड-19 के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला टेस्ट, रियल-टाइम पॉलीमरेज़ चेन रिएक्शन (PCR) धीमा और महंगा हो सकता है, और गलत निगेटिव रिजल्ट भी दे सकता है। एक निदान की पुष्टि करने के लिए, रेडियोलॉजिस्ट को मैन्युअल रूप से सीटी स्कैन या एक्स-रे की जांच करनी होती है, जो समय लेने वाला और गलतियों से भरा हो सकता है।" उन्होंने आगे कहा, "नई AI प्रणाली उन देशों में विशेष रूप से फायदेमंद हो सकती है जहां कोविड-19 का स्तर बहुत ज्यादा है और रेडियोलॉजिस्ट की कमी है। चेस्ट एक्स-रे पोर्टेबल, व्यापक रूप से उपलब्ध हैं और सीटी स्कैन की तुलना में आयनकारी विकिरण के जोखिम को कम करते हैं।" कोविड-19 के आम लक्षणों में बुखार, खांसी, सांस लेने में कठिनाई और गले में खराश शामिल हैं, लेकिन कोविड-19 को फ्लू और अन्य प्रकार के निमोनिया से अलग करना मुश्किल हो सकता है। नई AI प्रणाली, जो कि "साइंटिफिक रिपोर्ट्स" जर्नल में प्रकाशित एक पेपर में विस्तृत है, एक गहन शिक्षण-आधारित एल्गोरिद्म का उपयोग करती है जिसे कस्टम कनवोल्यूशनल न्यूरल नेटवर्क (कस्टम-CNN) कहा जाता है। यह एल्गोरिदम एक्स-रे छवियों में कोविड-19 के मामलों, सामान्य मामलों और निमोनिया के बीच जल्दी और सटीक रूप से अंतर करने में सक्षम है। प्रोफेसर गंदोमी ने कहा, "गहन शिक्षण एक एंड-टू-एंड समाधान प्रदान करता है, जिससे बायोमार्करों की मैन्युअल खोज की आवश्यकता समाप्त हो जाती है। कस्टम-CNN मॉडल पता लगाने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करता है, जिससे कोविड-19 का तेज और अधिक सटीक निदान किया जा सकता है।" उन्होंने आगे कहा, "यदि कम संवेदनशीलता के कारण पीसीआर टेस्ट या रैपिड एंटीजन टेस्ट एक नकारात्मक या अनिर्णायक परिणाम दिखाता है, तो वायरस की उपस्थिति की पुष्टि या उसे खारिज करने के लिए रोगियों को रेडियोलॉजिकल इमेजिंग के माध्यम से आगे की जांच की आवश्यकता हो सकती है। इस स्थिति में, नई AI प्रणाली फायदेमंद साबित हो सकती है।" कस्टम-CNN मॉडल का मूल्यांकन एक व्यापक तुलनात्मक विश्लेषण के माध्यम से किया गया था, जिसमें प्रदर्शन मानदंड के रूप में सटीकता का उपयोग किया गया था। टीम ने बताया कि परिणामों से पता चलता है कि नया मॉडल अन्य AI डायग्नोस्टिक मॉडल से बेहतर Tags:
|
मिलिए जयपुर की रितु अग्रवाल से, जो दिव्यांगों में भर रहीं हौसलों की 'उड़ान', देखें वीडियो Tuesday 09 January 2024 10:03 AM UTC+00 सविता व्यास मां से मिली प्रेरणा |
देह निर्माण में देवों की भूमिका Tuesday 09 January 2024 10:21 AM UTC+00 | Tags: opinion कलयुग को युगान्त कहा है। इस युग में आसुरी भाव चरम पर है। दिव्यता सुप्त दिखाई पड़ रही है। दिव्यता दैवी शक्ति में होती है, पुरुष को तो अर्जित करनी पड़ती है। विष्णु की दिव्यता लक्ष्मी से है, तो ब्रह्मा की सरस्वती से। स्वयं तो तत्त्व रूप हैं। मूल में अग्नि और सोम का दाम्पत्य सम्बन्ध है, अकेले कभी नहीं रहते। स्त्री में पुरुष भी है, पुरुष में स्त्री भी है। अग्नि को जीवित रहने के लिए सोम-अन्न चाहिए। अन्न को आहूत होने के लिए अन्नाद (अग्नि) की आवश्यकता रहती है। सोम निराकार तत्त्व है, अग्नि साकार। जैसे हमारा शरीर अग्नि है- 37 डिग्री सेन्टिग्रेड। इसके चारों ओर वायुमण्डल का सोम इसके स्वरूप को स्थायी रखता है। Tags:
|
सचिन पायलट का बड़ा बयान - घबराई हुई है भाजपा, जानें ऐसा क्यों कहा Tuesday 09 January 2024 11:31 AM UTC+00 करणपुर विधानसभा चुनाव जीतने के बाद राजस्थान में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के पैर आसमान में हैं। सभी खुशी से चहक रहे हैं। यह जीत कांग्रेस को राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए तैयार की जा रही रणनीति बनाने में मददगार होगी। करणपुर चुनाव जीतने के बाद तो अशोक गहलोत ने तंज कसा तो गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा की चुटकी ली। इधर सचिन पायलट ने जीते विधायक और विधानसभा की जनता को बधाई और शुभकामनाएं दी। आज 9 जनवरी को दिल्ली से जयपुर जाते दौसा में सचिन पायलट ने कहाकि भाजपा घबराई हुई है कि अगर विपक्ष एक साथ आता है और चुनाव लड़ता है तो क्या होगा?। |
संसद टीवी की तरह राजस्थान विधानसभा का भी बनेगा टीवी चैनल Tuesday 09 January 2024 11:49 AM UTC+00 राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि विधानसभा में शीघ्र ही हेल्प डेस्क की स्थापना होगी, जो राजस्थान के प्रत्येक विधायक को पेपरलेस प्रक्रिया का प्रशिक्षण देगी। विधानसभा को पेपरलेस बनाये जाने के लिए विधानसभा के सूचना तकनीक से जुडे अधिकारियों की एक बैठक में मंगलवार को देवनानी ने कहा कि आज के जमाने में डिजिटल सुरक्षा आवश्यक है। विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि आज का जमाना आमजन तक जल्द से जल्द सूचना पहुँचाने का है। उन्होंने कहा कि विधानसभा की सोशल मीडिया की सभी एप्लीकेशन्स को तुरन्त अपग्रेडेशन करें, सूचनाओं को अपडेट रखें। विधानसभा के यूटयूब चैनल को अधिक प्रभावी बनाने के लिए नई सोच और अद्धतन सूचना तकनीक के साथ कार्य करने के लिए भी निर्देश दिए। |
किरोड़ीलाल मीणा ने अशोक गहलोत की योजनाओं की तारीफ की, वजह जानकर हर कोई चौंका Tuesday 09 January 2024 12:09 PM UTC+00 राजस्थान सरकार के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने आज विभागीय अफसरों संग बैठक करने के बाद मीडिया के सामने पूर्व अशोक गहलोत सरकार की तारीफ में कसीदे पढ़े। यह सुनकर मीडिया हैरान रह गया। पर जब कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने इसका खुलासा करते हुए कहा अलग से कृषि बजट पेश करने की परंपरा ठीक हैं। क्योंकि प्रदेश में एक बड़ा तबका है, जो खेती से जुड़ा है। अलग से कृषि बजट पेश करने से उन्हें ज्यादा फायदा मिल सकता है। हम भी कोशिश करेंगे कि कैसे किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके। कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का कोई तुक नहीं है। कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने पदभार संभालने के बाद पहली बार पंत कृषि भवन पहुंचे और विभागीय अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में कृषि मंत्री ने विभागीय योजनाओं को लेकर अधिकारियों से फीडबैक लिया और उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिए। |
पत्नी का सामान लेने आए रूममेट के पति ने किया रेप, सोते समय मुंह पर बांधा कपड़ा Tuesday 09 January 2024 12:19 PM UTC+00 Rajasthan Crime News: जयपुर के जवाहर सर्किल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। रूम मेट के पति ने पत्नी का सामान लेने के बहाने से कमरे में घुसकर युवती से रेप किया। बताया जा रहा है कि 25 साल की युवती ने जवाहर सर्किल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसकी जांच जवाहर सर्किल थाने के थाना प्रभारी दलबीर सिंह कर रहे है। |
सोशल मीडिया पर कौन किससे आगे ,फेसबुक व एक्स पर वसुन्धरा तो इंस्टा पर भाटी का है राज Tuesday 09 January 2024 12:20 PM UTC+00 जयपुर। सोशल मीडिया की दुनिया में नए विधायक रविन्द्र सिंह भाटी राजस्थान के कई दिग्गज नेताओं की बराबरी कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर पूर्व मुख्यमंत्रियों अशोक गहलोत व वसुन्धरा राजे से भी आगे इन दिनों भाटी चल रहे हैं। हालांकि फेसबुक व एक्स सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अब भी पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का ही राज चल रहा है। राठौड़ व दिया कुमारी भी टॉप फाइव में: फेसबुक: 2.अशोक गहलोत: 4.1 मिलियन 3.सचिन पायलट: 2.8 मिलियन 4.राजवर्धन सिंह राठौर: 1.8 मिलियन 5.रविंद्र सिंह भाटी: 901 हजार
1.रवींद्र सिंह भाटी: 1.5 मिलियन 2.वसुंधरा राजे: 1.1 मिलियन 3.अशोक गहलोत: 1 मिलियन 4.सचिन पायलट: 768 हजार 5.दिया कुमारी: 455 हजार एक्स 1.वसुंधरा राजे: 5 मिलियन 2.अशोक गहलोत: 4.9 मिलियन 3.सचिन पायलट: 4.6 मिलियन 4.राजवर्धन सिंह राठौर:1.7 मिलियन 5.गोविंद सिंह डोटासरा: 1.5 मिलियन नए सीएम के रोजाना बढ़ रहे फॉलोवर्स नए सीएम भजनलाल शर्मा के रोजाना फॉलोवर्स की संख्या बढ़ रही है: वर्तमान में नए सीएम के फेसबुक पर 447 हजार फॉलोवर्स, एक्स पर 183.8 हजार फॉलोवर्स हैं। इसी तरह इंस्टाग्राम पर 361 फॉलोवर्स हैं। इधर सीएम बनते ही भजनलाल के नाम से सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फर्जी अकाउंट्स की भी बाढ़ आ गई हैं। इसके चलते अब साइबर क्राइम सेल ऐसे फर्जी अकाउंट्स पर कार्रवाई कर रहा है। |
ICAI Result November 2023 : सीए, इंटर फाइनल रिजल्ट घोषित, जयपुर के मधुर जैन ने किया टॉप Tuesday 09 January 2024 12:49 PM UTC+00 ICAI Results 2023 : इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) फाइनल और इंटरमीडिएट नवंबर 2023 के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी icai.nic.in पर लॉगिन कर अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए रिजल्ट चेक कर सकेंगे। जयपुर के मधुर जैन ने 77.38 फीसदी अंक हासिल कर पहली रैंक हासिल की है। आईसीएआई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, मधुर ने 800 में से 619 अंक हासिल किए हैं। टिकेंद्र कुमार सिंघल और ऋषि मल्होत्रा ने 73.75 फीसदी अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है। तीसरे स्थान पर रहने वाले दोनों उम्मीदवारों ने 800 में से 590 अंक प्राप्त किए हैं और दोनों ही जयपुर के रहने वाले हैं। ऐसे चेक करें रिजल्ट -होमपेज खुलने पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें -रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और कैपचा कोड डालकर लॉगिन करें -लॉगिन होने के बाद अपनी डिटेल्स डालकर सबमिट करें। स्क्रीन पर रिजल्ट डिस्पले हो जाएगा। भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें। |
किरोड़ी लाल मीणा ने क्यों की पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस कदम की तारीफ Tuesday 09 January 2024 01:04 PM UTC+00 कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा एक्शन मोड पर आ गए हैं। मीणा ने मंगलवार को पंत कृषि भवन पहुंचकर बैठक ली और कृषि योजनाओं की जानकारी जुटाई। साथ ही अफसरों को 100 दिन की कार्य योजना तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ किया कि किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचे, यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक कदम की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार की ओर से अलग से कृषि बजट पेश करने का फैसला सही था। कृषि बजट अलग से पेश करने की परंपरा ठीक है, क्योंकि प्रदेश में एक बड़ा तबका है, जो खेती से जुड़ा है। अलग से कृषि बजट पेश करने से उन्हें ज्यादा फायदा मिल सकता है। उन्होंने पिछली सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए जो योजनाएं चलाई थी, वह आगे भी जारी रहनी चाहिए, लेकिन वो योजनाएं धरातल पर कितनी उतरी, इसकी समीक्षा की जाएगी। बजट की स्थिति को देखेंगे बिचौलियों को खत्म करने की योजना हॉर्टिकल्चर की योजनाओं में बिचौलियों के कारण किसानों को फायदा नहीं मिलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसी भी योजना में मीडिएटर खत्म करने के लिए उस ऑनलाइन किया जाएगा। इससे सीधा फायदा किसानों को मिलने लगेगा और बिचौलिए खत्म होंगे। ओलावृष्टि और अतिवृष्टि से फसल खराब होने पर नुकसान के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोटा व पूर्वी राजस्थान के अन्य इलाकों में हाल ही में हुई बारिश से हुए नुकसान को लेकर फीडबैक लिया जा रहा है और किसानों की हर संभव मदद की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-उप चुनाव का ट्रैक रिकॉर्ड खराब, चाहे सत्ता में हो या विपक्ष में भाजपा को मिलती रही है हार |
केंद्र के सहयोग से चल रही योजनाएं समय पर पूरी हो, लेकिन गुणवत्ता से नहीं हो समझौता-दिया कुमारी Tuesday 09 January 2024 01:20 PM UTC+00 उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने निर्देश दिए है कि केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं के प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज, अस्पताल एवं अन्य निर्माण कार्य जो आरएसआरडीसीसी द्वारा करवाएं जा रहे हैं, उन्हें गुणवत्तापूर्ण तरीके से समय पर पूरा करें। उप मुख्यमंत्री मंगलवार को राजस्थान राज्य सड़क विकास एवं निर्माण निगम लिमिटेड (आरएसआरडीसीसी) कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में बोल रही थी। उन्होंने कहा कि आमजन से जुडे़ इन महत्पूर्ण कामों सहीत अन्य कामों को भी समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि आमजन को जल्दी से जल्दी सुविधाओं का लाभ मिल सकें। उन्होंने कहा कि यह विभाग आमजन से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है। इसलिए हमारे कामों का असर भी दिखना चाहिए। हमारा विभाग जितना अच्छा काम करेगा तो जनता को सुविधाओं का उतना ही बेहतर लाभ मिलेंगा। उन्होंने अधिकारीयों को निर्देश दिए कि पूरे राज्य में सड़कों के ऐसे क्षेत्र जो अनसेफ हो चुके है और दुर्घटना का कारण बन सकते हैं, उन्हें चिन्हित कर तत्काल ठीक करवाएं। इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव वैभव गालरिया, आरएसआरडीसीसी के एमडी सुधीर माथुर एवं सचिव संजीव माथुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। क्वालिटी कन्ट्रोल की सुविधा का पूरा उपयोग करें इस दौरान उन्होने आरएसआरडीसीसी कार्यालय में स्थापित केन्द्रीय गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला का निरीक्षण किया। सम्बंधित अधिकारियों ने निर्माण कार्या की गुणवत्ता जंच में प्रयुक्त होने वाले उपकरणों कि जानकारी उप मुख्यमंत्री को दी एवं उनका अवलोकन करवाया। निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सेन्ट्रल लैब के साथ जिलों एवं निर्माण स्थलों पर स्थापित लैबों का पूरा सदउपयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि हमारी लैब्स अन्य विभागों एवं लोगों के भी काम आ सके और राजस्व उत्पादन का कार्य भी कर सके।
यह भी पढ़ें:-किरोड़ी लाल मीणा ने क्यों की पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इस कदम की तारीफ |
MLA Jogeshwar Garg : जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी Tuesday 09 January 2024 01:42 PM UTC+00 जयपुर। भाजपा के जालोर से पांच बार के विधायक जोगेश्वर गर्ग सोलहवीं राजस्थान विधानसभा के नए सरकारी मुख्य सचेतक होंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अनुशंसा के बाद विधानसभा ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिए। गर्ग को केबिनेट मंत्री का दर्जा मिलेगा। जोगेश्वर गर्ग सत्ता पक्ष की ओर से संसदीय कार्य मंत्री के साथ मिलकर फ्लोर मैनेजमेंट संभालेंगे। सदन के कामकाज में मुख्य सचेतक की अहम भूमिका होती है। कार्य सलाहकार समिति की बैठक, सदन में कौन-कौन बोलेगा। इसकी सूचना देने का जिम्मा भी मुख्य सचेतक के पास ही होता है। जोगेश्वर गर्ग भैरों सिंह शेखावत सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। पिछली बार भाजपा जब विपक्ष में थी, तब भी गर्ग विपक्ष के सचेतक की भूमिका में ही थे। गर्ग को संघ पृष्ठभूमि का माना जाता है। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी भी संघ का ही बड़ा चेहरा हैं। यह भी पढ़ें : किरोड़ीलाल मीणा ने अशोक गहलोत की योजनाओं की तारीफ की, वजह जानकर हर कोई चौंका तालमेल से चलाएंगे सदन |
गहलोत सरकार के लैंड के बदले लैंड मामलों की जांच कराएगी भजन लाल सरकार Tuesday 09 January 2024 02:08 PM UTC+00 यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने मंगलवार को शासन सचिवालय में विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होनें जेडीसी को निर्देश दिए कि गत 5 वर्षो में भूमि के बदले भूमि के कितने प्रकरण आए हैं, उनकी सूची एक सप्ताह में तैयार कर प्रस्तुत करें। उन्होनें यह निर्देश भी दिए कि भूमि के बदले भूमि से संबंधित प्रकरणों में भविष्य में कोई भी कार्रवाई ना करें जो प्रकरण जिस स्थिति में है, आगामी आदेशों तक उसे वहीं रोका जाए। सभी प्रकरणों की पूर्ण समीक्षा के बाद ही आगामी कार्रवाई की जा सकेगी। उन्होनें यू-1, यू-2, यू-3, इकोलॉजिकल क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्र में चल रही किसी भी प्रकार की अनधिकृत गतिविधियां को तुरंत प्रभाव से रोकने के निर्देश भी दिए। उन्होनें बैठक में पूछा कि मुख्यमंत्री जन आवास योजना से संबंधित कितने प्रोजेक्ट वर्तमान में लंबित हैं एवं किस कारण अब तक पूर्ण नहीं किए जा सके है। ऐसे प्रोजेक्ट्स को किस प्रकार निर्धारित अवधि में पूर्ण किया जा सके। इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत की जाए। उन्होनें यह निर्देश भी दिए कि गत 4 वर्षों में नगरीय विकास आवासन एवं स्वायत्त शासन विभााग द्वारा प्रदेश में किस-किस संस्था अथवा व्यक्ति को किस उद्देश्य से भूमि आवंटित की गई है। इसकी पूर्ण जानकारी सूची सहित प्रस्तुुत करें। उन्होनें भू—उपयोग परिवर्तन से संबंधित की गई कार्रवाईयों की सूची तैयार कर प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए। उन्होनें जयपुर विकास प्राधिकरण में 90 ए की कार्रवाई के बाद ले-आउट अनुमोदन से संबंधित कितने प्रकरण किस-किस जोन में कितने दिनों से लंबित है एवं किस वजह से लंबित हैं, की रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये। खर्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 100 दिन की कार्य योजना इस तरह तैयार की जाए कि धरातल पर काम नजर आए। उन्होनें नाराजगी व्यक्त की कि हेरिटेज नगर निगम जयपुर क्षेत्र में जो स्थाई एवं अस्थाई अनाधिकृत अतिक्रमण हुए हैं, उनका चिन्हिकरण कर उनकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। ?बैठक में आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण डाॅ जोगाराम, आयुक्त राजस्थान आवासन मंडल कुमार पाल गौतम, निदेशक स्वायत्त शासन विभाग हृदेश कुमार शर्मा, आयुक्त नगर निगम हैरिटेज अभिषेक सुराना, आयुक्त नगर निगम ग्रेटर रूकमणि रियार, संयुक्त सचिव नगरीय विकास विभाग, सचिव जेडीए सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सुविधा क्षेत्र के कितने भूखंड सृजित किए, सूची पेश करो उन्होनें कहा कि सुविधा क्षेत्रों में अब तक कितने भूखण्ड सृजित कर भूमि बेची गई है उनकी सूची तैयार की जाए तथा ऐसे प्रकरणों की आवश्यक जांच कर की गई कार्रवाई से अविलम्ब अवगत कराया जाए। उन्होनें 90 बी प्रक्रिया के पश्चात् प्रस्तुत मानचित्रों में किस कारण से परिवर्तन किए गए, इसकी जानकारी भी अधिकारियों से चाही। उन्होनें कहा कि ऐसे प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों द्वारा क्या-क्या कार्रवाई की गई है, इसकी सूची तैयार कर प्रस्तुत की जाए। भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं, हर काम आॅनलाइन हो उन्होनें बैठक में दो टूक बात कही। भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं होगा। अधिकारी जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करें, जिससे कार्य प्रणाली को और अधिक पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार रहित बनाया जा सके। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्यालयों में 31 जनवरी 2024 के बाद समस्त कार्य ऑनलाइन ही संपादित किए जाएं। उन्होनें कहा कि कई नगरीय निकाय क्षेत्रों में निर्मित सीसी सड़कें निर्धारित मापदण्डों के अनुरूप नहीं बनाई गई है, उसके लिए जिम्मेदारी तय करते हुए उनमें व्यापक सुधार करवाया जाए। प्रोजेक्ट्स की जानकारी भी मांगी उन्होनें आयुक्त जेडीसी से कहा कि द्रव्यवती नदी परियोजना में शेष रहे कार्यो की सूची पेश करें और यह भी बताएं कि परियोजना में साफ पानी नहीं आने के लिए कौन-कौन जिम्मेदार हैं ?उन्होनें पूछा कि एसएमएस अस्पताल में निर्माणाधीन आईपीडी टावर के संबंध में कितनी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उनका तीन दिवस में संक्षिप्त विवरण तैयार कर प्रस्तुत करें। कर्मचारी का वेतन रोको उन्होनें कहा कि जो सफाई कर्मचारी अन्य कार्य कर रहे हैं, ऐसे कर्मचारियों को 15 दिन के भीतर पुनः सफाई कार्यों में लगाएं। यदि कोई सफाई कर्मचारी सफाई अन्य कार्यों में लगा हो तो उसका मासिक वेतन रोका जाये एवं उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए। उन्होनें निदेशक स्वायत्त शासन विभाग को निर्देश दिए कि प्रदेश की नगरीय निकायों में अनियमितताओं की शिकायत है तो उसकी जांच कर कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
यह भी पढ़ें:-केंद्र के सहयोग से चल रही योजनाएं समय पर पूरी हो, लेकिन गुणवत्ता से नहीं हो समझौता-दिया कुमारी
यह भी अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी —अवाप्तशुदा भूमि के संबंध में न्यायालयों में कितने वाद लंबित है, उन पर अब तक क्या कार्रवाई की गई है। उनका यथाशीघ्र निस्तारण करने के लिए प्रभावी पैरवी की जाए। इस संबंध में विस्तृत नोट प्रस्तुत करें। |
महिला सहित चार तस्करों को पकड़ा, स्मैक, गांजा बरामद Tuesday 09 January 2024 03:14 PM UTC+00 जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने मालवीय नगर, सांगानेर सदर, भांकरोटा और मुहाना में कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित चार तस्करों को पकड़ा हैं। पुलिस ने उनके पास से स्मैक और गांजा बरामद किया हैं। पुलिस ने तीसरी कार्रवाई भांकरोटा में करते हुए तस्कर गोविन्द शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से 48 ग्राम 590 मिलीग्राम गांजा बरामद किया है। इसी तरह पुलिस ने मुहाना में कार्रवाई करते गांजा तस्करी करने वाली मंजू देवी को गिरफ्तार कर उसके पास से 48.50 ग्राम गांजा बरामद किया हैं। |
जेल में बंदी ने निगला मोबाइल, डॉक्टरों ने पेट से निकाला बाहर Tuesday 09 January 2024 03:20 PM UTC+00 जयपुर। तलाशी के दौरान निगल गया फोन पहले निगले थे कंचे |
उदयपुर पहुंचे सीएम शर्मा ने कहा, पिछली कांग्रेस सरकार में हुए भ्रष्टाचार की होगी जांच, सजा दिलाएंगे Tuesday 09 January 2024 03:24 PM UTC+00 CM Bhajan Lal Udaipur Tour : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने विकसित भारत का निर्माण राज्य सरकार का संकल्प बताते हुए कहा है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से हम मिलकर भारत के सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करेंगे और प्रदेशवासियों से संकल्प पत्र में किए गए वादों को धरातल पर उतारना शुरू कर दिया गया है। शर्मा मंगलवार को उदयपुर की ग्राम पंचायत नाई में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के शिविर का अवलोकन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा से भारत में विकास के नए क्षितिज का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों से संकल्प पत्र में जो वादे किए गए है, उनकी शुरुआत गत एक जनवरी से 450 रुपए में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने से हो चुकी है। इससे लगभग 73 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा। उन्होंने केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करने के बाद जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा 'हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन से योजनाओं का पूरा लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुंचाना है। यह हम सभी की अहम जिम्मेदारी भी है।' देश में पहले स्थान पर नहीं टूटने देंगे विश्वास को बढ़ाया भोजन का वजन भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस |
आरएएस प्री परीक्षा वर्ष 2013- पेपर लीक प्रकरण में राजीविका प्रबंधक गिरफ्तार Tuesday 09 January 2024 04:35 PM UTC+00 जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने सोमवार को आरएएस प्री 2013 में हुए पेपर लीक मामले में वांटेड चल रहे आरोपी को पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपी अजीत सिंह सहरिया (43) गंगापुर सिटी का रहने वाला हैं। आरोपी वर्तमान में परियोजना प्रबंधक राजीविका (राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद) सवाई माधोपुर के पद पर लगा हुआ है। |
हम साथ हैं अभियान : 'पत्रिका का अभियान बेमिसाल, सभी को कमजोर वर्ग की पीड़ा समझने की जरूरत' Tuesday 09 January 2024 05:07 PM UTC+00 Hum Saath Hai Campaign Of Patrika : जयपुर। पत्रिका के 'हम साथ हैं अभियान' से प्रेरणा लेकर लगातार सामाजिक संगठन जरूरतमंदों को कंबल और गर्म वस्त्र वितरित करने का कार्य कर रहे हैं। पत्रिका के आह्वान पर मित्राय बी ह्यूमन (इंडिया) फाउंडेशन बुधवार से असहाय वर्ग को कंबल वितरण कार्यक्रम शुरू करेगा। इस मौके पर सोमवार को एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जयपुर शहर तृतीय) हिंमाशु कुलदीप ने झालाना स्थित कार्यालय में संस्था के पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि कड़कड़ाती ठंड में जरूरतमंद लोगों तक गर्म कपड़े पहुंचाने का जो काम पत्रिका कर रहा है, वह बेमिसाल है। हम सभी को कमजोर वर्ग की पीड़ा समझने और उसे दूर करने की जरूरत है। उपाधीक्षक सुरेश स्वामी ने कहा कि ठंड की मार झेल रहे असहाय लोगों की मदद करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में हिम्मत सिंह, डॉ. संजय सिंह, श्याम सिंह समेत अन्य मौजूद रहे। फाउंडर विनीत शर्मा ने बताया कि बुधवार को सुबह 10 बजे गणगौरी अस्पताल परिसर में कंबल वितरित किए जाएंगे। सड़को पर सो रहे लोगों को वितरित किए कंबल |
महिलाओं में बना रहता है सर्वाइकल कैंसर का जोखिम Tuesday 09 January 2024 06:13 PM UTC+00 जयपुर। सर्वाइकल कैंसर एक जानलेवा बीमारी है। हर साल जनवरी के महीने को सर्वाइकल कैंसर जागरूकता माह के रूप में मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक करना है। साथ ही, इस बीमारी से बचने के लिए सर्वाइकल कैंसर और एचपीवी वैक्सीन के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। |
संमित इंफ्रा: बायो सीएनजी प्लांट की मंजूरी Tuesday 09 January 2024 06:36 PM UTC+00 मुंबई. संमित इंफ्रा लिमिटेड अल्टरनेटिव्स टुवार्ड्स अफोर्डेबल ट्रान्सपोर्टेशन स्कीम (एसएटीएटी) के तहत बायो सीएनजी संयंत्र स्थापित करने की योजना बना रही है। बोर्ड ओफ डिरेक्टर्स ने बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और कंपनी को जल्द ही इस पर काम शुरू करने की उम्मीद है। यह परियोजना व्यवसाय संचालन में कई विस्तार का हिस्सा है जिसे कंपनी अगले 2-3 वर्षों में योजना बना रही है। वित्त वर्ष 2024 के दूसरी तिमाही के लिए कंपनी ने रु. 18.91 करोड़ की कुल आय पर रु. 1.05 करोड़ का शुद्ध लाभ और रु. 1.97 करोड़ रुपए का एबिटा दर्ज किया। 1965 में स्थापित, संमित इंफ्रा लिमिटेड बायोमेडिकल वेस्ट के निपटान, पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति और रियल एस्टेट परियोजनाओं के निर्माण में लगी हुई है। कंपनी ने 1994 में रियल एस्टेट में विविधता लाई और माहिम, कर्जत और नवी मुंबई में आगामी विकास के साथ मुंबई और महाराष्ट्र के अन्य शहरों में परियोजनाओं को सफलतापूर्वक निष्पादित किया। पेट्रोलियम में कंपनी बिटुमेन, लुब्रिकेंट्स, लाइट डीजल, बेस ऑयल जैसे उत्पादों की आपूर्ति करती है। |
क्रेसंडा ने एसवाईएनडी में बहुमत हिस्सेदारी हासिल की Tuesday 09 January 2024 06:43 PM UTC+00 मुंबई. क्रेसंडा रेलवे सॉल्यूशंस ने एसवाईएन डेवलपर्स (एसवाईएनडी) में बहुमत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक शेयर खरीद समझौता (एसपीए) करने की घोषणा की है। एसवाईएनडी वर्तमान में पश्चिम बंगाल के 25 गांवों में 2 लाख आबादी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए महत्वाकांक्षी जल जीवन मिशन के तहत पश्चिम बंगाल में एक जल आपूर्ति परियोजना लागू कर रहा है। क्रेसंडा रेलवे सॉल्यूशंस के प्रबंध निदेशक अरुण त्यागी ने कहा, पूर्वी भारत हमारे लिए एक बड़ा बाजार है। हमने पहले पूर्वी रेलवे की 500 से अधिक ट्रेनों के लिए विज्ञापन और कंसीयज सर्विस अधिकार और कोलकाता मेट्रो से डिजिटल विज्ञापन अधिकार हासिल किए हैं। पश्चिम बंगाल में अपने पदचिह्न को और अधिक विस्तारित करने के लिए, हमने अब एसवाईएन डेवलपर्स के साथ बिक्री खरीद समझौता किया है। यह एसपीए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हम प्रत्येक भारतीय घर को स्वच्छ और सुरक्षित पानी उपलब्ध कराने की दिशा में हमारे माननीय प्रधान मंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप होंगे। हम भारत के सामाजिक-आर्थिक विकास में सार्थक योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।" |
कौसर इंडिया कृषि व्यापार में करेगी विस्तार Tuesday 09 January 2024 06:50 PM UTC+00 नई दिल्ली. कौसर इंडिया गहन मूल्यांकन और रणनीतिक योजना के बाद नई प्रबंधन टीम के साथ घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय कृषि व्यापार के गतिशील क्षेत्र में ले जाने के लिए तैयार है। यह रणनीतिक कदम समृद्ध कृषि व्यापार क्षेत्र में अवसरों को अपनाने के लिए कौसर की अटूट प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। कंपनी ने सितंबर तिमाही में अच्छे परिणामो की घोषणा की है। कंपनी ने रु. 10.26 करोड़ के राजस्व के मुकाबले रु. 77 लाख का शुद्ध लाभ दर्ज किया है। कौसर के कृषि व्यापार में अपना कदम रखने के साथ, नया प्रबंधन इस क्षेत्र की पूरी क्षमता को अनलॉक करने के लिए समर्पित है। कृषि उत्पादों की वैश्विक मांग एक विशाल अवसर प्रस्तुत करती है और कौसर इस मांग को प्रभावी ढंग से पूरा करने के लिए अपने संसाधनों और नेटवर्क का लाभ उठाने के लिए अच्छी तरह से तैयार है। एग्रो ट्रेडिंग पर रणनीतिक फोकस व्यापक उद्योग रुझानों के साथ संरेखित होता है और कौसर को विकसित कृषि परिदृश्य में एक प्रमुख कंपनी के रूप में स्थापित करता है। |
वीरहेल्थ केयर को मिला प्रिलिमिनरी सैम्पल एक्सपोर्ट ऑर्डर Tuesday 09 January 2024 07:16 PM UTC+00 मुंबई. वीरहेल्थ केयर लिमिटेड ने अमेरिकी बाजार के लिए क्वालिफिकेशन और वेलिडेशन पर लगातार काम करने के बाद एक कॉन्ट्रेक्ट पर हस्ताक्षर किए हैं और यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में शीर्ष संस्थागत आपूर्तिकर्ता कंपनी में से एक को ओरल केयर उत्पादों का निर्माण और आपूर्ति करने के लिए 50,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग रु. 41.50 लाख) का प्रिलिमिनरी सैम्पल एक्सपोर्ट ऑर्डर हासिल किया है। इस पूरे ऑर्डर को वित्त वर्ष 2023-34 के चौथी तिमाही में पूरा करने की योजना है। एक बार जब यह प्रिलिमिनरी सैम्पल ऑर्डर तय समय के अनुसार पूरा हो जाता है तो कंपनी लगातार दोहराए जाने वाले ऑर्डर की उम्मीद कर रही है। अमेरिकी बाजार में शुरुआत के साथ, कंपनी उसी बाजार में अन्य बोडी केयर और स्किन केयर उत्पादों के साथ बाजार में प्रवेश करने का लक्ष्य बना रही है। कंपनी पूर्वी अफ्रीकी देशों में विभिन्न प्रकार के ओरल केयर उत्पादों का सफलतापूर्वक निर्माण और निर्यात कर रही है और अब कंपनी यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के बाजार में प्रवेश करेगी, जिससे ओरल केयर उत्पादों के निर्माण और आपूर्ति के लिए दुनिया भर में अन्य बाजार खुल जाएंगे। कंपनी भारत में आयुर्वेदिक और कॉस्मेटिक ग्रेड टूथपेस्ट की अग्रणी निर्माताओं में से एक है। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |
























































































