>>Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment! |
You are receiving a digest because your subscriptions have exceeded your account's daily email quota. Your quota has automatically reset itself. |
Table of Contents
|
फिजिक्स के टीचर ने किया ऐसे जनरेटर का आविष्कार, बिजली विभाग के हर दिन बचेंगे 1 लाख करोड़ Tuesday 09 January 2024 07:19 AM UTC+00 मुकेश शर्मा |
नए अस्पताल में सफाईकर्मी ने की विमंदित मरीज से छेड़छाड़ Tuesday 09 January 2024 11:32 AM UTC+00 कोटा. नए अस्पताल के मनोचिकित्सा वार्ड में ठेके पर कार्यरत एक सफाई कर्मचारी द्वारा भर्ती महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। सफाईकर्मी ने वार्ड के बाथरूम में महिला से छेड़छाड़ की। युवती के परिजनों ने महावीर नगर थाने में छेड़छाड़ की शिकायत दी है। पुलिस ने प्रकरण में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उधर सफाईकर्मी द्वारा छेड़छाड़ की जानकारी लगने पर अस्पताल प्रशासन में हड़कम्प मच गया। फिलहाल अस्पताल प्रशासन इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहा है। परिवादी मध्यप्रदेश के श्योपुर निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसकी 23 वर्षीय बहन विमंदित है। उसे नए अस्पताल के मनो चिकित्सा वार्ड में भर्ती करवाया था। रविवार देर रात 11 बजे बहन को शौच के लिए वार्ड के बाथरूम में गई थी। मैं बेड के पास से ही बैठा था। बाथरूम में एक कर्मचारी सफाई कर रहा था। जब बहन बाथरूम में गई तो सफाईकर्मी ने बाथरूम का मुख्य दरवाजा लगा लिया। यह देखकर मैं बाथरूम की ओर गया और तत्काल दरवाजा खुलवाया और सफाईकर्मी से सवाल जवाब किए। उसकी संदिग्ध हरकतों के चलते मारपीट के बाद दूसरे बाथरूम में बंद कर दिया। इस दौरान वार्ड में हलचल मच गई। इसके बाद वार्ड के अन्य कर्मचारियों ने उसे बाथरूम से निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस सफाईकर्मी को थाने लेकर गई। बाद में मरीज के परिजन ने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। रिपोर्ट देने के बाद पुलिस ने आरोपी सफाईकर्मी अनन्तपुरा थाना क्षेत्र के बरड़ा बस्ती निवासी सुनील वाल्मिकी को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ धारा 354 में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को डिटेन कर लिया गया है। युवती फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं है। उसके बयान के बाद ही आरोपी की गिरफ्तारी व आगे की कार्रवाई की जाएगी। हर्षराज सिंह, उप अधीक्षक अस्पताल मेें सफाईकर्मियों को काम संभलाकर चला गया था। बाद में सूचना के बाद अस्पताल पहुंचा। इस दौरान पुलिस ठेके सफाईकर्मी को थाने ले गई। मामले की कुछ जानकारी नहीं है। नरेश गोस्वामी, सफाई सुपरवाइजर, नया अस्पताल इस मामले में विभागाध्यक्ष की तरफ से मुझे कोई सूचना और रिपोर्ट नहीं मिली है। इस मामले में मैं कुछ नहीं कह सकता हूं। डॉ. आरपी मीणा, अधीक्षक, नया अस्पताल |
Mandi News: आवक कम होने से धान के भावों में मंदी रही Tuesday 09 January 2024 03:01 PM UTC+00 Kota Mandi: भामाशाहमंडी में मंगलवार को 20 हजार कट्टे कृषि जिंस की आवक हुई। धान 1509 व 1718 में 50 रुपए प्रति क्विंटल की मंदी रही। लहसुन की आवक 1000 कट्टों की रही। लहसुन 7500 से 22500 रुपए प्रति क्विंटल बिका। किराना बाजार में भाव स्थिर रहे। यह भी पढ़ें: आकाशीय बिजली के तेज धमाके के साथ मकान गिरा, परिवार बाल-बाल बचा भाव: गेहूं लस्टर 2450 से 2525, गेहूं एवरेज 2550 से 2600, गेहूं बेस्ट 2600 से 2775, सोयाबीन 4000 से 4781, सरसों 4700 से 5350, अलसी 4500 से 5000, कलौंजी 14000 से 15000, धान (1509) 3400 से 3700, धान सुगंधा 2700 से 3300, धान (1718) 3800 से 4201, धान पूसा (डीपी) 3600 से 4201, चना देशी बेस्ट 5000 से 5250, चना मौसमी 5000 से 5250, चना पेप्सी 5000 से 5300, चना एवरेज 4500 से 5100, उड़द 5800 से 9001, मूंग 6000 से 7000, मक्का लाल 1750 से 2150, देशी लाल बेस्ट 2150 से 2300, मक्का सफेद 2100 से 2400, जौ 1700 से 2000, बाजरा 1900 से 2150, ज्वार शंकर 2300 से 3100, मैथी 4500 से 5250, तिल्ली 11500 से 15500, ग्वार 4500 से 5000, धनिया रेनडेमेज 5400 से 5700, धनिया बादामी 5800 से 6200, धनिया ईगल 6200 से 6500, धनिया रंगदार 6500 से 7000 प्रति क्विंटल रहा। खाद्य तेल भाव चावल व दाल कोटा सर्राफा: चांदी-सोना में तेजी रही अंडा बाजार |
CA Result November-2023: सीए फाइनल में हर्षित जैन, इंटरमीडिएट में अदित नंदवाना कोटा सिटी टॉपर Tuesday 09 January 2024 03:27 PM UTC+00 द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने मंगलवार को सीए फाइनल और इंटर रिजल्ट नवंबर-2023 की घोषणा कर दी है। जिसमें कोटा समेत हाड़ौती के सीए स्टूडेंट्स ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कोटा सीए ब्रांच के चेयरमैन सीए रोहित पाटौदी ने बताया कि सीए फाइनल परीक्षा में हर्षित कुमार जैन ने 512 अंक लाकर कोटा सिटी टॉपर बने। वहीं हित पटेल 502 अंकों के साथ दूसरे, शुभांगी जैन 490 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही। इंटरमीडिएट परीक्षा में बूंदी जिले के देईखेड़ा निवासी अदित नंदवाना ने 638 अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया 9वीं रैंक के साथ कोटा सिटी टॉपर बने। दूसरे स्थान पर मयूर पाटौदी रहे, जिन्होंने 566 अंक प्राप्त किए। तिशा शर्मा 472 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। इस साल आईसीएआई सीए फाइनल परीक्षा में ग्रुप वन के लिए 131 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 12 स्टूडेंट्स पास हुए है। जबकि द्वितीय ग्रुप में इस वर्ष 129 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 30 स्टूडेंट्स पास हुए। वहीं फाइनल परीक्षा के दोनों ग्रुपों में 156 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 19 स्टूडेंट्स ने दोनों ग्रुप पास किया। वहीं, 5 स्टूडेंट्स ग्रुप वन व 17 स्टूडेंट्स ग्रुप द्वितीय में पास हुए। इस साल आईसीएआई सीए इंटर परीक्षा में ग्रुप वन के लिए 195 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। जिसमें से 44 पास हुए। वहीं ग्रुप द्वितीय के लिए 148 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी। जिसमें से 46 स्टूडेंट्स पास हुए। सीए इंटर परीक्षा के दोनों ग्रुपों के लिए 179 स्टूडेंट्स बैठे थे। जिसमें से 15 स्टूडेंट्स ने दोनों ग्रुप एक साथ क्लियर किया। वहीं, 34 स्टूडेंट्स ने ग्रुप वन पास किया। |
ठंड में रेलवे ने राजस्थान के यात्रियों को दिया जोर का झटका धीरे से, कुछ ट्रेनें रद्द की, तो इन गाडिय़ों को बदले रूट Tuesday 09 January 2024 04:44 PM UTC+00 Indian Railways : कोटा। उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के फुलेरा-डेगाना खण्ड पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कोटा मंडल होकर चलने वाली रेलगाडिय़ों को आंशिक निरस्त या मार्ग परिवर्तित कर चलाने का निर्णय लिया गया है। कोटा मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि जोधपुर-भोपाल-जोधपुर के मध्य चलने वाली रेल अपने प्रारम्भिक स्टेशन जोधपुर से छह से 22 फरवरी तक एवं भोपाल से पांच से 21 फरवरी तक जोधपुर-कोटा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी। यह गाड़ी इस अवधि में केवल भोपाल-कोटा के बीच ही चलेगी। इसके अलावा कोटा-श्रीगंगानगर-कोटा के मध्य चलने वाली रेल अपने प्रारम्भिक स्टेशन कोटा से 13, 16, 17, 19 एवं 20 फरवरी को एवं श्रीगंगानगर से 15, 16, 18, 19 एवं 22 फरवरी को प्रस्थान कर अपने पूर्व मार्ग के बजाय दोनों दिशाओं में जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-रतनगढ़-बीकानेर होकर जाएगी। यह भी पढ़ें : बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर आई खुशखबरी, सरकार ने 100 फीसदी पूरा कर दिया ये काम इसी प्रकार झालावाड सिटी-श्रीगंगानगर-झालावाड सिटी के मध्य चलने वाली रेल अपने प्रारम्भिक स्टेशन झालावाड़ सिटी से 14, 15, 18 एवं 21 फरवरी को एवं श्रीगंगानगर से 14, 17, 20 एवं 21 फरवरी को प्रस्थान कर अपने पूर्व मार्ग के बजाय दोनों दिशाओं में जयपुर-रींगस-सीकर-चूरू-रतनगढ़-बीकानेर होकर जाएंगी। |
Duplicate Product : कोटा में 4 लाख रुपए के नकली पाइप जब्त, ब्रांडेड स्टीकर लगा आधी रेट में बेच रहे थे Tuesday 09 January 2024 07:53 PM UTC+00 Duplicate Product : ब्रांडेड कंपनी के पीवीसी पाइप के स्थान पर कंपनी के स्टीकर लगाकर नकली पाइपों की बिक्री करने वाले दो प्रतिष्ठानों पर मंगलवार दोपहर को गुमानपुरा पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने दोनों प्रतिष्ठानों से 4 लाख रुपए के नकली पाइप जब्त किए हैं। कंपनी के प्रतिनिधियों की शिकायत पर की कार्रवाई गुमानपुरा थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि PVC Pipe बनाने वाली प्रिंस कंपनी के प्रतिनिधियों की शिकायत पर कोटा में दो प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई। एक मीनार मस्जिद के पास छावनी स्थित रईस खान की रानी हार्डवेयर पर 120 नकली पाइप बरामद किए। दूसरी कार्रवाई शॉपिंग सेंटर गुमानपुरा स्थित सैफुद्दीन की मूसा भाई गैलेक्सी हार्डवेयर से 190 नकली पाइप जब्त किए। दोनों जगह 4 लाख के नकली पाइप बरामद दोनों जगह लगभग 4 लाख के नकली पाइप बरामद किए गए। थानाधिकारी ने बताया कि कंपनी के एक पाइप की कीमत लगभग 250 रुपए है, जबकि यह इसके आधा दाम में नकली पाइप की बिक्री कर रहे थे। |
Rape a Teenage Girl : जोश में किया गलत काम, अब जेल में गुजरेगी जवानी Tuesday 09 January 2024 08:00 PM UTC+00 Rape a Teenage Girl : पॉक्सो न्यायालय क्रम संख्या-चार कोटा ने किशोरी से बलात्कार के आरोपी को पीडि़ता सहित अन्य गवाहों के पक्षद्रोही होने के बावजूद दोषी करार दिया और 20 वर्ष के कठोर कारावास व 35 हजार रुपए जुर्माने की सजा से दंडित किया। विशिष्ट लोक अभियोजक धीरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि 20 मार्च 21 को फरियादिया ने एक लिखित रिपोर्ट कोटा जिले के एक पुलिस थाने में दी थी। इसमें बताया था कि वह पांच बहने हैं। 19 मार्च 2021 की रात सभी बहनें व पिता सो गए थे। देर रात पिता उठे तो उसकी 17 वर्षीय बहन पीडि़ता घर पर नहीं थी। उसकी तलाश की, लेकिन नहीं मिली। उन्हें शक है कि पीडि़ता बहन को दिलखुश बहला फुसला कर ले गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर किया अनुसंधान इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान किया। अनुसंधान के बाद आरोपी दिलखुश के विरुद्ध बलात्कार सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया तथा न्यायालय में आरोप पत्र पेश किया। पक्ष की ओर से 20 गवाहों के बयान लेखबद्ध तथा 31 दस्तावेज प्रदर्शित करवाए गए। न्यायालय ने मामले में निर्णय देते हुए आरोपी को दोषी करार दिया। |
| You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at abhijeet990099@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription. |






