>>: Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति से पहले बाजार में राैनक, होने लगी खरीदारी, तिल के आइटम की भी बढ़ी मांग

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति के चलते बाजार में इन दिनों खरीदारी परवान पर है। शहर के होपसर्कस क्षेत्र में बाजारों की रौनक देखते ही बन रही हैं। चूड़ी मार्केट, तिलक मार्केट, वीर चौक, मालन की गली, बजाजा बाजार सहित अन्य बाजारों में मंगलवार को दिन भर महिलाएं खरीदारी करती नजर आईं।
ज्यादातर महिलाओं का एक ही सवाल था कि इस बार मकर संक्रांति पर मंदिरों में क्या दान करना है। किसी ने भगवान के लिए कपडे खरीदे तो किसी ने पुजारी के लिए। इसके साथ ही बडे़ बुजुर्गों का दान करने के लिए गर्म कपडे़ टोपियां आदि खरीदे गए। महिलाओं को इस बार दान में देने के लिए प्लास्टिक के आइटम बहुत अधिक खरीदे गए। इसके साथ ही शॉल, स्वेटर, मोजे, टोपियां भी खरीदी गई। इस दिन एक साथ चौदह सामान का दान किया जाता है। इसके चलते दुकानदारों की भी खूब कमाई हो रही है।

यह भी पढ़ें : मकर संक्रान्ति पर किस दिन रहेगा अवकाश, देर रात अचानक जारी हुए आदेश

मकर संक्रांति पर निभाई आती है पहनावे की परंपरा
मकर संक्रांति का पर्व दान पुण्य के लिए बेहतर माना जाता है। इस दिन पहनावे की परंपरा सालों से निभाई जाती हैं। जिसमें अपने से बड़ों को कपडे़ , तिल के पकवान व नगद राशि दी जाती है। इसमें पीहर व ससुराल पक्ष दोनों को ही मनाया जाता है।

मकर संक्रांति पर तिल के आइटम की बढ़ी मांग
मकर संक्रांति पर तिल का दान करने की परंपरा है। इसके साथ ही खिचड़ी भी इस दिन दान की जाती है। इसलिए बाजार में तिल के लड्डू, तिल की गजक, रेवड़ी सहित अन्य सामानों की दुकानों व ठेलियों पर भी खरीदारी की भीड़ रही।

यह भी पढ़ें : अश्व पर सवार होकर आ रही मकर संक्रांति, दो दिन उल्लास..., जानें, दान-पुण्य का श्रेष्ठ समय

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajisthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.