>>: Today Petrol and Diesel price : बड़ी खुशखबरी- आज भी 15 शहरों में इतना सस्ता हो चुका है पेट्रोल और डीजल, फटाफट जानिए कीमत

>>

Patrika - A Hindi news portal brings latest news, headlines in hindi from India, world, business, politics, sports and entertainment!

भारतीय तेल कंपनियों ने बुधवार 10 जनवरी को सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी है। इसके अनुसार आज राजस्थान के कई शहरों में पेट्रोल डीजल मामूली सस्ता हुआ है, तो वहीं कुछ शहरों में इसकी कीमतों में हल्की उछाल दर्ज की गई है। प्रदेश के बारां में आज पेट्रोल सर्वाधिक 1 रुपए 1 पैसे सस्ता हुआ है। वहीं डीजल भी 91 पैसे सस्ता हुआ है। इसके बाद शहर में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमशः 108.48 और 93.71 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं प्रदेश की राजधानी जयपुर में आज पेट्रोल 108.48 और डीजल 93.72 रुपए लीटर बिक रहा है। यहां कीमतों में कोई फेरबदल दर्ज नहीं किया गया है।

प्रदेश के इन शहरों में सस्ता हुआ पेट्रोल और डीजल
बुधवार को प्रदेश के अलवर, बारां, बाड़मेर, बूंदी, धौलपुर, डुंगरपुर, जोधपुर, कोटा, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक और उदयपुर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है।

जानिए पेट्रोल डीजल की कीमत
अजमेर- 108.37- 93.62
अलवर - 109.12- 94.28
बांसवाड़ा- 110.24- 95.32
बारां- 108.48- 93.71
बाड़मेर- 110.26- 95.34
भरतपुर- 108.35- 93.58
भीलवाड़ा- 109.40- 94.56
बीकानेर- 112.16- 97.05
बूंदी- 108.00- 93.28
चित्तौड़गढ़- 108.35- 93.61
चूरू- 110.55- 95.59
दौसा - 109.42- 94.55
धौलपुर - 108.83- 94.02
डुंगरपुर- 109.90- 95.01
गंगानगर- 113.48- 98.24
हनुमानगढ़- 112.68- 97.52
जयपुर - 108.48- 93.72
जैसलमेर- 110.83- 95.86
जालौर- 109.78- 94.90
झालावाड़- 109.70- 94.81
झुंझुनूं- 110.44- 95.49
जोधपुर - 108.18- 93.46
करौली- 109.29- 94.43
कोटा- 108.01- 93.28
नागौर- 109.10- 94.29
पाली- 109.32- 94.49
प्रतापगढ़- 109.01- 94.21
राजसमंद- 109.14- 94.33
सवाईमाधोपुर- 110.08- 95.14
सीकर- 109.54- 94.68
सिरोही- 110.07- 95.16
टोंक- 108.97- 94.16
उदयपुर- 108.98- 94.18
(नोट- कीमतें प्रति लीटर में...)

यह भी पढ़ें- video--नागौर जिले के युवक ने कबाड़ से बनाया हेलीकॉप्टर, उड़ान भरने की तैयारी

हर रोज सुबह तय होते हैं रेट
सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल की कीमत हर दिन घटती-बढ़ती रहती हैं। पेट्रोल-डीजल का नया दाम रोजाना सुबह 6 बजे अपडेट होता है। सुबह छह बजे से नई दरें लागू हो जाती हैं। जिसमें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़कर पेट्रोल डीजल का दाम लगभग दोगुना हो जाता है।

यह भी पढ़ें- राजस्थान में सरकार का बड़ा एक्शन, इस चीज पर लगा दी रोक

You received this email because you set up a subscription at Feedrabbit. This email was sent to you at rajasthanews12@gmail.com. Unsubscribe or change your subscription.