आरएमएस कैडर फॉर्मेशन को लेकर ज्ञापन

भीलवाड़ा ।
आईएमए सेवारत चिकित्सक विंग एवं गवर्मेंट डॉक्टर्स फोरम भीलवाड़ा ने संयुक्त रूप से चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का सर्किट हाउस में अभिनन्दन करते हुए पिछले सप्ताह हुई डीएसीपी के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही जिन चिकित्सको की डीएसीपी बाकी रह गई है। उसे शीघ्र करवाने का आग्रह किया। 2011 में हुए समझौते में आरएमएस कैडर फॉर्मेशन अब तक नहीं होने की जानकारी दी। शर्मा ने आश्वासन दिया कि इसकी प्रक्रिया भी शीघ्र कराई जाएगी। इस दौरान आईएमए इन सर्विस विंग के राष्ट्रीय सचिव डॉ फरियाद मोहम्मद, सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान, पीएमओ डॉ. अरुण गौड़, गवर्मेंट डॉक्टर्स फोरम के सचिव डॉ. राजेंद्र सोमानी, डॉ. अजय नारायन माथुर, डॉ. शांतनु टाक, डॉ. पंकज सोमानी, मेडिकल कॉलेज शाखा से डॉ. अंकुर गुप्ता, डॉ. अनुपम बंसल, डॉ. वीके चौहान, डॉ. प्रवीण ओझा सहित कई चिकित्सक मौजूद थे।
आईएमए ने किया शर्मा का अभिनन्दन
आईएमए भीलवाड़ा अध्यक्ष डॉक्टर दुष्यंत शर्मा की अगुवाई में चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का भीलवाड़ा आगमन पर स्वागत करते हुए अभिनन्दन किया। उन्होंने कोरोना संक्रमण काल में जिन-जिन डॉक्टरों ने कोरोना का इलाज करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी है उन सब को शहीद का दर्जा देने व एक शहीद स्मारक का निर्माण कराने की मांग की है। साथ ही सरकारी चिकित्सक ड्यूटी करते समय कोरोना से संक्रमण हो जाए तो उसे आइसोलेशन पीरियड 14 दिन का सवेतनिकअवकाश दिलाने की मांग की है। प्राइवेट कोविड सेंटर में कार्यरत चिकित्सक एवं नर्सिंग कर्मियों का बीमा कराया जाए। इसमें आधी राशि सरकार वहन करें। इस दौरान आईएमए सचिव डॉ. महेश गर्ग, डॉ एसपी शर्मा, डॉ.हरीश मारू तथा डॉ. विजेता गर्ग उपस्थित थे।
प्रयोगशाला सहायक संघ के पदाधिकारियों ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से प्रयोगशाला सहायकों की चयन सूची जारी करने की मांग की। मंत्री शर्मा को ज्ञापन देकर प्रतिनिधियों ने चयनित प्रयोगशाला सहायकों की चयन सूची को जल्द से जल्द जारी कर ठेका, संविदा व यूटीबी कार्मिकों को राहत दिलाने मांग की। अखिल राजस्थान प्रयोगशाला सहायक संघ के जिलाध्यक्ष रामपाल भांड के नेतृत्व में मंत्री शर्मा को दिए ज्ञापन में बताया गया की निदेशालय के अनुसार प्रयोगशाला सहायक भर्ती-2018 के संबंध में अभ्यर्थियों की ओर से ऑनलाईन पत्रों के साथ अपलोड किए गए अनुभव प्रमाण-पत्रों की सत्यापित किए जाने के लिए निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं आदेश प्राप्त हुए थे। इस मौके दिनेश व्यास, मोहमद आसिफ, नवनीत उपाध्याय, रजनी शर्मा आदि मौजूद थे।
राजस्थान फार्मासिस्ट कर्मचारी संघ एकीकृत जिला शाखा भीलवाड़ा के जिला अध्यक्ष कप्तान सिंह मीणा के नेतृत्व में बीएल सैनी की अध्यक्षता में बनी पांच स्तरीय सदस्यों की कमेटी ने अपनी मांगो को लेकर चिकित्सा मंत्री को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर प्रदेश सहसचिव व जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद चंदेल, महासचिव नेमीचंद, संगठन मंत्री जगदीश, जिला आईटी सेल प्रभारी नितेश पारीक उपस्थित थे।
चिकित्सा मंत्री शर्मा को नर्स-2 भर्ती पद वृद्धि के लिए दिया ज्ञापन
भीलवाड़ा . चिकित्सा मंत्री रघुशर्मा के भीलवाड़ा प्रवास के दौरान नर्स ग्रेड द्वितीय 2018 भर्ती में राजस्थान नर्सेज भर्ती पदवृद्धि संघर्ष समिति की ओर से 3500 पदों की वृद्धि के लिए ज्ञापन सौंपा। संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष कमलेश शर्मा व संयोजक शाहिद अंसारी के नेतृत्व में दिए ज्ञापन में बताया गया है कि सरकार की ओर से नर्स ग्रेड द्वितीय भर्ती 2018 जो कि प्रक्रियाधीन है इसमें पदों की संख्या 6035 है जो इस समय कोविड-19 महामारी को देखते हुए पदों की संख्या बहुत कम है। बढ़ते प्रकोप में भी निरंतर 24 घंटे नर्सेज अपने कार्यों का निर्वहन कर रहे है। मरीजों की संख्या को देखते हुए मरीजों के अनुपात में नर्सेज की संख्या बहुत कम है। इस दौरान संघर्ष समिति के सुमित तिवारी, भेरू लाल शर्मा, दिनेश पुरोहित, राजमल चौधरी, पुखराज खटीक, जितेंद्र मीणा आदि उपस्थित थे।



October 05, 2020 at 05:06AM