भीलवाड़ा।
अहिंसा भवन शास्त्रीनगर अध्यक्ष अशोक पोखरणा ने बताया कि सोमवार को श्रमणसंघीय युवाचार्य महेन्द्र ऋषि के 54 वें जन्मोत्सव पर महामंत्र जाप, सामायिक व गुणागान होगा। पोखरणा ने बताया कि राष्ट्रीय जैन कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष पारस मोदी के नेतृव, प्रवर्तक सुकुन मुनि के दिशानिर्देश पर शांति भवन से साध्वी मैनाकंवर, अरिंहत भवन से महासाध्वी किरण, नाड़ी मोहल्ला महावीर भवन से महासाध्वी रक्षा, साध्वी रजनी, सिध्द भवन से साध्वी विमलकंवर आदि के सामूहिक प्रेरणा शहर के सभी संघो के सहयोग से सामायिक व महामंत्र नवकार जापकर किया जाएगा। प्रवक्ता सुनिल चपलोत युवाचार्य के जन्मोत्सव पर ऑनलाइन प्रोग्राम में युवा चार्य को सुकुन मुनि, उपप्रवर्तक अमृतमुनि, महेश मुनि, मुकेश मुनि के अलावा साध्वी मैनाकंवर, किरणश्री, रजनी आदि गुणागान करते हुए शुभकामना देगें।
.......
खादी व ग्रामोद्योग विषय पर वेबीनार
भीलवाड़ा . गांधी विचार शपथ सप्ताह में रविवार को गरीबी उन्मूलन एवं बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए खादी एवं ग्रामोद्योग को बढ़ावा विषय पर वेबीनार जिला प्रशासन की ओर से आयोजित की गई। चर्चा में खादी एवं ग्रामोद्योग की ओर से स्वरोजगार को बढ़ावा देने एवं खादी एवं ग्रामोद्योग का देश की ग्रामीण जनसंख्या को स्वावलंबी बनाए जाने में दिए गए योगदान पर सार्थक मंथन किया गया। चर्चा में जिला संयोजक गांधी-150 के अक्षय त्रिपाठी, जिला स्तरीय समिति ओम प्रकाश तेली, संयुक्त निदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग सत्यदेव व्यास, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के गौरव सारस्वत ने भाग लिया। सोमवार को पहला सुख निरोगी काया कोरोना युग में स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा वेबीनार के माध्यम से दोपहर 3 बजे होगी।
मेहता को दी विभिन्न संगठनों से श्रद्धांजलि
भीलवाड़ा . यश विहार, भूरा विहार के महामंत्री प्रदीप मेहता के संथारा सहित देवलोकगमन पर काशीपुरी में करोना गाइडलाइन के तहत शोक सभा का आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने संवेदना पत्र परिवार जन को सौप पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की। मीडिया प्रभारी मनीष बंब ने बताया कि सभा के बाद परिवार जन शांति भवन पहुंचकर साध्वी मैना कंवर से मंगलीक ली। इस दौरान मैना कंवर ने कहा कि स्वर्गीय मेहता दृढ़ निश्चय व्यक्तित्व थे जो साधु संतों की सेवा में भी सदैव तत्पर रहते थे। उनका अपने गुरु व साध्वी पर अटूट विश्वास था। काल की नियति के आगे सभी बेबस हैं। जाने वाली आत्मा को मोक्षगामी बनाने के लिए परिवारजन उनके बताए एवं उनके द्वारा किए गए सत्कर्म को अपनाएं और परिवार सदैव समाज सेवा व साधु संतों की सेवा में सलंग्न रहे। शोकसभा में शांति भवन संघ अध्यक्ष राजेंद्र चीपड़, मंत्री सुरेंद्र सिंह चौधरी, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार आंचलिया, चातुर्मास संयोजक नवरत्नमल बंब, अहिंसा भवन अध्यक्ष अशोक पोखरना, जैन कॉन्फ्रेंस की राष्ट्रीय महामंत्री लाड मेहता, प्रांतीय अध्यक्ष पुष्पा गोखरू, यश सिद्ध स्वाध्याय भवन के मंत्री मुकेश डांगी, अरिहंत भवन के मंत्री शांतिलाल खमेसरा, कवरलाल सूर्या, अमरचंद्र डूंगरवाल, विनोद चौधरी, मानमल डांगी, धर्मीचंद्र नंदावत, शीतल स्वाध्याय भवन के मंत्री ज्ञानेंद्र चौधरी, पूर्व पार्षद पीयूष डाड़ भी शामिल हुए।
...........
जरूरतमंदों को राशन सामग्री का वितरण
भीलवाड़ा . यश मैना स्वधर्मी सहायता समिति की ओर से राशन सामग्री का वितरण काशीपुरी स्थित शीतल स्वाध्याय भवन में विराजमान साध्वी ज्ञान लता व प्रियदर्शना के सानिध्य में 40 परिवारों को किया गया। सहायता समिति के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप मेहता के असमायिक निधन पर शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की गई। साध्वी ज्ञानलता ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना जीवन में सबसे बड़ा पुण्य है। इस दौरान श्रीपाल तातेड, भूपेंद्र पगारिया, ज्ञानेंद्र सिंह चौधरी, प्रमोद सिंघवी, धर्मी नंदावत, विनोद तातेड उपस्थित थे।
..................
पंचायत चुनाव के लिए पर्यवेक्षक पहुंचे
भीलवाड़ा . पचायत चुनाव के जिले में तृतीय चरण के लिए नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक सेटलमेंट अधिकारी कोटा डॉ. महेन्द्र लोढा भीलवाडा पहुंचे। जिला निर्वाचन अधिकारी शिवप्रसाद एम नकाते ने बताया कि पर्यवेक्षक डॉ. लोढा के प्रोटोकोल अधिकारी आत्मा परियोजना निदेशक जीएल चावला व अधीक्षण खनि अभियन्ता ओपी काबरा को नियुक्त किया गया है।
October 05, 2020 at 05:02AM