अजमेर.स्मार्ट सिटी ajmersmart city के तहत शहर के अरबन हाट arbun hat में Masala Chowkमसाला चौक (फूड कोर्ट) की सुविधा शहरवासियों को उपलब्ध होगी। जयपुर jaipur के रामनिवास बाग ramnivasbag में मसाला चौक की तरह ही अजमेर में इसकी भी अलग पहचान होगी। इस फूड कोर्ट में 15 दुकानें, टॉलेट ब्लॉक,सिटिंग स्पेस शहर के लोगों को मिलेगा। पार्किंग का निर्माण कार्य जारी है। फूड कोर्ट में शहर के प्रसिद्ध व्यंजनो, कढ़ी कचौड़ी,सोहन हलवा,जलेबी आदि का आनन्द शहरवासी एक ही स्थान पर ले सकेंगे। यहां मारवाड़ी, दक्षिण भारतीय, गुजराती, सिंधी, फ ास्ट फू ड एवं पश्चिमी व्यंजनों को भी स्थान दिया जाएगा। एक ही स्थान पर विविधता पूर्ण भोज्य व्यंजन उपलब्ध होने से आगुन्तकों को स्वाद की रेन्ज मिलेगी। इस फूड कोर्ट से राजस्थान हेरीटेज की अवधारणा पर पारम्परिकता को बढ़ावा मिलेगा। यहां उच्च गुणवत्तायुक्त स्वादिष्ट व्यंजन एक ही स्थान पर उपलब्ध हो पाएंगे।
फैक्ट फाइल
स्मार्ट सिटी के तहत मसाला चौक के निर्माण पर 1.43 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है। इसका निर्माण कार्य 17 दिसम्बर 2019 को शुरु हुआ था। यह कार्य16 सितम्बर 2020 को पूरा होना था लेकिन अभी निर्माण पूरा नहीं हुआ है। इसे अब 16 दिसम्बर 2020 तक बढ़ा दिया गया है।
मिलेगी प्राथमिकता
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक एवं उद्यम प्रोत्साहन संस्थान के कार्यकारी अधिकारी रविश कुमार शर्मा ने बताया कि दुकान आवंटन में अजमेर शहर एवं राजस्थान की विशिष्ट पहचान बनाने वाले व्यंजनों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
वार रूम से गैरहाजिर शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी
अजमेर.जिला प्रशासन ने कोविड.19 के दौरान वार रूम ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के कारण एक शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नगरा बालूपुरा रोड अजमेर के अध्यापक कन्हैया लाल की ड्यूटी जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय स्थित कोविड वार रूम में लगाई गई थी। वे अपनी डयूटी पर लगातार अनुपस्थित चल रहे है। ड्यूटी पर अनुपस्थित रहने को गंभीरता से लेते हुए इनके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
readmore:कोटा-जयपुर से पहले अजमेर स्मार्ट सिटी ने हासिल की दूसरी किस्त
October 05, 2020 at 08:03AM